PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313027

सलूम्बर में बरसात से गिरा मकान, बड़ा हादसा टला!

AJAvinash Jagnawat
Jun 27, 2025 14:36:08
Udaipur, Rajasthan
प्रवेंद्र शर्मा लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर कोड-411784 mob-9928157095 एक्स @pravendras55618 सलूम्बर के झल्लारा से बड़ी खबर, बरसात से मातासूला में पक्का मकान गिरा,बड़ा हादसा होने से टला, सुबह हुई बरसात के बीच अमरा मीणा का मकान हुआ धराशाई, परिवार के सदस्य अन्य मकान पर होने से बड़ा हादसा होते टला, सूचना पर सरपंच पप्पू लाल मीणा व पटवारी पहुंचे मौके पर, मकान गिरने से मलबे में दबा घरेलू सामान पीड़ित को हुआ नुकसान,
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAbhay Pathak
Jul 25, 2025 10:38:28
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर अभय पाठक 7000927230 अनूपपुर जिले का पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत बना तालाब पानी में बैठकर काम कर रहे कर्मचारी स्लग बारिश एंकर अनूपपुर जिले का पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत पानी से हुआ शराबोर बारिश की वजह से समूचे जनपद पंचायत में पानी ही पानी हो गया है और जनपद पंचायत भवन में तालाब नुमा कार्यालय में काम भी चल रहा है टेबल और कुर्सी के नीचे से पानी बह रहा है और ऊपर काम काज चल रहा है यह नजारा आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि जब ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य कार्यालय की स्थिति इस प्रकार हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों का जीवन किस प्रकार होगा आपको बता दें प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में कुछ इसी तरह का नजारा रहता है लेकिन इस बार समूचे अनूपपुर में बारिश ज्यादा हो रही है जिसकी वजह से सभी नदी नाले उफान पर है लेकिन इस बार नगरीय क्षेत्र भी जलभराव से अछूते नहीं हैं और जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कुछ भी कहने से कोताही बरत रहे हैं अभय पाठक अनूपपुर 7000927230
4
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 25, 2025 10:38:11
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास को लेकर दायर दो जनहित याचिकाओं पर डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। राज्य शासन की ओर से पैरवी करने के लिए महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत एजी आफिस के ला अफसरों के साथ उपस्थित थे। याचिकाकर्ताओं की ओर से पैरवी करने के लिए आशीष श्रीवास्तव और संदीप दुबे उपस्थित थे। अधिवक्ता संदीप दुबे याचिकाकर्ता भी हैं। लिहाजा अपने मामले की पैरवी वे खुद कर रहे थे। याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं ने जब बिलासपुर एयरपोर्ट की वास्तविक स्थिति कोर्ट के सामने रखी और कामकाज ना होने की जानकारी दी, तब चीफ जस्टिस नाराज हो गए। नाराज चीफ जस्टिस ने सीधे महाधिवक्ता से सवाल किया। सीजे ने पूछा कि एजी साहब यह सब क्या हो रहा है। छत्तीसगढ़ और दिल्ली में आपकी सरकार है। इसके बाद ये हाल है।चीफ जस्टिस की नाराजगी बढ़ते देख महाधिवक्ता ने कोर्ट के समक्ष फोटोग्राफ्स रखते हुए बताया कि एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग का काम चल रहा है। फोटोग्राफ्स देखते ही चीफ जस्टिस नाराज हो गए। सीजे ने कहा कि आप खुद ही देखिए। क्या दिख रहा है। एक गाड़ी खड़ी है और पीछे कुछ लोग। काम कहां चल रहा है। यह तो इसमें दिख ही नहीं रहा है।नाराज सीजे ने चीफ सिकरेट्री और डिफेंस सिकरेट्री को तलब करते शपथ पत्र के साथ जानकारी मांगी। सीजे ने कहा कि सरकार के अफसरों के बाडी लैंग्वेंज को देखकर कहीं से नहीं लगता कि काम करने की इच्छा शक्ति है। जब सुनवाई होती है तब जवाब के लिए समय मांग लिया जाता है। एजी से कहा कि आप बोल दीजिए यह सब हमसे नहीं हो पागए। सीजे ने फिर कहा बिलासपुर का भाग्य कभी जागेगा कोई नई सरकार आएगी तो कुछ कर सकेगी।सैन्य मंत्रालय ने एयरपोर्ट के विकास के साथ ही रनवे की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने के लिए 286 एकड़ जमीन पर काम करने की अनुमति राज्य सरकार को दे दी है।याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं ने जब डिवीजन बेंच को यह जानकारी दी तब सीजे ने महाधिवक्ता से पूछा कि डिफेंस से अनुमति मिलने के बाद काम क्यों नहीं किया जा रहा है, अब कहां दिक्कतें आ रही है। तब एजी ने बताया कि जमीन के एवज में कीमत को लेकर बात अटकी हुई है। डिफेंस जमीन के बदले में ज्यादा पैसे की मांग कर रहा है। राज्य सरकार जमीन अपने हिस्से में लेने के बाद ही काम को आगे बढ़ाना चाहती है।
1
Report
DCDilip Chouhan
Jul 25, 2025 10:37:58
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर के अजमेरी गेट स्थित रामस्नेही संप्रदाय के रामद्वारा में शुक्रवार से शिवपुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा शुभारंभ से पूर्व नृसिंह गली स्थित नृसिंह मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। बैंड-बाजों पर बजती भक्ति गीतों की मधुर धुनों के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में विभिन्न रंगीन परिधानों में सजी-धजी महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रखकर भाग लिया। इस दौरान महिलाएं नृत्य करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा के दौरान पुरूष श्रद्धालु धर्म की जय-जयकार करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा में संत केवलराम महाराज सहित अन्य संत भी शामिल रहे। कलश यात्रा के रामद्वारा पहुंचने पर कलश स्थापना की गई। इसके बाद व्यासपीठ पर विराजित संत केवलराम महाराज ने श्रोताओं को शिवपुराण कथा का रसपान करवाया। कलश यात्रा व कथा के दौरान लक्ष्मीनारायण, दुर्गेश, रामरतन दर्जी, भगवान साहू, उमेश शर्मा, रामलक्ष्मण, गोविन्द, चिममनलाल प्रजापति, रामगोपाल, श्रीमती दुर्गा साहू, कांता शर्मा, कांता माली, प्रेम बाई तथा दुर्गा सांखला सहित अन्य श्रोतागण शामिल रहे।
3
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Jul 25, 2025 10:37:20
Balrampur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग-बलरामपुर दो पक्षों में हुआ खुनी संघर्ष। घटना में एक पक्ष के 2 लोगों को आई गंभीर चोट । खेत में ट्रेक्टर पार करने की बात को लेकर हुआ विवाद । घायलों का अस्पताल में इलाज जारी , पुरे परिवार के लोगों ने एक पक्ष पर लाठी डंडे से किया हमला । रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के आसनडीह गांव का मामला घटना की जाँच में जुटी पुलिस
2
Report
MKMohammad Khan
Jul 25, 2025 10:37:11
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION- BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 6 दिन से लापता युवती का शव मिला, परिजनों ने युवक और उसके परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी भीलवाड़ा। 18 जुलाई से मंगरोप के सियार गांव से लापता युवती की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। इसके बाद पुलिस युवती का शव लेकर एमजी अस्पताल पहुंची जहां युवती के परिजनों ने हंगामा कर दिया। युवती की हत्या होने का आरोप लगाकर मेडिकल बोर्ड बिठाने की मांग की। आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर एमजी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बैठ गए। चेतावनी दी कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता है तब तक शव लेकर नहीं जाएंगे। अगर दबाव डाला जाएगा तो आकोला में रहने वाले आरोपियों के घर के बाहर ही शव का अंतिम संस्कार करेंगे। दरअसल मृतका के भाई जसवंत कुमार शर्मा ने बताया कि उसकी बहन सिलाई का काम करती थी। 18 जुलाई से वह लापता हो गई। पुलिस में भी सूचना दी। एसपी कार्यालय में जाकर शिकायत दी। लेकिन 7 दिन तक भी उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली। गुरुवार रात पुलिस से सूचना मिली कि ममता शर्मा निवासी सियार मांडलगढ़ के गांव में किडनैप या कैद करके रखा है। उसके बाद वहां जाने लगे तो फिर से पुलिस की सूचना मिली कि उसकी तबीयत खराब हो गई उसे एमजी अस्पताल लेकर आ रहे हैं वहां पहुंचो। यहां देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। उसके शरीर पर चोट के निशान है। परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती तो उनकी बहन जिंदा होती। ममता का मर्डर करने वाले लोगों को सजा दिलाने की मांग की। इधर, परिजनों ने मेडिकल बोर्ड बिठाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरूण गौड़ ने मेडिकल बोर्ड बिठाने को लेकर अनुमति जारी कर दी है। आगे की कार्रवाई जारी है। बाइट - परिजन
1
Report
MMMohd Mubashshir
Jul 25, 2025 10:37:01
Delhi, Delhi:
अखिलेश यादव के मस्जिद जाने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा था कि हम शुक्रवार यानी जुम्मे के दिन अपने कार्यकर्ता मीटिंग करेंगे जिसको लेकर एक पत्र जामा मस्जिद के इमाम और सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को भेजा गया था लेकिन देर रात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अपना कार्यक्रम रद्द किया और कहा कि हम हर धर्मस्थल का सम्मान करते हैं हम नहीं चाहते कि इन पर राजनीति हो और कोई बवाल हो मस्जिद की गरिमा को बनाए रखने के लिए हम अपना कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं जमाल सिद्दीकी से खास बातचीत syed Mubashshir
3
Report
SASHAKIL AHMAD
Jul 25, 2025 10:36:56
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा शहर के सदर इलाके के गर्ल्स कॉलेज के बाहर हिंदूवादी संगठनों ने लव जिहाद और धर्मांतरण के विरोध में पाठशाला लगाकर छात्राओं को जागरूक किया। हाल ही में धर्मांतरण रैकेट के खुलासे के बाद यह अभियान चलाया गया है। गर्ल्स कॉलेज के बाहर हिंदूवादी संगठनों ने अनोखे अंदाज़ में छात्राओं को लव जिहाद और धर्मांतरण के कथित खतरे को लेकर जागरूक किया। कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर एक तरह की पाठशाला लगाई और छात्राओं को भगवा दुपट्टा उड़ाकर चेताया कि किसी भी "जिहादी सोच" से दूर रहें।हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का दावा है कि शहर में एक धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है और हिन्दू युवतियों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी के विरोध में यह अभियान चलाया जा रहा है। गर्ल्स कॉलेज के बाहर हुआ ये पूरा घटनाक्रम अब चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग इसे सामाजिक जागरूकता मान रहे हैं, तो कुछ इसे शैक्षणिक माहौल में हस्तक्षेप बता रहे हैं। धर्मांतरण रैकेट का खुलासा कितना गहरा है, यह जांच का विषय है, लेकिन फिलहाल शहर में तनाव और बहस दोनों का माहौल है।तो आगरा में धर्मांतरण और लव जिहाद के मुद्दे पर हिंदूवादी संगठन अब सड़कों पर हैं। आने वाले दिनों में यह मामला और गरमाएगा या प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा ये देखने वाली बात होगी। bite :- अवतार गिल हिंदूवादी नेता bite :- मीरा राठौर bite :- अंजलि यादव छात्रा
2
Report
RNRajesh Nilshad
Jul 25, 2025 10:36:50
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर नवा रायपुर में कारोबारी को चाकू मारकर लूट. सुबह 5 बजे अज्ञात बाइक सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने चाकू मारकर लूटे 500 रूपये.. राज्योत्सव स्थल के पास कारोबारी महावीर ढीढी को रोककर हथौड़ी, रॉड समेत चाकू मारकर 500 रूपये लूटकर हुए फरार... कारोबारी अपनी दुकान के लिए भुट्टे लेने जा रहा मंडी.. कारोबारी सेक्टर 28 स्थित मिनी मार्केट में लगाता है दुकान.. अभनपुर के निजी अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज जारी.. इससे पूर्व में भी इस तरह की लूट की हो चुकी है कई वारदाते. बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश लुटेरे पुलिस गिरफ्त से बाहर.. राखी थाना इलाके का मामला...
0
Report
AKAshwani Kumar
Jul 25, 2025 10:36:04
Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking- भागलपुर में गंगा का जलस्तर घट रहा लेकिन कटाव जारी, सबौर प्रखण्ड के ममलखा में भीषण कटाव जारी, ग्रामीण सड़क कटकर गंगा में समाया, सड़क पर रखी बालू भरी दर्जनों बोरियां गंगा में विलीन , पेड़ ,जमीन सड़क मंदिर अब तक गंगा में समाया घर की ओर बढ़ रही गंगा, जल संसाधन विभाग द्वारा कराया जा रहा कटावरोधी कार्य नाकाफी, स्थिति भयावह ,ग्रामीनों में भय का माहौल, पिछले साल मसाढू अब 500 मीटर आगे ममलखा में तबाही शुरू, इससे पहले एक सप्ताह में 200 मीटर से अधिक सड़क कटकर गंगा में हो चुका है विलीन EXCLUSIVE
0
Report
MKMohammed Khan
Jul 25, 2025 10:34:55
Ajmer, Rajasthan:
उत्तरप्रदेश के उन्नव से अजमेर शरीफ का पैदल सफ़र कर दो नोजवानों अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे। 7 सौ किलोमीटर का सफर 21 दिनों में तय करने वाले इन दोनों नौजवानों ने अजमेर शरीफ दरगाह में हाज़री दी। जहा हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की बारगाह में अक़ीदत की चादर भी पेश की। इस मौके पर दरगाह से जुड़े लोगों ने इन दोनों का ज़ोरदार इस्तख्बाल भी किया। दरगाह के खादिम सैय्यद शानू चिश्ती ने इनकी दस्तार बंदी की और खुसूसी दुआओ से भी नवाजा। उन्नव से अजमेर पैदल पहुंचे मोहम्मद कामरानुद्दीन का कहना है कि उनकी ख़्वाहिश थी कि अजमेर शरीफ पैदल सफर करे और ख्वाजा गरीब नवाज से मदीना शरीफ़ पैदल जाने की मन्नत की दुआ मांगे।कामरान ने बताया कि उन्नाव से अजमेर सफर के दौरान उन्हें बेहद दुश्वारी तो पेश आई लेकिन आम लोगो की मोहब्बत और उनके ज़रिये मिली इज़्ज़तो अहतराम से पैरों के छाले और जिस्म की तमाम थकान दूर हुई और आगे बढ़ने की हिम्मत मिलती गई। तक़रीबन 700 सौ किलोमीटर का सफर 21 दिनों में मुकम्मल किया। इस सफर के दौरान मोहम्मद कामरानुद्दीन की मुलाक़ात शहर कन्नौज में मोहम्मद कलाम से हुई फिर उन्होंने भी अजमेर पैदल सफऱ की ख़्वाहिश ज़ाहिर करते हुए उनके साथ हो लिए। तिरंगा झंडा हाथों में लेकर अजमेर पहुंचने पर इन दोनों का दरगाह के निजाम गेट पर जबरदस्त इस्तख्बाल किया गया। कामरानुद्दीन ने बताया कि अजमेर दरगाह में हजारी के बाद अब मुल्के अरब में मक्का मदीना शरीफ भी पैदल ज़ियारत के लिए जाएंगे। बाईट,मोहम्मद कामरानुद्दीन, पैदल सफर करने वाला, उन्नाव, यूपी ( काली टोपी काली टी शर्ट) बाईट, मोहम्मद कलाम, पैदल सफ़र करने वाला, कन्नौज, यूपी ( सफेद टोपी सफेद कुर्ता)
0
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 25, 2025 10:34:42
Ganderbal, :
Lieutenant General Rajiv Ghai, Deputy Chief of Army Staff (Strategy) and Director General Military Operations (DGMO) called on Lieutenant Governor Shri Manoj Sinha, today and discussed the prevailing security scenario in the UT of Jammu Kashmir.
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Jul 25, 2025 10:34:35
Gulmarg, :
Kupwara Police Seize Property Linked to Terror Funding under UAPA The Police Station Kupwara has officially seized the property of Mutwali Piswal, son of Jamal Din Piswal, a resident of Batpora Hyhama in Kupwara district who is currently residing in Pakistan-occupied Kashmir (PoK). The action has been taken under Section 25 of the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA) in connection with FIR No. 276/2022. According to police sources, the case involves serious charges under various sections of the Indian Penal Code (IPC) and the UAPA. The IPC sections invoked include 120-B (criminal conspiracy), 121-A (conspiracy to wage war against the government), 122 (collecting arms with intent to wage war), and 123 (concealing design to wage war). Under the UAPA, the sections applied include 17, 18-A, 18-B, 20, 38, 39, and 40, all related to terror financing, conspiracy, and support to terrorist organizations. Property Details: Area Seized: 2 Kanals and 14 Marlas of land Khasra Numbers: 4, 6, 7, 12, and 14 Location: Batpora, Hyhama, Kupwara
0
Report
SBShowket Beigh
Jul 25, 2025 10:34:29
Srinagar, :
BJP J&K Holds Felicitation Ceremony for Newly Appointed Office Bearers Ashok Koul Praises Leadership, Urges Strengthening of Grassroots Network The Bharatiya Janata Party (BJP) Jammu & Kashmir unit organized a grand felicitation ceremony today to honour its newly appointed State Office Bearers. The event was held in the presence of BJP General Secretary (Organisation), J&K, Ashok Koul, who addressed the gathering and highlighted the significance of the new appointments in strengthening the party at the grassroots level across the Union Territory. Ashok Koul congratulated all the newly appointed leaders and emphasized that their elevation reflects the party’s commitment to recognizing merit, dedication, and grassroots connection. He called on the leaders to work tirelessly for the organizational upliftment of BJP and to ensure that the party’s ideology and policies reach every household in Jammu & Kashmir. Ashok Koul further stressed that each appointee carries a key responsibility to serve as a bridge between the people and the party, particularly at a time when J&K is witnessing critical socio-political transformation. The felicitation event witnessed the presence of senior party leaders, district heads, and karyakartas, who welcomed the new team with enthusiasm and pledged full support in advancing BJP’s mission in Jammu & Kashmir Newly Appointed Leaders Felicitated: 1. Dr. Shehnaz Ganai – Appointed as Vice-President, BJP J&K. A prominent political figure known for her outreach and public service. 2. Anwar Khan – Appointed as General Secretary, BJP J&K. His elevation is seen as a strategic move to enhance party coordination. 3. Mudasir Wani – Appointed as Secretary, known for his active involvement in youth and social mobilization. 4. Arif Raja – Appointed as Secretary, recognized for his grassroots activism and organizational skills. 5. Adv. Sajid Yousuf Shah – Appointed as State Media Co-Incharge, J&K. A vocal party spokesperson and media strategist. 6. Sajjad Raina – Appointed as State Social Media Co-Incharge, tasked with amplifying the party’s digital outreach. 7. Sartaj Majeed – Appointed as State IT Co-Incharge, J&K. He will lead the party's tech-driven initiatives and digital infrastructure. 8. Bilal Parray – Appointed as State Co-Convenor, All BJP Cells, J&K. His role will be crucial in managing various verticals and affiliated cells of the party
0
Report
AKAMAN KAPOOR
Jul 25, 2025 10:33:38
Ambala, Haryana:
एंकर -- हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की डीजी अंबाला कैंट के नागरिक हस्पताल पहुंचे यहां पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा CET परीक्षा को लेकर दो दिन की छुटियां रद्द करने के बारे में जानकारी दी ! इस मौके पर डीजी स्वास्थ्य विभाग ने सभी परीक्षार्थियों को शुभ कामनाएं दी ! वहीं उन्होंने नागरिक हस्पताल का निरीक्षण किया और यहां के सभी वार्ड में जाकर उन्होंने गहनता से जांच की कि कहीं कोई कमी तो नहीं है ! विओ -- 26 व 27 जुलाई को होने वाली CET की परीक्षा लेकर जहां सभी विभागों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है वहीं अब स्वास्थ्य विभाग ने भी CET परीक्षा को लेकर दो दिन की छुटियां रद्द कर दी गई है ताकि किसी प्रकार इमरजेंसी के चलते 24x7 हर जिले के अंदर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है इसके लिए डॉक्टर्स को बैकअप में रखा गया है ! डीजी स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि किसी भी प्रकार की इमर्जेंसी नहीं आने दी जाएगी ! एम्बुलेंस लगवाई गई है इसके साथ ही उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को शुभ कामनाएं भी दी ! बाइट --01 ब्रह्मदीप , निदेशक स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ! वि ओ -- स्वास्थ्य विभाग के डीजी ने आज अंबाला कैंट के नागरिक हस्पताल का निरीक्षण किया ! इस मौके पर उन्होंने आज हस्पताल में किए गए दौरे के बारे का मकसद बताया ! मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम ये देखना चाहते थे कि सरकार ने जो लोगों को सुविधा को देखते हुए ये हस्पताल बनाया है यहां की सुविधा से मरीज संतुष्ट है के नहीं ! उन्होंने हस्पताल में साफ सफाई और वर्क लोड के बारे में जाना की ठीक तरह से चल रहा है या नहीं ! इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिन मरीजों अभी तक पूछा है वो अभी तक मरीज डॉक्टर्स के व्यवहार से संतुष्ट नजर आ रहे हैं ! नई चीजों के लिए भी डॉक्टर्स के साथ मीटिंग रखी गई है जिसमें तय किया जाएगा कि किस तरह से हस्पताल को और अपग्रेड किया जा सकता है ! उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए लगातार प्रयासरत है कि यहां की जनता को इसका लाभ बेहतर तरीके से मिल सके ! इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास तभी बन पाता है जब हम बेहतर तरीके से काम करते है ! बाइट -- 02 ब्रह्मदीप निदेशक स्वास्थ्य विभाग हरियाणा !
0
Report
SDShankar Dan
Jul 25, 2025 10:33:27
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 आयकर दिवस पर हुआ जैसलमेर मे सघन पौधारोपण व संगोष्ठी जैसलमेर आयकर विभाग जैसलमेर की ओर से 166 वा आयकर दिवस सघन पौधारोपण कर मनाया गया। आयकर अधिकारी देवीदयाल बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर शहर के गफूर भट्टा स्तिथ भजनलाल कपटा पार्क में रोटरी क्लब जैसलमेर स्वर्णनगरी के तत्वाधान व रोटरी क्लब अध्यक्ष पंकज खत्री , सचिव हिम्मत राम चौधरी व क्लब के सदस्यों के सहयोग से अशोक, बिल्वपत्र , तुलसी, जामुन, आवंला सहित विभिन्न प्रकार के करीब 111 पौधे लगाए गएl जैसलमेर आयकर अधिकारी देवीदयाल बोहरा ने बतया कि पेड़-पौधे हमारे पर्यावरण के लिए जीवनदायक है वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण और घटती हरियाली को देखते हुए वृक्षारोपण सबसे अधिक जरूरी हो गया है। उन्होंने सभी से यह भी आग्रह किया कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पौधा ज़रूर लगाएं और उसकी देखभाल भी करें, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित पर्यावरण छोड़ा जा सके। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है और इस तरह के अभियान लोगों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदार बनाते हैं। वृक्षारोपण के बाद सभी प्रतिभागियों ने पौधों की सार-संभाल एवं उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष पंकज खत्री ने कहा कि पौधारोपण का यह अभियान" हरित भारत- स्वच्छ भारत" के संकल्प को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा जो सतत चलता रहेगा। बाइट - देवीदयाल बोहरा, आयकर अधिकारी जैसलमेर
0
Report
Advertisement
Back to top