Back
साहिबाबाद की पेपर फैक्ट्री में भीषण आग, 18 दमकल गाड़ियां जुटीं!
Ghaziabad, Uttar Pradesh
साहिबाबाद की पेपर फैक्ट्री में भीषण आग, 18 दमकल गाड़ियां लगी आग बुझाने में, जनहानि नहीं
गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ईशान पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड और विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। यह घटना तड़के करीब 3:29 बजे की है, जिसकी सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से तुरंत फायर यूनिट मौके पर रवाना हुई।
घटनास्थल, बी-55/2, साइट-IV, औद्योगिक क्षेत्र, साहिबाबाद में पहुंचने पर अग्निशमन अधिकारियों ने देखा कि फैक्ट्री के बेसमेंट और अपर ग्राउंड फ्लोर पर बड़ी संख्या में रखे पेपर रोल्स और सीट्स में भीषण आग लगी हुई थी। आग इतनी तेज़ थी कि काले धुएं का गुबार चारों ओर फैल चुका था और लपटें तेजी से बढ़ रही थीं।
मौके की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर से कुल 18 दमकल वाहनों को बुलाया गया। वैशाली, कोतवाली, साहिबाबाद, मोदीनगर और लोनी फायर स्टेशनों से एक के बाद एक यूनिट घटनास्थल पर पहुंचीं और चारों तरफ से होज लाइन बिछाकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।
दमकल विभाग की तत्परता और समन्वित प्रयासों से आग पर काफी हद तक काबू पाया गया और पास की 3 से 4 फैक्ट्रियों को समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया। मौके पर एक जेसीबी मशीन की मदद से जलते हुए पेपर रोल्स को बाहर निकाला गया, ताकि आग को ठंडा किया जा सके।
इस भीषण अग्निकांड में हालांकि लाखों रुपये के माल का नुकसान होने की आशंका है, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल आग को पूरी तरह ठंडा करने और जांच के लिए फायर विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
बाइट राहुल पाल मुख्य अग्निशमन अधिकारी
शॉट्स
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement