Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान: ड्यूटी छोड़ने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई!
FWFAROOQ WANI
Jul 25, 2025 07:15:45
Srinagar,
Doctors Who Abandoned Duties to Face Action, Says Health Minister, Assures Accountability. Visuals / Byte :- Sakina itoo Health Minister Feed 2c here :- Srinagar, July 25, in the wake of a recent incident at SMHS Hospital in Srinagar that disrupted healthcare services, Health Minister Sakina Yatoo visited the hospital to assess the situation firsthand. During her visit, the minister expressed serious concern over the episode and its impact on patient care, and assured that accountability will be ensured at all levels. Speaking to reporters at the hospital, Sakina Yatoo revealed that an official inquiry has been launched to determine the exact circumstances of the incident. “Whosoever is found involved, be it a doctor or a staff member, will face strict action. No one will be spared if found guilty,” she asserted. The minister also disclosed that some doctors abandoned their duties in the aftermath of the incident, which left many patients unattended and caused significant distress. “This is unacceptable. Those who left patients midway will not be let off lightly. Action will follow,” she said. To restore discipline and transparency in government hospitals, Sakina Yatoo announced that a formal directive will soon be issued mandating all doctors to wear aprons bearing a prominently visible ‘Doctor’ sticker. The move, she said, is aimed at ensuring clear identification and better accountability in the health system. The visit of the Health Minister comes at a time when public confidence in hospital administration and healthcare services is being tested. Many attendants at SMHS voiced frustration over delays and confusion caused during the incident. The Health Minister assured them that such episodes would not be tolerated going forward. Officials said that once the inquiry report is submitted, necessary disciplinary measures will be taken without delay.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 26, 2025 06:58:04
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर भारतीय सिक्ख संगठन जिला अध्यक्ष गुरपाल सिंह ने बताया कि मैंने ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिनांक 2/6/25 को दिया था जब कोई जांच नहीं हुई तो दिनांक 23/6/25 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कार्यालय में जो जिला अधिकारी कार्यालय में दिया था उसकी एक कॉपी देकर आया हूं लेकिन आज तक कोई जांच जमीनी स्तर पर नहीं हुई है मुझे लगता है कि जनमानस की आजकल इस सरकार में कोई सुनवाई नहीं है
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Jul 26, 2025 06:52:09
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर पेड़ गिरने से मुख्य मार्ग हुआ बाधित,,,,,,,,,कुसमी अंबिकापुर मार्ग बाधित हुआ,,,,,,,,,डीपाडीह मुख्य मार्ग में धाराशाई हुआ है बड़ा सा पेड़,,,,,,,,बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित।
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Jul 26, 2025 06:52:01
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर बलरामपुर में बारिश के बाद गलफूला नदी उफान पर कुसमी जशपुर मार्ग हुआ बाधित,,आवागमन हुआ बंद करीब तीन फीट ऊपर तक बह रहा है नदी का पानी कुसमी से जशपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में है गलफूला नदी। राहगीरों को आवागमन में हो रही है परेशानी
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 26, 2025 06:51:53
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। युक्तियुक्तकरण में लगे शिक्षा अधिकारी अब जाकर नींद से जागे हैं। उन्हें 5-8 वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों का परीक्षा लेने का ख्याल आया है। डीईओ ने द्वितीय बोर्ड और पूरक परीक्षा के लिए समय-सारिणी जारी कर दी है। इसके अनुसार परीक्षा 28 जुलाई से शुरू होगी। जो 2 अगस्त तक चलेगी।प्रदेश में 15 सालों बाद 5-8वीं बोर्ड की परीक्षा फिर से शुरू की गई है। इस परीक्षा में असफल और पूरक आने वाले छात्रों को गर्मी की छु‌ट्टी में स्कूल लगाकर पढ़ाने का आदेश था। इसके बाद भी जिले के स्कूलों में एक दिन नहीं पढ़ाया गया। वहीं 30 जून के पहले द्वितीय/पूरक परीक्षा लेनी थी। लेकिन शिक्षा अधिकारी भूल गए थे। अब जाकर डीईओ ने पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए समय सारिणी जारी की है। परीक्षा में पांचवी आठवी में असफल हुवे 9244 छात्र है। जो 28 जुलाई से शुरू होने वाली पूरक परीक्षा में शामिल होंगे।कक्षा पांचवी की परीक्षा 28 जुलाई से शुरू होगी जो की 31 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेंगी।इसी तरह आठवी की परीक्षा 28 जुलाई को शुरु होगी जो 2 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी... बाइट- विजय टांडे (जिला शिक्षा अधिकारी)
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 26, 2025 06:51:26
Dholpur, Rajasthan:
