Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
श्रीनगर में हिंदू-मुस्लिम एकता का ऐतिहासिक संदेश!
FWFAROOQ WANI
Aug 16, 2025 06:03:01
Srinagar,
श्रीनगर के ऐतिहासिक घंटा घर लाल चौक में जम्मू कश्मीर peace foundation और swadeshi Sanatan Sangh Bharat का एक मिलन हिन्दू मुस्लिम एक मंच पर आए नजर l Feed TVU 60 Server :- 111 Feed TVU :9 Server 172 1508ZKL_SRN_LAL_CHOWK_R 1508ZKL_SRN_LAL_CHOWK_R1 1 : Fayaz bhat chairman J&k peace foundation. ( Wear white colour Kurta pajama with cap & have beard ) 2: - Sandeep gupta state president ( wear white colour kurta pajema with cape no beard ) 3 - Swami kalikananda saraswati ( wear orange colour dhooti with turban ) 4;- Participant ( Wear cream colour kurta and white colour pajama ) 5: - Dinesh upadiya Founder of Swadeshi Sanatan Sangh Bharat ( wear yellow colour kurta ) 7:- Khawaja Farooq Rinzu shah international kashmir society chairman 8:- Gulzar Ganai Kashmiri famous singer .( wear white colour kurta pajama and have balck waistcoat) 9:- Ashok koul Social activist( wear white colour kurta pajama with brown waistcoat) श्रीनगर के ऐतिहासिक घंटा घर लाल चौक पर स्वतंत्र दिवस के अवसर पर जम्मू कश्मीर peace फाउंडेशन और स्वदेशी सनातन संघ भारत का एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में हिंदू मुस्लिम समुदाय एक मंच पर नजर आए , मंच के माध्यम से पूरे देश में शांति और एकता का संदेश दिया गया l इस कार्यक्रम में स्वामी kalikananda बाबू सरस्वती ने कहा कि पूरे देश में आज़ादी का जश्न बना हुआ लकिन जम्मू काश्तकारवार्ड में कुदरती आपदा ने पूरे देश के लोगों में शोक की लउन फैला दी जिसकी वजह से उन्हें भी अपना कार्यक्रम छोटा करना पड़ा उन्होंने कहा वह उन सभी परिवारों के दुख के साथ हैं l स्वामी ने जम्मू कश्मीर को अपनी खोयी होई पहचान को फिर से जीवित करने की बात कही जिस में उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के बगैर कश्मीर अधूरा हैं उन्होंने कहा पंडितों का आत्मा विश्वास पाने के लिए उनकी सुरक्षा और सुविधा देना भी एक बड़ी चुनौती हैं जिसके लिए केन्द्र काम कर रहा हैं l कार्यक्रम की शुरुआत सर्व-धर्म प्रार्थना से हुई, जो भारत की सबसे बड़ी ताकत - विविधता में एकता - का प्रतीक है। प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से स्वतंत्रता, समानता और राष्ट्रीय एकता के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और दुनिया को भाईचारे का एक सशक्त संदेश दिया। स्वदेशी सनातन संघ भारत और जम्मू कश्मीर peace फाउंडेशन के मंच पर मौजूद Jammu kashmir peace foundation के चेयरमैन fayaz bhat ने kishtward जम्मू की घटना पर अफसोस जताया और मंच पर इसके लिए सभी लोगों ने 2 मिनट की खामोशी भी इख्तियार की l Peace फाउंडेशन के चेयरमैन fayaz bhat ने कहा उनका ये मिशन रहा हैं कि jammu kashmir में शांति बनी रहे जिसके लिए वह 1992 से अपना योगदान देश विदेश में जाकर दे रहे हैं l J&k.peace foundation की बुनियाद 1992 में रखी गई थी जब जम्मू कश्मीर में आतंकवाद चरण पर था इस दौरान इस संस्था ने लोगों को डर और खुफि के साए से बाहिर निकाला और कश्मीर की बका के लिए काम किया l "स्वदेशी सनातन संघ" एक ऐसा शब्द है जो भारतीय राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक पहचान के संदर्भ में स्वदेशी (आत्मनिर्भरता) और सनातन धर्म (शाश्वत धार्मिकता) की व्यापक अवधारणा को संदर्भित करता है। यह किसी एकल, विशिष्ट संगठन का नाम नहीं है, बल्कि उन विचारधाराओं और आंदोलनों का वर्णनकर्ता है l कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम भाइचारे की झलक श्रीनगर के इस ऎतिहासिक जगह पर देखने को मिली जिसे में लोगों की एक बड़ी संख्या ने हिसा लिया और इस पहल की सराहना की l लोगों ने कहा देश जहां एक तरफ 79th आजादी का जश्न मना रहा हैं वही दूसरी तरफ श्रीनगर के लाल चौक से शांति और एकता का संदेश पूरे विश्व में देने की कोशिश की गई कि जम्मू कश्मीर के लोग शांति समृद्धि और एकता चाहते हैं l आयोजकों ने kashtiward की आपदा को लेकर इन क्षतियों पर गहरा शोक व्यक्त किया, दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और नागरिकों से सभी प्रकार की हिंसा और प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध एकजुट रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सूफ़ी कल्चर को अमर रखने वाले कश्मीर सोसाइटी इंटरनेशनल के चेयरमैन ख्वाजा फारूक rinzu shah भी मौजूद थे जिन्होंने अपने ख़यालात का इजहार इस मंच के माध्यम से किया l जबकि स्वदेशी सनातन संघ भारत के बानी दिनेश upadiya ने कहा इस मंच ने आज एक इतिहास कायम किया हैं जिस में बिला मजहब u मिलत लोगों ने शिरकत की उन्होंने कहा कश्मीर बहुत कुछ बदल चुका हैं l जम्मू-कश्मीर शांति प्रतिष्ठान और स्वदेशी सनातन भारत के वक्ताओं ने उपस्थित जनसमूह को याद दिलाया कि देशभक्ति केवल तिरंगा फहराने के बारे में नहीं है, बल्कि इसके मूल्यों - न्याय, करुणा और सभी के लिए सद्भाव - को जीने के बारे में है। विश्व के लिए एक दृष्टिकोण घंटाघर के ऊपर तिरंगा लहराते हुए, यह चौक गर्व, लचीलेपन और एक मजबूत, एकजुट भारत के साझा दृष्टिकोण से गूंज रहा था - एक ऐसा भारत जो वैश्विक शांति और सार्वभौमिक भाईचारे का प्रतीक है।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRohit Kumar
Aug 16, 2025 08:31:21
Sheikhpura, Bihar:
किऊल गया रेलखंड पर बड़ा हादसा होते होते बच गया।जहां शेखपुरा जंक्शन और फाटक नबर 10 के बीच एक बाइक पटरी पार करने के दौरान फंस गया।इस बीच तेज गति से शेखपुरा जंक्शन से गया की ओर जा रही मालगाड़ी आ गई ।ट्रेन आता देख बाईक सवार युवक बाईक छोड़ भाग खड़ा हुआ।जिससे ट्रेन बाईक में टक्कर मारते हुए निकल गया।गलीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका।ट्रेन से बाईक में टक्कर के बाद बाईक के फरकच्चे उड़ गए।और बाइक के कल पुर्जे ट्रैक पर बिखर गया।बताया जाता है कि बाइक के करीब 50 से ज्यादा टुकड़े हो गए।घटना की सूचना मिलते जी आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच बिखरे पड़े बाईक के मलवे को इकठ्ठा कर रही है।इस सम्बन्ध में आरपीएफ के कोई भी अधिकारी मीडिया के कैमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं है।जबकि दुर्घटना ग्रसत गाड़ी को जब्त कर गाड़ी के नंबर आधार पर केस किए जाने की बात कही है।आपको बता दे वहां आस पास के लोग अवैध रूप से ट्रैक पास करते है जिससे हादसे की स्तिथि बनी रहती है।
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Aug 16, 2025 08:31:10
Simdega, Jharkhand:
location-simdega ravikant सिमडेगा- जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। बीरू जगन्नाथ मंदिर में तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है। धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए । अपने माथो पर कलश लेकर भगवान कृष्ण के भक्ति गानों पर थे थिरते झूमते हुए पालामाड़ा नदी से जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। पूरे विधि विधान के साथ कलश को जगन्नाथ मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Aug 16, 2025 08:31:00
Simdega, Jharkhand:
location-simdega ravikant सिमडेगा- समाहरणालय में दिवंगत शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को पूरे श्रद्धा भाव से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिले के उपायुक्त कंचन सिंह सहित तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी और विभिन्न विभाग के कर्मचारियों ने शिबू सोरेन और रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर दोनों दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी याद किया गया।
0
comment0
Report
Aug 16, 2025 08:30:55
Patran, Punjab:
घंगा पुलिस ने एक अंधे कत्ल के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई तकनीकी जांच और खुफिया सूत्रों की मदद से की।पुलिस उप कप्तान पातड़ां, इंदरपाल सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 12 अगस्त 2025 को थाना घंग्गा के एसआई पवित्र सिंह को गुरदियाल सिंह उर्फ दियाल निवासी गांव कलवाणूं ने सूचना दी थी कि कलवाणूं से बादशाहपुर जाने वाली लिंक रोड के पास सूआ पटरी किनारे उनके भाई गुरविंदर सिंह उर्फ बिल्ला (उम्र 35/36 साल) की किसी ने हत्या कर दी और शव फेंक दिया है।इस सूचना पर मृतक के पिता पाला राम उर्फ हरपाल सिंह के बयान पर थाना घंग्गा में मुकदमा नंबर 83, तारीख 12.08.2025 को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया। पुलिस ने आधुनिक और तकनीकी तरीके से जांच करते हुए मृतक के मोबा
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Aug 16, 2025 08:30:51
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर ब्रेकिंग स्वर्गीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा पारडीह काली मंदिर, जिला प्रशासन के उप विकास आयुक्त, परिवहन पदाधिकारी सहित कई अधिकारी पहुंचे, सभी ने दी श्रद्धांजलि, वंही जमशेदपुर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटी के द्वारा श्रद्धांजलि दी गईं,जिला प्रशासन के द्वारा स्कोट कर लेजाया जयेगा घातशीला के मौभांडार, एच सी एल ग्राउंड मे रखा जायेगा पार्थिव शरीर, क्षेत्र की जनता करेगी अंतिम दर्शन, जिसके बाद पैतृक आवास जमशेदपुर के घोड़ाबाँधा के लिए होगा रवाना,
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 16, 2025 08:30:41
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। सासाराम में कल राहुल गांधी अपने मतदाता अधिकारी यात्रा के तहत आ रहे हैं। जिसको लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है। सासाराम के सुअरा से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। जिसको लेकर पूरे शहर को होडिंग पोस्टर से पाट दिया गया है। कल 11:30 बजे से राहुल गांधी के कार्यक्रम की शुरुआत होगी। रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि महागठबंधन के तमाम नेता इस दौरान मौजूद रहेंगे। बाइट -- अमरेंद्र कुमार पांडे (जिलाध्यक्ष) कांग्रेस।
0
comment0
Report
Aug 16, 2025 08:28:06
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल ।भगवान श्री विष्णु के दसवें श्री कल्कि अवतार को लेकर दुनिया भर में चर्चा में चल रहे संभल से भगवान श्री कृष्ण का भी गहरा नाता रहा है , कहा जाता है , द्वापर युग में रुक्मिणी का हरण करने के बाद भगवान श्री कृष्ण ने रुक्मिणी जी के साथ संभल में कदंब के वृक्ष के नीचे रात्रि विश्राम किया था । पुराणों में उल्लेख है कि भगवान श्री कृष्ण ने इसी कदंब के वृक्ष के नीचे रात्रि विश्राम के दौरान रुक्मिणी जी से संभल में कल्कि अवतार लेने का पहली बार जिक्र किया था । 5 हजार वर्ष से अधिक पुराना कदंब का यह विशाल वृक्ष आज भी संभल के बेनीपुर चक गांव में मौजूद है , कदंब वृक्ष स्थल वंश गोपाल तीर्थ के नाम से प्रख्यात है ..
1
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Aug 16, 2025 08:18:54
Yamuna Nagar, Haryana:
हथिनीकुंड बैराज पर वॉक थ्रू
7
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Aug 16, 2025 08:18:27
Kaithal, Haryana:
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 1608ZDN_KTH_JP_R कैथल में सांसद जयप्रकाश का तीखा प्रहार: शिक्षा मंत्री और भाजपा पर साधा निशाना, ग्रीन ब्रिगेड पर भी दी सफाई, एक महीने में होगा हरियाणा में हुई वोट चोरी का खुलासा: सांसद जयप्रकाश एंकर : हिसार से सांसद जयप्रकाश ने अपने कैथल निजी निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान न केवल उनका हाल-चाल जाना, बल्कि एक प्रेस वार्ता में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शिक्षा मंत्री के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कांग्रेस को खत्म करने की बात कही थी।जयप्रकाश ने तंज कसते हुए कहा, "छोटा मुंह, बड़ी बात। शिक्षा मंत्री को पहले यह सोचना चाहिए कि वह किस पार्टी की बात कर रहे हैं। कांग्रेस देशभक्तों, शहीदों और आजादी के लिए संघर्ष करने वालों की पार्टी है। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे नेताओं ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी कुर्बानी दी। भाजपा के लोग कांग्रेस के खिलाफ अपशब्द बोल रहे हैं, लेकिन देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।" उन्होंने शिक्षा मंत्री से सवाल किया, "यह कहां लिखा है कि गांधीजी ने ऐसा कहा? इस दावे का तथ्य बताएं। "सांसद ने भाजपा पर विदेशी धन के बल पर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा खत्म होगी, क्योंकि यह साहूकारों के लिए काम कर रही है। देश की जनता अब यह समझ चुकी है। "वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा जयप्रकाश ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए 'वोट चोरी' के मुद्दे का समर्थन करते हुए कहा, "अगर वोट चोरी नहीं हुई, तो चुनाव आयोग को इंडिया गठबंधन के नेताओं को बुलाकर स्पष्ट करना चाहिए। जनता ने राहुल गांधी के मुद्दे पर अपनी मोहर लगाई है। आज भाजपा के नेता जहां जाते हैं, लोग उन्हें 'वोट चोर' कहकर पुकारते हैं। क्या यह भी कांग्रेस ने कहलवाया है? यह जनता का गुस्सा है, जो भाजपा के गलत हथकंडों के खिलाफ उभर रहा है। "ग्रीन ब्रिगेड पर दिग्विजय चौटाला को जवाब जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दिग्विजय चौटाला के ग्रीन ब्रिगेड को लेकर दिए बयान पर जयप्रकाश ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जब ग्रीन ब्रिगेड थी, तब दिग्विजय पैदा भी नहीं हुए थे। पहले वह अपने पिता से पूछें कि उन्होंने ग्रीन ब्रिगेड का पटका क्यों पहना था? अगर ग्रीन ब्रिगेड बुरी थी, तो 1988 में इलाहाबाद उपचुनाव में स्वर्गीय देवीलाल वीपी सिंह के साथ मेरे मोटरसाइकिल पर क्यों घूमे? अगर ग्रीन ब्रिगेड इतनी खराब थी, तो चौटाला परिवार उसकी मदद क्यों मांगता था? ओमप्रकाश चौटाला ने तो ग्रीन ब्रिगेड की रैली की सफलता के लिए धन्यवाद तक दिया था। "जेजेपी को चेतावनी जयप्रकाश ने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "इस परिवार को अपना आचरण सुधारना चाहिए। हमारे नौजवान विधायक जस्सी पेटवाड़ को धमकी दी गई है। मैं जेजेपी को कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र में ऐसी भाषा नहीं चलेगी। "कांग्रेस की रणनीति और वोट चोरी का खुलासा कांग्रेस की भविष्य की रणनीति पर बोलते हुए जयप्रकाश ने कहा, "एक महीना रुकिए, हरियाणा में हुई वोट चोरी का खुलासा सबके सामने होगा। बाइट: जयप्रकाश, सांसद, हिसार
4
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 16, 2025 08:18:06
Damoh, Madhya Pradesh:
हटा उपजेल के अफसर और कर्मचारियों के डांस वीडियो हुए वायरल.. एंकर/ देश अभी भी आज़ादी के जश्न में सराबोर है तो लोग इस जश्न में अलग अलग अंदाज में शामिल हो रहे हैं इस बीच दमोह जिले के हटा स्थित उप जेल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमे जेल का स्टाफ हांथो में तिरंगा लेकर डांस करता नजर आ रहा है। वीडियो उपजेल के परिसर के हैं। वायरल हुई इन वीडियो में जेल का स्टाफ तिरंगा लिए देश भक्ति तरानों पर झूमता दिखाई दे रहा है इसमें स्टाफ के साथ जेल के जेलर भी दिखाई दे रहे हैं औऱ नाचते झूमते ये लोग देशभक्ति के भाव प्रगट कर रहे हैं।
4
comment0
Report
SNShashi Nair
Aug 16, 2025 08:17:58
Hisar, Haryana:
एंकर - श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हिसार के प्राचीन श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में विशेष आयोजन पर आज सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जारी है। मंदिर के महंत आचार्य राहुल ने बताया कि 481 वर्ष पुराने राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में वृंदावन के बिहारी जी के साक्षात दर्शन होते हैं। महंत ने बताया कि आज का दिन बेहद विशेष है। लोग आज व्रत रखते हैं। लड्डू गोपाल की विशेष पोशाक बनाई जाती है। साथ ही पंचामृत से 12 बजे बिहारी जी को स्नान कराया जाता है। हिसार के एकलौते कृष्ण मंदिर के महंत आचार्य राहुल ने बताया कि आज का दिन बेहद शुभ है, खुशी का है। हर घर में आज लड्डू गोपाल की पूजा की जाएगी और लोग श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को लेकर बेहद खुश हैं। विशेष रूप से 56 भोग का प्रसाद आज ठाकुर जी को अर्पित किया जाता है। बाइट - राहुल महंत श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर
4
comment0
Report
AMAjay Mehta
Aug 16, 2025 08:17:53
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। टोहाना में मनरेगा मजदूरों का प्रदर्शन, सरकार पर जमकर बरसे मनरेगा मजदूर, मनरेगा के तहत काम मे कटौती के रोष स्वरूप कर रहे है प्रदर्शन, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मनरेगा मजदूरो ने कहा सरकार 100 दिन के काम देने का करती वायदा, मगर काम मे कटौती के कारण उन्हें नही मिल रहा काम वॉयस - मनरेगा के तहत काम मे लगे मनरेगा आज टोहाना के टाउन पार्क में एकत्र हुए। मजदूरों ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ गरजे। मजदूर मनरेगा के कामो में कटौती किए जाने का विरोध कर रहे थे। मनरेगा मजदूरों ने कहा कि एक और सरकार मनरेगा के तहत 100 दिन का काम देने का वायदा करती है, मगर अब सरकार ने काम मे कटौती कर काम कर दिया है, जिससे अब 100 दिन तो क्या कुछ दिनों का काम नही मिल रहा। उन्होंने कहा अगर यही हालत रहे तो उनके चूल्हे जलना बंद हो जायेगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें 100 दिन का काम दिया जाए और जिन कामो को मनरेगा से हटाया गया है, उन्हें फिर से जोड़ा जाए। बाइट - संतोष रानी बाइट - धीरज गाबा
1
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Aug 16, 2025 08:17:42
Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल विवाद: बिजली कनेक्शन से शुरू हुआ झगड़ा, धारदार हथियारों से हमला, वीडियो वायरल शहडोल -ग्राम पसगड़ी में बिजली कनेक्शन को लेकर हुआ विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। पीड़ित विजय कुमार बैगा (27 वर्ष) पिता बुद्धसेन बैगा ने पुलिस को बताया कि उसके घर की लाइट बंद होने पर वह ट्रांसफार्मर के पास कनेक्शन जोड़ने गया था। इसी दौरान पास में रहने वाले आशीष गुप्ता, रंजन गुप्ता और जगदीश गुप्ता ने उसे रोकते हुए धमकी दी कि लाइट चालू न करे। आरोप है कि इसी विवाद के बाद तीनों ने धारदार हथियार से विजय पर हमला कर दिया और उसे चौराहे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शोरगुल सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय दंड संहिता की धाराएँ 294, 323, 324, 506, 34 तथा एससी/एसटी एक्ट की धाराएँ 3(1)(r), 3(1)(s), 3(2)(v) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
4
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 16, 2025 08:17:36
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल अलवर से निकल रहे दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर शनिवार तड़के साढ़े 4 बजे पिकअप पलट गई. गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के लगते हाइवे पर गोतस्करों की पिकअप पलट गई. पिकअप में सवार 32 साल के एक गौ तस्कर की मौत हो गई. जिसके शव की पहचान नहीं हो सकी. वहीं दूसरा 20 साल का गौ तस्कर गंभीर घायल है. जिसका जिला अस्पातल में इलाज जारी है. पिकअप में तीन गोवंश थे. जिनमें से दो की मौत हो गई. गोविंदगढ़ थाना अधिकारी बने सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 4 बजे सूचना मिली थी कि कोई पिकअप पलट गई. उसके बाद दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस हाइवे पर पहुंचे. तब पिकअप पलटी मिली. पिकअप में सवार एक अज्ञात युवक का शव मिला. जिसका शव गोविंदगढ़ अस्पताल में रखा है. वहीं दूसरा युवक गंभीर घायल है. जिसका पैर फ्रैक्चर है. पिकअप में तीन गाय व एक बछड़ा मिला है. घायल युवक तारीफ है. जो ऊंटावड़ नूंह मेवात का रहने बाला बताया है. जिसकी उम्र करीब 20 साल है. वह अभी बेहोश है. उसके होश में आने के बाद पुलिस को पूरी जानकारी मिल सकेगी. अभी पुलिस सुरक्षा में घायल का इलाज जारी है. आसपास के लोगों से पता चला कि पिकअप में तीसरा भी कोई व्यक्ति था. जिसके बारे में अभी जांच करना बाकी है.
2
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 16, 2025 08:17:29
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। सड़क -नाली की समस्या को लेकर कालोनी वासियो ने लगाया जाम ,दर्जनो लोगो ने किया प्रदर्शन ,सागर -कानपुर हाईवे के महोबा रोड़ लोग पर सड़क पर बैठे लोग ,जाम से दोनो ओर लगा लंबा जाम ,लोगो का आरोप सड़क और नाली की समस्या से बरसात मे सड़क पर कीचड ,कीचड की वजह से कोई वाहन नही पहुंचते वार्ड ,बीमार और बच्चे हैते है परेशान ,बहुत बार विधायक ,नगरपालिका को दे चुके ज्ञापन ,आश्वासन देअर दो साल से हो रहे परेशान ,एक घंटे तक लगा रहा जाम ,कोतवाली थाना पुलिस की समझाईश के बाद खुला जाम । बाईट-धीरेन्द्र कुमार अहिरवार -प्रदर्शन कारी बाईट-दीपक दीक्षित -प्रदर्शन कारी
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top