Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गुरेज़ घाटी में हिमालयन इबेक बार-बार दिखे, सर्दियों में समूह बनकर दिखते
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 13, 2025 10:17:19
Himalayan Ibex Sighted in Gurez Valley, animals seen in groups regularly during winters: Wildlife Officials Anchor:-As dry winter continues across Kashmir valley, the wildlife department in Bandipora have claimed the sighting of Himalayan Ibex near LOC area Chak Nallah in Tulail valley. Local residents confirmed the sightings and said that the animals were found near the local stream on Friday. One of the local residents Mohd Anwar said that in winters usually these animals are found sometimes very close to residential areas. Meanwhile wildlife Block Officer Bandipora Tanveer Ahmad, confirmed the sighting and said that the animal is regularly sighted in Gurez valley during winters near the streams. He also said that the animal is usually seen in groups in Gurez valley more than other parts of North Kashmir. He refused the sightings of Markhor and says the animal was Himalayan Ibex which according to.him is clearly visible in viral footage also. Experts said that the regular sightings of Himaliyan Ibex, increases the hope of snow leopards in the Gurez valley which are an endangered species and are facing threats. However, Wildlife warden North Kashmir Suhail said, "It is normal at this time of the year to sight Ibexes at these locations, as they tend to come down to lower altitudes to avoid harsher weather conditions higher up and to find forage, which is less abundant at higher reaches due to snow and frosty conditions." He also said that such sightings do confirm that the areas harbour viable wildlife populations, particularly ungulate species like Ibex and Musk Deer. "As far as Snow Leopard is considered, Gurez is the only place in Kashmir Valley, where there are confirmed reports (a single photograph) of its presence. However, we are still not sure of the numbers (of Snowleopard)we have there. Presence of abundant prey at a particular place does imply that predators would also be flourishing. However, in Kashmir I would say that the Common Leopard and to some extent, the Brown Bear are the prime predators of Ibex rather than the Snow Leopard."
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KHKHALID HUSSAIN
Dec 13, 2025 11:48:02
Chaka, :दिल्ली बम धमाके में इस्तेमाल हुई कार का मालिक गलत था ताकि एजेंसियों को गुमराह किया जा सके, अब कश्मीर में बाहर के नंबर वाली गाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई हो रही है। जम्मू और कश्मीर पुलिस और मोटर वाहन विभाग ने बिना ज़रूरी कागज़ात और ओनरशिप ट्रांसफर के चल रही गाड़ियों पर घाटी भर में एक बड़ा अभियान शुरू किया है, खासकर उन गाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है जो मूल रूप से केंद्र शासित प्रदेश के बाहर रजिस्टर्ड हैं। यह अभियान कई कारणों से चलाया जा रहा है: अधिकारियों ने बताया कि बिना रजिस्टर्ड या ठीक से कागज़ात वाली गैर-स्थानीय गाड़ियों का गलत इस्तेमाल गैर-कानूनी गतिविधियों, जैसे तस्करी या देश विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। इस अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी गाड़ियां मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के प्रावधानों का पालन करें और ओनरशिप रिकॉर्ड को व्यवस्थित किया जा सके।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 13, 2025 11:47:42
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में sp के आदेश पर क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित इमामबाड़ा के पास ईरानी बस्ती में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मदर इंडिया कोल्ड के पास रह रहे करीब 22 ईरानी परिवारों के दस्तावेजों की जांच की गई। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। भारी पुलिस बल को देखकर बस्ती में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने सभी लोगों को घरों से बाहर बुलाकर उनकी पहचान से जुड़े दस्तावेजों की जाँच की। इस दौरान आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड तथा आपराधिक इतिहास की पड़ताल की गई। कई लोगों ने मौके पर पासपोर्ट भी पुलिस को दिखाए। ईरानी समुदाय के लोगों ने बताया कि वे पिछले 6–7 दशकों से यहां रह रहे हैं और करीब दो दर्जन परिवारों ने पक्के मकान भी बना रखे हैं। अधिकांश महिला-पुरुष चश्मा बेचने का व्यवसाय करते हैं। पुलिस के अनुसार पूर्व में कुछ ईरानी बाहरी जनपदों में आपराधिक घटनाओं में संलिप्त पाए गए थे, जिसके मद्देज़र यह अभियान चलाया गया। जांच के दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध या अवैध घुसपैठिया नहीं मिला। अभियानों में कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष अजब सिंह, घुमना चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता, पल्ला चौकी इंचार्ज विजय कुमार, नखास चौकी इंचार्ज इमरान सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 13, 2025 11:47:32
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : भेलवाघाटी थाना की पुलिस के द्वारा नकली शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया. पुलिस के द्वारा तैयार किया गया शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण, खाली बोतल, ढक्कन, स्टिकर, रैपर, लोगो आदि को जब्त किया गया है. साथ हीं शराब की पैकिंग कार्य में लगे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर भेलवाघाटी थाना की पुलिस के द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी. जानकारी के मुताबिक गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल को सूचना मिली थी कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पिपराडीह में नकली शराब तैयार कर बोलेरो वाहन से ले जाने की तैयारी की गयी है. सूचना पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. इसके पुलिस के द्वारा छापेमारी कर तैयार किया हुआ नकली शराब, केमिकल, उपकरण आदि को जब्त कर लिया गया. साथ शराब पैकिंग में लगे तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक बोलेरो वाहन को जब्त किया गया है. छापेमारी टीम में खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, देवरी के थाना प्रभारी सोनु कुमार साहू, भेलवाघाटी के एएसआई धर्मेंद्र सिंह, बुद्धिनाथ मरांडी आदि शामिल थे.
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 13, 2025 11:47:05
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र से है जहाँ सराय थाना तैनात सिपाही मनीष कुमार ने ड्यूटी के दौरान जातिवादी रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। इन वीडियो को लेकर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। सामने आए वीडियो में सिपाही मनीष कुमार को नाइट ड्यूटी के दौरान सरकारी गाड़ी से उतरकर आपत्तिजनक जातिवादी गानों पर रील बनाते देखा गया है। उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा किया है।सिपाही मनीष कुमार के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऐसे कई अन्य वीडियो भी मौजूद हैं, जिनमें जाति विशेष से संबंधित सामग्री दिखाई गई है। वह day और रात दोनों की ड्यूटी के दौरान रील बनाते देखे गए हैं। एक अन्य वीडियो में सिपाही मनीष कुमार नाइट ड्यूटी के दौरान सराय थाना परिसर से अपने हाथ में हथियार लेकर बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। पुलिसकर्मी द्वारा इस तरह के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जाने से विभाग की कार्यप्रण Prणाली और पुलिस की छवि पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इन जातिवादी रीलों के सामने आने के बाद पुलिस के प्रति जनता का विश्वास प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 13, 2025 11:46:45
Dhanbad, Jharkhand:एंकर --- केंदुआडीह गैस प्रभावित क्षेत्र में हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। गैस रिसाव के कारण एक और महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला वृद्ध है और केंदुआडीह के गैस प्रभावित क्षेत्र मस्जिद मोहल्ला की रहने वाली है। गैस की तीव्र गंध और जहरीले प्रभाव के कारण महिला को सांस लेने में तकलीफ, चक्कर और घबराहट की शिकायत हुई, जिसके बाद तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की तबीयत बिगड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा लोगों से सतर्क रहने, प्रभावित इलाके से दूर रहने और जरूरत पड़ने पर राहत शिविर में जाने की अपील की जा रही है। फिलहाल महिला का इलाज जारी है और प्रशासन की ओर से हालात पर नजर रखी जा रही है। गैस रिसाव पर जल्द स्थायी नियंत्रण की मांग को लेकर क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Dec 13, 2025 11:46:13
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:राजनांदगांव जिले की चिखली चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मकान से सोने के गहने और नगदी चोरी करने वाले दो आरोपियों को महज कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 5 लाख 45 हजार रुपये मूल्य के चोरी किए गए सोने के गहने बरामद किए हैं। मामला चिखली चौकी क्षेत्र के बजरंगपुर नवागांव का है, जहां निवासी प्रार्थिया ने अपने मकान से सोने के गहने और नगदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही चिखली चौकी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तत्काल जांच शुरू की। जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें दो संदिग्ध युवक क्षेत्र में घूमते हुए नजर आए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने के पांच मंगलसूत्र, तीन कान की ईयरिंग्स सहित अन्य गहने बरामद किए हैं। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक अपचारी बालक है, जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है, जबकि दूसरे आरोपी ऐश्वर्य साहू को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 13, 2025 11:45:36
Jaipur, Rajasthan:जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने एलबीएस महाविद्यालय कोटपुतली के खेल मैदान में आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान के जिला स्तरीय समारोह में शिरकत की तथा उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। सिंह ने कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा जन-जागृति रथ एवं बाइक रैली को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला परिवहन अधिकारी सुनील सैनी ने बताया किये सभी वाहन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आमजन को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करेंगे। इस दौरान विधायक कोटपुलती हंसराज पटेल, विधायक बानसूर देवीसिंह शेखावत, जनप्रतिनिधि यादराम जांगल, जयराम सहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, तहसीलदार रामधन गुर्जर, सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखवत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी , बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 13, 2025 11:34:41
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में लगातार बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का काम किया जा रहा है। और नगर निगम एवं शहरी क्षेत्र के अलावे जिला प्रशासन ने अब अनुमंडल तथा छोटे-छोटे इलाकों में भी सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का काम शुरू कर दिया है । इसी करी में पिछले दो दिनों से तेघरा बाजार में भी लगातार बुलडोजर एक्शन जारी है और प्रथम चरण में मुख्य पथ के बगल में अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया जा रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा मांग की जा रही है कि जो भी गरीब एवं छोटे तबके के लोग हैं और दीहारी मजदूरी एवं छोटे-छोटे दुकान चलाकर जीवन यापन करते हैं उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाए और जिला प्रशासन को जल्द से जल्द उन्हें भूमि मुहैया कराई जाए जिससे कि वह छोटे-छोटे रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। साथ ही साथ स्थानीय लोगों ने कहा है कि अतिक्रमण हटाना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है लेकिन इसमें एकरूपता रखी जाए और किसी भी भेदभाव से पड़े होकर इस कार्यक्रम को किया जाए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top