Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

HYDERABAD की HOPE-I: AI से दर्द बताएं, सुसाइड रोक दें!

DSDM Seshagiri
Sept 11, 2025 11:34:26
Hyderabad, Telangana
SLUG: HYD AI SUICIDE FEED: LIVE U: 97-144 LOCATION: HYDERABAD CAMERA: MOHAN RAJ PILLAY Hyderabad: An innovative Artificial Intelligence (AI) tool named HOPE-I has been launched in Hyderabad to help prevent suicide and address depression. The initiative was developed by Cyber Help NGO in collaboration with young innovators from IIIT Basar. According to the World Health Organization (WHO), suicide is one of the leading causes of death among young people worldwide, surpassing road accidents and several major diseases. Experts note that stigma, fear, and lack of open dialogue often prevent individuals from seeking help. About HOPE-I HOPE-I is an AI-powered emotional support system created to act as a compassionate listener. Unlike conventional chatbots, it is designed to provide empathetic responses, maintain user privacy, and offer practical coping strategies. Key Features: Anonymous and safe platform for sharing emotions. Empathetic conversations during emotional crises. Guidance for mental wellness and referrals to professionals when required. This idea was five IIIT Students, one of the founders Mr Rajesh while speaking to Zee Media, demonstrated how the tool works and explained that it was designed to provide “a safe outlet for people to express their pain and find hope.” Dr. Geetha Magesh, RCI-registered Clinical Psychologist, welcomed the initiative. She said: “At some point, many individuals face suicidal thoughts. Even during my teenage years, I experienced the same. It often depends on how overwhelming the problem feels. I truly appreciate the innovative thought of the IIIT students. Here, an individual’s privacy is fully protected no personal details are recorded so that anyone can openly discuss problems with the AI and seek solutions. Remember, suicide is not the solution. We will extend our support to ensure that patients battling depression see life beyond suicide.” Developers and mental health experts expressed confidence that HOPE-I will serve as an important tool in reducing suicide cases and promoting mental wellness in society. Future Plans: Currently, HOPE-I is in the trial stage. Discussions are underway with the Telangana Government to integrate the tool into official health wings. Experts say if the initiative works as envisioned by the IIIT students, it could bring a transformative change—helping individuals shift their mindset from viewing suicide as a solution to seeking constructive ways of overcoming life’s challenges.
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BDBabulal Dhayal
Sept 11, 2025 14:03:51
Jaipur, Rajasthan:एक्सक्लूसिव गुरवीर सिंह बराड़ की बाइट एक्स से भेजी गई है,,डाउनलोड करके काम में लें,,,, अब छिड़ेगी घर वापसी की मुहिम,,शुद्धिकरण के जरिये क्या मूल धर्म में लौटेंगे लोग ANCHOR विधानसभा में धर्मान्तरण विरोधी बिल पारित होने के बाद अब राजस्थान की सियासत और गरमाने की संभावना है,,,,अपना मूल धर्म छोड़ दूसरा धर्म अपनाना आसान नहीं होगा,,,सरकार ने इसके लिए कड़े प्रावधान किये हैँ,,,,पर सवाल यही है कि आखिर सरकार को धर्मान्तरण विरोधी बिल क्यों पारित कराना पड़ा,,,,,,देखिये खास रिपोर्ट VO राज्य में धर्मान्तरण को लेकर अब नई बहस छिड़ गई है,,,सरकार के विधानसभा में बिल पारित करने के बाद इसके जल्द कानूनी जामा पहनने की संभावना है,,,,सरकार को उम्मीद है कि अब सीधे सादे और भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर और प्रलोभन देकर धर्म बदल पाने पर अंकुश लग जायेगा,,,और धर्मान्तरण के काम में जुटी एजेंसियों पर सरकार इसके जरिये न केवल पूरी नजर रख पायेगी,,बल्कि उनके मंसूबे भी कामयाब नहीं होने देगी,, BYTE जवाहर सिंह बेढम गृह राज्य मंत्री VO पिछले कई साल से प्रदेश में चर्च की गतिविधियों में बेतहाशा बढोतरी हुई है,,,तो लव जिहाद और लोगों का ब्रेन वॉश कर धर्म बदलने के कई मामले सामने आये हैँ,,,,बांसवाड़ा में बढती गिरिजाघरों की तादाद और आदिवासियों का ईसाई धर्म को अपनाने की घटनाओं से हिंदूवादी संगठन पहले से ही चिंतित थे,,,,पर वागड़ के अलावा भी मिशनरीज की पूरे प्रदेश में अपना नेटवर्क खड़ा करने की दिशा में संसाधन झौंके जाने की खबरों से भजनलाल सरकार बेहद चिंतित थी,,,भरतपुर में पिछले महीनों धर्मान्तरण के आरोप में गिरफ्तार किये गये प्रोफेट बरजिंदर के केस के सामने आने के बाद सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने की दिशा में सख्त कदम भी उठाये थे,,,,पर ये सब बिना कानून के संभव नहीं था,,,,इसलिए सरकार ने विधानसभा में धर्मान्तरण विरोधी बिल पारित कर ऐसी ताकतों के पर कतरने की पूरी कोशिश की है,,जो लोगों का धर्म बदलवाकर उन्हें अपनी ही माटी अपनी ही संस्कृति और अपनी ही जड़ों से दूर करने के प्रयास कर रही थी,,,,हालांकि बिल जब पारित हुआ तब कई बार गर्मागर्मी भी देखने को मिली,,,जब विधानसभा में गोपाल शर्मा जैसे विधायकों ने कांग्रेस विधायक अमीन कागजी और रफीक खान को भी मूल धर्म में लौट आने की अपील की,,,,इससे माहौल खासा गरमाया भी,,और अब ये मामला विशेषाधिकार हनन तक जा पहुंचा है,,, BYTE रफीक खान कांग्रेस विधायक VO अजमेर जिले के ब्यावर से सटे इलाकों में पिछले कई दशक से धर्मान्तरण की गतिविधियों ने वहां परिवारों में ही आपसी टकराव की स्थिति पैदा कर दी है,,,,एक भाई हिंदू है,,तो दूसरे ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है,,,चीता मेहरात और काठात जातियों का धर्मान्तरण यहां के लोगों में चिंता की बड़ी वजह है,,,,इससे रावत जैसी मार्शल कौम भी चिंतित है,,,,तो श्रीगंगानगर में बढते चर्च,,,दलितों का ईसाई धर्म अपनाने की घटनाओं ने भी स्थानीय प्रशासन और सरकार को सकते में डाला हुआ है,,,पड़ौसी राज्य पंजाब में धर्म परिवर्तन से हालात भयावह हो चले हैं,,, ,राजस्थान विधानसभा में इसे लेकर वहां के विधायक गुरवीर बराड़ ने अपनी चिंता भी प्रकट की BYTE गुरवीर सिंह बराड़ भाजपा विधायक सादुलशहर VO बहरहाल,,,,बिल पारित हो चुका है,,इसके कड़े प्रावधान समाजसेवा की आड़ में धर्मान्तरण का खेल खेलने वालों को सख्त सजा दिलायेंगे,,,जो जिम्मेदार होगा,,उनके भवनों पर बुलडोजर चलेंगे,और दोषियों को उम्र कैद तक की सजा मिलेगी,,, PTC BABULAL DHAYAL
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 11, 2025 14:03:41
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने मोबाइल ऐप NMRC टिकट" के ज़रिए DMRC के ओआर कोड टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की है। यही सुविधा DMRC के मोबाइल ऐप "दिल्ली मेट्रो सारथी" पर भी उपलब्ध है। मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के पास अब किसी एक मोबाइल ऐप का उपयोग करने का विकल्प होगा एप्पलीकेशन के माध्यम से वे NMRC और DMRC दोनों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। यह ऐप संबंधित दमर्क या NMRC स्टेशनों के लिए टिकट जारी करेगा। DMRC और NMRC नेटवर्क के लिए दो अलग-अलग क्यूआर कोड होंगे। इसके अलावा, ऐप में वैध टिकट की स्थिति की जाँच करने की सुविधा भी होगी, यानी टिकट इस्तेमाल हो गया है या एक्सपायर हो गया है। बाईट : लोकेश एम ( MD , NMRC )
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Sept 11, 2025 14:03:29
Delhi, Delhi:शाहदरा में सीवर लाइन का शुभारंभ....... (जी दिल्ली एनसीआर ने दिखाया था प्रमुखता से इस खबर को आज हुआ है शुभारंभ लगभग एक महीने में काम होगा पूरा) दिल्ली के शाहदरा स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में आज एक बड़ी सौगात मिली। यहाँ लंबे समय से लंबित सीवर लाइन परियोजना का शुभारंभ शाहदरा विधानसभा के विधायक श्री संजय गोयल ने किया। गली नंबर 3 और गली नंबर 6 से गली नंबर 7 तक यह नई सीवर लाइन क्षेत्र के उद्योगपतियों और स्थानीय निवासियों के लिए राहत लेकर आई है। फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया, पूर्वी दिल्ली का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। यहाँ हजारों की संख्या में श्रमिक और उद्योगपति कार्यरत हैं, जो राजधानी की अर्थव्यवस्था को मजबूती देते हैं। लेकिन, लंबे समय से यहाँ सीवर की समस्या लोगों को परेशान कर रही थी। जलभराव और गंदगी के कारण उद्योगों के सुचारु संचालन पर भी असर पड़ रहा था। (बाइट – विधायक संजय गोयल) क्षेत्र को बेहतर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। इस नई सीवर लाइन के पूर्ण होने से जलभराव की समस्या खत्म होगी और उद्योगों के कामकाज में सुगमता आएगी। शुभारंभ अवसर पर फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. अनिल गुप्ता, अध्यक्ष श्री हरीश गर्ग, महासचिव श्री विनीत जैन ने विधायक का आभार जताया। उनका कहना था कि नई सीवर लाइन से न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान होगा बल्कि क्षेत्र की साख भी और मजबूत होगी। फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में सीवर लाइन का यह काम क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों और उद्योगपतियों की उम्मीद है कि आने वाले समय में सरकार और भी आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 11, 2025 14:03:15
Kurukshetra, Haryana:कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शाहाबाद के जलभराव इलाकों का किया दौरा, सरकार पर साधा निशाना,कहा- सरकार ने नहीं की है कोई भी पुख्ता प्रबंध,सरकार से उचित मुआवजे की मांग कुरुक्षेत्र:- कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज शाहाबाद के जलभराव इलाकों का दौरा किया है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शाहाबाद के गांव गुमटी, मलिकपुर,कठवा,तंगोर, मोहनपुर और गांव मदनपुर के जलभराव इलाको का दौरा किया है। वहीं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस जल भराव और बाढ़ की जिम्मेदार हरियाणा सरकार है। क्योंकि हरियाणा सरकार ने अबकी बार बारिश के मौसम से पहले कोई भी फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई।और ना ही कोई उचित प्रबंध किए। और ना ही नाले, नदियां,ड्रेनों आदि की सफाई करवाई गई। जिसकी वजह से पानी ओवरफ्लो हुआ और लोगों के खेतों घरों में पानी घुस गया। और लोगों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द जल भराव से जिसका नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा दे। बाईट:- कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 11, 2025 14:02:53
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - सूर्या हांसदा के मर्डर के विरुद्ध धरना प्रदर्शन व ज्ञापन। एंकर - खूँटी में आज भाजपा के द्वारा विभिन्न प्रखण्ड मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच कराने एवं नगड़ी के रैयतों को रिम्स 2 के नाम पर छीनी जा रही जमीन किसानों को वापस दिलाने के लिए आक्रोश प्रदर्शन किया गया। साथ ही महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन भी प्रखंड पदाधिकारी को सौंपा गया। इस प्रदर्शन कार्यक्रम में खूँटी प्रखंड में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा उपस्थित रहे। मौके पर उन्होंने कहा कि संवेदनहीन भ्रष्ट एवं निकम्मी हेमंत सरकार में राज्य की स्थिति दिनों-दिन बद से बदतर होती जा रही। राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। राज्य सरकार के संरक्षण में अपराधी, माफिया, दलाल, बिचौलियों ने पूरे सरकारी तंत्र पर कब्जा जमा लिया है। इनका विरोध करने पर नृशंस हत्या, बिना कारण मुकदमे, धमकी, फिरौती जैसी सजा सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भुगतने केलिए विवश होना पड़ रहा है। विगत दिनों सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता की राज्य की पुलिस द्वारा एनकाउंटर दिखाकर नृशंस हत्या कर दी गई। सूर्या हांसदा पर कोई वारंट नहीं था। 14 मुकदमों में वे बरी हो चुके थे, 5 पर जमानत मिल गई थी। बावजूद इसके राज्य की पुलिस इन्हें अपराधी बताकर घर से उठाती है, टॉर्चर करती है और फिर गोली मार देती है। यह फर्जी इनकाउंटर है इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। नगड़ी में रैयतों के उपर अत्याचार कर रही है यह सरकार। उनके जमीन को रैयतों को वापस करे झारखंड सरकार। उन्हें न्याय दिलाने तक भाजपा आंदोलन करते रहेगी। उन्होंने कहा कि अबुआ राज की डुगडुगी पीटने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार में आदिवासी लूटे भी जा रहे और पीटे भी। रोज हत्याएँ हो रही है। बहन बेटियाँ भी सुरक्षित नहीं हैं। सूर्या हांसदा को फर्जी एनकाउंटर कर मार डाला गया। इसकी जाँच होनी चाहिए। विजुअल - धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने के लिए जाते हुए।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 11, 2025 14:02:39
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थानांतर्गत घनसूरपुर बिंद टोली के पास सड़क दुर्घटना में एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। सोनल कुमारी अपने घर के पास खेल रही थी। तभी सड़क किनारे तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। बच्ची को टक्कर मारने के बाद ऑटो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने ऑटो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह तेजी से भाग गया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्ची का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सालिमपुर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भी ग्रामीण जाम खोलने पर राजी नहीं हुए। ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। करीब 1 घंटे बाद ग्रामीण बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। बच्ची के डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। बाइट स्थानीय ग्रामीण
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Sept 11, 2025 14:02:13
Danapur, Bihar: एंकर : खबर दानापुर से है… जहां फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की ताकत दिखी। केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे की अगुवाई में हुई बैठक में मंच से लेकर मैदान तक महिलाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। वॉइस ओवर: दानापुर का फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र… जहां एनडीए ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। बैठक में पहुंचे केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे का एनडीए नेताओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। मंच पर मौजूद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक और परिवहन मंत्री शीला कुमारी। कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण रहा महिलाओं की भारी भीड़। दूर-दराज से आई महिलाओं ने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताया। मंच से नेताओं ने इस समर्थन को विपक्ष के लिए बड़ा संदेश बताया। केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने राजद और कांग्रेस पर तीखे हमले बोले… कहा विपक्ष सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करता है, जबकि एनडीए विकास और सुशासन के एजेंडे पर काम कर रहा है। वहीं रामकृपाल यादव और श्याम रजक ने भी महिलाओं की मौजूदगी को एनडीए के पक्ष में हवा का रुख करार दिया। बाइट 2 बाइट केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे रामकृपाल यादव,पूर्व केंद्रीय मंत्री श्याम रजक,. पूर्व मंत्री Final vo यानि साफ है कि फुलवारी शरीफ विधानसभा से एनडीए ने चुनावी जंग का आगाज़ कर दिया है… और महिलाओं की भीड़ ने राजनीतिक समीकरणों को बदलने का बड़ा संदेश दे दिया है।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 11, 2025 14:02:03
Darbhanga, Bihar:स्लग-दरभंगा पुलिस ने सुहागन ज्वेलर्स में 40 लाख की चोरी कांड का किया सफल उद्भेदन , सात गिरफ्तार,गिरफ्तार सात में चार अपराधकर्मी और तीन खरीददार, सोना-चांदी के जेवरात भी बरामद,पतौर थाना क्षेत्र के गायत्री चौक उधरा में स्थित सुहागन ज्वेलर्स में 31 अगस्त को होई थी चोरी, एंकर-दरभंगा पुलिस ने पतौर थाना क्षेत्र के गायत्री चौक उधरा में स्थित सुहागन ज्वेलर्स में 40 लाख की चोरी कांड का सफल उद्भेदन करते हुए टोटल सात गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार सात में से चार अपराधकर्मी और तीन खरीददार है गिरफ्तार किये है साथ ही , सोना-चांदी के जेवरात बरामद किया है। जिले की पतौर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सुहागन ज्वेलर्स गायत्री चौक, उधरा में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया है।दर्ज इस मामले में पुलिस ने सात अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से सोना-चाँदी के जेवरात समेत एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. अजय मुखिया ,2. कृष्णकांत वर्मा उर्फ कन्हैया ,3. अजय साहू,4. मदन मुखिया उर्फ बाबा,5. उमेश साहू ,6. श्रवण वर्मा,7. संजीत मुखिया शामिल थे सभी अभियुक्त जिला दरभंगा के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक, शेष दो अपराधी – सोहारत दास एवं ओजित दास की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। बाइट 1,राजीव कुमार ,SDPO सदर
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 11, 2025 14:01:47
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story - एसीबी का बड़ा एक्शन, गंगाशहर थाने के एएसआई को पकड़ा रंगे हाथो, ASI अरुण मिश्रा को 10 हज़ार की रिश्वत के साथ पकड़ा, थाने में मारपीट के एक मामले को सेटल करने की एवज में मांगे पैसे, 50 हज़ार की डिमांड की गई, फिर 10 हज़ार में सेटल पर बनी सहमति, DIG भुवन भूषण यादव के निर्देशन में आशीष कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही, एसीबी की टीम कर रही आगे की पड़ताल Intro - बीकानेर के गंगाशहर थाने के सहायक उपनिरीक्षक ASI अरुण मिश्रा को एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि वह थाने में दर्ज मारपीट के एक मामले को सुलह कराने के नाम पर रिश्वत मांग की गई घटना के विवरण के अनुसार, आरोपित ASI ने मामले को निपटाने के लिए कुल 50,000 रुपये की मांग की थी। बातचीत और समझौते के बाद मामला 10,000 रुपये पर सेटल करने की सहमति बनी—लेकिन जैसे ही 10,000 रुपये की रकम ली जा रही थी, एसीबी की टीम ने छापा मारकर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े जाने के समय आरोपी के पास से 10,000 रुपये बरामद किए गए एसीबी ने बताया कि कार्रवाई DIG भुवन भूषण यादव के निर्देशन में और एसीबी टीम के प्रमुख आशीष कुमार के नेतृत्व में की गई। जांच टीम फिलहाल घटना के घटनाक्रम और सम्भावित साथी आरोपियों की पड़ताल कर रही है तथा सम्बन्धित दस्तावेज़ों और रिकॉर्ड की भी जाँच जारी है। स्थानीय पुलिस प्रशासन और एसीबी दोनों ने कहा है कि भ्रष्टाचार के हर आरोप की सख्ती से जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। आगे की जांच के दौरान और प्रगति आने पर एसीबी से विस्तृत बयान जारी किया जाएगा। बाईट - आशीष कुमार (एएसपी) बाईट - गौरी शंकर (परिवादी)
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 11, 2025 14:01:36
Noida, Uttar Pradesh:नकुड़ पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को दबोचा, अवैध हथियार बरामदण् सहारनपुर के थाना नकुड़ पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।मामला बीती रात का है, जब ग्राम सहजवा उमाही कला निवासी वादी राजबल सिंह ने थाना नकुड़ में तहरीर दी कि अभियुक्त पंकज निवासी सढौली, मोनित निवासी मोहद्दीनपुर व चार अन्य ने उसके भतीजे गौरव और उसके दोस्त सुमित पर लोहे की रॉड से हमला कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। इस संबंध में थाना नकुड़ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर, एसपी ग्रामीण व सीओ नकुड़ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र विक्रम निवासी सढौली व मोनित पुत्र सतीश निवासी मोहद्दीनपुर को ग्राम ढकदेई मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक 32 बोर तमंचा व एक 315 बोर तमंचा समेत दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका विवाद होटल पार्टनरशिप के पैसों को लेकर चला आ रहा था। इसी रंजिश में उन्होंने पीड़ित पक्ष पर हमला कर फायरिंग की थी। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गईं और आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। बाइट...सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 11, 2025 14:01:24
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1109ZTJALG_MAYURI_SUICIDE Assigned by - Date- 11-09-25 File _VDO 4 Photo Byte -3 जळगाव ब्रेक जळगावात सुंदर मोती नगर मध्ये चार महिन्यापूर्वीच विवाह झालेल्या विवाहितेने गळफास घेऊन आत्महत्या केल्याची घटना घडली आहे मयुरी गौरव ठोसर असे मयत २३ वर्षीय विवाहितेचे नाव आहे सासरच्या जाचाला कंटाळून आत्महत्या केली असल्याचा आरोप मयत मयुरी ठोसरे या विवाहित महिलेच्या परिवाराने केला आहे जोपर्यंत सासरच्या सर्व मंडळींवरती गुन्हा दाखल आरोपींना अटक केली जात नाही, तोपर्यंत मृतदेह स्वीकारणार नाही, असा ठाम पवित्रा त्यांनी घेतला आहे सासरच्या मंडळींवर गुन्हा दाखल करून अटक करून कारवाई करावी अशी मागणी मयुरीच्या आई-वडील आणि भावाने केली आहे. लग्नानंतर काही दिवसांतच तिचा छळ सुरू झाला. सासरच्या मंडळींकडून छोट्या-छोट्या गोष्टींवरून तिचा शारीरिक आणि मानसिक छळ केला जात होता. इतकंच नव्हे, तर तिच्याकडून पैशांची मागणीही केली जात होती. मयुरीचा पती गौरव हादेखील तिला शिवीगाळ आणि मारहाण करत असल्याचं तिच्या माहेरच्या नातेवाईकांनी सांगितलं बाईट _मयत मयुरीची आई बाईट _मयत मयुरीचे वडील बाईट _मयत मयुरीचा भाऊ..
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 11, 2025 14:00:46
Etawah, Uttar Pradesh:स्लग:-मंदिर में पहुंचा नदी का पानी/इटावा/अन्नू चौरसिया/11/09/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में यमुना नदी का रौद्र रूप खतरे के निशान से ऊपर जलस्तर पहुंचने के चलते सिद्ध पीठ कालीबांह मंदिर में पहुंचा यमुना नदी का पानी बच्चे के लिए स्विमिंग पूल बना हुआ है । वी. ओ:-इटावा जनपद में चंबल नदी के बाद अब यमुना नदी अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रही हैं जहां पर कई गांवों को अपनी चपेट में लिया तो उसके बाद में यमुना नदी ने सिद्ध पीठ कालीबांह मंदिर में भी पहुंच गई, दरअसल यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से अभी भी 1 मीटर ऊपर पहुंचा हुआ है जिसके चलते बीहड़ में बसी सिद्ध पीठ काली बांह मंदिर पर यमुना नदी का पानी पहुंच गया जिसको देखने के लिए काफी संख्या में दूरदराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जहां एक और श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे तो वही उनके साथ जाने वाले बच्चे मंदिर में भरे पानी में स्विमिंग पूल बनाकर नहाते हुए नजर आ रहे हैं।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Sept 11, 2025 14:00:23
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। एंकर - रुड़की इलाके के लक्सर और बालावाली के बीच 4 दिन पहले हुई आगजनी की घटना को लेकर ब्राह्मण महासभा पदाधिकारी और सर्व समाज के लोग आगे आ गए है। समाज के लोगों ने कहा कि खानपुर विधायक उमेश कुमार पर दर्ज मुकदमा पूरी तरह गलत है।वही समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि घटना स्थल पर विधायक उमेश कुमार ने स्थिति संभालने का काम किया था। उन्होंने न केवल पुलिस की मदद की बल्कि जनता को भी शांत कराया, वरना उस समय कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वही खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। अगर वे उस समय वहां मौजूद न होते तो हालात और बिगड़ सकते थे और यहां तक कि एक बड़ी घटना भी घट सकती थी। बाईट - उमेश कुमार ( विधायक खानपुर ) बाईट - पदम प्रकाश शर्मा ( प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण समाज )
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top