Back
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने में प्रशासन की ऐतिहासिक कार्रवाई!
Dholpur, Rajasthan
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई ,
बरौली गांव में करीब 11 बीघा सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण किया ध्वस्त ,
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अजय मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
सरमथुरा , धौलपुर
उपखंड के बरौली में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 11 बीघा सिवायचक भूमि से अतिक्रमण हटाकर सरकारी भूमि को मुक्त कराया है। तहसीलदार अजय मीणा ने बताया कि बरौली में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रशासन ने जेसीबी मशीन के माध्यम से 11 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमियों में हड़कंप मच गया है। तहसीलदार अजय मीणा ने बताया कि गिरदावर ऋषिराम मीना और गिरदावर रामप्रकाश के नेतृत्व में पटवारी दौलत और पटवारी प्रेम प्रकाश की टीम ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में खसरा नंबर 70, 71, 94, 95, 96 से अवैध कब्जों को हटाया गया। उक्त भूमि राजस्व रिकॉर्ड में सरकार के नाम इन्द्राज है। प्रशासन की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई को सरकारी भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। गौरतलब है कि बरौली गांव में ग्रामीणों ने अस्थायी निर्माण कर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ था। अतिक्रमियों के हौसले इतने बुलंद थे कि ग्राम पंचायत प्रशासन की सुनने को तैयार ही नही थे। एवं तहसीलदार ने कहा कि क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement