Back
जयपुर में अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार!
Jaipur, Rajasthan
जयपुर
एंकर– मानसरोवर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए न्यू सांगानेर रोड स्थित यामाहा शोरूम से दो नई पावर बाइक चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 750 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया और सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों को चिन्हित किया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से शोरूम से चुराई दो नई पावर बाइक और वारदात में प्रयुक्त चोरी की बुलेट बाइक जब्त की है। फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
वीओ 1– डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यू सांगानेर रोड पर स्थित यामाहा शोरुम से नई दो पावर बाइक चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के शातिर बदमाश सचिन और योगेश उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। दोनों ही बदमाश मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपी अव्वल दर्जे के नकबजन है। जिनके खिलाफ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के अलग-अलग थानों में हत्या, नकबजनी, चोरी, डकैती की प्लानिंग और आर्म्स एक्ट जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित सचिन के खिलाफ 47 और योगेश उर्फ छोटू के खिलाफ 40 प्रकरण दर्ज होने की जानकारी मिली है।
बाइट– दिगंत आनंद, डीसीपी साउथ– जयपुर
वीओ 2– एसीपी मानसरोवर आदित्य काकडे ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बाइक शोरूम से चोरी की गई दो पावर बाइक और वारदात में प्रयुक्त बुलेट बाइक जब्त की है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पुलिस की कार्यप्रणाली से अच्छी तरह वाकिफ है, जिसके कारण चोरी के बाद रात में नहीं निकलकर दिन के समय शहर से बाहर निकलते थे। चैकिंग के दौरान वाहन रोकने पर खुद को फोर्स का आदमी बताकर वैसा व्यवहार करते थे। नए वाहन पर फूल माला लगाकर नया वाहन खरीदकर लाना बताकर निकल जाते थे। वारदात में यूज बुलेट बाइक को महाराष्ट्र पुणे के वर्धा थाना इलाके में शोरुम का लॉक तोड़कर चोरी करना बताया है। आरोपी शोरुम का टफन ग्लास का लॉक तोड़कर नई बाइक चुराते हैं। नई बाइकों का रजिस्ट्रेशन नहीं होता ऐसे में उनको चुरा कर उनके चेचिस नंबर मिटा उन्हें सस्ते दामों पर आगे बेच देते हैं। जयपुर के शोरूम से लाखों की दो बाइक चुरा कर उन्हें चलाकर आरोपी मध्य प्रदेश ले गए। वहीं पुणे से चुराई हुई लाखों की बाइक को जयपुर में ही छोड़ गए जिसे आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया है।
बाइट– आदित्य काकडे, एसीपी मानसरोवर– जयपुर
फाइनल वीओ– पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों द्वारा वाहन चोरी के अलावा और किन वारदातों को अंजाम दिया गया है इसके संबंध में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
नोट– फीड OFC की गई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement