Back
यमुना बाढ़ से ग्रेटर नोएडा में तबाही, किसान फसलें खो रहे हैं!
BPBHUPESH PRATAP
Sept 06, 2025 06:32:15
Greater Noida, Uttar Pradesh
यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 के निचले इलाकों में अभी भी बाढ़ के हालात है ।यहां हजारों लोग इस बाढ़ से प्रभावित है ।पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी लोगों का रेस्क्यू किया गया और उन्हें से कुशल बाहर निकालकर शिविरों में भेजा गया है और काफी ऐसे लोग हैं, जो पुस्ते पर ही झुग्गी बनकर रह रहे हैं। इस बाढ़ की वजह से काफी नुकसान भी हुआ है,किसानो की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई है ।सेक्टर 150 के आसपास धान की काफी फसल थी जो बिल्कुल बर्बाद हो गई है और लोगों का काफी नुकसान भी हुआ है। इसके अलावा सब्जियां भी खराब हो चुकी है.।
सेक्टर 150 के पास के गाँव गढ़ी समस्तीपुर गांव के लोगों ने कहा कि उनकी यहां पर धान की फसल थी लेकिन वह फसल अब दिखाई भी नहीं दे रही है वह रोजाना अपनी धान की फसल को देखने के लिए आते ,आज कुछ किसान यमुना के जल के अंदर गए और उन्होंने अपनी धान की फसल को दिखा तो वह गलनी शुरू हो गई है, उन्होंने कहा कि यह फसल बिल्कुल बर्बाद हो जाएगी, हालांकि यमुना का पानी थोड़ा कम हुआ है लेकिन बाढ़ के हालात अभी भी बने हुए हैं ।प्रशासन की तरफ से लगातार मदद की जा रही है लेकिन पुस्ते पर रहने वाले लोग इस यमुना के जल के कम होने का इंतजार कर रहे हैं की कैसे ही यह पानी कम हो और दोबारा से वह अपने आश्यने तक पहुंच पाए।
वॉकथ्रू भूपेश प्रताप सिंह
किसानों के साथ टीटी
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
WJWalmik Joshi
FollowSept 06, 2025 09:34:24Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 0609JALG_GANAPATI_MIRANUK
Assigned by -
Date- 06-09-25
File _VDO 5 Photo
Byte -
जळगाव
जळगाव शहरातील मानाचा गणपतीची विसर्जन मिरवणूक निघाली
महानगरपालिका आयुक्त ज्ञानेश्वर ढेरे यांनी स्वतः हातात ढोल वाजवत उपस्थित याचे लक्ष वेधून घेतले
जळगाव शहरातील मानाचा गणपती म्हणून जळगाव मनपाचा गणपती मानला जातो,
या गणपतीची मिरवणूक सुरू झाल्याच्या नंतर शहरातील इतर मूर्ती त्या पाठोपाठ विसर्जन साठी सहभागी होत असतात
आज ही मोठ्या उत्साहाने आणि परंपरेने वाजत गाजत या मिरवणुकीला प्रारंभ झाला आहे
यावेळी मनपा कर्मचारी अधिकारी यांच्या सोबत स्वतः आयुक्त ज्ञानेशवर ढेरे ढोल वाजवत फेर धरताना दिसून आले आहे
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 06, 2025 09:34:19Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार.. AEOCON-2025 कार्यक्रम में हुए शामिल.. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद..
AROCON कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान-
5 नए मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति मिली.. पांचों कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए टेंडर हो गया.. जल्द निर्माण कार्य शुरू होंगे.. आने वाले सत्र में पांचो मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएंगे..
रायपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के लिए सीएम साय ने 65 लाख की घोषणा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा-
भगवान के बाद चिकित्सको में मानता हूँ.. आप सब की वजह से बहुतों की जान बचती है.. कैंसर के सम्बंध में अधिकतम चर्चा हो.. पीएम मोदी के नेतृत्व में कैंसर के क्षेत्र में देश भर में बेहतर काम हो रहे.. कैंसर का इलाज बहुत महंगा है.. लेकिन हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत कैंसर के मरीजों का आवेदन आता है.. इन आवेदनों पर हम ततपरता से संज्ञान में लेते हैं.. जीएसटी में किए बदलाव में कैंसर की दवाइयां सस्ती हुई है.. कैंसर के इलाज के लिए बहुत से लोग बाहर जाते है.. हम कोशिश कर रहे रायपुर में कैंसर के लिए बेहतर सेंटर लांच करें.. 20 माह में हमारी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत प्रयास किए.. सिकलसेल की बढ़ोतरी हमारे प्रदेश में हो रही.. उसके लिए करोड़ो रूपये बजट में शामिल है.. साथ ही सीएम साय ने मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के लिए 65 लाख की घोषणा की..
बाइट सीएम विष्णुदेव साय
0
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowSept 06, 2025 09:34:15Shravasti, Uttar Pradesh:
मुझे नहीं पता भाई किस चीज़ के लिए ट्रेनिंग कर रहा है लेकिन वो तैयार है
0
Report
ACAmit Chaudhary
FollowSept 06, 2025 09:34:08Faridabad, Haryana:
बल्लबगढ़
बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रशासन द्वारा बनाए गए शेल्टर होम में पहुंचे पीड़ितों ने शेल्टर होम मे मिल रही सुविधाओं पर आभार व्यक्त किया।
बल्लबगढ़ - जिले में यमुना के साथ लगते दो दर्जन से ज्यादा गांव के लोग प्रभावित हुए हैं जिन्हे सुरक्षित स्थान पर बनाए गए शेल्टर होम में पहुंचाया जा रहा है।
जिला प्रशासन लगातार 24 घंटे यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट मोड पर है और अधिकारी लगातार अपनी पैनी नजर बने हुए हैं । जहां प्रशासन के द्वारा जागरूक करने पर लगभग बाढ़ से पीड़ित तमाम लोग शेल्टर होम में पहुंच चुके हैं या पहुंचाय जा चुके हैं । कुछ गांव में अभी भी कुछ लोग रह गए हैं जिन्हें एनडीआरएफ की टीम में सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रही हैं।
जिला प्रशासन ने जहां बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए सरकारी स्कूलों बारात घरों और अनाज मंडियों के अंदर शेल्टर होम बनाय है, जहां बाढ़ पीड़ित लोगों के रहने खाने पीने और दवा दारू की व्यवस्था की गई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते गांव दुल्हीपुर और लतीपुर के बाढ़ पीड़ित लोगों को गांव अरुवा मैं सरपंच और गांव वालों की निगरानी में बनाए गए शेल्टर होम में ठहराया गया है जहां उनके लिए हर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जहां बाढ़ पीड़ितों के लिए शेल्टर होम में ही ताजा खाना बनाया जा रहा है वही उनके सोने के भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं साथ ही वहां स्वास्थ्य कर्मी की मौजूदगी में दवाइयां का इंतजाम भी रखा गया है।
यहां मौजूद एक बुजुर्ग महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि यहां उन्हें किसी किस्म की तकलीफ नहीं है ज्यादा पानी आने के चलते उनका घर डूब गया और उन्हें यहाँ लाया गया है जहां उनके लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है और उन्हें किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं है। बाढ़ पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि हर साल वर्षों के मौसम में उन्हे बाढ़ से जूझना पड़ता है ।
बाइट - बाढ़ पीड़ित बुजुर्ग महिला और बुजुर्ग व्यक्ति
वीओ - वहीं शेल्टर होम की व्यवस्था देख रहे गांव के सरपंच ताराचंद भाटी और गांव के ही समाजसेवी ने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों को बाहर निकल गया था लेकिन जो लोग रह गए थे हमने कल और परसों वहां जाकर लोगों को निकाला है यहां तक की बुजुर्गों को बड़ी मुश्किल यहां शेल्टर होम में लेकर आए हैं और जिला प्रशासन के आदेश पर यहां खाने-पीने और रहने की तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
बाइट - ताराचंद भाटी गांव के सरपंच
बाइट - मुकेश - समाजसेवी गांव अरुआ
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 06, 2025 09:33:34Noida, Uttar Pradesh:
Deepender Singh Hooda @ DeependerSHooda
आज सांसद@ VarunMullana जी के साथ बड़ौना कलां, पंचकुला में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पंचकुला के नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौहान जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
0
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowSept 06, 2025 09:33:29Shravasti, Uttar Pradesh:
सेंट पीटर्सबर्ग में अवतोवो मेट्रो स्टेशन, 1955 में खोला गया, यह संगमरमर के स्तंभों, मोज़ाइक और भव्य झूमरों से सुसज्जित एक सोवियत युग की वास्तुकला की उत्कृष्ट कृति है।
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 06, 2025 09:33:23Noida, Uttar Pradesh:
Bhupinder Singh Hooda @ BhupinderShooda
आज अपने विधानसभा क्षेत्र गढ़ी सांपला किलोई के गांव पाकस्मा का दौरा किया और ग्रामीणों के साथ जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।
लगातार बारिश से गाँव जलमग्न हो गए, घरों में दरारें पड़ गईं और किसानों की मेहनत से खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं।
बड़ा दुर्भाग्य है कि प्रशासन पूरी तरह नदारद है, जबकि हालात और भयावह होते जा रहे हैं। सरकार तुरंत सक्रिय होकर राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करे और मुआवजा प्रदान करे।
0
Report
SKSundram Kumar
FollowSept 06, 2025 09:33:18Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पहुंचे पटना एयरपोर्ट इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माँ को दिए गए गली को लेकर के कहा कि बिहार के हर माता हर बहन हर बेटी आज इतना दुखी है. नरेंद्र मोदी जी के माता जी को गाली जो संसार में है भी नहीं उनको उस मंच से गली दिलवाया गया जिस पर तेजस्वी और राहुल गांधी जी भाषण दे रहे थे. इनको यहां तक नहीं संवेदना हुई की गाली देने वाले की निंदा कर दी जाए. गाली देने वाले अगर वह पार्टी की मेंबर है तो उसको पनिशमेंट दिया जाए जैसा हम सब करते हैं. भारतीय जनता पार्टी की व्यक्ति कभी भी कोई ऐसी बात करी तो हम उसको चेतावनी देते हैं उसको कहते हैं कि यह उसका बयान है उसको जो सजा होनी है होती है लेकिन तेजस्वी यादव राहुल गांधी के द्वारा नरेंद्र मोदी के माता जी को जो गाली देने वाला है उसका सपोर्ट किया जा रहा है इसका मतलब यह गाली नहीं राहुल गांधी जी और तेजस्वी यादव जी दे रहे हैं. हम लोगों का आत्मा रो रहा है इतना अस्तर गिरा दिया. आज बिहार के लोग कितना शर्मसार महसूस कर रहा है. यह लोग उस मां को गाली दे रहे हैं जिसने नरेंद्र मोदी जैसा बेटा दिया. जिसके कारण दीघा का पुल बना जिसके कारण यह सुंदर एयरपोर्ट दिख रहा है जिसके कारण गया पटना की दूरी कम हो रही है जो विकास कर रहा है आप उसके माता जो मृत्यु है उसको गाली दे रहे हैं. उसके निंदा करने की जगह आप गुस्सा आ रहे हैं कि गुस्से में लोग इसलिए गाली दे रहा है.
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि कांग्रेस बदला ले रही है बिहार से कांग्रेस को सबसे पहले बिहार में किसने सजा दिया. इमरजेंसी लगाई तो जयप्रकाश बाबू ने इन लोगो को उनकी औकात बताइ. जब जब मौका मिलता है बिहार के लोगों को अपमानित करते हैं. यही कांग्रेस के लोग अभी पंजाब में चुनाव हो रहा था तो अपने मुख्यमंत्री से कहलवाये और प्रियंका गांधी पीछे हंस रही है यहां बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे पंजाब में. पंजाब देश के बाहर है क्या पंजाब जाने के लिए हमारे देश को वीजा और पासपोर्ट लगेगा. कांग्रेस से आप बिल्कुल अपेक्षा मत करिए दुख की या बात है कि तेजस्वी बाबू जैसे लोग कांग्रेस के साथ खड़े होकर के उसे पूरी गली के साथ है.
मनोज तिवारी ने कहा कि कोई व्यक्ति अगर बिहार को गाली दिया और हमको पता चल गया तो हम उसकी खैर नहीं छोड़ेंगे. लालू जी को इस तरह से झूठ नहीं परोशना चाहिए लालू जी को तुरंत आकर के अपने बेटे को बोलना चाहिए क्षमा मांगे राहुल गांधी देश से बिहार से क्षमा मांगे नहीं तो बिहार के लोग उनको बताएंगे समय आने पर.
ट्रंप लेकर के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ji जहां विकास के कार्य करने में लगे रहते हैं कल अमेरिका हम लोग को धमका रहा था और आज अमेरिका कह रहे हैं मोदी बहुत महान है मोदी महान प्रधानमंत्री है तो हम कल भी उनका सम्मान करते थे और आज भी कर रहे हैं. आपको प्रधानमंत्री जी का बयान सुनिए उन्होंने कहा आपके इस बात के लिए धन्यवाद लेकिन भारत पर कोई अनावश्यक दबाव डाल करके चाहे कि भारत को झुका लेंगे गलत काम कर लेंगे. नरेंद्र मोदी का ट्रंप का विरोध क्यों हुआ वह कहते थे ऐसा नियम लगाओ भारत पर जिससे किसानों का नुकसान होता था हमारे देश के जिसको मोदी जी ने मना कर दिया आज ट्रम्प साहब को समझ में आ गया हमारा संबंध पहले भी अच्छा था आगे भी अच्छा होगा.
तेजस्वी यादव के सीएम बनने को लेकर के मनोज तिवारी ने कहा कि मां बहन के गाली देने वाले लोग सीएम बन सकते हैं. यही बिहार को बीड़ी कहने वाले लोग सीएम बन सकते हैं. जो थोड़ा मोड़ा इनका सहयोग मिल भी रहा था मेरा विश्वास है अब वह खत्म हो जाएगा और बिहार अब आगे का उड़ान चाहता है. बिहार एयरपोर्ट जैसा इमेज का उड़ान चाहता है. इसलिए हम बिहार के युवा महिला बहने बुजुर्गों सबसे प्रार्थना करता हूं इस बार इंडिया को इतनी ज्यादा मतों से जीताइये कि अब बिहार यहां से लंबी उड़ान भरे और हम उस उड़ान का साक्षी बनेंगे. हम भले ही दिल्ली से सांसद है लेकिन हमारा नजरिया बिहार पर रहता है.
तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने पर राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह सब मतलब के साथी है यह एक दूसरे के समर्थक भी नहीं है. इनका दिल नहीं सिर्फ दिमाग मिलता है नरेंद्र मोदी देश का बिहार का विकास क्यों कर रहे हैं. इनको जो भ्रष्टाचार का पैसा जाता था वह इनका केंद्र है. बिहार के सभी लोग समझिए यह बिहार में जो भी आता हो उनका नियत बिहार के बच्चों के विकास नहीं है. विकास करना है एनडीए के साथ.
पवन सिंह खेसारी लाल को लेकर के मनोज तिवारी ने कहा कि सबका अपना अपना मन से राजनीति में आना चाहिए लेकिन अपना प्रदेश का फ्यूचर देखकर कहना चाहिए हम इतना ही शुभकामना देंगे बाकी सब स्वतंत्र हैं.
खेसारी लाल यादव के तेजस्वी यादव से मुलाकात को लेकर के मनोज तिवारी ने कहा कि जो भी होगा उसके लिए ऑल द बेस्ट
पवन सिंह के बीजेपी में आने को लेकर के मनोज तिवारी ने कहा कि थोड़ा समय का इंतजार कीजिए.
बाइट : मनोज तिवारी, सांसद, बीजेपी
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowSept 06, 2025 09:33:08Gariyaband, Chhattisgarh:
HATYA
गरियाबंद ब्रेकिंग ...मछली सब्जी को लेकर मां बेटे के बीच हुआ विवाद...आवेश में आकर बेटे ने अपनी मां की ही कर दी निर्मम हत्या...फिंगेश्वर थाना के जोगिडीपा गांव की घटना....कुल्हाड़ी से कलयुगी बेटे ने मां की हत्या...मौके पर फिंगेश्वर पुलिस पहुंच कर आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार...वारदात से गांव में मचा हड़कंप ।
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowSept 06, 2025 09:32:59Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा सीजी दिनांक 6 सितंबर फॉरेंसिक रिपोर्ट सतीश तंबोली
_______
"विज्ञान से न्याय होगा और मजबूत" — कबीरधाम में नई क्षेत्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला का शुभारंभ, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया उद्घाटन, पंडरिया विधायक भावना बोहरा भी रही मौजूद
_________
एंकर
छत्तीसगढ़ में न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक वैज्ञानिक, पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कबीरधाम जिले में प्रदेश की पांचवीं क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला का शुभारंभ हुआ। इस प्रयोगशाला का उद्घाटन राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कबीरधाम में स्थापित इस अत्याधुनिक फोरेंसिक प्रयोगशाला के माध्यम से अब हत्या, डकैती, बलात्कार, साइबर क्राइम, नशीले पदार्थों की तस्करी और आर्थिक अपराध जैसे गंभीर मामलों की जांच वैज्ञानिक पद्धति से और तेजी से की जा सकेगी।
प्रयोगशाला में उपलब्ध उन्नत तकनीकों से डीएनए, रक्त, बाल, फिंगरप्रिंट, हथियार, बारूद, रेशे और नशीले पदार्थों की गहराई से जांच की जा सकेगी। इससे पुलिस विवेचकों को रिपोर्ट प्राप्त करने में होने वाली देरी समाप्त होगी और अदालतों में समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दोषियों को शीघ्र सजा दिलाना संभव हो सकेगा।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, “राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वैज्ञानिक सोच को अपनाना समय की मांग है। हमने राज्य की सभी प्रयोगशालाओं को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया है ताकि न्यायिक प्रक्रिया तेज और पारदर्शी हो सके।”
उन्होंने यह भी बताया कि अब राज्य की प्रयोगशालाएं केवल पुलिस विभाग तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि आबकारी, वन विभाग, ACB, FOW, CBI, ED, DRI, NCB और IB जैसी केंद्रीय एजेंसियों के मामलों की जांच में भी सहयोग करेंगी। कबीरधाम के साथ-साथ बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-मंडई और मुंगेली जैसे आसपास के जिलों को भी इस प्रयोगशाला से प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इससे छोटे जिलों के मामले भी अब महानगरों जैसी सुविधाओं के साथ जांचे जा सकेंगे।
प्रयोगशाला की स्थापना को कबीरधाम जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि और बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है। इससे जहां एक ओर अपराधियों को जल्द सजा दिलाने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों को त्वरित न्याय मिलने की उम्मीद भी बढ़ी है।
बाइट_विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन
बाइट_टी एल चंद्रा, प्रभारी फोरेंसिक प्रयोगशाला
0
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 06, 2025 09:31:25Bhilwara, Rajasthan:
Breaking news
Name - Suresh Sharma
Mobile No- 98299 48498
District - Bhilwara
Local Location -Gangapur
सहाड़ा में बारिस के साथ गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ" के जयकारों के बीच हुई विदाई शुरू
गंगापुर - दस दिनों तक चली भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण गणेश महोत्सव का समापन आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर किया जा रहा है। गणेश भक्त गणपति बप्पा को विदाई देने के साथ शौभायात्रा निकाल रहे हैं। वहीं इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा का विशेष महत्व भी है। सहाड़ा सहित कस्बे में पंडालों से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन किया जा रहा है। लगातार हो रही बारिश भक्तों के लिए चुनौती बनी हुई है। बरसात के साथ ही भक्त नाचते गाते हैं शोभायात्रा में चल रहे हैं। कस्बे में गणपति की प्रतिमा का विसर्जन सहाड़ा चोराया तालाब पर किया जाएगा। वही सहाड़ा में निकल रही गणपति की शोभायात्रा के बाद धर्म तलाई में गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 06, 2025 09:31:19Ajmer, Rajasthan:
SUPERFAST
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। पंजाब में हुई अतिवृष्टि के कारण सब कुछ तबाह हो गया है। बरसात के कारण खाने-पीने की सामग्री के साथ-साथ रहने के मकान भी नष्ट हो गए है। पंजाब के निवासियों तथा पशुओं के सामने खाने की समस्या खडी हो गई है। पंजाब के बाढ़ पीडि़तों के लिए सहायता राशि तथा राहत सामग्री जुटाने के कार्य शुरू किया है। सहायता संगठन ने अपने ऑफिशियल व्हाट्सअप गु्रुप और अन्य माध्यमों से इस मुहिम पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा डोनेशन करने व करवाने का आव्हान किया।
0
Report
SKSumit Kumar
FollowSept 06, 2025 09:31:12Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस बिग ब्रेकिंग
हाथरस में पति ने उठाया खौफनाक कदम
पत्नी से हुए विवाद के बाद ट्रेन से कटने के लिए ट्रेन पर पहुंचा पति, गेटमैन ने बचाई जान
मौके मौजूद लोगों ने आत्महत्या की कोशिश करने वाले पति को थप्पड़ों से पीटा
पति को पिटता देख आग बबूला हुई पत्नी, पति को पीट रहे लोगों से की अभद्रता
घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
थाना कोतवाली मुरसान क्षेत्र के मथुरा कासगंज रेलवे ट्रेक के कंचना फाटक का मामला
हाथरस में पत्नी से विवाद के बाद एक पति ने खौफनाक कदम उठाने की कोशिश की.... शख्स आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रेक पर पहुंच गया... लेकिन जैसे ही वो ट्रेक पर पहुंचा.. तो गेट पर मौजूद गार्ड ने उसे रोक लिया... इसी दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने उसकी शख्स की पिटाई शुरू कर दी... पति को पिटता देख पत्नी भी आग बबूला हो गयी... और पति को पीट रहे लोगों से अभद्रता करने लगी...सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी...
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 06, 2025 09:31:01Bhiwani, Haryana:
भिवानी ब्रेकिंग
फूड सेफ्टी व सीएम फ़्लाइंग की संयुक्त छापेमारी
टीम ने नामी कंपनियां के नाम पर नकली घी बनाने वालों पर की छापेमारी
3:30 क्विंटल के लगभग नकली की बरामद किए जाने की सूचना
भिवानी बस अड्डे के पास गली नंबर 6 में नकली घी की खेप बरामद
नामी कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच रहे
प्रतिष्ठित घी कंपनी वीटा सहित अन्य कंपनियो के ब्रांड नाम कीये जा रहे थे प्रयोग
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 06, 2025 09:30:48Noida, Uttar Pradesh:
Randeep Singh Surjewala
@ rssurjewala
गांव साबरवास, जिला हिसार हरियाणा
आज यहां पहुंच कर लोगों की पीड़ा देखी।
जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है,ढाणियां डूब चुकी है।खेत खलिहान अब दरिया में तब्दील है।
ये संकट की घड़ी है,स्थिति बहुत ही चिंताजनक है - घर, फसलें और आजीविका तबाह हो चुकी है।
बहुत ही दुःख व चिंता की बात है कि भाजपा सरकार की ओर से समय पर राहत कार्यों में कमी दिख रही है। इस वक्त प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता की जरूरत है, लेकिन भाजपा की लापरवाही व ढिलाई लोगों का दर्द और ज्यादा बढ़ा रही है।
हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं और राहत कार्यों में हर संभव मदद करेंगे।
0
Report