Back
बंदिपोरा में अवैध ऑटो-रिक्शा ने ट्रैफिक को किया जाम!
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 22, 2025 08:47:36
Stringer..............Bhat Shahzad
Location............ Bandipora
2208ZS_BPR_ILLEGALSTANDS_R
Illegal Auto-Rickshaw, Sumo Stands Choke Bandipora Roads; Locals Demand Action
Anchor:-The unchecked rise of illegal auto-rickshaw and Sumo stands in Bandipora has triggered severe traffic congestion, creating hurdles for emergency services and causing heavy losses to registered stand operators.
Key areas including District Hospital Bandipora, Main Chowk, Kalosa, and Gulshan Chowk have been particularly affected. Locals report that ambulances and other emergency vehicles are often stranded outside the district hospital due to illegal parking, delaying urgent medical assistance.
Traffic indiscipline and unauthorized passenger pick-ups and drop-offs have added to the chaos, while vehicles parked at registered stands continue to suffer economic losses. Drivers say the situation is worsening by the day.
The public has criticized the local administration, alleging that authorities including the Assistant Regional Transport Officer (ARTO) are turning a blind eye to the issue. They are urging strict enforcement of traffic laws, proper coordination between municipal bodies, police, and transport authorities, and the introduction of systematic traffic management.
Byte By Driver Mohd Rafiq
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSwapnil Sonal
FollowAug 22, 2025 11:46:14Patna, Bihar:
- पॉइंटर-
बिहार के लोगों के हक और अधिकार के लिए हम सभी सड़कों पर उतरे हैं: मुकेश सहनी
- बिहार में वोट की चोरी नहीं होने देंगे, भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी: मुकेश सहनी
- चुनाव आयोग बताए कि कितने बांग्लादेश के लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे गए: मुकेश सहनी
anchor-
विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज महागठबंधन के संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रदेश के 13 करोड़ लोगों के हक और अधिकार के लिए सड़कों पर उतरे हैं।
उन्होंने कहा कि आज सरकार के वोट चोरी करने की नियत के खिलाफ हम सड़कों पर हैं। वोट ही हमारी ताकत है और अब उसी को लूटा जा रहा है। आजादी के बाद बाबा साहेब ने हम सभी को वोट का अधिकार दिया। अगर यह गरीबों और पिछड़ों को यह अधिकार नहीं होता, तो लालू यादव बिहार के सीएम नहीं बनते और मैं मंत्री नहीं बनता।
उन्होंने कहा कि आज हमारे पास वोट की ताकत है तभी हमारी बातों को सुना जाता है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रहे हैं। सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनको वोट चोरी नहीं करना था, तो मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव क्यों किया।
bite
मुकेश साहनी
संरक्षक विकासशील इंसान पार्टी
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 22, 2025 11:45:17Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@ mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
अवैध क्लिनिक पर मरीज की मौत का मामला,
कलक्टर नमित मेहता के निर्देश के बाद चिकित्सा महकमा आया हरकत में,
3 झोलाछाप चिकित्सकों के क्लिनिक पर मारा छापा,
झाडोल के मादडी गांव में हुई कार्यवाही,
कार्यवाही की भनक लगने से झोलाछाप हुए फरार,
नोटिश चस्पा कर बेरंग लौटी टीम,
सभी के खिलाफ बाघपुरा थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी,
सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य के नेतृत्व में हुई कार्रवाई,
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 22, 2025 11:45:09Karauli, Rajasthan:
मंडरायल और मासलपुर में पंचायत समिति सदस्य का उपचुनाव,
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतगणना सम्पन्न,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली जिले की पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। मंडरायल पंचायत समिति के वार्ड नंबर 6 और मासलपुर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 2 के उपचुनाव में प्रत्याशियों का भाग्य आज खुला।
मंडरायल पंचायत समिति वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी भूरो जाटव ने जीत दर्ज की। उन्हें कुल 1165 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी वीरबती को 526 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में नोटा को 10 मत और 75 मत निरस्त हुए। भूरो जाटव ने अपने प्रतिद्वंदी को 639 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की।
इसी प्रकार, मासलपुर पंचायत समिति वार्ड 2 से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार गुर्जर विजयी रहे। उन्हें कुल 1217 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सीमा बाई को 644 मत और भाजपा प्रत्याशी रामपति गुर्जर को 321 मत प्राप्त हुए। यहां नोटा को 2 मत और 165 मत निरस्त हुए। सुनील कुमार ने 573 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
मतगणना का कार्य मंडरायल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और मासलपुर तहसील कार्यालय में सुबह 9 बजे से शुरू हुआ। मासलपुर में मतगणना एसडीएम प्रेमराज मीना के निर्देशन में और मंडरायल में एसडीएम सुमन गुर्जर के नेतृत्व में की गई। इस दौरान पुलिस जाब्ता, आरएसी के जवान, करौली डीएसपी अनुज शुभम सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
Itia Thok, Uttar Pradesh:
इटियाथोक कस्बा के माई छोटा स्कूल में एलकेजी के आठ वर्षीय छात्र को टीचर ने जूते नहीं पहनकर आने पर गाल पर चांटे ही चांटे मारे हैं।आरोप है, बच्चे को चांटे इतनी जोर से मारे गए हैं, कि गाल पर उंगलियों के निशान बन आए।जब छात्र घर पहुंचा तो परिजन ने गाल पर आए निशान के बारे में पूछा और पता चलने पर क्लास टीचर से बात की।क्लास टीचर का कहना था, कि हमारे स्कूल में ऐसे ही पढाते हैं।घटना 19 अगस्त की सुबह माई छोटा स्कूल इटियाथोक कस्बा व बाजार की है।
0
Report
Ghiror, Uttar Pradesh:
बरनाहल विकासखंड क्षेत्र के गांव
पैरार शाहपुर मे ग्रामीणों में डेंगू को लेकर दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों के अनुसार उनके गांव में 250 से 300 लोग बीमार हैं जिनको बुखार आया हुआ है। कई ग्रामीण तो इलाज करा कर ठीक हो चुके हैं और कई का इलाज चल रहा है और कई लोग बाहर अस्पतालों में भर्ती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में गंदगी गलियों में भरी हुई है जिसको लेकर गांव में बीमारी फैल रही है। क्षेत्र में संचालित हो रही पैथोलॉजी डेंगू की रिपोर्ट दे रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग डेंगू से इनकार कर रहा है। मैनपुरी के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर मरीजों में फैली इस बीमारी को सामान्य बुखार बता रहे हैं। हालांकि जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा जमा लिया है और वह ग्रामीणों को जागरुक कर स्वास्थ्य लाभ के लिए दवाइयां वितरण कर रहे हैं
1
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 22, 2025 11:35:40Ganderbal, :
Union Minister of State for Youth Affairs and Sports, Raksha Nikhil Khadse calls on Lieutenant Governor, Jammu and Kashmir, Manoj Sinha
4
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 22, 2025 11:35:35Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में अधिवक्ताओं का हल्ला बोल, चैंबर की मांग को लेकर नारे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
धौलपुर। अधिवक्ताओं ने धौलपुर न्यायालय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। धौलपुर अभिभाषक संघ के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने हाउसिंग बोर्ड स्थित नई बिल्डिंग में चैंबर निर्माण की मांग को लेकर रैली निकाली और चैंबर की मांग का नारा बुलंद किया।
धौलपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल ने बताया कि धौलपुर में नए न्यायालय परिसर का निर्माण कार्य हो रहा है, लेकिन अधिवक्ताओं के बैठक व्यवस्था के लिए चैंबर नहीं बनाए जा रहे हैं। बिना चैंबर के अधिवक्ताओं के कार्य में बाधा आएगी, लिहाजा सभी अधिवक्ता एकमत होकर चैंबर की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अधिवक्ताओं की सुविधा और सम्मान से जुड़ी हुई है और इस पर किसी तरह का समझौता नहीं होगा। अभिभाषक संघ ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही चैंबर निर्माण को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।
अभिभाषक संघ की संघर्ष समिति के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता वर्ग न्यायपालिका की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि चैंबर अधिवक्ताओं की आवश्यकता ही नहीं बल्कि उनका अधिकार है। जब तक नई बिल्डिंग में चैंबर का प्रावधान नहीं किया जाएगा, तब तक अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कोर्ट कैंपस में रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी की। "चैंबर दो, न्याय दो" वकील एकता जिंदाबाद जैसे नारों से पूरा न्यायालय परिसर गूंज उठा। प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने संगठित होकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर धौलपुर अभिभाषक संघ से जुड़े सैकड़ों अधिवक्ता संघर्ष समिति के सदस्य एवं कार्यकारिणी मौजूद रहे।
2
Report
STSharad Tak
FollowAug 22, 2025 11:35:29Sirohi, Rajasthan:
SUPERFAST
एंकर : दिल्ली में होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान का विशेष दौरा आयोजित हुआ। प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट कर होटल उद्योग से जुड़ी अहम मांगें रखीं। इसमें कर रियायतें, 1000 रुपये तक के कमरों पर जीएसटी से मुक्ति, 20 लाख की छूट सीमा बढ़ाकर 40 लाख करने व हेरिटेज मान्यता 1970 तक बढ़ाने का प्रस्ताव शामिल रहा। दौरे में माउंट आबूरोड अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल की अहम भागीदारी रही।
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 22, 2025 11:35:25Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
ओसियां से बड़ी खबर
डीएसटी टीम को मिली बड़ी कामयाबी
15000 रुपये के वांछित ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी ओमप्रकाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी के डर से लगातार बदल रहा था ठिकाने
ओसियां और चामू थाने के प्रकरणों में चल रहा था फरार
पुलिस की टीमों ने सूरत से किया गिरफ्तार
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 22, 2025 11:35:18Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - खाद्य मंत्री सुमित गोदारा का दौरा, अधिकारियों की ली बैठक, मीडिया से हुए रूबरू, कहा प्रदेश में पंचायत व निकाय चुनाव एक साथ करवाना सरकार की मंशा
एंकर इंट्रो - प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा आज डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। अपने दौरे के दौरान मंत्री गोदारा ने जिला परिषद के ईडीपी हॉल में रसद विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए गिव अप अभियान की समीक्षा की। वही मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में पंचायत व निकाय के चुनाव एक साथ करवाना सरकार की मंशा है।
बॉडी - प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा आज डूंगरपुर पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वही इसके बाद मंत्री गोदारा ने जिला परिषद के ईडीपी हॉल में रसद विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में खाद्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की । वही उन्होंने गिव अप अभियान में खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम स्वेच्छा से हटवाने वाले तथा अब तक वंचित नहीं पात्र लाभार्थियों के जोड़ने की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारी को सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने हेतु अभियान बनाकर खाद्य अधिकारियों को फील्ड में विकसित करने, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रति सप्ताह बैठक का रिपोर्ट प्रस्तुत करने, योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार स्थानीय भाषा में करवाने के निर्देशदिए। उन्होंने नई उचित मूल्य दुकान की प्रक्रिया की भी जानकारी ली। बैठक के बाद मंत्री गोदारा मीडिया से रूबरू हुए। इस मौके पर गिव अप अभियान को लेकर मंत्री गोदारा ने कहा कि प्रदेश में अभियान के तहत अभी तक 28 लाख 30 हजार 451 लोगों ने खाद्य सुरक्षा योजना से अपने नाम गिव अप किया है। जिसमें डूंगरपुर जिले के 56 हजार 887 नाम भी शामिल है। वही मंत्री ने बताया कि 16 लाख ऐसे नाम है जो गिव अप की प्रक्रिया से गुजर रहे है। पत्रकार वार्ता में मंत्री ने बताया कि गिव अप अभियान में सक्षम नाम हटने के बाद जरूरतमंद व पात्र 57 लाख 10 हजार 386 नए लाभार्थियों को जोड़ा गया है। खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल होने से इन लोगों को खाद्य सुरक्षा का लाभ मिलने के साथ 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। वही इस मौके पर मंत्री ने बताया कि गिव अप अभियान की अंतिम तारीख फिलहाल 31 अगस्त है लेकिन इस तारीख को ओर बढ़ाया जाएगा ताकि लोग स्वतः ही अपना नाम हटवा ले । इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार के पास चौपहिया वाहन मालिक व इनकम टैक्स में शामिल लोगों की सूची मौजूद है। अगर गिव अप अभियान में ऐसे लोग अपने नाम नहीं हटवाते है तो उन लोगों से आगे 27 रुपए किलो के हिसाब से वसूली की जाएगी। इधर पत्रकार वार्ता के दौरान राजस्थान में पंचायत व निकाय चुनाव को एक साथ करवाने के सवाल पर मंत्री गोदारा ने कहा कि प्रदेश में दोनों चुनाव एक साथ करवाने की सरकार की मंशा है। प्रदेश में एक साथ चुनाव होने से बार बार आचार संहिता लगने से आने वाली समस्याओं से निदान के साथ आमजन को भी लाभ मिलेगा।
बाइट - 1 सुमित गोदारा खाद्य मंत्री राजस्थान
बाइट - 2 सुमित गोदारा खाद्य मंत्री राजस्थान
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 22, 2025 11:34:50Pali, Rajasthan:
मारवाड़ जंक्शन पाली
इनफॉर्मर सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
@ sureshpava81319
जीआरपी पुलिस अधीक्षक के निर्देश से रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा एवं यात्रियों की सुरक्षा के मध्य नजर चलाये जा रहे हैं अभियान के तहत जीआरपी थाना अधिकारी देवाराम देवासी मय जाप्ता द्वारा मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ झगड़ा करने सार्वजनिक स्थल पर शांति भंग करने पर पाली सांसी बस्ती निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया |
0
Report
AMAjay Mehta
FollowAug 22, 2025 11:34:42Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाण)।
एंकर रीड - फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई, 5 नशा तस्करों की करोड़ों की प्रोपर्टी को किया फ्रीज, महिला तस्कर सहित पांचों नशा तस्करों के मकान, गाडिय़ां, ज्वैलरी सहित अन्य संपति को किया गया फ्रीज, 6 और नशा तस्कर पुलिस की राडार पर, फ्रिजिंग की चल रही है कार्रवाई
वायस - फतेहाबाद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में आज बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने जिले के 5 नशा तस्करों की संपंति को फ्रीज करवा दिया है। फ्रीज करवाई गई की प्रोपर्टी की कीमत करोड़ों रुपए आंकी गई है। इसमें नशा तस्करों के मकान, लग्जरी गाडिय़ां, जमीन और ज्वैलरी भी शामिल है। फ्रीज की गई इस संपंति को नशा तस्कर अब न तो बेच पाएंगे और न ही इसे अपने किसी प्रयोग में ला पाएंगे। वहीं 6 और नशा तस्कर भी पुलिस की राडार पर हैं जिनकी प्रोपर्टी को फ्रीज करवाने की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इन तस्करों की संपत्तियां एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(एफ) के तहत अटैच की गई हैं। जिनमें गांव खाबड़ाकलां का विनोद कुमार की ट्रैक्टर, कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी, बोलेरो पिकअप, ज्वेलरी, नगदी फ्रीज की गई है, वहीं पंजाब के पटियाला के गांव बदलपुर का महंगा सिंह का रिहायशी मकान, फतेहाबाद के गांव लोहाखेड़ा निवासी महेन्द्र सिंह क्रेट कार और मकान। इसके अतिरिक्त फतेहाबाद के गुरुनानकपुरा निवासी बब्लू स्कॉर्पियो, मारुति विटारा और ट्रैक्टर को फ्रीज किया गया। उन्होंने बताया कि गांव नन्हेड़ी निवासी महिला नछत्तरो का मकान और कार को फ्रीज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ नशा तस्करों की सूचि भी तैयार है जिन पर आगे इसी प्रकार की कार्रवाई की जानी हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक नशा तस्करों का नेटवर्क समाप्त नहीं हो जाता।
बाईट - सिद्धांत जैन, एसपी, फतेहाबाद
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 22, 2025 11:34:34Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर से खबर
बंदरों का आतंक !
गंगाशहर में कई लोगो को किया घायल,
पुलिसकर्मी,बच्चे और महिलाओं को किया घायल,
पिछले कई दिनों में कई घटनाओं को दिया अंजाम,
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो बंदरों को पकड़ा,
बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल और गोविंद सारस्वत ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर किया सहयोग,
कड़ी मशक्कत के बाद बन्दर आए पकड़ में
Intro - बीकानेर शहर के गंगाशहर क्षेत्र में बीते कई दिनों से बंदरों का आतंक बना देखने को मिल रहा है ऐसे में कई दिनों से शुरू हुई घटनाओं की कड़ी में आज फिर बंदरों ने आवासीय गलियों और बाज़ार के आसपास उत्पात मचाया, जिसमें पुलिसकर्मी, बच्चे और महिलाओं सहित कई लोग चोटिल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, जबकि दो गंभीर मामलों को आगे के उपचार के लिए रेफर किया गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद दो शरारती बंदरों को पिंजरे में काबू किया। अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए बंदरों को आवश्यक मेडिकल जांच के बाद सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा।
स्थानीय स्तर पर भी सहायता मुहैया कराई गई। बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल और गोविंद सारस्वत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद के साथ भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन की सहायता की। क्षेत्र के कई परिवारों ने बताया बंदरों के आतंक से बच्चों और बुजुर्गों के बाहर निकलने में डर बना रहता है।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बंदरों को उकसाने या उन्हें खाना खिलाने से बचें, किसी भी घटना की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम या वन विभाग हेल्पलाइन पर दें, और बच्चों को अकेले छत या सुनसान गलियों में न जाने दें फिलहाल बंदरों को पकड़ लिया गया है वही लोगो ने राहत की सांस ली है
Logsheet
shorts
बाईट - महेश कुमार (रेंजर ,वन विभाग )
बाईट - प्रकाश मेघवाल (बीजेपी मंडल अध्यक्ष )
note - दोनों बाईट chala दे
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 22, 2025 11:34:25Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
नाबालिग के साथ गैंग रेप
-परिजनों का आरोप-आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही पुलिस
एंकर-कानपुर के ककवन क्षेत्र में शौच के लिए गई 14 वर्षीय किशोरी से गांव के ही चार लड़कों ने गैंग रेप किया । घटना के बाद डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने पीड़ित किशोरी के घर पहुँचे और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं परिजन पुलिस पर आरोपियों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाते रहे।
V/O-दरसल ककवन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किसान की 14 साल की बेटी बुधवार रात लगभग 10 बजे नित्य क्रिया (शौच) के खेतों की तरफ़ गई थी। देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी, किंतु उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका था।
परिजनों के अनुसार किशोरी देर रात लगभग 12 बजे बदहवास स्थिति में वापस घर लौटी और रोते हुए आपबीती बताई,कि वह शौच के लिए खेत पर पहुंची थी,तभी वहां पहले से मौजूद गांव के दीपू,रविंद्र यादव,अरुण उर्फ भोला और इक्कू यादव ने उसे दबोच लिया और खींचते हुए उसे रजबहे के पास खेत में खड़े पीपल के पेंड के नीचे ले गए।
वहां उन लोगों ने उसके कपड़े फाड़ दिए।अरुण और निक्कू ने किशोरी के हांथ पैर पकड़ लिए और रविंद्र व दीपू ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
परिजनों का यह भी आरोप है कि घटना के बाद पीड़िता सहित जब वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की जगह कार्यवाही के नाम पर कई घंटे तक थाने में बैठाए रखने के बाद मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद बेटी का मेडिकल ककवन सीएचसी में कराकर शिवराजपुर ले गए और कल्याणपुर तक चक्कर कटवाते रहे। उन्होंने बेटी के बयान बदलवाने के प्रयास और आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने के भी आरोप लगाए। पीड़ित परिवार को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।
एसीपी अमरनाथ यादव के अनुसार परिजनों की तररीर के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म,एससी एसटी,पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।
बाइट-अमरनाथ यादव-ACP बिल्हौर
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 22, 2025 11:34:18Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
जिला कारागृह का औचक निरीक्षण,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विक्रमसिंह भाटी ने किया निरीक्षण,
इस दौरान 96 बंदी कारागृह में मिले निरुद्ध,
कारागृह में भोजन,चिकित्सा, पेयजल एवं सफाई व्यवस्था की ली जानकारी,
निशुल्क विधिक सहायता के लिए भी बंदियों को दी आवश्यक जानकारी,
निरीक्षण के दौरान कारापाल जिला कारागृह रहे मौजूद।
0
Report