Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
हिवरा डैम 100% भर गया: पानी का बहाव रुकना मुश्किल
WJWalmik Joshi
Sept 16, 2025 11:21:04
Jalgaon, Maharashtra
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB,wkt FEED ON  2C SLUG- 16 09JALG_PACHORA_HIVARA_DAM Assigned by - Date- 16-09-25 File _VDO 4 Photo Byte -1 जळगाव. घाटनांद्रा,अजिंठा डोंगर रांगांमध्ये ढगफुटी सदृश्य पाऊस झाल्यामुळे पाचोरा तालुक्यातील हिवरा मध्यम प्रकल्प 100 टक्के भरला आहे.. हिवरा मध्यम प्रकल्प 100 टक्के भरला असून ओसंडून वाहत असल्याचे पहायला मिळत आहे... हिवरा धरण सलग 100 टक्के भरल्याने धरणावर अवलंबून असलेल्या 10 ते 12 गावांचा पिण्याचा पाण्याचा तसेच सिंचनाचा प्रश्न मिटला आहे हिवरा मध्यम प्रकल्पात पाण्याची आवक वाढली असून हिवरा नदी दुथडी भरून वाहत असून नदीला मोठा पूर आला आहे ओसंडून वाहणारे धरण पाहण्यासाठी परिसरातील गावांमधील नागरिकांची मोठी गर्दी झाली आहे. अगदी सांडव्याजवळ नागरिक तरुण उभे राहून जीव धोक्यात घालत सेल्फी काढत असून सुरक्षेच्या कुठल्याही उपाययोजना याठिकाणी करण्यात आलेल्या नसल्याचे चित्र आहे.. मोठी दुर्घटना घडण्याआधी प्रशासनाने खबरदारीच्या सुरक्षेच्या उपाययोजना कराव्यात अशी मागणी केली जात आहे याच ठिकाणचा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी....
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMABHAYA MOHANTY
Sept 16, 2025 13:03:48
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 16, 2025 13:03:38
Jamui, Bihar:जमुई: बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने के लाख दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। जमुई जिले के चकाई प्रखंड के घुटयारी गांव में आज भी स्वास्थ्य उपकेंद्र मिट्टी और खपड़ेल के घर में संचालित हो रहा है। टूटा-फूटा घर, ऊपर खपड़ेल की छत और दरवाजे पर "स्वास्थ्य उपकेंद्र" का पोस्टर—यही इस अस्पताल की असल तस्वीर है। यह कोई साधारण घर नहीं, बल्कि वही उपकेंद्र है जहां गर्भवती महिलाओं से लेकर छोटे बच्चों तक के इलाज का दावा किया जाता है। लेकिन अंदर की स्थिति बिल्कुल खाली—न दवा, न बिस्तर, न ही मेडिकल उपकरण। स्थानीय लोगों का कहना है कि 2004 से यही हालात बने हुए हैं। अब तक उपकेंद्र की अपनी स्थायी इमारत तक नहीं बनी है। आंगनबाड़ी सेविका इंदु देवी बताती हैं कि विभाग से कई बार गुहार लगाने के बावजूद केवल खपड़ेल और मिट्टी के घर में ही काम चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग द्वारा बहाल की गई एएनएम शांति कुमारी और रिमझिम कुमारी सिर्फ टीकाकरण के लिए ही आती हैं। नियमित इलाज के लिए मरीजों को जसीडीह या अन्य जगहों पर जाना पड़ता है। महिलाएं मजबूरी में बाहर से दवा खरीदकर इलाज करवाती हैं। इस मामले पर रेफरल अस्पताल चकाई के प्रबंधक कंचन मिश्रा ने कहा, "नई बिल्डिंग के लिए विभाग को लिखा जाएगा। ड्यूटी से गायब रहने वाली एएनएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन को भेजी जाएगी। बाइट..... कंचन मिश्रा, प्रबंधक रेफरल अस्पताल चकाई बाइट..... गर्भवती महिला WT....हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 13:03:10
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 16, 2025 13:02:57
Bihar:तेजस्वी यादव की यात्रा पर विजय चौधरी का तंज, वोटर अधिकार यात्रा पर बोले हर यात्रा की तरह फ्लॉप हो जाएगी । एंकर : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई । सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई है । इसी क्रम में आज समस्तीपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी , बीजेपी एमएलसी डॉ तरुण कुमार , सांसद शांभवी चौधरी , सांसद वीणा देवी , सहित एनडीए घटक दल के सभी प्रतिनिधि शामिल हुए । भारी बारिश के बाबजूद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला । एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राहुल - तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि एसाईआर के मुद्दे को हउआ बनाकर अल्पसंख्यक भाइयों को साधना चाहते है । अलसंख्यक कॉंग्रेस और आरजेडी के शॉफ्ट टारगेट पर है । इन्हें वो अपनी कठपुतली समझकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश कर रहे है । एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा की एनडीए में सभी दल एक जुट है । सभी पार्टी के लोगों ने एकमत होकर कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा । समय आने पर आपसी तालमेल के बाद मुक्कमल तरीक़े से कर लिया जाएगा । वंही उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वंहा तो कांग्रेस - राजद में दूसरे तरीके का ही सर फुटटवल चल रहा है , लेफ्ट पार्टी की तो बात ही छोड़ दीजिए । वंही समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव के यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में इतनी सुंदर सड़क बनी है इतना विकास हुआ है की आप कंही भी जा सकते है । ये अच्छी बात है कि वो यात्रा पर निकल रहे है । ये बदला हुआ बिहार नेता प्रतिपक्ष भी देखेंगे । चुनाव ख़त्म होने के बाद तो वो सिर्फ सोशल मीडिया पर ही दिखेंगे । चुनाव की वजह से ही वो बिहार घूम रहे है । इस यात्रा से उंन्हे कोई लाभ नही होने वाला है । वंही प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए सांसद शांभवी ने कहा कि वो पक्ष - विपक्ष पर हमलावर ही रहेंगे । हमला करते करते चुनाव ही ख़त्म हो जाएगा उनको कुछ पता भी नही चलेगा । उनका क्या विज़न है क्या आइडिया है वो किसी को बता भी नही पा रहें है । उनका बस प्रेस कॉन्फ्रेंस चलता है जंहा वो नेताओं पर टारगेट करते हुए वो चाहते है जैसे चुनाव कैम्पेन चलता है वैसे ही इस कैंपेन को ख़त्म का लें । एनडीए के लिए वो कही से घातक नही होने वाले है । एनडीए पूरी समर्थन के साथ वापसी करेंगी । बाइट : विजय कुमार चौधरी , मंत्री बिहार सरकार बाइट : शांभवी चौधरी , समस्तीपुर सांसद ( एलजेपी आर )
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 16, 2025 13:02:47
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा पहुंचे बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम का डीएम आरिफ अहसन ने बुके देकर सम्मानित किया।मंत्री समाहरणालय के मंथन सभागार में विकास मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम को लेकर पहुंचे थे।इस मौके पर बिहार सरकार के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने विकास मित्रों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें योजनाओं के क्रियान्वयन में मजबूत कड़ी बताया। इस मौके पर मंत्री ने कहा सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने में विकास मित्र अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे रहे हैं। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वाले 60 हजार टोलों में विशेष शिविर लगाकर आंबेडकर समग्र विकास कार्यक्रम के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित 22 तरह की विकास व कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में सहयोग मिला है। विकास मित्रों के कार्यों और जिम्मेवारी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने इनके कल्याण के लिए कई योजना की घोषणा की है। विकास मित्रों को दी जाने वाली नई सुविधा में राज्य के सभी 9817 विकास मित्रों के लिए सुरक्षा बीमा को लागू किया गया है। यह बीमा सुविधा दो करोड़ तक की है। इसके अलावे विकास मित्रों की दो बेटियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता और संतानों की पढ़ाई के लिए भी सुविधा की व्यवस्था की गई है। वाईट - जनक राम - अनुसूचित जाति जनजाति जाति कल्याण मंत्री बिहार सरकार
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 16, 2025 13:02:37
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_BJP_YOUTH_R बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज की पीसी प्रदेश कार्यालय में पीएम का 75 वा जन्म दिवस है, इस बार का जन्मदिन बेहद खास है। उनके 75 वे जन्म दिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर हम लोगों के हर वर्ग के पास जाने का काम करेगें। सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा रक्तदान का आयोजन करेगी । प्रदेश कार्यालय सहित पूरे प्रदेश में आयोजन किया जाना है। इसके साथ भी नमो युवा रन का आयोजन किया जा रहा इसका उद्देश्य नशा मुक्त झारखंड बनाना है। 21 सितंबर को रांची धनबाद और जमशेदपुर में युवा रन का आयोजन किया जाना है। इसके जरिए युवा संदेश देंगे हम नशा मुक्त झारखंड बनाना चाहते हैं। इसके माध्यम से हम गांव गांव जाने का काम करेगें। बाइट ...शशांक राज , प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी युवा मोर्चा
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 13:02:09
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी महिला सशक्तिकरण और समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत मणिकर्णिका वूमेंस क्लब ऑफ झाँसी की तीसरी इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन सोमवार को होटल रीजेंटा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोली गुप्ता (अपर नगर आयुक्त झाँसी) व विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला थानाध्यक्ष किरन रावत, डॉ. नीति शास्त्री(राष्ट्रपति अवॉर्डी) और डॉ. अल्का सेठी उपस्थित रहीं। अतिथियों के आगमन पर गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम में प्रीति अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने 3869 पासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा बनाई है। क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी, पास्ट प्रेसिडेंट नेहा तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट मोना राय, आदि उपस्थित रहे हैं
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 16, 2025 13:01:56
Agra, Uttar Pradesh:ये इनपुट शाम सात बजे के बुलेटिन के लिये है । 1609ZUP_AGR_AAG_MOUT_R2 16 sep आगरा स्लग मौत आगरा में बुजुर्ग दंपति का आशियाना ही उनकी कब्रगाह बन गया,स्कूटी की बैटरी में विस्फोट होने के बाद लगी आग ने घर को भी अपनी चपेट में ले लिया,जहां बुजुर्ग दंपत्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल घटना के थाना जगदीश पुरा क्षेत्र के लक्ष्मी नगर की है जहां प्रमोद अग्रवाल अपने पिता भगवती प्रसाद और मां उर्मिला देवी के साथ रहते है,घटना की जानकारी देते हुए प्रमोद ने बताया कि रात को जब उन्होंने देख को बैटरी कम चार्ज है तो उन्होंने रात करीब डेढ़ बजे स्कूटी को चार्ज पर लगाया और घर की ऊपरी मंजिल पर सोने चले गए जबकि उनके माता पिता घर के निचले हिस्से में रहते है,सुबह करीब चार बजे अचानक स्कूटी की बैटरी फटने की आवाज से वो जाग गए,नीचे आकर देखा तो स्कूटी के साथ घर में भी आग लग गई थी,जिसमें उनके 90 वर्षीय पिता भगवती प्रसाद और 85 वर्षीय माता जी उर्मिला इस आग की चपेट में आ गई,घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई,आग बुझने पर जब देखा गया तो बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुजुर्ग महिला की इलाज को ले जाते समय मौत हो गई, बाइट प्रमोद अग्रवाल/बेटा घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी ने बताया कि स्कूटी चार्जिंग के दौरान धमका हुआ और आग लग गई,जिसमें बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बाइट सोनम कुमार/डीसीपी सिटी आगरा इस घटना के दौरान प्रमोद की 14 वर्षीय बेटी काकुल भी दादा दादी के साथ सो रही थी,लेकिन जैसे ही आग लगी बुजुर्ग दंपत्ति ने नातिन को जगाकर ऊपर भेज दिया जिससे वो बच गई वरना मासूम भी इस घटना का शिकार हो सकती थी
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 16, 2025 13:01:42
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 16, 2025 13:01:15
DMC, Chandigarh:   एंकर: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए श्रीनिवास ने प्रदेश की सभी राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों से आग्रह किया कि वें अपनी. अपनी पार्टियों के बूथ लेवल एजेंट 30 सितम्बर, 2025 तक नियुक्त करें और इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा राज्य के सभी जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को भिजवाना सुनिश्चित करें।   वीओ: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए श्रीनिवास ने मंगलवार को चंडीगढ़ में मतदाता सूचियों का विशेष गहन संशोधन को लेकर बुलाई गई राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते प्रदेश की सभी राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों से आग्रह किया कि वें अपनी. अपनी पार्टियों के बूथ लेवल एजेंट 30 सितम्बर, 2025 तक नियुक्त करें और इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा राज्य के सभी जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग दिशा निर्देशानुसार सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अपने.अपने राज्यों की मतदाता सूचियों का विशेष गहन संशोधन से पूर्व का कार्य कर रहे है। हरियाणा में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण का कार्य लगभग 23 वर्षों बाद हो रहा है। वर्तमान मतदाता सूची को वर्ष 2002 की मतदाता सूची के साथ मिलान किया जाएगा यदि मतदाता का नाम दोनों मतदाता सूचियों में   पंजीकृत है तो उसे कोई भी दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि उसे बीएलओ द्वारा नई मतदाता सूची के लिए गणना (एनुमरेशन) फॉर्म भरकर देना होगा। बीएलए (बूथ लेवल एजैन्ट) त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में बीएलओ (बूथ लेवल आफिसर) के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है। सभी राजनीतिक दल बीएलए नियुक्त करने के लिए अपने अधिकृत पदाधिकारियों की सूची भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को पहुचाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार केवल भारत के नागरिक को ही मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का अधिकार है दूसरे देश के नागरिक भारत में मतदाता नहीं बन सकते। उन्होंने बताया कि हरियाणा की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन विधानसभा चुनाव 2024 से पहले किया गया था । उन्होंने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बीएलए नियुक्त करना जरूरी है। क्योकि बीएलए को अपने मतदान केंद्र की पूरी जानकारी रहती है। उसे ये भी पता रहता है कि किसने 18 वर्ष की आयु पूरी की है और किस मतदाता की मृत्यु हो चुकी है तथा कौन व्यक्ति स्थाई रूप से आवास छोड़कर बाहर स्थांतरित हो चुका है। यह जानकारी बीएलओ के लिए मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने में अति महत्वपूर्ण होती है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इस बात से भी अवगत करवाया कि भारत निर्वाचन आयोग सभी राज्यों के मतदाताओं का डाटा सर्चएवेल मोड़ पर लाने की दिशा में कार्य कर रहा है। सभी राज्यों का यह कार्य पूरा होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग के मतदात पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति किसी भी मतदाता के नाम का सर्च कर सकता है। वर्ष 2002 की मतदाता सूची को वर्ष 2024 की मतदाता सूची से मिलान का कार्य सभी बीएलओ द्वारा दिनांक 20 सितम्बर 2025 तक किया जाना है। जो कि भूलवश दिनांक 16.09.2025 को वितरित समाचार पत्रों में 20 अक्तूबर प्रकाशित हो गया है। अतः हरियाणा में उक्त दोनो वर्ष  की मतदाता सूचियों के मिलान का कार्य सभी बीएलओ द्वारा 20 सितम्बर 2025 तक किया जाना है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top