Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212601

गोवध गिरोह के हिस्ट्रीशीटर इशरार की मुठभेड़ में पुलिस ने किया घायल!

AVNISH SINGH
Jul 01, 2025 04:03:29
Fatehpur, Uttar Pradesh
स्लग – गोवध के गिरोह से मुठभेड़, पुलिस की गोली से घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर एंकर – फतेहपुर में मुठभेड़ में शातिर गोकश इशरार घायल, अवैध असलहा बरामद, एक साथी फरार खागा थाना क्षेत्र में पशु वध में लिप्त शातिर अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और नगदी बरामद की गई है। घटना थाना खागा क्षेत्र के ग्राम कुम्भीपुर के पास की है। यहां एसओजी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में आत्मरक्षा करते हुए गोली चलाई, जिससे एक युवक के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। घायल युवक की पहचान इशरार पुत्र स्व. जमील निवासी पट्टी शाह, थाना हथगांव के रूप में हुई है। वहीं, उसका साथी गुफरान पुत्र अकील निवासी रायपुर मुवारी थाना हथगांव मौके से भाग निकला। उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन और ₹1200 नगद बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, इशरार एक शातिर गोकश है और उस पर गोवध, पशु क्रूरता, गैंगस्टर, एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत करीब 10 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 2017 से लेकर 2025 तक की आपराधिक घटनाएं शामिल हैं। इशरार पर पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है लेकिन वह लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा। फरार अभियुक्त गुफरान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। बाइट – दुर्गेश दीप, सीओ जाफरगंज
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement