Back
BJP J&K Celebrates New Leaders: A Game-Changer for Grassroots Politics!
SBShowket Beigh
Jul 25, 2025 10:34:29
Srinagar,
BJP J&K Holds Felicitation Ceremony for Newly Appointed Office Bearers
Ashok Koul Praises Leadership, Urges Strengthening of Grassroots Network
The Bharatiya Janata Party (BJP) Jammu & Kashmir unit organized a grand felicitation ceremony today to honour its newly appointed State Office Bearers. The event was held in the presence of BJP General Secretary (Organisation), J&K, Ashok Koul, who addressed the gathering and highlighted the significance of the new appointments in strengthening the party at the grassroots level across the Union Territory.
Ashok Koul congratulated all the newly appointed leaders and emphasized that their elevation reflects the party’s commitment to recognizing merit, dedication, and grassroots connection. He called on the leaders to work tirelessly for the organizational upliftment of BJP and to ensure that the party’s ideology and policies reach every household in Jammu & Kashmir.
Ashok Koul further stressed that each appointee carries a key responsibility to serve as a bridge between the people and the party, particularly at a time when J&K is witnessing critical socio-political transformation.
The felicitation event witnessed the presence of senior party leaders, district heads, and karyakartas, who welcomed the new team with enthusiasm and pledged full support in advancing BJP’s mission in Jammu & Kashmir
Newly Appointed Leaders Felicitated:
1. Dr. Shehnaz Ganai – Appointed as Vice-President, BJP J&K. A prominent political figure known for her outreach and public service.
2. Anwar Khan – Appointed as General Secretary, BJP J&K. His elevation is seen as a strategic move to enhance party coordination.
3. Mudasir Wani – Appointed as Secretary, known for his active involvement in youth and social mobilization.
4. Arif Raja – Appointed as Secretary, recognized for his grassroots activism and organizational skills.
5. Adv. Sajid Yousuf Shah – Appointed as State Media Co-Incharge, J&K. A vocal party spokesperson and media strategist.
6. Sajjad Raina – Appointed as State Social Media Co-Incharge, tasked with amplifying the party’s digital outreach.
7. Sartaj Majeed – Appointed as State IT Co-Incharge, J&K. He will lead the party's tech-driven initiatives and digital infrastructure.
8. Bilal Parray – Appointed as State Co-Convenor, All BJP Cells, J&K. His role will be crucial in managing various verticals and affiliated cells of the party
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 26, 2025 06:18:54Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- किसानों की शिकायत पर भाजपा विधायक ने पंप कैनाल का किया निरीक्षण
- धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह के साथ सैयदराजा विधायक सुशील सिंह पहुंचे नगवा पंप कैनाल
- 4 महीने से जला पंप कैनाल का स्टार्टर, ग्रामीणों की शिकायत पर नाराज हुए विधायक
- मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों के सामने ही सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह से फोन पर की शिकायत
- लघु सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता को भी फोन कर की शिकायत
- सुशील सिंह ने मुख्य अभियंता से JE और एक्शइन को हटाने की मांग
- लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई न होने पर भाजपा विधायक ने धरने पर बैठने की दी धमकी
- सिंचाई मंत्री से लापरवाह अधिकारियों पर की कार्रवाई की मांग
- विधायक सुशील सिंह का फोन पर बात करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
- नगवा पंप कैनाल को लेकर सपा भी दे चुकी है आंदोलन की चेतावनी.
- धान के रोपाई के समय नहर में पानी न मिलने से किसान संगठन कर रहे हैं आंदोलन
- सैयदराजा विधानसभा के नगवा पंप कैनाल का मामला।
वायरल वीडियो + संबंधित वीडियो
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 26, 2025 06:18:32Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: ग्राम पंचायत सचिव के साथ मारपीट का वीडियो वायरल।
ग्राम प्रधान व उनके परिवारीजनों पर मारपीट का आरोप।
गांव में सर्वे के लिए गया था पीड़ित पंचायत सचिव अनिल तेवतिया।
पीड़ित की तहरीर पर प्रधान समेत कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव चावली का मामला।
0
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 26, 2025 06:17:50Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- हरियाणा में आज हो रही सीईटी की परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन द्वारा भारी तैयारी की गई है। वहीं सुबह 3:00 बजे से ही परीक्षा केन्द्रो के लिए विद्यार्थियों ने पहुंचना शुरू कर दिया था। कई परीक्षा केन्द्रो के बाहर भारी भीड़ है ,वहीं मेटल डिटेक्टर की सहायता से जांच करके अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया जा रहा है। महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है ।उपयुक्त पार्थ गुप्ता पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने विभिन्न अधिकारियों के साथ परीक्षा केन्द्रो एवं शहर का दौरा किया। परीक्षार्थियों ने इस अवसर पर बताया कि वह प्रशासन की व्यवस्था से संतुष्ट हैं और समय रहते अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे हैं।
बाइट -- परीक्षार्थी
बाइट -- परीक्षार्थी
बाइट -- परीक्षार्थी, के परिजन
बाइट -- पंकज ड्यूटी मजिस्ट्रेट
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 26, 2025 06:17:33Noida, Uttar Pradesh:
NOIDA
गौतमबुद्ध नगर आबकारी विभाग का अभियान
प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम की निर्धारित क्षेत्र में लगातार अभियान चला रही है
चेकिंग अभियान चलाकर सभी बॉर्डर पर 6 टीम तैनात की गई है
जिले में इस समय 13 टीम काम कर रही है जो कि अवैध शराब की बिक्री और दूसरा राज्यों की शराब को जिले में ना लाया जाए
इस विशेष प्रवर्तन अभियान को लगातार चलाए जाने से टारगेट से 35% ज्यादा शराब की बिक्री हुई है
3 महीने का टारगेट 605 करोड रुपए का था जिसके आगे में हमने 626 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त किया है
पिछले साल करीब 15000 लीटर अवैध शराब बरामद की थी लेकिन इस साल 29000 हजार लीटर शराब बरामद की है
*बाईट : सुबोध कुमार ( DEO , गौतमबुद्ध नगर)*
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 26, 2025 06:17:25Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में स्वच्छ सर्वेक्षण में करनाल को मिले अवार्ड को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे,
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण करनाल जिले के सभी विधायक कार्यक्रम में मौजूद
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 26, 2025 06:16:58Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर के पीरपैंती में कहलगाँव पुलिस पर हमला मामले में एसएसपी हृदयकान्त ने कहा कि अपहरण की सूचना पर छापेमारी करने के लिए पुलिस पहुँची थी। दोपहर में पुलिस को सूचना मिली थी की एक शख्स का अपहरण हुआ है शाम तक पुलिस खोजबीन करते हुए पीरपैंती के लकड़ा कोल पहुँची थी वहाँ पुलिस पर हमला किया गया है। 3 जवानों के घायल होने की सूचना है। हमलोग कार्रवाइ करेंगे किसीको बख्शा नहीं जाएगा। पहले भी जो पुलिस पर हमले हुए हैं आरोप पत्र दायर हुआ है कार्रवाई हुई है। वहीं एसएसपी ने पुलिस द्वारा फायरिंग करने की घटना से इनकार किया है उन्होंने कहा कि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। बता दें कहलगाँव थाना और एनटीपीसी थाना की पुलिस अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपहृत को छुड़ाने पहुँची थी अपहृत को बरामद कर लिया था। बताया जा रहा है कि आम लोगों ने पुलिस को अपराधी समझ लिया पुलिस सिविल ड्रेस में छापेमारी करने पहुचीं थी जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग भी कर दी इसपर आम लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर ही हमला कर दिया। ग्रमीणों ने ने पुलिस को घेर लिया और पथराव कर दिया। भागने के क्रम में सब इंस्पेक्टर देवगुरु ग्रामीणों के कब्जे में आ गए, जिनकी पिटाई की गई। उनके सिर में गंभीर चोट लगी है और हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दूसरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसमें कहलगांव थाने के सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कुमार, एनटीपीसी थानाध्यक्ष सुशील कुमार और डीएसपी कल्याण आनंद शामिल थे। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने इनपर भी हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए अपने जूते-चप्पल तक छोड़कर भागना पड़ा। घायल अफसरों और जवानों को इलाज के लिए एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहाँ से दो एसआई को जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घटना के पीछे चार साल पुराना एक हाईवा चोरी का मामला बताया जा रहा है। पीड़ित राजेश यादव लकड़ाकोल गांव के रहने वाले हैं। शुक्रवार सुबह वे वैष्णो देवी से लौटे और नवगछिया स्टेशन से सबौर की ओर जा रहे थे। रास्ते में सन्हौला निवासी विजय भगत दिखे, जिस पर हाईवा चोरी का आरोप था। राजेश ने विजय को पकड़ लिया और गांव लाकर पंचायत की। विजय ने पैसे लौटाने की बात कही। लेकिन इसी बीच विजय ने अपने परिजनों को कॉल कर दिया और खुद के अपहरण की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के आधार पर कहलगांव थाने की टीम निजी वाहन और सिविल ड्रेस में वहां पहुंची। गांव के मुहाने पर राजेश को देख पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के एक जवान द्वारा फायरिंग किए जाने से राजेश ने भी पत्थर फेंक दिया। शोर सुनकर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम को अपराधी समझ सभी की पिटाई कर दी।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस जब गांव में घुसी तो वे सिविल ड्रेस में थे और गाड़ी भी निजी थी। अचानक फायरिंग शुरू हो गई, जिससे उन्हें शक हुआ कि अपराधियों ने हमला किया है। इसी भ्रम में ग्रामीणों ने घेर कर हमला कर दिया। पुलिस ने अपनी सुरक्षा में करीब नौ राउंड फायरिंग की, लेकिन भीड़ के सामने सब बेअसर रहा। जब वर्दी में दूसरी टीम मौके पर पहुंची, तब जाकर हालात काबू में आए। घायलों में सब इंस्पेक्टर देवगुरु के अलावा सुशील कुमार को दाहिने बांह में चोट आई है जबकि अन्य दो पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटें लगी हैं। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।
Byte - हृदयकान्त, एसएसपी भागलपुर
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 26, 2025 06:16:43Giridih, Jharkhand:
एभीबी : जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद एक ओर जंहा जिले की नदियां उफान पर है, तो जन - जीवन भी अस्त - व्यस्त हो गया है. लेकिन बारिश में अगर सबसे अधिक परेशानी किसी को हो रही है तो वे बगोदर ओर सरिया के लोगों को हो रही है. क्योंकि यंहा बारिश के कारण नाले का पानी जंहा सड़कों पर जम गया है तो कई घरों ओर दुकानों में भी घुस गया है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बगोदर के नेहरू चौक के पास बारिश के बीच जलापूर्ति पाइप लाइन लीकेज होने से पानी लोगों के घरों ओर दुकानों में घुसने लगा है. नेहरू चौक निवासी विजय प्रसाद के घर ओर दुकान में पानी घुस गया. जिससे जंहा घर में रखा सारा - सामान भींग गया तो परिवार के लोगों की भी परेशानी बढ गयी है. विजय प्रसाद के दुकान ओर घर में पानी घुसने के बाद स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
बाईट : स्थानीय
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
SDShankar Dan
FollowJul 26, 2025 06:16:01Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-मोहनगढ़
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
मोहनगढ़ में RCP रोड पर हुआ सड़क हादसा, मोटरसाइकिल की बैल से हुई टक्कर, 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर घायल,
मोहनगढ़,जैसलमेर
जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र मोटरसाइकिल और बैल की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मोहनगढ़ RCP कॉलोनी के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, चांदन निवासी 50 वर्षीय हनीफ खान अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोहनगढ़ से अपने खेत जा रहा था अंधेरा होने के कारण अचानक सड़क पर एक बैल आ गया और मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे में बैल का सींग हनीफ खान की गर्दन में लग गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद राह चलते लोगों ने घायल हनीफ खान को संभाला और मोहनगढ़ अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
0
Report
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन चकबंदी अधिकारी मिथिलेश कुमार के अध्यक्षता में आयोजित किया गया थाना परिसर में लाइट कि व्यवस्था नहीं होने से चकबंदी अधिकारी मोबाइल के रोशनी जलाकर प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर रहे थे विद्युत आपूर्ति रोस्टिंग होने से थाना परिसर में प्रकाश कि कोई अन्य व्यवस्था नहीं होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष अच्छे लाल यादव, श्याम लाल, महेंद्र प्रताप यादव सहित राजस्व चकबंदी के लेखपाल मौजूद रहे
4
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 26, 2025 06:04:11Raipur, Chhattisgarh:
राजधानी रायपुर में जलभराव के विरोध में उतरे रहवासी. रायपुर के कुशालपुर इलाके, प्रोफेसर कॉलोनी में जलभराव. जलभराव से परेशान रहवासियों ने किया नेशनल हाईवे किया जाम. मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर उतरे स्थानीय रहवासी. सालों से चली आ रही जल भराव की समस्या से हैं हलकान. समस्या का समाधान नहीं होने पर नेशनल हाईवे पर किए चक्का जाम. पुलिस-प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे.....
4
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 26, 2025 06:04:03Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन - डूंगरपुर में 22 स्कूलों के भवन खंडहर, 733 जर्जर और 134 अति जर्जर, एसबीपी कॉलेज का आधा भवन जर्जरहाल, कभी हो सकते है बड़े हादसे
एंकर इंट्रो - झालावाड़ में जर्जरहाल स्कूल का कमरा धराशायी होने से 8 बच्चों की मौत हो गई। 30 बच्चे घायल हो गए। आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में भी सरकारी स्कूलों के भी हालत कुछ ऐसे ही है। डूंगरपुर जिले में 733 स्कूल जर्जर और 134 अति जर्जर है। वही 22 स्कूलों के भवन तो ऐसे है, जिनकी पूरी बिल्डिंग ही खंडहर हो गई है। इसके साथ ही 8 हजार स्टूडेंट वाले शहर के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज के आधा भवन जर्जरहाल है। स्कूल और कॉलेज में बैठना तो दूर पास से गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से जर्जर स्कूलों के प्रस्ताव सरकार को भिजवाए गए है लेकिन अभी बजट नहीं मिला है।
बॉडी - झालावाड़ में हुए हादसे के बाद डूंगरपुर जिले के स्कूलों पर नजर दौड़ाई तो डूंगरपुर जिले में 22 स्कूलों के पूरी तरह से खंडहर होने की जानकारी सामने आई। वही 733 स्कूल जर्जर और 134 अति जर्जर है।शहर से 10 किमी दूर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मदाफला जर्जरहाल है। संस्था प्रधान देवीलाल आमलिया बताते है कि स्कूल में 2 कमरे पूरी तरह से खंडहर है। दीवारें तड़क गई है। हालत ये है कि दीवारें कभी भी गिर सकती है। स्कूल में 150 बच्चे पढ़ते है। ऐसे है बच्चों को दूसरे 6 कमरों में बैठाकर पढ़ाई करवाई जाती है। लेकिन उन कमरों की हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है। बारिश होते ही छत टपकती है। दीवारों पर सीलन की वजह से काई हो गई है। जिसमें बैठना मुश्किलभरा है। कई बार दीवार या छत गिरने का डर रहता है। बावजूद बच्चों की पढ़ाई की मजबूरी है। मदा फला की तरह ही सीमलवाडा ब्लाक के राजकीय प्राथमिक स्कूल वान्दियावडली और राजकीय प्राथमिक स्कूल बथडी के हालात भी कुछ ऐसे ही है | वान्दियावडली स्कूल में चार कमरे है वे सभी जर्जर है और शिक्षको द्वारा बच्चो को खुले बैठकर पढाया जा रहा है | बारिश के समय में तो ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है | इसी तरह राजकीय प्राथमिक स्कूल बथडी में 3 कमरे बैठने लायक है बाकी शेष कमरे जर्जर है | एक कमरे में आंगनबाड़ी, एक कमरे में ऑफिस और एक कमरे में सभी क्लास लगाईं जा रही है | इसके अलावा डूंगरपुर में कई स्कूल के भवन जर्जर है। जिसमें बैठना और पढ़ाई करना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे ही हाल डूंगरपुर जिले में कई स्कूलों के है जहां कई स्कूलों के तो पूरे भवन जर्जर हो चुके है वही कई स्कूलों में कक्षा कक्ष जर्जर हालात में है जहां पर बैठकर पढ़ाई करना किसी खतरे से खाली नहीं है।
ये स्कूल पूरी तरह से खंडहर, इनमें बैठना बड़ा खतरा
आसपुर ब्लॉक में यूपीएस गड़ा एकलिंगजी, दोवड़ा में प्रावि तोरणिया खेमपुर, चिखली में प्रावि कावेरी बड़ी दरियाटी, सीमलवाड़ा में प्रावि डामोर फला सरथुना, झोंथरी में प्रावि वजेपुरा उदेया, प्रावि तलावडी फला गांधवा पाल, उप्रावि ऊपर गामिया वासुआ, उप्रावि कुंडली रेंटा, प्रावि सफ़ुलिया फला सुराता, बिछीवाड़ा में प्रावि संचिया प्रावि राताघाटा मालामाथा, प्रावि हिंडवा घाटी आमझरा, प्रावि छाबड़ी गामड़ी अहाड़ा, प्रावि कामडीदरा मेवाड़ा, प्रावि नया तालाब सेकंड, सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलैया, प्रावि डामोर फला तलैया, प्रावि कोटेड फला, प्रावि कोटेड फला सेकंड लाम्बा भाटड़ा, प्रावि नारफला बौखला पाल, सागवाड़ा ब्लॉक में प्रावि टीमुरवा वगैरी ओर प्रावि जामुखंड फला सुखा पादर के भवन खंडहर है। इन स्कूल भवनों में बैठना जान जोख़िम में डालना है। इसके अलावा कई स्कूल में 1, 2 या इससे ज्यादा कमरे खंडहर है।
बाईट-1 देवीलाल आमलिया संस्था प्रधान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मदाफला
बाईट-2 स्कूली छात्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बप्पा रावल
बाईट-3 स्कूली छात्रा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बप्पा रावल
बाईट-4 राजमल डेण्डोर शिक्षक राजकीय प्राथमिक स्कूल वान्दियावडली
8 हजार स्टूडेंट कॉलेज, भवन खंडहर
शहर में 8 हजार स्टूडेंट वाला सबसे बड़ा एसबीपी कॉलेज है। लेकिन भवन पूरी तरह से खंडहर हो गया हुआ। कॉलेज के आगे ओर सबसे लास्ट के कुछ कमरे ही ठीक है। कॉलेज के बीच का हिस्सा करीब 20 से ज्यादा कमरे पूरी तरह से खंडहर है। इन कमरों में बैठना तो दूर नजदीक से गुजरना भी किसी खतरे से कम नहीं है। इसलिए कॉलेज के आगे के आगे के हिस्से से पीछे जाने के लिए बच्चो ओर व्याख्याताओं को पूरा घूमकर जाना पड़ता है। बारिश हो या नहीं कभी भी खंडहर कमरों से प्लास्टर ओर छत गिरने का डर हमेशा रहता है। कॉलेज भवन को लेकर कई बार स्टूडेंट की ओर से प्रदर्शन किए गए। लेकिन अभी तक कॉलेज का नया भवन नहीं बन सका है।
बाईट- 5 कुलदीप कटारा कॉलेज स्टूडेंट
खंडहर 22 स्कूलों के भवन के प्रस्ताव भेजे, 2 स्कूलों के लिए आया सिर्फ बजट
डूंगरपुर जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ लाल डामोर ने बताया कि डूंगरपुर जिले में जर्जर हो चुके 22 स्कूलों के नए भवनों के लिए प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भिजवाए गए थे। इसमें से सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलैया के लिए 4 करोड़ 49 लाख की स्वीकृति जारी हो गई है। वही उप्रावि गड़ा एकलिंग जी के लिए 1 करोड़ 96 हजार की मंजूरी मिल गई है। वही शेष की स्वीकृति आना शेष है। वही जो स्कूल जर्जर और अति जर्जर है उनके प्रस्ताव भी राज्य सरकार को गए हुए है लेकिन उनकी मरम्मत के लिए भी एक पैसा सरकार से नहीं आया है।
बाईट-6 रणछोड़लाल डामोर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर
बहरहाल झालावाड़ में जर्जर स्कूल भवन गिरने से 8 बच्चों की मौत के बाद डूंगरपुर जिले में भी स्कूलों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि झालावाड़ की घटना के बाद जर्जर हाल स्कूलों में बच्चों को नहीं बैठाने के निर्देश जरूर जारी कर दिए गए हैं। लेकिन बड़ा सवाल है कि सरकार की ओर से प्रतिवर्ष जर्जर स्कूलों की लिस्ट जिलों से मांगी जरूर जाती है लेकिन उन प्रस्तावों के आने के बाद समय पर बजट जारी नहीं होता। खेर अब देखने वाली बात होगी कि झालावाड़ वाले हादसे के बाद सरकार और शिक्षा विभाग ऐसे जर्जर स्कूलों के लिए क्या कदम उठाता है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
2
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 26, 2025 06:03:33Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर के लूणकरणसर से खबर
मजिस्ट्रेट आवास के पास व्यापारी से लूट का प्रयास,
दुकान से घर लौट रहे व्यापारी पर अंधेरे में किया हमला,
बाइक पर सवार व्यापारी और भतीजे पर बरसाई लाठियां,
घायल व्यापारी ने डटकर किया मुकाबला तो भागे हमलावर,
व्यापारी को करवाया अस्पताल में भर्ती,
सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस।
एंकर- बीकानेर के लूणकरणसर कस्बे की कालू रोड़ पर मजिस्ट्रेट आवास के पास बीती रात अज्ञात लोगों ने व्यापारी से लूट के प्रयास को लेकर हमला कर दिया। व्यापारी पिथाराम और उसका भतीजा दुकान बंद कर घर जा रहे थे। उस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे तीन युवकों ने बाइक सवार व्यापारी पर लाठियों से हमला कर दिया। ओर व्यापारी की बाइक पर टंगा थैला छीनने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी और उसके भतीजे ने डटकर मुकाबला किया तो आरोपी भाग गए। हमले में घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती करवाया ओर सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची।
Logsheet
shorts
बाईट - व्यापारी
2
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 26, 2025 06:03:28Nagaur, Rajasthan:
नावां, डीडवाना
डीडवाना जिले के नावां सहित आसपास के क्षेत्रों मे बदला मौसम का मिजाज. तेज हवाओ के साथ बारिश का दौर हुआ शुरू. बारिश होने से सडको पर हुआ पानी ही पानी.
2
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 26, 2025 06:03:21Nagaur, Rajasthan:
मकराना
मकराना के बोरावड़ कस्बे में लावारिश हालत में मिला जिन्दा नवजात,नवजात मिलने की सूचना मिलते ही लोगो की लगी भारी भीड़. वही लोगो ने पुलिस को दी सूचना. इस दौरान नवजात को राजकीय अस्पताल मे करवाया भर्ती.
3
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 26, 2025 06:03:14Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के चौमूं से खबर
झीड़ा ,जाटावाली में नदी नालों की जमीन पर बनी अवैध फैक्ट्रियां
चौमूं प्रशासन ने करीब 6 महीने पहले की थी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
एक दर्जन से ज्यादा अवैध फैक्ट्रियों को किया था ध्वस्त
फैक्ट्री मालिकों ने फिर से अतिक्रमण कर किया अवैध निर्माण
अधिकांश फैक्ट्रियों में फिर से शुरू हुआ अवैध निर्माण
शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने राजस्व टीम का किया गठन
तहसीलदार डॉ विजयपाल ने पटवारी, गिरदावर की टीम का किया गठन
अवैध निर्माण को चिन्हित कर फिर होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
एंकर-चौमूं उपखण्ड के झीड़ा व जाटावाली इलाके में नदी-नालों की जमीन पर एक बार फिर अवैध फैक्ट्रियों का निर्माण शुरू हो गया है। गौरतलब है कि करीब 6 महीने पहले प्रशासन ने इन अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा फैक्ट्रियों को ध्वस्त किया था। उस समय इन फैक्ट्रियों को अतिक्रमण मानते हुए जेसीबी चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।
हालांकि अब फिर से फैक्ट्री मालिकों ने पुराने ढर्रे पर लौटते हुए अतिक्रमण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अधिकांश जगहों पर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और कुछ में काम तेजी से चल रहा है। इस अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर तहसीलदार डॉ. विजयपाल ने संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग की टीम गठित की है।तहसीलदार ने पटवारी और गिरदावर की टीम को मौके पर भेजकर अवैध निर्माणों की जांच और चिन्हीकरण के निर्देश दिए हैं। राजस्व टीम द्वारा अवैध रूप से खड़ी की जा रही फैक्ट्रियों की सूची तैयार की जा रही है। तहसीलदार डॉ विजयपाल ने दोबारा सख्ती दिखाते हुए जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने की बात कही है।...
बाइट-डॉ विजयपाल तहसीलदार चौमूं
1
Report