Back
अलवर में 1100 महिलाओं की ऐतिहासिक कलश यात्रा, जानकी मैया के साथ!
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर में आज भगवान जगन्नाथ और जानकी मैया का वरमाला महोत्सव का ऐतिहासिक कार्यक्रम रात 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा. इसी क्रम में जहां भगवान जगन्नाथ रूपवास स्थित रूप हरि मंदिर पहुंच चुके हैं .
वहीं आज जानकी मैया जगन्नाथ मंदिर से शाही लवाजमे के साथ रवाना हुई. यहां सबसे खूबसूरती यह रही की जानकी मैया के साथ महिला सशक्तिकरण का एक शानदार उदाहरण पेश हुआ .जहां पहली बार 1100 महिलाएं अपने सर पर कलश रखकर रूपवास मंदिर तक पहुंचेंगी. सबसे बड़ी बात यह और सामने है कि यह महिलाएं पैदल करीब 7 किलोमीटर का सफर तय कर जानकी मैया के साथ पहुंचेंगी और शाम को वरमाला महोत्सव की साक्षी भी बनेंगी.
यहां महिला श्रद्धालु चंद्रकांता गुप्ता और संतोष गुप्ता ने बताया कि पहली बार कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं को साड़ियां उनकी ओर से भेंट की गई है. हम जानकी मैया के रथ के साथ-साथ रूपबास तक पहुंचेंगे और हमें बहुत अच्छा लग रहा है. खुशी महसूस हो रही है. सभी महिलाएं एक ही रंग की साड़ी में रथ के साथ चल रही है. यहां कुछ झांकियां भी इस रथ यात्रा के साथ थी. भगवान जगन्नाथ और ठाकुर जी के गीत गाते हुए बैंड बादन चल रहा था. इसके अलावा इस्कॉन के हरे राधे हरे कृष्णा की मंडली के साथ श्रद्धालु नाचते गाते जानकी मैया के साथ चल रहे थे .
पूरे शहर में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है .पुलिस व्यवस्था और .पुलिस बैंड पूर्ण रूप से साथ चल रही थी.रथ यात्रा के साथ भी पुलिस जाप्ता साथ-साथ चल रहा था.
शहर में 8 जुलाई तक यह कार्यक्रम चलेगा. 8 जुलाई को रथ वापसी के साथ भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का समापन होगा.
वॉक थ्रू__हॉप सर्कस जानकी मैया सवारी के दौरान
बाइट__धर्मेंद्र शर्मा, मंदिर महंत
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement