Back
श्रीमाधोपुर में भीषण सड़क हादसा: एक की मौत, पांच घायल!
Sikar, Rajasthan
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
बॉलेरो व स्वीफ्ट कार की आमने सामने की भिंड़त,एक की मौत पांच घायल,
श्रीमाधोपुर अजितगढ राजमार्ग पर हादसा,घायलों का अस्पताल में ईलाज जारी,सभी घायलों को किया जयपुर रैफर
अस्पताल में भी आई लापरवाही सामने
घायलों का मोबाइल की टॉर्च में करते रहें ईलाज,अंधेरे में तड़पते रहें मरीज, अस्पताल में लगा जनरेटर भी नहीं चला,आखिर कब सुधरेंगे अस्पताल के हालात,मृतक है लालचंद गुर्जर कोटपूतली निवासी, खाटूश्यामजी दर्शन कर लौट रहें थे गांव
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में अजितगढ़ राजमार्ग पर अलसुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बोलेरो व स्विफ्ट कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान कोटपूतली निवासी लालचंद गुर्जर के रूप में हुई है। सभी लोग स्वीफ्ट कार में सवार नरेश सैनी, पांचुराम सैनी,लालचंद गुर्जर,सोनू सूद,
बलवंत सभी कोटपूतली निवासी
खाटूश्यामजी दर्शन कर वापस गांव लौट रहे थे। वहीं फुटाला चौलाई निवासी जमनलाल यादव बोलेरो गाड़ी लेकर सीकर जा रहा था। हादसे में घायल हुए चारों लोगों को श्रीमाधोपुर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार में लापरवाही सामने आई। अस्पताल परिसर में अंधेरा होने के कारण मोबाइल की टॉर्च जलाकर घायलों का इलाज किया गया। जनरेटर होने के बावजूद उसे नहीं चलाया गया, जिससे मरीज अंधेरे में तड़पते रहे।
गंभीर रूप से घायल सभी व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया। अस्पताल में लगातार लापरवाही नजर आती है,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती। आखिर अस्पताल में लापरवाही पर कब कार्यवाही होगी यह अब देखना होगा...?
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement