Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narsinghpur487001

एक तरफा प्यार का खौफनाक अंजाम: युवक ने युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगाई!

DVDinesh Vishwakarma
Aug 19, 2025 09:35:42
Narsinghpur, Madhya Pradesh
एक तरफा प्यार के चलते 18 वर्षीय युवक ने 28 वर्षीय युवती पर पेट्रोल डालकर लगाई आग,, युवती 10% आग में झुलसी,, चल रहा इलाज एंकर- नरसिंहपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एक तरफा प्यार के चलते 18 वर्षीय युवक ने 28 वर्षीय उत्कृष्ट विद्यालय में अतिथि शिक्षक पर पद्दस्त युवती के घर जाकर पेट्रोल डालकर लगा दी आग ,, दोनों के बीच दो वर्षों से दोस्ती थी,,युवती 15 अगस्त में पार्टिसिपेट की हुई थी जिससे नाराज युवक ने वारदात को अंजाम दिया बही जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवती को किया जबलपुर रिफर,,, युवती 10 % आग से झुलत गई है ,,, पुलिस ने आरोपी युवक गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पहुंचा जेल बाइट- मनोज गुप्ता (sdop नरसिंहपुर)
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 19, 2025 12:17:06
Noida, Uttar Pradesh:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस बार की टीम में कुछ अहम और कड़े फैसले लिए गए हैं। शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जो युवा बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह मजबूत कर चुके हैं। हालांकि, इस बार टीम में कुछ बड़े नामों जैसे यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है, जो फैंस के लिए चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।

टीम में तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो पिछले कुछ समय में अपनी प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींच चुके हैं। चयनकर्ताओं ने टीम की संतुलन और भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिए हैं।

इस ऐलान के बाद टीम इंडिया की संभावित ताकत और कमजोरियों पर चर्चा शुरू हो गई है। एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की यह स्क्वाड आगामी टूर्नामेंट में अपना प्रदर्शन देकर साबित करेगी कि चयन समिति के फैसले सही थे।

8
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 19, 2025 12:16:53
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR सोलंकी? ratlam रतलाम के बाजना में आदिवासी एकलव्य छात्रावास की छात्राओं की तबीयत बिगड़ने का मामला लगातार संदेहों के घेरे में है। एक साथ कई बच्चियों का बीमार होना लोगों के मन में सवाल खड़े कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे फ़ूड पॉयजनिंग नहीं बल्कि वायरल फीवर बताया है, लेकिन इतने बच्चों को एक साथ बीमार होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। बीमारी की चपेट में आई 13 छात्राओं का इलाज बाजना में शुरू किया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने पर इनमें से 9 छात्राओं को रतलाम जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम ने छात्रावास की बदहाल व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। चार कमरों में 86 बच्चों को ठूँस कर रखा गया है, जहाँ न तो पर्याप्त बिस्तर हैं और न ही रहने की मूलभूत सुविधाएँ। सवाल उठता है कि जब जगह ही नहीं थी तो बच्चों को यहाँ रखा क्यों गया? और शाशन के पास जीते बच्चे छात्रावास मे होते है उनके हिसाब से बजट सुविधा केलिए आटा है लेकिन यही तो हालत बद से बदत्तर है तो सुविधाओं के नाम पर आने वाल बजट गया कहा? पिछले दिनों रतलाम शहर और सैलाना के छात्रावासों से भी खराब भोजन और अव्यवस्था की शिकायतें आती रही हैं, लेकिन हर बार इन्हें सिर्फ़ आश्वासन देकर टाल दिया गया। बाजना की यह घटना साफ़ करती है कि आदिवासी छात्रावासों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस घटना से सबक लेकर ठोस कदम उठाता है, या फिर लापरवाह सिस्टम किसी बड़े हादसे की वजह बनेगा। बाइट - डॉ जीवन चौहाँन ( शासकीय चिकित्स्क बाइट - मनीष कुमार (एसडीएम बाइट - छात्रा ( रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 19, 2025 12:16:23
Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. जिला शिमला में भी बारिश की वजह से नुक़सान हो रहा है. ज़िला शिमला के कोटखाई के रावलाक्यार के पास पहाड़ी दरक गई. इससे गुम्मा-बाघी रोड अवरुद्ध हो गया है. इस इलाक़े में इन दिनों से सेब सीजन पीक पर है और सड़क बंद होने की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. विशेषतौर पर क्षेत्र के सेब बागवान परेशान हो रहे हैं.
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 19, 2025 12:16:17
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग... ज़ी न्यूज़ की खबर का हुआ असर ज़ी न्यूज़ ने एएमयू में धरने के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में व विवादित लगाए गये नारों को प्रमुखता से दिखाया था सिविल लाइन पुलिस ने विवादित नारे लगाने वाले पूर्व छात्र तलाह मन्नान व अज्ञात 8 से 10 के लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा एएमयू में फीस वृद्धि को लेकर पिछले 17 दिनों से चल रहा था धरना प्रदर्शन धरना प्रदर्शन में लगाए गए थे विवादित नारे थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Aug 19, 2025 12:16:12
Moradabad, Uttar Pradesh:
एंकर:-  मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र मे भाजपा एमएलसी के बेटे एवं पीए पर बार एंड रेस्टोरेंट मे जाकर बर्थडे पार्टी मनाने के बाद बिल के नाम पर विवाद खड़ा कर दबंगई करने का आरोप सामने आया है, जहाँ बार एंड रेस्टोरेंट के मैनेजर का आरोप है की 10 से 15 लोगो ने पहले आकर हुक्का माँगा फिर टेबल पर बियर एवं अन्य चीजे मंगाई और ज़ब बिल की बारी आयी तो बिल देने से मना कर दिया और कहा की हम विधायक के लोग है बिल नहीं देते तो वहीँ दूसरी तरफ़ भाजपा एमएलसी ने आरोपों कों निराधार बताते हुए कहा की मेरे बेटे के 5 दिन पहले ऑपरेशन हुआ है वो कुछ खा ही नहीं सकता लेकिन उसका बर्थडे था तो वो अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने गया था जहाँ सिर्फ जल्दी खाना मंगाने कों लेकर उनको कहा गया तो वो बुरा मान गए और विवाद करने लगे और रही बिल की बात तो 11 हजार का बिल था जिसको की बेटे द्वारा वहीँ भुगतान किया गया था। तो वहीँ एमएलसी का कहना है अब हमारे बीच मे कोई विवाद नहीं है सब कुछ ठीक है उनका फ़ोन आया था की बिल हो गया था। फिलहाल मामला चाहे जो भी लेकिन घटना के कुछ सीसीटीवी भी सामने आए है जिसमे जहाँ एक और कुछ युवक टेबल पर बैठे कुछ खाते नजर आ रहे है एवं साथ ही उनके आगे कुछ अन्य बियर कैन जैसी चीजे भी रखी दिख रही है तो वहीँ दूसरे सीसीटीवी मे काउंटर पर खडे कुछ लोगो मे आपस मे हॉट टॉक करते हुए नजर आ रहे है लेकिन जानकारी के अनुसार दोनों ही पक्षो मे आपसी बातचीत के बाद मामला शांत हो गया है। Vo1 : विवाद कों लेकर स्पाइस बार एंड रेस्टोरेंट के मैनेजर मिथुन का कहना है की 10 से 15 लोग आए थे उन्होंने पूछा हुक्का है तो मेने मना कर दी की हुक्का हमारे पास नहीं है उसके बाद मेने हॉल मे उनको सीट दे दी तो उन्होंने बियर आदी क्योंकि हमारा बार है तो बियर और अन्य चीजे मंगाई उसके बाद लड़को कों धमकी दी की हम विधायक के लड़के है हम बिल नहीं देते है उसके बाद लड़को से बदतमीजी कर काउंटर पर आकर गल्ले मे हाथ डालने की कोशिश की मेने अपने गल्ले कों बंद करके बचाया तो उनमे से कोई विधायक का नाम बता रहा था शायद उसका नाम सुमित था बोला सुबह कों तुझे देख लूंगा तू बार नहीं चला सकते हो। बार मैनेजर के अनुसार झगड़ा की शुरुआत बार मे आकर हुक्का मांगने से हुई जिसको हमने मना कर दिया हाल मे बैठे थे तो बियर बगेरा पिने के बाद बाहर स्टॉफ के साथ बदतमीजी करी काउंटर पर आकर बिल दिया उनको तो बिल फाड़ दिया की हम बिल ना दे रहे हम विधायक के बेटे है, बिल इसलिए नहीं दे रहे थे की बीजेपी की सरकार है और हम विधायक के बेटे हैउनमे से एक लड़के का नाम सुमित बताया जा रहा था तो 10 से 15 लोग थे बदतमीजी कर रहे थे। बाइट :- मिथुन, बार मैनेजर। Vo2 :- मामले के सम्बंध मे जब एमएलसी गोपाल अंजान से बात की गई तो उनका कहना है की 17 अगस्त कों बेटे का जन्मदिन था वो अपने मित्रो के साथ उस रेस्टोरेंट गए थे भोजन किया, कुछ देर हो रही होगी तो उससे कहा की जल्दी लाओ हमें घर भी जाना है इसपर क्या विवाद हुआ उनको बुरा भी लगा तो उन्होंने कहा की नाराज मत हो ये विधायक जी के बेटे का जन्मदिन है तो उन्होने कहा मे जल्दी करता हूं बस इतने मे ही पता नहीं क्या हुआ जानकारी उसकी कोई दे नहीं रहा और रही बात जो अन्य बाते की जा रही है की ये किया वो खाया तो हम लोग नॉनवेज नहीं खाते है ना किसी चीज का उपयोग करते है, मेरे बेटे का तो अभी 5 दिन पहले ही ऑपरेशन हुआ है उसके स्टंट पड़े है वो तो कुछ खा ही नहीं सकता वो तो केवल अपने मित्रो कों ले गया था। बिल कों लेकर विवाद की चर्चाओ का खंडन करते हुए एमएलसी का कहना है की नहीं ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि 11 हजार का बिल है जो कों भुगतान किया है लेकिन जब एक कोई प्रकरण हो जायेगा तो दूसरा पक्ष कुछ तो कहेगा ना बिल हो चूका है और मेरे पास उनका फ़ोन भी आ गया की बिल हो गया। वहीँ एमएलसी गोपाल अंजान का कहना है की अब कुछ नहीं है सब ठीक है। बाइट :- गोपाल अंजान, एमएलसी भाजपा।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Aug 19, 2025 12:15:59
Banda, Uttar Pradesh:
Report - Atul mishra Center - banda Info- बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजली खेड़ा मोहल्ले में मंगलवार को शराब के नशे में बाइक चला रहा एक युवक सड़क के किनारे खड़ी बाइक से टकराकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घायल का नाम ज्ञानबाबू है इसकी पत्नी फूलमती ने जिला अस्पताल में बताया कि हम लोग बबेरू क्षेत्र की मुरवल गांव के रहने वाले हैं। और मेरे पति आधार कार्ड बनवाने के लिए बांदा शहर आए थे। जहां दूसरी बाइक से इनकी बाइक टकरा गई जिससे यह घायल हो गए। हम इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए हैं बाइट -युवक की पत्नी
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Aug 19, 2025 12:15:51
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में अवैध खनन माफियाओं के किस तरह से हौसले बुलंद हैं इसकी एक तस्वीर आज उस समय सामने आई जब अवैध खनन कर बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर चालक का पीछा करते हुये SDM तालबेहट भूपेंद्र सिंह ने ट्रेक्टर चालक से ट्रेक्टर को रोकने के लिये कहा तो ट्रेक्टर चालक ने ट्रेक्टर को रोकने की जगह अवैध बालू से भरे हुये ट्रेक्टर ट्रॉली की स्पीड को और अधिक कर दिया । साथ ही तेज गति से भागते हुये ट्रेक्टर से बीच सड़क पर ही फिल्मी स्टाइल में बालू को ट्रेक्टर से बाहर गिरा दिया । ट्रेक्टर चालक की इस करतूत का वीडियो SDM के साथ चलने वाले कर्मियों के मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड हो गया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । फिलहाल इस वीडियो से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जिले में अवैध खनन माफियाओं के हौसले किस कदर से बड़े हुये हैं ।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 19, 2025 12:15:40
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में यूरिया खाद की हो रही किल्लतों को लेकर के शासन द्वारा डीएम गोंडा प्रियंका निरंजन द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। लेखाकार व जिला प्रबंधक पी.सी.एफ गोण्डा नृपेन्द कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में उन्हें पी.सी.एफ मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। साथ ही प्रकरण की सम्यक जांच के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक अयोध्या को जांच अधिकारी नामित किया गया है। दरअसल उर्वरक आवंटन के सापेक्ष समयबद्ध तरीके से भेजने में लापरवाही और शिथिलता की शिकायतें प्राप्त होने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पी.सी.एफ(प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन) बफर गोदाम मुण्डेरवा माफी का औचक निरीक्षण किया गया था। जहां निरीक्षण के दौरान उर्वरक के वितरण व भंडारण में गंभीर अनियमितताएँ और प्रबंधन स्तर पर घोर लापरवाही पाई गई थी।निरीक्षण में लेखाकार व जिला प्रबंधक पी.सी.एफ गोण्डा नृपेन्द कुमार की कार्यप्रणाली में स्पष्ट रूप से उदासीनता व शिथिलता देखी गई थी। जिसके कारण किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो सका। यह स्थिति न केवल शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधक है बल्कि कृषक हितों के प्रतिकूल भी थी। जांच अधिकारी द्वारा दिए ही निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर शासन स्तर से त्वरित कार्यवाही करते हुए नृपेन्द कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 19, 2025 12:15:18
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- बोकारो में ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर। बाइक ट्रक के अंदर जा फंसा जहां ट्रक के द्वारा बाइक सवार पति पत्नी को घसीटते हुए करीब 300 मीटर तक ले गया। लोगो के द्वारा शोर करने के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर हुआ फरार। मामला बोकारो के पिंडरा जोड़ा थाना क्षेत्र की। पूरी घटना के बारे में बताते चले कि 42 वर्षीय कृष्णा महतो जो तेलीडीह बसती के रहने वाले है और जो अपने ससुराल जा रहा था जहां पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के पुरुलिया रोड NH 32 में दिनेश फ्लेवर मिल के सामने धंडाबर साइड में पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी और बाइक सवार दंपत्ति को लगभग 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। बाइक ट्रक में फंस गया था। स्थानीय लोगो के द्वारा हल्ला करने पर ट्रक सवार ट्रक छोड़कर हुआ फरार। बाइक सवार घायल पति पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर पिंडरा जोड़ा थाना पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।
0
comment0
Report
Aug 19, 2025 12:15:11
Noida, Uttar Pradesh:

India World Cup Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान...हरमनप्रीत कौर कप्तान, शेफाली वर्मा बाहर, देखें फुल स्क्वॉड

महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में मंगलवार (19 अगस्त) को टीम की घोषणा की गई. भारत अक्टूबर-नवंबर में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने पर नजर है. महिला चयन समिति की बैठक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज और आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम चुनने के लिए हुई. इसमें मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड के साथ-साथ कप्तान हरमनप्रीत और उपकप्तान स्मृति मंधाना शामिल हुई हैं. विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा का सेलेक्शन नहीं हुआ है. उन्हें बाहर करना एक मुश्किल फैसला है. उनके अनुभव और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके रिकॉर्ड पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन शेफाली का मौजूदा फॉर्म खराब है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के लिए तीन वनडे मैचों में 52, 4 और 36 का स्कोर किया है. नीतू डेविड ने कहा कि शेफाली टीम की योजनाओं में हैं, लेकिन अभी उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा.
.
.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा. 
.
.
वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल

30 सितंबर- खिलाफ श्रीलंका- बेंगलुरु
5 अक्टूबर- खिलाफ पाकिस्तान- कोलंबो
9 अक्टूबर- खिलाफ साउथ अफ्रीका- विशाखापट्टनम
12 अक्टूबर- खिलाफ ऑस्ट्रेलिया- विशाखापट्टनम
19 अक्टूबर- इंग्लैंड- इंदौर
23 अक्टूबर- न्यूजीलैंड- गुवाहाटी
26 अक्टूबर- बांग्लादेश- बेंगलुरु
29 अक्टूबर- पहला सेमीफाइनल
30 अक्टूबर- दूसरा सेमीफाइनल
2 नवंबर- फाइनल

0
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Aug 19, 2025 12:15:10
Patna, Bihar:
त्रिस्तरीय एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के संगठन ने 24 तारीख को जनप्रतिनिधियों का महासम्मेलन बुलाया है यह सम्मेलन राज्य में उनकी अनदेखी को लेकर बुलाया गया है यह कहना है संघ के अध्यक्ष का। दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत संस्थाएं और ग्राम कचहरी के लोग पिछले साल भर से अपने 19 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन रहता है कई दौर की बैठक भी हुई है संघ के अध्यक्षों का आरोप है कि मुख्यमंत्री के आदेश को भी बिहार के अधिकारी मानने से इनकार कर देते हैं। अलग-अलग संगठनों के अध्यक्षों ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 24 तारीख का कार्यक्रम पंचायत व्यवस्था के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक होगा राज्य सरकार ने कई प्रयास किए हैं लेकिन जिला के अधिकारी और सचिवालय में बैठे पदाधिकारी किसी भी निर्देश को लागू करने में लीपा पोती कर रहे हैं। bite मिथिलेश कुमार राय अध्यक्ष बिहार राज्य मुखिया महासंघ bite अमोद कुमार निराला प्रदेश अध्यक्ष पंच सरपंच संघ
0
comment0
Report
Aug 19, 2025 12:05:34
New Delhi, Delhi:

तेजस्वी ने तो राहुल गांधी को PM उम्मीदवार घोषित कर दिया... लेकिन बिहार में कांग्रेस क्यों नहीं कर रही CM कैंडिडेट का ऐलान?
बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. तेजस्वी यादव ने ऐलान कर दिया कि 2029 में महागठबंधन राहुल गांधी को प्रधानमंत्री... बनाएगी. हालांकि राहुल की ओर से ये साफ नहीं किया गया कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा

1
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 19, 2025 12:04:45
Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA LOCATION - JARORA DISTRICT - NAGAUR INFORMER - KAWALJEET SINGH REPORTER - DAMODAR INANIYA ==================== HEADLINE - जारोड़ा कलां की श्री कृष्ण गौशाला कमेटी और प्रशासन के बीच बनी सहमति झूठे आरोप लगाने और सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई का दिया आश्वासन न्याय संगत कार्रवाई का आश्वासन देकर थाना अधिकारी ऊर्जा राम विश्नोई ने खुलवाया ताला धरनास्थल पर समझाइश के लिए पहुंचे थानाधिकारी,आर आई, पटवारी और पशु चिकित्सक मेड़ता रोड थाना क्षेत्र का है मामला BODY - मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के जारोडा कलां गांव की श्री कृष्ण गौशाला कमेटी ने झूठे आरोप लगाने के विरोध में आज गौशाला कमेटी से सामुहिक त्याग पत्र देकर गौशाला को ताला लगा दिया । गौशाला में ताला लगने की खबर पहुंचते ही जारोड़ा कलां के लोग गौशाला के बाहर लामबंद होने लगे और गौशाला की चाबी प्रशासन को देकर गौशाला संचालित कराने की मांग करने लगे। गौशाला में ताला लगने की जानकारी मिलते ही प्रशासन द्वारा राजस्व निरीक्षक भगवान राम, पटवारी रविन्द्र बेनीवाल,पशु चिकित्सक राजेन्द्र पुरोहित और थानाधिकारी उर्जा राम विश्नोई ने मौके पर पंहुच समझाइश के प्रयास आरंभ किया। 1 घंटे से अधिक प्रयास करने पर थाना अधिकारी द्वारा झूठे आरोप लगाने वालों पर कानून संगत कार्रवाई करने का आश्वासन देने तथा गौशाला कमेटी के विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात के साथ सहमति बनी और गौशाला का ताला खोलकर गौ माता का जय घोष किया गया। बाइट - उर्जा राम विश्नोई थानाधिकारी मेड़ता रोड KAWALJEET SINGH MERTA CITY 9530258066
4
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 19, 2025 12:04:37
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1908ZRJ_PRTP_PULIYA_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : नाले के तेज बहाव में बहा युवक, 800 मीटर दूर जाकर बचाई जान एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट के ग्राम पंचायत पृथ्वीपुरा में कल देर शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे अचानक नाले में पानी का तेज बहाव आ गया। पानी रपट पुलिया के ऊपर से गुजरने लगा। इसी दौरान कालूराम पुत्र अर्जुन राशन सामग्री लेकर पुलिया पार कर रहा था, तभी वह बहाव की चपेट में आकर नाले में बह गया। गांव के लोगों ने तत्परता और हिम्मत दिखाते हुए लगभग 800 मीटर दूर जाकर कालूराम को पानी से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया छोटी और संकरी होने के कारण हर बारिश में खतरा बना रहता है। यही मार्ग सीएचसी जाने का मुख्य रास्ता है, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिया को ऊंचा और चौड़ा बनाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।
1
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Aug 19, 2025 12:04:19
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
UPDATE SCRIPT औरंगाबाद के मदनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक छात्रा की हुई मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।एकजुट ग्रामीणों ने एन एच-19 को मदनपुर के पास जाम कर दिया और मौत के जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ साथ मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे। उनका कहना था कि विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही की वजह से उसकी जान चली गई।जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ,सीओ के तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने काफी मशक्कत कर लोगों को किसी तरह शांत कराया तब जाकर सड़क जाम हट सका।इस बीच लगभग 3 घंटे तक आवागमन बाधित रहा।गौरतलब है कि गयाजी जिले के डुमरिया प्रखंड स्थित खरदा गांव की 11 वर्षीय नेहा कुमारी की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसे मदनपुर स्वास्थ केंद्र लाया गया था जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । बाइट- रामजी प्रसाद,ग्रामीण।
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top