Back
रीवा में भीषण बस हादसा, 30 से अधिक घायल!
AMAjay Mishra
Aug 30, 2025 06:00:09
Rewa, Madhya Pradesh
रीवा,
रीवा में भीषड़ सड़क हादसा, अनियंत्रित बस जा पलटी नाले में, उल्टे साइड आ रही एक चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, बस में सवार थे आधा सैकड़ा सवारी, 25 से 30 यात्रियों को आई चोटे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती सभी घायल यात्री, रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत की पूरी घटना,.
रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के कुल्लू मोड में तेज रफ्तार बस पलटी, बस में सवार थे कई स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं, सेमरिया से रीवा आ रही थी ट्रेवल्स की बस, सामने से आ रही बोलेरो उसको बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई बस खाई में गिरी बस, अस्पताल में तकरीबन दो दर्जन घायल पहुंचे मौके पर पहुंची पुलिस कर रही है जांच.
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ATAnuj Tomar
FollowAug 30, 2025 11:31:00Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: V ANANTHA NAGESWARAN (CHIEF ECONOMIC ADVISOR) ON INDIA GDP GROWTH DATA/ IMPACT OF 50% TARIFFS IMPOSED BY U.S./ FISCAL DEFICIT DATA/ GST REFORMS
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowAug 30, 2025 11:30:56Giridih, Jharkhand:
एभीबी : देवरी प्रखंड के एक गांव की छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी की घटना में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित हिंदू संगठन के सदस्यों के द्वारा शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में शामिल लोग देवरी प्रखंड मुख्यालय के ग्राउंड में बैठक किया. बैठक के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए देवरी थाना पहुंचकर थाना का घेराव किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो का कहना था कि ट्यूशन से लौट रही नाबालिग छात्राओं के साथ बीच सड़क पर हुई छेड़खानी की इस घटना बेटियों में भय का माहौल है. वहीं इस मामले में पुलिस के द्वारा आरोपियो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के बजाय, आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. इधर इस घटना को लेकर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा की पुलिस अपना काम कर रही है, दोषियों को कडी सजा दिलाई जाएगी.
बाईट : विनय शर्मा, जिप सदस्य
बाईट : राजेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 30, 2025 11:30:46Kushinagar, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug:- कुशीनगर में अवैध मदरसा बेनकाब
एंकर/विओ:- कुशीनगर में बिना मान्यता के चल रहे मदरसे पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। सबिया गर्ल्स के नाम से चल रहा यह मदरसा न सिर्फ नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहा था, बल्कि 160 मासूम बच्चों के भविष्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा था.. खड़ा क्षेत्र के भुजौली में स्थित इस बिल्डिंग में चल रहा था सबिया गर्ल्स मदरसा...ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर बनी इमारत... लेकिन अंदर बैठकर पढ़ाई करते थे 160 से ज्यादा मासूम...बिना किसी मान्यता के यह संस्थान चलाया जा रहा था... तभी प्रशासनिक टीम पहुंची और हकीकत सामने आ गई...मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चौहान समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और पूरे मामले की जांच की... मदरसा संचालक निसार अहमद का कहना है कि"हमने तो स्थानीय विधायक के कहने पर यह स्कूल शुरू किया था...लेकिन मामला सामने आते ही स्थानीय विधायक विवेकानंद पांडे ने साफ कर दिया कि किसी भी हाल में अवैध मदरसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा... और प्रशासनिक कार्यवाही तय है...अब जांच के बाद साफ होगा कि आखिर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसकी शह मिली हुई थी...
बाइट:- विवेकानंद पांडेय,विधायक, कुशीनगर
बाइट:- निसार अहमद,मदरसा संचालक
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 30, 2025 11:30:38Patna, Bihar:
पटना
कांग्रेस कमिटी के महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का पटना में समापन होगा। आज सभी लोगों के जुबान पर एक ही नारा है वोट चोर, गद्दी छोड़। देश के लोकतंत्र से खिलवाड़ करने की साजिश पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने की वह बहुत ही चिंताजनक है।
1 सितंबर को सुबह 10:50 से पदयात्रा शुरू होगी। सबसे पहले महात्मा गांधी को माल्यार्पण किया जाएगा। समापन कार्यक्रम का नाम गांधी से अंबेडकर रखा गया है।
राहुल गांधी सहित सभी महागठबंधन के नेता गांधी मैदान गेट नंबर- 1 से होते हुए एसपी वर्मा रोड, डॉकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इनकम टैक्स गोलंबर, नेहरू पथ होते हुए आंबेडकर मूर्ति तक जाएंगे।
इस यात्रा की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि देश के इलेक्शन कमीशन ने मताधिकार के मतों का हनन किया जा रहा है।
वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी सभी से प्रश्न कर रहे हैं मगर कोई उत्तर नहीं मिल रहा है और मोदी जी इस तरह से मुंह बंद करके बैठे हैं जैसे उनका इससे कुछ संबंध ही है नहीं है। कल आपने भाजपा का निराशाजनक प्रदर्शन देखा। भाजपा अपने आप को हारा हुआ महसूस कर रही है। वह जान गए हैं कि अब उनका सत्ता में आने का कोई रास्ता नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि आखिर राहुल गांधी बिहार में यह यात्रा क्यों कर रहे हैं, क्योंकि वह देश में अनकहे आपातकाल स्थिति से लोगों को जागरूक करना चाहते हैं। अगर यह वोट चोरी का मामला नहीं होता तो, लोकसभा में रिजल्ट कुछ और ही होता।
बिहार में हत्या अब आम बात हो गई है।
राहुल गांधी ने देश में 10700 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा करने के बाद आज बिहार में संविधान को बचाने के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। आज संविधान का बलात्कार किया जा रहा है। इसे बचाना बहुत ही जरूरी है।
2025 के चुनाव में NDA की सरकार 100% नहीं आ रही है। इस यात्रा में लोगों से मिलने के बाद हम सभी ने यह महसूस किया है।
बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि इस यात्रा का अगला चरण अब पटना में एक बड़ा मार्च होगा। इस यात्रा के माध्यम से इंडिया गठबंधन, राहुल गांधी, तेजस्वी, बिहार की जनता को यह बताना चाह रहे हैं कि जो वोट चोरी से सरकार बनती है वह कभी भी जनता की सेवा नहीं करेगी, जनता का काम नहीं करेगी। जनता ने उनकी बोली की गोली समझ ली है। मोदीजी जानते हैं कि अगर जनता वोट नहीं भी देगी तो वोट चोरी करके चुनाव जीत जाएंगे।
बिहार में नीतीश जी नहीं बल्कि बीजेपी का राज है। दिनदहाड़े क्राइम बढ़ रहे। क्रिमिनल मंत्रिमंडल में बैठा हुआ है। जीवेश मिश्रा से आज तक इस्तीफा नहीं मांगा गया है।
pc : कांग्रेस कमिटी के महासचिव अविनाश पांडे
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 30, 2025 11:30:18Jhunjhunu, Rajasthan:
चिड़ावा (झुंझुनूं)
हरियाणा पुलिस का जवान जितेन्द्र मान का चिड़ावा की परमहंस एकेडमी में लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करते वीडियो वायरल
साथी युवक को भी पिस्टल देकर फायरिंग करवाई,
फिर सभी युवक डांस करते नजर आए
व्हाट्सऐप पर वायरल वीडियो के बाद खुलासा
आरोपी हरियाणा पुलिस में सिपाही, सिधनवा का निवासी
SHO चिड़ावा ने मामला दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह को जांच सौंपी
फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं, BNS व आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज
जीमीडिया नही करता वायरल वीडियो की पुष्टि
@ vishalmahmia
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 30, 2025 11:30:10Raipur, Chhattisgarh:
कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने भूपेश बघेल के शुक्रवार को दिए बयानों पर पलटवार किया है. कश्यप ने कहा है कि भूपेश बघेल बीसीसी यानि भूपेश कांग्रेस कमिटी बनाने में लगे हैं, इसीलिए इसतरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाशिये पर चली गई है
बाईट- केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़.....
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 30, 2025 11:30:05Noida, Uttar Pradesh:
अपडेट। इस आईडी में इमेंज अटैच है।
3008ZUP_LKO_PEARL_WT_R
वाक थ्रू
इसमें गिरफ्तारी की एक pic आयी है बाकी आरोपी की pic सुबह भेज चुका हूँ फिर से attach करके भेज देता हूँ
यूपी समेत 10 राज्यों में लुभावनी योजनाओं का झांसा देकर निवेशकों का करीब 49 हजार करोड़ रुपये हड़पने वाली पर्ल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के निदेशक गुरजंत सिंह गिल को गिरफ्तार कर लिया गया है
इसे आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पंजाब के मोहाली से पकड़ा है
कंपनी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज होने के बाद शासन ने ईओडब्ल्यू को जांच सौंपी थी
गुरजंत सिंह ने कंपनी का रजिस्ट्रेशन दिनांक 25 अक्तूबर 2011 को राजस्थान स्थित रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से कराया था, जिसका कारपोरेट कार्यालय नई दिल्ली की बारा खंभा रोड में था। बाद में कंपनी के निदेशक गुरजंत सिंह गिल ने अपने सहयोगी संचालकों और निदेशकों के साथ मिलकर यूपी, आसाम, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, बिहार, छत्तीसगढ़ में कंपनी की शाखाएं खोली थीं।
ईओडब्ल्यू की जांच में सामने आया कि कंपनी द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 45 के अन्तर्गत एनबीएफसी में पंजीकरण कराए बिना बैंकिग कार्य शुरू कर दिया गया था। कंपनी द्वारा यूपी के महोबा, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, जालौन आदि जिलों में अपनी शाखाएं खोलकर जनता में आकर्षक एवं लोक-लुभावन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करके भूखंड (प्लॉट) देने के नाम पर जनता से धनराशि जमा कराकर बॉन्ड रसीदें जारी की गईं।
कंपनी द्वारा 10 राज्यों में खोली गयी शाखाओं में निवेशकों से करीब 49 हजार करोड़ रुपये जमा कराए गए। हालांकि बाद में भूखंड या अन्य कोई लाभ नहीं दिया गया। निवेशकों की जमा की गई रकम भी वापस नहीं की गई।
0
Report
Baheri, Uttar Pradesh:
बहेड़ी। स्कूल से घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही एक नाबालिग लड़की को गांव का ही दूसरे समुदाय का लड़की को घर छोड़ने के बहाने अपनी बातों में फंसा कर उसे अपनी जान पहचान के एक कैफे में ले गया। हिंदू संगठन को जब इसकी भनक लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और लड़के व लड़की को पड़कर थाने ले आए। नाबालिग लड़की के भाई ने इस संबंध में थाना बहेड़ी में पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया।
2
Report
Sarokhanpur, Uttar Pradesh:
बदलापुर विकास खंड के सरोखनपुर में स्थित सरकारी खाद गोदाम पर युरिया डीएपी की भरमार सचिव प्रदीप सिंह ने दी जानकारी।
0
Report
New Delhi, Delhi:
भारत और जापान के बीच रिश्तों की डोर अब और मज़बूत हो रही है। ‘मिशन जापान’ सिर्फ आर्थिक साझेदारी का प्रतीक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, तकनीकी और रणनीतिक सहयोग की नई उड़ान है। बदलते वैश्विक हालात में दोनों देशों का यह गठजोड़ एशिया में संतुलन और विकास की नई राहें खोल रहा है। हाई-टेक्नोलॉजी, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस के क्षेत्र में यह साझेदारी आने वाले समय में महत्वपूर्ण साबित होगी। ‘जपथ’ यानी जापान-पथ, भारत और जापान की दोस्ती को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प है।
1
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 30, 2025 11:19:12Mumbai, Maharashtra:
मुंबई में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने मुंबई दौरे पर लाल बाग और बांद्रा समेत अंधेरी के मोंगरेश्वर गणपति पंडाल में बप्पा का दर्शन लिया इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी साथ में मौजूद थे .
1
Report
AMAbhishek Malviy
FollowAug 30, 2025 11:19:02Noida, Uttar Pradesh:
Gurugram ( Haryana) : Smriti Irani (BJP) on Derogatory remarks against PM Modi and his mother at an INDIA bloc event/ Amit Shah’s head must be chopped off and put on the table’: TMC MP Mahua Moitra
1
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 30, 2025 11:18:58Sikar, Rajasthan:
सीकर
पशुपालकों ने भेड़- बकरी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की एसपी से लगाई गुहार
पशुपालक बोले पिछले 10 सालों में हजारों भेड़-बकरियां हुई है चोरी, विशेष जांच टीम का गठन कर चोरी की घटनाओं का हो खुलासा
एंकर....
सीकर जिले सहित आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ती भेड़- बकरी चोरी की घटनाओं से परेशान पशुपालक आज सीकर पुलिस अधीक्षक से चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने और विशेष जांच टीम का गठन करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने एसपी ऑफिस पहुंचे। पशुपालकों ने सीकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर पूर्व में हुई भेड़ बकरी चोरी मामलों का खुलासा करते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी रखी। पशुपालकों ने कहा कि पिछले दस साल में प्रदेश के अलग अलग जगह से करीब हजारों भेड़ बकरी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन फिर भी पुलिस ऐसी घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही। हाल ही में नीमकाथाना लोसल सहित आसपास के इलाके में भेड़ बकरी चोरी की घटनाएं हुई है, फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कई बार पशुपालक मंडी या रास्तों में ही चोरों को पकड़ लेते है और पुलिस को सुपुर्द करते है। इसके बाद भी पुलिस एक-दो दिन बाद आरोपियों को छोड़ देती है। जिसके चलते पशुपालक काफी परेशान हो चुके हैं।
एसपी ऑफिस पहुंचे पशुपालक भंवर गुर्जर ने बताया कि सीकर सहित आसपास के इलाकों में भेड़ बकरियों की चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। अब तक हजारों की संख्या में भेड़ बकरियां चोरी हो चुकी है। जिसके चलते पशुपालकों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि पशुपालक भेड़ बकरियों से ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं पशुपालकों के लिए परेशानी का सबक बन गई है। उन्होंने सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत को ज्ञापन देकर भेड़ बकरियों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही विशेष जांच टीम का गठन कर मामलों का खुलासा करने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे।
बाइट - भंवर गुर्जर
पीड़ित पशुपालक।
2
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 30, 2025 11:18:48Munger, Bihar:
करेली गांव से लापता व्यक्ति का शव कुएं में मिला। परिजनों ने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का लगाया आरोप। घटनास्थल पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई नोंक झोंक
मुंगेर : लडै़याटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत करेली एवं नैका टोला के बीच पूर्व मुखिया अशोक कौड़ा के खेत में बने कुंआ में पीठ बल लापता लगभग 48 वर्षीय धनेश्वर राय शव बरामद हुआ ,शव मिलने की सूचना पर लडै़याटांड़ थानाध्यक्ष बिभांशु शेखर भाष्करम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो आक्रोशित परिजनों से पुलिस की नोकझोंक होने लगी। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर मामला को शांत कराया ,और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया ।
दरअसल मामला यह है कि करेली गांव निवासी चंडी राय के 48 वर्षीय पुत्र धनेश्वर राय 25 अगस्त की रात्रि लगभग 7 बजे कैथवन गांव निवासी विनोद यादव के साथ धनेश्वर राय अपने घर पर खाना - पीना करने के बाद घर से गांव की ओर घूमने निकला था।धनेश्वर राय की पत्नी दयावंती देवी और परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन धनेश्वर राय का कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों ने परिजनों को बताया की रात्रि में गांव के बाहर पुल पर दोनों बैठा हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने 26 अगस्त के सुबह कैथवन गांव निवासी विनोद यादव घर पर पहुंच कर संबंध में पूछताछ की तो विनोद यादव ने बताया कि रात में ही तो वह आधे रास्ते से घर वापस लौटने की बात कह कर चला गया उसके बाद हम घर आ गए हमको नहीं पता कहां गया। इसके बाद परिजनों ने धनेश्वर राय की गुमशुदगी की रिपोर्ट लड़ैयाटांड़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी। शनिवार की सुबह मवेशी चराने गए गांव के बच्चे पूर्व मुखिया अशोक कौड़ा के खेत में अवस्थित कुएं से दुर्गंध आने लगा जब बच्चों ने झांककर कुएं में देखा तो कुएं में पीठ के बल शव पड़ा नजर आया तभी बच्चे शोर मचा कर गांव वालों को इकट्ठा किया और ग्रामीण व परिजन पहुंचे तो शव का कपड़ा देखकर पहचान की वहीं मृतक की पत्नी दयावंती देवी ने आरोप लगाया कि कैथवन गांव निवासी विनोद यादव ने पीट पीट का निर्माण हत्या कर दिया और शव को कुएं में फेंक दिया। मेरे पति को ढूंढने में पुलिस ने लापरवाही बरती अगर समय पर पुलिस मेरे पति को ढूंढ लेते तो मेरे पति आज हम लोगों के बीच जीवित रहते हैं। उन्होंने बताया की मृतक मुंबई में मजदूरी का काम करता था और आठ महीने बाद 15 अगस्त को मुंबई से गांव आया था। उसके दो पुत्र एक पुत्री है।
बाइट : दयावंती देवी मृतक की पत्नी
बाइट : पूजा कुमारी मृतक का पुत्री
बाइट : शैलेश कुमार मृतक का पुत्र
वही एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के करेली गांव से 25 अगस्त को एक व्यक्ति गायब की सूचना मिली थी वही 27 अगस्त को परिजनों ने थाने में पहुंचकर एक आवेदन दिया जंहा उन्होंने कहा की धनेश्वर राय को पड़ोस के गांव के रहने वाले विनोद यादव ने उसे अपहरण कर गायब कर दिया गया ,वही आज पुलिस को सूचना मिली की धनेश्वर राय का शव कुंआ में मिला है। जिसके बाद पुलिस और एफएसल की टीम मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया है। उन्होंने बताया की परिजनों से जिस व्यक्ति पर शक था उसे गिरफ्तार कर पूछ ताछ की जा रही है,अब मामला शांत है। एसपी ने कहा जानकारी मिली की दोनों के बीच पुर्ब में विवाद था और जिस दिन गायब धनेश्वर राय गायब हुआ था दोनों को साथ देखा गया था।
बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर
3
Report
RKRaj Kishore
FollowAug 30, 2025 11:18:36Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-PROTEST
DATE:-30.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां पर की गई टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। लखीसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, पटना में हुए प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर कांग्रेस कार्यालय में घुसकर मारपीट की थी। इसी घटना से आक्रोशित कांग्रेसियों ने शहीद द्वार के समीप प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नारेबाजी की और कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक परंपराओं को कुचलने का काम कर रही है।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की मां पर दिए गए बयान को बहाना बनाकर बीजेपी हिंसा की राजनीति कर रही है। उनका कहना था कि विरोध दर्ज कराना लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन दफ्तर में घुसकर हमला करना शर्मनाक है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि इस मामले में जिम्मेदार बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई हो, ताकि आगे इस तरह की घटनाएं न हों। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि यदि बीजेपी की हिंसक राजनीति नहीं रुकी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
बाइट- अमरेश कुमार अनीश, जिलाध्यक्ष कांग्रेस, लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report