Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322241

डांडिया गरबा के रंग में हिण्डौन: अग्रवाल महिला समाज ने मचा दी धूम

ACAshish Chaturvedi
Sept 27, 2025 06:36:25
Karauli, Rajasthan
अग्रवाल महिला समाज द्वारा हुआ डांडिया व गरबा का आयोजन जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - अग्रवाल महिला समाज द्वारा हिण्डौन के अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में नवरात्र में डांडिया व गरबा कार्यक्रम का किया आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों द्वारा अग्रसेन महाराज के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अग्रवाल महिला समाज की महामंत्री पूजा सिंघल व अग्रवाल समाज महामंत्री एडवोकेट लक्ष्मण गोयनका ने बताया कि डांडिया और गरबा में विजेताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की महिलाओ ने भाग लेकर के डांडिया एवं गरबा किया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार आर्य, अग्रसेन शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष रामदयाल पटवारी, युवा संगठन अध्यक्ष राहुल बंसल, अग्रवाल समाज के महामंत्री एडवोकेट लक्ष्मण गोयनका, महिला समाज अध्यक्ष गीता पार्षद, अग्रवाल महिला समाज की पूर्व अध्यक्ष माया गोयल मौजूद रहे। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SMSATISH MOHITE
Sept 27, 2025 08:00:17
Nanded, Maharashtra:शेतीचे झालेले नुकसान पाहून शेतकऱ्याचा आत्महत्येचा प्रयत्न, व्हिडीओ व्हायरल Slug - Ned_Farmer Feed on - 2C ------------------------------- Anchor - अतिवृष्टी आणि पुराने आपल्या डोळ्यासमोर आपल्या शेतातील पिकांचे नुकसान होत असल्याचे पाहून एका शेतकऱ्याला भावना अनावर झाल्या. त्यानंतर या शेतकऱ्याने थेट वाहत्या पाण्यात आक्रोश करत स्वतःचा जीव देण्याचा प्रयत्न केला. सुदैवाने तिथे असलेल्या एका गावकऱ्याने भावनिक झालेल्या शेतकऱ्याला पकडले. ही घटना नांदेडमधील कंधार तालुक्यातील भोजेचीवाडी येथे घडली. या घटनेचा व्हिडीओ व्हायरल झालाय. नांदेड जिल्हात अतिवृष्टीने सर्वच तालुक्यात शेतीचे भयानक नुकसान झाले आहे. त्यामुळे शेतकऱ्यांवर मोठे संकट कोसळले आहे. --------------------
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Sept 27, 2025 07:51:30
Bagaha, Bihar:BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVB VISUAL BYTE VIRAL VIDEO 2709ZBJ_BAGA_ICDS_R ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ ICDS विभाग कि बड़ी लापरवाही उजागर हुईं है जिसके बाद वाल्मीकिनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया है। दरअसल नौनिहाल मासूम बच्चों क़ो एक्सपायर दूध और कीड़े मकोड़े वाले राशन परोसे गए हैं लिहाजा सेविका का घेराव कर केंद्र पर महिलाओं ने बवाल काटा और CDPO बगहा 2 से कार्रवाई की मांग किया है। बताया जा रहा है की बगहा 2 प्रखंड अंतर्गत वाल्मीकिनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 02 में बच्चों के बीच बाँटी गईं एक्सपायरी सुधा दूध को लेकर ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाया। महिला अभिभावकों ने इसे CDPO ऑफिस बगहा 2 की लापरवाही बताते हुए इससे जुड़े अधिकारी, सेविका व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग किया है। बता दें की वाल्मीकिनगर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 2 पर एक्सपायरी दूध वितरण का मामला सामने आया तो अभिभावकों ने सेविका से शिकायत की । क्योंकि राशन भोजन में भी कीड़े मिलने की शिकायत महिलाओं ने किया है। अभिभावकों ने बताया है कि उनके बच्चों को उपलब्ध कराए गए दूध का पैकेट एक्सपायर है, जिसके बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। घटना का वीडियो अब सोशल साइट्स पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस सम्बन्ध में वार्ड संख्या 8 के वार्ड सदस्य केशव थापा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बांटे गए एक्सपायरी दूध पैकेट के मामले में जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करें क्योंकि इस तरह की लापरवाही से कई अबोध बच्चों की जान भी जा सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि संयोग वश कुछ अभिभावकों ने दूध की एक्सपायरी डेट चेक कर लिया था। लिहाजा फूड पॉइजनिंग जैसी घटना बाल बाल टल गईं है। वहीं पोषक क्षेत्र के बच्चों के लिए उपलब्ध कराए गए दूध पर अगस्त 2025 की एक्सपायरी डेट अंकित होने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने सवाल उठाये हैं कि अगर बच्चों को कुछ हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता...? अभिभावकों ने एक्सपायरी दूध वितरण से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बगहा 2 सीडीपीओ सावित्री दास ने ऑफ़ द रिकॉर्ड बताया है की मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं बच्चों के परिजनों ने बताया कि यह बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ जैसा गंभीर मामला है। क्योंकि समेकित बाल विकास परियोजना के आईसीडीएस विभाग में घोर लापरवाही की जा रही है। अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो लोग आगे आंदोलन करेंगे। क्योंकि बच्चों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ेगा, एक्सपायरी मिल्क पाउडर या दूध का सेवन करने से बच्चों को फूड पॉइजनिंग जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं लेकिन गनीमत रही की महिला अभिभावकों की तत्परता से अनहोनी टल गईं है । बाइट - भीड़ में घेराव और हंगामा करतीं महिला अभिभावक बाइट - आंगनबाड़ी सेविका, वाल्मीकिनगर केंद्र संख्या 02 ICDS बगहा 2
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 27, 2025 07:51:18
Haridwar, Uttarakhand:ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार UKSSSC पेपर लीक मामले में SIT की बड़ी दबिश, हरिद्वार के सुल्तानपुर गांव में मचा हड़कंप। पेपर लीक के मास्टरमाइंड खालिद के घर पर SIT की टीम ने मारा छापा। टीम घर के भीतर मौजूद दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और संदिग्ध सामग्री की गहनता से कर रही जांच। खालिद के घर के बाहर पुलिस ने डाला डेरा, किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध। गांव में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, लोगों की आवाजाही पर निगरानी बढ़ाई गई। आसपास के इलाके में भी गश्त तेज, पुलिस हर गतिविधि पर रख रही पैनी नज़र। सूत्रों का दावा SIT की यह जांच पेपर लीक केस की बड़ी परतें खोल सकती है। जांच पूरी होने के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा, कई बड़े नामों के बेनकाब होने की आशंका। UKSSSC घोटाले की गुत्थी सुलझाने में यह छापेमारी मानी जा रही अहम कड़ी।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 27, 2025 07:51:09
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 2709ZUP_AMR_PYTHON_R एंकर अमरोहा जनपद में पेड़ पर चढ़ा विशाल अजगर, रामलीला के पास मची अफरातफरी अमरोहा जनपद के गजरौला कोतवाली क्षेत्र के काकाठेर गांव में शुक्रवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय अजगर अचानक पेड़ पर चढ़ गया। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर रामलीला का मंचन चल रहा था, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए लाठी-डंडों की मदद से अजगर को बमुश्किल काबू किया और बोरे में बंद कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते अजगर को काबू न किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल गांव में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 27, 2025 07:50:58
Alwar, Rajasthan:एंकर, विजुअल, बाइट राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने कहा कि जो देश या राज्य में कानून अपने हाथ में लेगा या अपराध की ओर बढ़ेगा.उसका कठोरता से कानून सम्मत इलाज किया जाएगा. उन्होंने ये बात आज लेह लद्दाख के सोनम वांगचुग को गिरफ्तार कर राजस्थान के जोधपुर में शिफ्ट करने के सवाल के जवाब में दी. उन्होंने कहा कानून से बड़ा कोई नहीं. गृह राज्य मंत्री बेड़म आज शनिवार को अलवर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राजस्थान में अपराध अपने चरम पर थे. हत्या, लूटपाट और दुष्कर्म जैसी वारदातें आम हो गई थीं. और प्रदेश जंगलराज की स्थिति में पहुंच गया था. मगर भाजपा सरकार बनने के बाद कानून-व्यवस्था पर कड़ी पकड़ बनाई गई है. महिला अत्याचार, अनुसूचित जाति जनजाति जाति के अपराधों में कमी आई है और अपराधों पर प्रभावी रोकथाम हुई है. उन्होंने साइबर अपराधों पर चिंता जताते हुए कहा कि तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर पुलिस सतर्कता से कार्रवाई कर रही है. और आमजन को भी जागरूक किया जा रहा है. इसमें एक्सपर्ट पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है. अब ठगी के मामलों में कमी आई है. साइबर थाने खोले गए है. डीएसपी रैंक के अधिकारियों की तैनाती की गई. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार जनहित में काम कर रही है. और जनता को पारदर्शी व जवाबदेह शासन देने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था और विकास दोनों मोर्चों पर सरकार लगातार ठोस कदम उठाती रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस की नफरी बढ़ाई जाएगी. सरकार द्वारा वृद्धजनों को कराई जा रही यात्रा में गोरधन जी को जोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा अच्छा सुझाव है. मुख्यमंत्री से बात करूंगा इस बारे में. मंत्री बेडम ने कहा कि प्रदेशभर में आयोजित शिविर जनता के हित में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं. इन शिविरों में अधिकारी पूरा समय देकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. जिससे जनता को बड़ी राहत मिली है. बाइट__जवाहर सिंह बेडम, गृहमंत्री राजस्थान सरकार
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 27, 2025 07:49:23
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- दहेज की लिए हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज ANCHOR-- कौशाम्बी से दहेज उत्पीड़न का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज़ पाँच महीने बाद एक विवाहिता ने कथित रूप से जहर खा लिया। इलाज के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पति और जेठ पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है। VO-- करारी कोतवाली क्षेत्र के बटबंधुरी गाँव की 22 वर्षीय अर्चना की ज़िंदगी शादी के महज़ पाँच महीने बाद ही खत्म हो गई। अर्चना की शादी 18 अप्रैल 2024 को जगदीश से हुई थी। आरोप है कि शादी में मिले दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। पति जगदीश और जेठ पंकज आए दिन मारपीट और गाली-गलौज करते थे। परिजनों का कहना है कि वे चारपहिया गाड़ी और सोने की जंजीर की माँग कर रहे थे। सुबह अर्चना ने पिता रामकेश को फोन कर रोते हुए बताया कि पति और जेठ उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने कहा था, पापा, मुझे बुला लो, नहीं तो ये लोग मुझे मार डालेंगे। शाम को सूचना मिली कि अर्चना ने ज़हर खा लिया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर प्रयागराज स्वरूपरानी अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही अर्चना ने दम तोड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने पति जगदीश और जेठ पंकज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। BYTE-- शिवांक सिह, सीओ मंझनपुर
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 27, 2025 07:49:06
Bihar:समस्तीपुर के उजियारपुर में ग्रामीणों ने राजद विधायक आलोक मेहता को क्षेत्र से लौटने को कहा ।जनता बोली 5 साल बाद वोट मांगने क्यों आए? एंकर :समस्तीपुर बिहार विधानसभा चुनाव आते ही सभी दल के नेता अपने अपने क्षेत्र में जनता से रूबरू हो रहे है और एक से बढ़कर एक जनता से वादा करते नज़र आते है। तो वही दूसरी तरफ समस्तीपुर के उजियारपुर विधानसभा से वर्तमान में राजद से विधायक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा कैमरा चलता देख मीडिया से कैमरा बन्द करने को कह दिया। मामला उजियारपुर के सैदपुर जाहिद का है जब विधायक जी वहां के जनता से मिलने पहुचे थे।वहां की जनता उन्हें वापस लौट जाने को कहते हुए बोला कि 5 साल तो वो नज़र नही आते है और अब जब चुनाव नजदीक आया तो वो फिर से वोट मांगने चले आये ।
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Sept 27, 2025 07:48:12
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top