Back
रामगंज मंडी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित!
Kota, Rajasthan
रामगंज मंडी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, 270 मिमी बारिश, चेचक-मोडक रोड पर जाम, बाणगंगा नदी उफान पर
रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश से शहर सहित कस्बों में पानी भर गया,बारिश के पानी से ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में लबालब पानी भर गया, जिससे खेतों में बोई फसल खराब होने की अंदेशा जताई जा रही है,वही बारिश से शहर की सड़के पर जाम के हालात देखे जा रहे है,करीब 7 घंटे की झमाझम बारिश में मौसम विभाग ने 270 मिमी वर्षा दर्ज की है,जो इस मानसून सीजन की अब तक की सबसे अधिक बारिश मानी जा रही है।
शहर में जलभराव और यातायात अवरोधों ने जनजीवन को प्रभावित किया है। पंचमुखी रेलवे अंडरपास और ओवरब्रिज रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने के कारण इन मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह से ठप रही।
इसी के साथ चेचक-मोडक रोड पर एक पुलिया पर 3 फीट पानी का तेज बहाव होने के चलते पिछले 3 घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई है। वाहन चालकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और प्रशासन द्वारा भी मार्ग सुचारू करने के प्रयास जारी हैं।
वहीं, खैराबाद क्षेत्र में बहने वाली बाणगंगा नदी उफान पर आ गई है, जिससे आसपास के गांवों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलों पर पानी चढ़ने की आशंका के चलते प्रशासन निगरानी बनाए हुए है।
हालांकि, इस झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। खेतों में नमी भरने से अब सोयाबीन, मक्का, मूंग, उड़द व तिल जैसी खरीफ फसलों की बुवाई में तेजी आने की उम्मीद है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement