Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

पुण्गनूर के स्कूल में हिंदी टीचर ने 11 वर्षीय छात्रा के सिर पर बैग मारा

DSDM Seshagiri
Sept 17, 2025 09:20:14
Hyderabad, Telangana
A shocking incident took place at Punganur, Andhra Pradesh Bhashyam Private School. A Hindi teacher, Janabh Saleem Basha, allegedly threw a school bag at Satvika Nagasri (11), a 6th-class student, because she was talking with other students in the classroom. The bag, which contained a lunch box, struck Satvika’s head severely, causing a skull fracture. The victim’s mother, Vijetha, who is also a teacher at the same school, lodged a complaint in Punganoor Police Station on the school principal, Subrahmanyam, and against teacher Janabh Saleem Basha. Satvika is currently undergoing treatment at a private hospital in Bangalore. Based on mothers complaint case is registered with the Punganur police and investigation is underway said CI Subbarayudu. Bytes Vijetha, Mother I request the Mandal Education Officer to take serious action against the school, as Principal Mr. Subrahmanyam is dismissing the issue, claiming that parents are overreacting. He is trying to cover up and manipulate the evidence. Mother approached the govt enquiry officer MEO seeking justice, mother Vijetha explained the incident. Grand mother crying near school and demanding justice her grand daughter. Prerana, Activist Such a horrible thing has happened to an 11-year-old girl what will be her future? is this the way the teacher behaves? We will take this issue to the NCPCR, and I demand that serious action be taken. Saleem Basha must be punished, said social activist Prerana. Subbarayudu, CI Punganoor According to mother Vijeetha we came to know hindi teacher Saleem Basha hit the girl child with school bag and girl was injured and she is under treatment in Bangalore we registered case against teacher Saleem and Principal also case is under investigation I request public not to take law into hands.` Inspector added.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAMIT TRIPATHI
Sept 17, 2025 11:24:42
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- महाराजगंज तेंदुए के हमले में 15 वर्षीय बच्ची गंभीर, गांव वालों की बहादुरी से बची जान,गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर स्टोरी फीड स्लग-1709ZUP_MGHJ_INJURED_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- महराजगंज जनपद के बन टांगिया कंपार्ट नंबर 24 रेंज मधवलिया में बीती रात तेंदुए ने एक लड़की पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय शिव शंकर की 15 वर्षीय पुत्री प्रियंका रात करीब ढाई बजे अपनी मां और भाई-बहनों के साथ मच्छरदानी के अंदर सो रही थी। इसी दौरान तेंदुआ घर में घुस आया और मच्छरदानी समेत बच्ची को दबोच कर करीब 50 मीटर दूर तक घसीट ले गया। बच्ची की मां ने शोर मचाना शुरू किया तो गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए काफी मशक्कत के बाद बच्ची को तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक बाजार ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने कोटेदार चंद्रशेखर और क्षेत्रीय रेंज अधिकारी अजीत कुमार से संपर्क किया। रेंज अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इलाज में विभागीय स्तर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 17, 2025 11:24:05
Jammu, :जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उधमपुर के थर्ड इलाके का किया दौरा, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे बहाली के कार्य का लिया जायजा, इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ चिनेनी से विधायक बलवंत सिंह मोटकोटिया भी मौजूद रहे, इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राष्ट्रीय राजमार्ग का जायजा लिया और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से बात की की आखिर कितना समय राष्ट्रीय राजमार्ग को ठीक करने में लगेगा, इस मौके पर बोलते हुए विधायक बलवंत से मनकोटिया ने कहा कि इस इलाके में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जितना काम करना चाहिए था उतना काम वह नहीं कर पाए हैं! उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का डंका पूरी दुनिया में बजता है लेकिन थर्ड इलाके में उस तरह का काम नहीं हो पाया जितना होना चाहिए था, बलवंत सिंह मनकोटीया ने कहा कि उन्होंने एक विकल्प रास्ते को लेकर दिया था लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया फिर पुराने रास्ते पर ही ज्यादा विश्वास जता रही है और अभी भी एक ट्यूब पूरी तरह से बंद है जिसे अभी तक खोला नहीं गया है, बलवंत सिंह मनकोटिया ने कहा कि इस हाइवे के बंद होने से सबसे ज्यादा नुकसान चिनेनी के सब्जी उत्पादकों का हुआ है क्योंकि बड़ी संख्या में यहां पर सबजी उत्पादक हैं ! बलवंत सिंह मनकोटिया ने कहा कि वह नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लायक बनाया जाए!
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Sept 17, 2025 11:23:56
Jaspur, Uttarakhand:स्लग कालाढूंगी वन निगम डिपो में मिला बाघ का शव, पोस्टमार्टम के बाद विसरा जांच के लिए बरेली भेजा गया शहर रामनगर रिपोर्टर सतीश कुमार एंकर.-रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कालाढूंंगी रेंज में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है,मंगलवार शाम को गश्त के दौरान चकलुवा बीट के कंपार्टमेंट संख्या 2सी में स्थित निगम डिपो प्लाट संख्या 1 पर कर्मचारियों ने एक बाघ का शव पड़ा हुआ देखा,सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम तुरंत पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि मृत बाघ एक नर था जिसकी उम्र करीब 6 से 7 वर्ष आंकी गई है, उन्होंने यह भी बताया कि बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं, प्रारंभिक जांच से यह प्रतीत होता है कि बाघ की मौत किसी बीमारी के कारण हुई है,मृत बाघ की असली मौत का कारण निश्चित रूप से विसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा. पोस्टमार्टम कार्य वरिष्ठ वन चिकित्सकों डॉ. नीरज और डॉ. राजीव की देखरेख में किया गया. दो डॉक्टरों के पैनल ने बारीकी से बाघ के शरीर की जांच की और आवश्यक नमूने विसरा परीक्षण के लिए बरेली के प्रयोगशाला भेज दिए,डीएफओ ने कहा कि फिलहाल किसी बाहरी आघात या अन्य संदिग्ध गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं,इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि बाघ की मृत्यु प्राकृतिक कारणों या किसी आंतरिक बीमारी के चलते हुई होगी. वन विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता से पूरा किया. अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बाघ के शव को सुरक्षित रूप से जलाकर नष्ट कर दिया गया,इससे पहले विभागीय अधिकारी व कर्मी स्थल पर मौजूद थे और जांच कार्य संपन्न किया गया। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे जंगल में किसी भी असामान्य घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दें,साथ ही कहा गया कि वन्यजीवों की सुरक्षा में सभी का सहयोग आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके. वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि बाघ के शव मिलने की घटना से वन्यजीव संरक्षण पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई का खुलासा विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही संभव होगा, डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने कहा कि जांच के अंतिम निष्कर्ष आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बाइट ध्रुव मर्तोलिया, डीएफओ रामनगर वन प्रभाग
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 17, 2025 11:23:31
Vidisha, Madhya Pradesh:आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस दिन पूरे देश में उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की है।मध्यप्रदेश के धार में आयोजित मुख्य आयोजन में वे स्वयं शामिल हुए। विदिशा में मुख्य कार्यक्रम ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, लाड़ली बहनें और अन्य महिलाएं शामिल हुईं। यहाँ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों की निःशुल्क जांच की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन एवं शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह शामिल हुए। इनके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी, विधायक मुकेश टंडन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा, कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे। इसी दौरान ऑडिटोरियम परिसर में महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था की गई थी। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी ऑडिटोरियम में देखा गया और उनके भाषण को सभी ने सुना। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन को देश की उन्नति, तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य के लिए समर्पित किया है। उन्होंने पूरे देश में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। बाइट : उदय प्रताप सिंह, मंत्री।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 17, 2025 11:22:59
Betul, Madhya Pradesh: एंकर - बैतूल जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर के छात्र-छात्राओं ने आज बड़ा कदम उठाया। दो सौ से अधिक विद्यार्थी अचानक छात्रावास से निकल कर जिला मुख्यालय की ओर पैदल ही चल पड़े। जैसे ही प्रशासन को इसकी भनक लगी,अधिकारी हरकत में आ गए और छात्रों को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन छात्र केवल कलेक्टर से अपनी समस्याएं बताने पर अड़े रहे और लगातार पैदल चलते रहे। करीब 5 किलोमीटर दूर कलेक्टर ने छात्रों को रोका और उनकी समस्याएं विस्तार से सुनीं। इसके बाद छात्रों को वाहनों के माध्यम से छात्रावास वापस भेजा गया। विद्यार्थियों ने बताया कि छात्रावास में मिलने वाला भोजन बेहद घटिया गुणवत्ता का है। कीड़े लगे चावल और सब्जियां परोसी जा रही हैं। साफ-सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी अभाव है। छात्रों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्राचार्य को शिकायत की लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ। मजबूर होकर उन्हें आज कलेक्टर से मिलने का निर्णय लेना पड़ा। इधर छात्रों के पालकों ने भी कहा कि बच्चों की शिकायतें लंबे समय से चली आ रही थीं। भोजन और अन्य सुविधाएं न मिलने के कारण ही छात्र आज सड़क पर उतरने को मजबूर हुए। कलेक्टर ने तुरंत ही मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए। एक रसोईया को थाने में बैठाकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्राचार्य सहित अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि 2 से 3 दिनों के भीतर छात्रावास की सभी व्यवस्थाएं बेहतर कर दी जाएंगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बाइट -1- राजा धुर्वे,पालक बाइट -2- नरेंद्र सूर्यवंशी,कलेक्टर बैतूल WT -RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 17, 2025 11:22:37
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमे बगासपुर गांव के पास छिरारू गांव से गोटेगांव अस्पताल आ रहे एक दंपति और उनके साथ चल रहे युवक की बाइक और पिकअप बाहन की जोड़दार टकरा हो गई जिसमे बाइक सवार एक व्यक्ति उदयराज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, बही बाइक सवार राहुल यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। राहुल यादव, उनकी पत्नी सीमा यादव जो गर्भवती हैं, और उदयराज पटेल बाइक से चेकअप कराने गोटेगांव सरकारी अस्पताल आ रहे थे। तभी सामने से नियंत्रण खो बैठी पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद घायलों को तुरंत गोटेगांव अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया। वहीं, उदयराज पटेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाइट- नर्मदाप्रसाद मृतक के परिजन बाइट-डॉ इंदल सिंह दंडोतिया
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Sept 17, 2025 11:22:25
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 17, 2025 11:22:01
Gorakhpur, Uttar Pradesh:Report: नागेन्द्र मणि त्रिपाठीDate: 17-09-2025 Location: गोरखपुर Slug: गोरखपुर में Neet छात्र हत्या कांड: हॉफ एनकाउंटर में घायल हुआ अभियुक्त अब्दुल रहीम गिरफ्तार। Anchor: गोरखपुर जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य अभियुक्त रहीम पुलिस के द्वारा हॉफ एनकाउंटर में आज दोपहर में घायल हुआ है, जबकि दो अभियुक्त छोटू और राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दो फरार अभियुक्तों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। पशु तस्करों द्वारा छात्र की हत्या मामले में गोरखपुर पुलिस और कुशीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को गोरखपुर और कुशीनगर की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा कुशीनगर जनपद में हुई मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त अब्दुल रहीम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने दो अभियुक्त छोटू और राजू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अजब हुसैन को ग्रामीणों ने कल ही पकड़कर घायल अवस्था में पुलिस को सौंप दिया था उसका भी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है वहीं कुल मिलाकर अब तक चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जबकि दो फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार अलग अलग ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और उन पर इनाम घोषित कर दिया गया है। घटना के बाद अजब हुसैन को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके अलावा कुशीनगर में भी पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं। पिपराइच थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात को लेकर पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 17, 2025 11:21:53
Kanpur, Uttar Pradesh:SLUG-पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी पर गैंगेस्टर के मामले में आरोप तय -30 सितंबर को होगी अगली सुनवाई SLUG-सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर गैंगस्टर एक्ट के मामले में कानपुर कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी। इस दिन सरकार की ओर से पहला गवाह पेश किया जाएगा। इरफान ने परिवार वालो से मुलाकात भी की। पत्नी नसीम सोलंकी के विधायक बनने पर इरफान ने कहा- यह सब कानपुर वालों की दुआ है, जिन्होंने पत्नी को विधायक बनाया। V/O-बुधवार सुबह 4 बजे पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल से कड़ी सुरक्षा में कानपुर लाया गया। 400 किमी की दूरी तय कर दोपहर 12 बजे वे कोर्ट पहुंचे। यहां मां खुर्शीद बानो, पत्नी नसीम और बच्चे मौजूद रहे। नसीम सोलंकी बोलीं-मैं उनके लिए ही विधायक बनी हूं। मेरे लिए वो विधायकी पद से हटे नहीं हैं। जो होना था, वो हो गया। अब इंसाफ मिलेगा। इरफान जाजमऊ में महिला के प्लॉट पर आगजनी केस में 2 दिसंबर 2022 से जेल में बंद हैं। इसी केस में 7 जून 2024 को उन्हें 7 साल की सजा हुई और विधायकी चली गई। नवंबर 2024 के उपचुनाव में उनकी पत्नी नसीम सोलंकी विधायक बनीं। इसके बाद पहली बार इरफान को पेशी पर कानपुर लाया गया। पेशी को लेकर कोर्ट 80 पुलिसकर्मी तैनात रहे। इरफान ने कोर्ट के बाहर मौजूद समर्थकों से इरफान ने कहा- भइया, बहुत दिन हो गए, मेरे लिए दुआ करो। हम वापस आ जाएं। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा- इंशाअल्लाह 2027 के चुनाव में हम दोनों (पति-पत्नी) साथ लड़ेंगे। चिंता मत करो। मुझे अपने अल्लाह पर पूरा भरोसा है। देर है, अंधेर नहीं... आज नहीं तो कल मुझे इंसाफ मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट मुझे छोड़ेगी। महाराजगंज जेल के लिए वापस जाते समय इरफान ने कहा- अब एक सांसद बनेगा, दूसरा विधायक। बाइट- पूर्व विधायक इरफान सोलंकी- गाड़ी के अंदर बैठकर जो बाइक भेजी है उसमें बोला है कि अगली बार सांसद विधायक की दोनों रहेंगे बाइट- शिवाकांत दीक्षित इरफान सोलंकी के अधिवक्ता
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top