Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में 1.5 लाख रुपये के अवैध पटाखे पकड़े, लोडर गाड़ी समेत आरोपी गिरफ्तार

JSJitendra Soni
Sept 23, 2025 14:30:37
Jalaun, Uttar Pradesh
स्लग- जालौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.5 लाख रुपये के अवैध पटाखे बरामद रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-23-09-2025 एंकर जालौन जिले में पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार के कुशल नेतृत्व में कोतवाली जालौन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों की खेप बरामद की है। पुलिस ने 12,900 सुतली बम पीस, 816 पैकेट मालिस पटाखा और 300 पीस दीवार मार अवैध पटाखा बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000 रुपये है। बता दें कि जालौन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मोहम्मद हाशिम उर्फ एलपी पुत्र मोहम्मद आदिल को गिरफ्तार किया है, जो मुहल्ला तोपखाना किला व थाना जालौन का निवासी है। आरोपी के पास से एक लोडर गाड़ी भी बरामद की गई है, जिसका नंबर UP-92-AT-6459 है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली जालौन में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से 12,900 सुतली बम पीस, 816 पैकेट मालिस पटाखा- 300 पीस दीवार मार अवैध पटाखा, अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000 रुपये-लोडर गाड़ी नंबर UP-92-AT-6459 बरामद की गई है। आरोपी पर पहले से 9 मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Sept 23, 2025 16:17:22
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....23.9.2025 Name... Neena jain location... saharanpur anchor....पान खाने के लिए स्कूटर पर बैठकर निकल पड़े लंकापति रावण मुंशी को पीछे बिठाया और बाद में हाथी पर टैक्स लगाने पहुंचे रावण का मजेदार वीडियो वायरल लोग ले रहे चुटकी इस साल की सहारनपुर की रामलीला में लंकापति रावण ने सबको हंसी में डाल दिया। मंचन शुरू होने से पहले अचानक रावण को पान खाने का मन हुआ, और उन्होंने अपने दस मुख वाले मुकुट को थोड़ी देर के लिए छुट्टी पर भेज दिया। फिर क्या था—टिल्लू पंडित, जो रावण का किरदार निभा रहे हैं, अपने मुंशी को स्कूटर पर बिठाकर पान लेने निकल पड़े। वीडियो में टिल्लू पंडित पूरी पोशाक में नजर आए, मूंछें और पारंपरिक वस्त्र उन्हें “परफेक्ट हाइटेक रावण” बना रहे थे। स्कूटर स्टार्ट करते ही उन्होंने भगवान शंकर का जयकारा लगाया और हल्की-सी हंसी भी छोड़ी—जैसे कह रहे हों, “भाई, पान का फर्ज़ भी तो निभाना है!” सोशल मीडिया पर लोग इस दृश्य को असली मंचन समझ बैठे। किसी ने मजाक में लिखा—“पुष्पक विमान शायद सर्विस सेंटर में गया होगा, इसलिए रावण जी स्कूटर से निकले।” तो किसी ने कहा—“अब लंकापति भी 21वीं सदी के हाईटेक वर्ज़न में आ गए हैं।” पान खाने के बाद रावण ने अपने मुंशी के साथ हाथी पर सवार होकर शहर के व्यापारियों पर टैक्स लगाने का सिलसिला शुरू किया। टिल्लू पंडित ने बताया, “जुलूस शुरू होने से पहले पान खाने की इच्छा हुई, वरना कई घंटे तक जुलूस में पान नहीं खा सकता था। रामलीला मंचन से पहले रावण शहर के व्यापारियों पर टैक्स लगाते हैं, खाते खुलवाते हैं, और अब पान खाने के बाद यह काम भी करने निकला।” इस बार रावण भले मंच पर हार गए हों, लेकिन स्कूटर पर पान स्टाइल और हाथी पर टैक्स एंट्री ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। अब लोग कह रहे हैं—“भले ही रावण हार गया, लेकिन उसकी पान और टैक्स वाली स्टाइल में जीत हो गई!”
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 23, 2025 16:17:06
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....23.9.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर जनपद में सरसावा क्षेत्र के पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सहायक कुक पद पर तैनात कर्मचारी कमल सिंह पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गया। वेतन न मिलने से आहत कर्मचारी ने आत्मदाह की धमकी दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कमल सिंह ने बताया कि वह करीब छह महीने पहले आगरा के सरोजिनी नायडू राजकीय मेडिकल कॉलेज से स्थानांतरित होकर पिलखनी आया था। तब से अब तक उसे एक भी वेतन नहीं मिला। आर्थिक संकट और मानसिक तनाव से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, सरसावा थाना प्रभारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी लगातार कमल सिंह को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। इस दौरान टंकी के नीचे खड़ी एक महिला, जिसे कमल सिंह अपने भाई की पत्नी बता रहा था, और उसके साथ मौजूद दो छोटे बच्चे रो-रोकर उससे नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे। भावनात्मक माहौल के बावजूद कमल सिंह करीब डेढ़ घंटे तक टंकी पर बैठा रहा।करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत और मनाने के बाद आखिरकार कमल सिंह को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। घटना से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा रहा।स्थानीय प्रशासन अब वेतन न मिलने की शिकायत की जांच कर रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि समय पर वेतन नहीं मिला तो ऐसी घटनाएं और भी हो सकती हैं।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 23, 2025 16:16:51
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत में आज जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान के तहत गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार व जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने खुद व्यापारियों और ग्राहकों के बीच कार्यक्रम आयोजित करके जानकारी ली। शहर के एक होटल में हुए कार्यक्रम में कारोबारियों और ग्राहकों से बात की, जीएसटी सुधारों पर उनकी प्रतिक्रिया जानी। उन्होंने कारोबारियों से आग्रह किया सरकार से उपहार स्वरूप घटी जीएसटी का लाभ ग्राहकों को अवश्य दें। राज्यमंत्री ने आज़म खान की रिहाई को लेकर अखिलेश यादव पर भी सवाल उठाए। वी/ओ01 राज्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहां की देश की आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है की सरकार द्वारा कर लगाकर उसे कम करने का साहस सिर्फ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है यह देशवासियों के लिए नवरात्र और दिवाली का उपहार है। आजम को लेकर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि अखिलेश यादव कभी उनसे मिलने नही गए,, पहले ये बताएं उनको लेकर कितने चिंतित थे यही नही बता पाएंगे ये माननीय न्यायालय का निर्णय है, हम उसका सम्मान करते है आजम खान के केस वापस लेने को लेकर कहा अखिलेश का मानसिक संतुलन खराब है न उनकी सरकार वापस आएगी ये मुंगरी लाल के सपने कभी पूरे नही होगे बाईट-संजय सिंह गंगवार
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 23, 2025 16:16:26
Chittorgarh, Rajasthan:#कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में मंगलवार को सूरज माली प्रकरण को लेकर चल रहे धरना स्थल पर हंगामा हो गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी अपनी टीम के साथ परिजनों से मिलने पहुंचे और देरी के लिए माफी मांगी। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद बारेगामा के बयान पर परिजनों और समाजजनों से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि भाजपा पदाधिकारी धरने पर बैठे लोगों से उलझकर मारपीट और धमकाने लगे, जिससे माहौल बिगड़ गया। गुस्साए माली समाज व सर्वसमाज के लोग विरोध में एकजुट हो गए और पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। घायल सूरज की माता ने मंच से भाजपा नेताओं पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए। गौरतलब है कि 15 सितंबर को भूपाल खेड़ा निवासी 20 वर्षीय सूरज मल माली पर नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। सूरज सोशल मीडिया पर पानी की समस्या और राजेश्वर तालाब मुद्दे को लेकर सरकार व जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठा रहा था। इसी घटना के विरोध में परिजन व समाजजन पिछले 8 दिनों से धरने पर बैठे हैं। घटना के बाद भाजपा कमेटी ने नगर पालिका परिषद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा। बाईट - रतनलाल गाडरी ....... भाजपा जिलाध्यक्ष बाईट - प्रमोद बारेगामा ........ पूर्व युवामोर्चा जिलाध्यक्ष
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 23, 2025 16:16:09
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 23, 2025 16:16:01
Nawada, Bihar:नवादा में अनुकंपा नियुक्ति 76 लिपिक और 10 परिचारी को मिला नियुक्ति पत्र, मंत्री जिवेश कुमार ने किया वितरण नवादा के डीआरडीए सभागार में नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। कार्यक्रम की शुरुआत में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने मंत्री का पौधा भेंट कर स्वागत किया। मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर रोजगार देकर प्रभावित परिवारों को सहारा दे रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग में कुल 86 पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। इनमें 76 लिपिक और 10 विद्यालय परिचारी शामिल हैं। मंत्री ने नए नियुक्त कर्मियों से निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। मंत्री ने कहा कि स्वच्छता जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। स्वच्छ वातावरण से बीमारियां कम होंगी और समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, स्थापना प्रभारी डॉ. राजकुमार सिंहा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, डीपीओ वर्षा रानी और 20-सूत्री के उपाध्यक्ष आशीष कुमार विद्यार्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 23, 2025 16:15:51
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के चर्चित कुढ़नी नाबालिग दलित रेप व हत्याकांड मामले में सजा का ऐलान,आरोपी रोहित को आजीवन कारावास की सजा,लगाया गया आर्थिक जुर्माना Anchor- मुजफ्फरपुर में बीते तीन माह पहले कुढ़नी थाना क्षेत्र के चर्चित दलित नाबालिग लड़की के रेप व हत्याकांड मामले में विशेष पोस्को कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनते हुए आजीवन कारावास की सजा का ऐलान किया हैं.आरोपित के विरुद्ध चल रहे सेशन ट्रायल में आज विशेष पॉक्सो कोर्ट की न्यायाधीश नूर सुल्ताना ने फैसला सुनते हुए आरोपी रोहित साहनी को आजीवन कारावास कि सजा सुनाई है और और आर्थिक जुर्माना लगाया है. बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की ओर से बहस के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) राजीव रंजन राजू और बचाव पक्ष की ओर से डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल रामबाबू सिंह ने बहस की और बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाया.जिसके बाद मनियारी हरपुर बलरा निवासी आरोपित जेल में बंद रोहित सहनी के विरुद्ध विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन की न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए उसे आजीवन कारावास के साथ एक लाख का आर्थिक दंड भी सुनाया.पूरे मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से केस में 15 गवाह और बचाव पक्ष की ओर से आरोपित की मां और बहन समेत चार लोगों ने सफाई साक्ष्य पेश किया था. आपको बता दें कि 26 मई को घर के बाहर खेल रही छात्रा को बिस्कुट और कुरकुरे देकर आरोपित ने साइकिल पर बैठाकर मधुबन चौर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था और गिरफ्तारी की भय से आरोपित ने छात्रा का गला रेत दिया था. जिसके बाद पीड़िता को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था,जहां गंभीर हालत में उसे पटना रेफर कर दिया गया था और वहीं पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद बिहार के सियासत गरमा गई थी और विपक्ष घटना को लेकर सरकार पर हमलावर हो गई थी. पूरे मामले को लेकर विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) राजीव रंजन राजू ने बताया कि न्यायालय ने आरोपी रोहित सहनी के विरुद्ध मामला सत्य पाते हुए न्यायालय ने रोहित साहनी को जिन धाराओं में मामला दर्ज हुआ था उसमें उम्र कैद सजा सुनाई है.वही पीड़ित परिजनो ने फैसले पर असंतोष जताते हुए कहा कि हत्यारे को फांसी होनी चाहिए थी. बाइट - राजीव रंजन राजू ( विशेष लोक अभियोजक), पीड़ित पक्ष बाइट - रामबाबू सिंह, अधिवक्ता, बचाव पक्ष बाइट - पीड़िता के परिजन *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 23, 2025 16:15:30
Ghaziabad, Uttar Pradesh: देश की खातिर अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीदों के नाम पर प्रतिमाएं और स्मारक तो बना दिए जाते हैं, लेकिन उनकी देखभाल और रखरखाव की जिम्मेदारी कोई नहीं उठाता। ऐसा ही नजारा गाजियाबाद के मुख्य चौराहे घंटाघर पर दिखाई दे रहा है, जहां शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा उपेक्षा और गंदगी की मार झेल रही है। प्रतिमा के चारों ओर कूड़े-कचरे का ढेर, मिट्टी, चाय के कप, कोल्ड ड्रिंक के गिलास और पुराने फूल-धूपबत्तियां फैली पड़ी हैं। यहां बना फाउंटेन भी लंबे समय से बंद पड़ा है। प्रतिमा की हालत यह है कि भगत सिंह की शर्ट और चेहरा तक धूल और मैल से ढका हुआ है, जबकि टोपी भी टूटी-फूटी स्थिति में है। शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर यह दृश्य साफ बयां करता है कि शहीदों की प्रतिमाओं और स्मारकों की देखभाल के प्रति कितनी लापरवाही बरती जा रही है। सवाल यह उठता है कि जब भगत सिंह जैसे अमर शहीद की प्रतिमा की दुर्दशा हो रही है, तो यह समाज के लिए उनके बलिदान का सही सम्मान कैसे साबित होगा? यह दृश्य सिर्फ गंदगी का नहीं, बल्कि शहीदों की यादों के प्रति हमारी जिम्मेदारी और संवेदनहीनता का भी आईना है। Wkt मौके से तस्वीर दिखाते हुए शॉट्स
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 23, 2025 16:15:13
Noida, Uttar Pradesh:गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा। कहा- अखिलेश यादव को मैं उन्हें उसी रेट पर सामान दिलाऊंगा, जो कल मैंने बोला था। इसके लिए उन्हें गोरखपुर आना पड़ेगा। मैं उसी दुकान में ले चलूंगा। जहां 3000 का जैकेट 1600 रुपए में मिल रहा है। अखिलेश ने मेरी बात ध्यान से सुनी नहीं और ट्वीट कर दिया। दरअसल, रवि किशन ने 22 सितंबर को कहा था कि जीएसटी रिफॉर्म से लोगों को 50 फीसदी तक छूट मिल रही है। 100 रुपए का सामान 45 रुपए में मिलेगा। 5 हजार रुपए का सामान 2,600 और 3 हजार की जैकेट 1,600 रुपए में मिलेगी। साड़ी, लहंगा, चुनरी सब पर 50 फीसदी तक छूट मिलेगी। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया। अखिलेश ने लिखा- ये (सांसद) झूठे भले न हों, लेकिन अज्ञानी जरूर हैं।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 23, 2025 16:05:00
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा। कहा- अखिलेश यादव को मैं उन्हें उसी रेट पर सामान दिलाऊंगा, जो कल मैंने बोला था। इसके लिए उन्हें गोरखपुर आना पड़ेगा। मैं उसी दुकान में ले चलूंगा। जहां 3000 का जैकेट 1600 रुपए में मिल रहा है। अखिलेश ने मेरी बात ध्यान से सुनी नहीं और ट्वीट कर दिया। दरअसल, रवि किशन ने 22 सितंबर को कहा था कि जीएसटी रिफॉर्म से लोगों को 50 फीसदी तक छूट मिल रही है। 100 रुपए का सामान 45 रुपए में मिलेगा। 5 हजार रुपए का सामान 2,600 और 3 हजार की जैकेट 1,600 रुपए में मिलेगी। साड़ी, लहंगा, चुनरी सब पर 50 फीसदी तक छूट मिलेगी। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया। अखिलेश ने लिखा- ये (सांसद) झूठे भले न हों, लेकिन अज्ञानी जरूर हैं।
1
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Sept 23, 2025 16:03:19
Saiki, Bihar:स्लग/पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पांडेय ने सेवा पखवाड़ा में की शिरकत, कहा ट्रंप ने कहा मोदी देश हित में कठिन सौदे करता है। एंकर/सारंगढ़ आज दोपहर चंदाई स्थित भाजपा कार्यालय में निरंतर चल रहे सेवा पखवाड़ा में आज पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पांडेय ने प्रबुद्धजन संगोष्ठी में शिरकत किया जिसमे पहले भाजपा की मोदी सरकार की विशेष उपलब्धियों व योजनाओं की डॉक्यूमेंट्री डिजिटली दिखाई गई मोदी सरकार की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए कहा की मोदीजी के पास हर समस्या का समाधान है।मोदी सरकार से भारत की अर्थव्यवस्था जीडीपी सैन्य और राजनीतिक सभी प्रकार से शक्तिवान बना है। वहीं मुख्य अतिथि राजा पांडेय ने जीएसटी पर विस्तृत जानकारी देकर कहा की मोदी सरकार का एकमात्र उद्देश्य है की बड़े व्यापारियों को टैक्स लगे व छोटे व्यापारियों को राहत मिले व स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा इत्यादि आवश्यक सेवाओं को कर मुक्त किया गया है
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 23, 2025 16:03:07
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR: सोनभद्र के मशहूर पिकनिक स्पॉट मुक्खाफाल में सोमवार को पिकनिक मनाने गए लोगों के साथ बड़ा हादसा हो गया। पानी के तेज बहाव में तीन लोग बह गए। इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को एक शव बरामद कर लिया गया था, जबकि मंगलवार को बाकी दो युवकों के शव भी पानी से निकाल लिए गए। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। VO: मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर सोमवार का दिन लोगों के लिए खौफनाक बन गया। पानी का बहाव अचानक इतना तेज हुआ कि तीन लोगों की जिंदगी उसी में समा गई। पहला मामला 45 वर्षीय श्रीराम बैगा का है। वह अपने घर लौट रहे थे, तभी तेज धारा में बहकर लापता हो गए। काफी तलाश के बाद सोमवार को ही उनका शव बरामद कर लिया गया। इसी बीच रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के नई बाजार बिरधी गांव से चार युवक—विशाल पटेल, शिवम, राहुल पटेल और इंद्रजीत पटेल—भी पिकनिक मनाने मुक्खाफाल पहुंचे थे। चारों पानी से घिरे एक टीले पर मस्ती कर रहे थे, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। बचने की कोशिश में विशाल और शिवम तो किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन उनके साथी राहुल और इंद्रजीत धारा में बह गए। सोमवार से ही पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोर दोनों युवकों की तलाश में जुटे रहे। लंबी मशक्कत के बाद मंगलवार को दोनों शव पानी से बरामद किए गए। दोनों आपस में मौसेरे भाई थे। शव मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इंद्रजीत अपने परिवार का इकलौता बेटा था। पिता की मौत के बाद वही घर का सहारा था। वहीं राहुल पटेल की मौत की खबर से भी उसके घर में चीख-पुकार मच गई। लगातार दो दिनों से मुक्खाफाल और आसपास का इलाका मातम में डूबा हुआ है। जहां लोग छुट्टियों में सैर-सपाटा और मौज-मस्ती करने आते थे, वहीं अब यह जगह दर्द और गम की यादों में बदल गई है।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top