डिस्कॉम के ऑपरेशन एसी अभियान ने बिजली चोरों के छुड़ाए पसीने , उपखंड के चांदपुरा एवं बीलोनी गांव में बिजली चोरों के खिलाफ चलाया अभियान ,8 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा , मौके पर लगाया 1.50 लाख रुपये का जुर्माना , इस दौरान जेईएन शिवसिंह मीणा सहित डिस्कॉम टीम रही मौजूद सरमथुरा , धौलपुर डिस्कॉम टीम ने सरमथुरा क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए ऑपरेशन एसी अभियान चलाकर बिजली चोरों के पसीने छुड़ा दिये हैं। डिस्कॉम टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है। अधिकारियों ने बिजली चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एईएन पीएस जादौन ने बताया कि सबडिवीजन सरमथुरा बीलौनी एवं चांदपुरा गांव में डिस्कॉम अधिकारियों ने विद्युत चोरी के खिलाफ सघन सतर्कता अभियान चलाकर लाखों रुपए का जुर्माना किया है। उन्होंने बताया कि सरकार की छूट के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा धडल्ले से बिजली चोरी की जा रही थी। जिसका खामियाजा ईमानदार उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा था। और कहा कि क्षेत्र में बिजली चोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा। डिस्कॉम अधिकारियों ने विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर मैंढारी , चांदपुरा सहित अन्य स्थानों पर करीब 8 केस बनाकर 1.50 लाख का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई में जेईएन शिवसिंह मीना, साजिद खान सहित डिस्कॉम टीम मौजूद रही ।
0
Report
PSPramod Sinha
Jul 26, 2025 06:50:22
Khandwa, Madhya Pradesh:
Ankar ...खंडवा में हिट एंड रन का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। एक कारचालक  बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग गया। बाइक पर सवार पति-पत्नी और बेटी  सड़क पर गिर गए। इस घटना में पति-पत्नी  को ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन बाइक पर बैठी लड़की घायल है, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना पिपलोद थाना क्षेत्र के कुमथा रोड  की है। हालांकि अभी तक पुलिस के पास इस घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है फिर भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार की तलाश कर रही है।  बाइक चालक दंपति कुमथा गांव की तरफ से आ रहे थे उसी समय मुख्य सड़क से एक  सफेद रंग की कार दाएं तरफ मुड़ गई और सामने से बाइक को टक्कर मार दी। बाइक चालक  दंपति सड़क पर नीचे गिर गए और कार चालक तेजी से ड्राइव करते हुए भाग गया । पूरा घटनाक्रम पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस घटना में बाइक पर बैठी लड़की घायल हुई है जिसका उपचार चल रहा है उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है।  Footage 
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 26, 2025 06:50:07
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2607ZRJ_PRTP_SP_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : एसपी बी. आदित्य ने किया अरनोद थाने का निरीक्षण, जवानों से ली बीट की जानकारी एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने आज अरनोद थाने का निरीक्षण किया। थाने पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एसपी आदित्य ने थाने के विभिन्न कक्षों स्वागत कक्ष, मालखाना, क्राइम कक्ष और कंप्यूटर कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के रिकॉर्ड, शिकायत निवारण प्रणाली, लंबित मामलों की स्थिति और तकनीकी संसाधनों का जायजा लिया। एसपी ने थाने में तैनात सभी जवानों से उनके बीट क्षेत्रों की जानकारी ली और वहां पर हो रही गतिविधियों तथा कानून व्यवस्था की स्थिति पर फीडबैक भी लिया। एसपी बी. आदित्य ने हाल ही में क्षेत्र के सिंगपुरिया माताजी मंदिर में मूर्ति खंडित किए जाने के मामले की भी गहन जानकारी ली और केस की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने पुलिस स्टाफ को निर्देश दिए कि संवेदनशील मामलों की जांच में तेजी लाएं, जनता से संवाद बनाए रखें और अपने क्षेत्रों में निरंतर गश्त करते रहें ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उल्लेखनीय है कि एसपी बी. आदित्य ने प्रतापगढ़ जिले में हाल ही में पदभार ग्रहण किया है और तब से लेकर अब तक वे जिले के सभी थानों का एक-एक कर निरीक्षण कर रहे हैं। बाईट- बी आदित्य, पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़
0
Report
KYKaniram yadav
Jul 26, 2025 06:48:59
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - आगर मालवा में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बारिश ने दस्तक दे दी है। शनिवार सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं किसानों के चेहरों पर भी उम्मीद की किरण जगा दी है। शनिवार तड़के से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो लगातार तीन घंटे तक चलता रहा। इस जोरदार बारिश से शहर की सड़कों पर पानी बह निकला और कई जगह सड़को पर जलभराव की स्थिति बन गई। वीओ- बीते कुछ दिनों से बादलों की आवाजाही तो हो रही थी, लेकिन किसानों को जिस इंतज़ार की घड़ियां थी, वो शनिवार सुबह खत्म हुई। आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई। इससे खरीफ फसलों को संजीवनी मिलने की उम्मीद है और किसानों में काफी उत्साह देखा गया। वीओ - हालांकि पहली तेज बारिश से प्रशाषन के इंतजामो की पोल भी खुलती नजर आई। शहर में कई जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ दिखाई दिया। वीओ- आगर मालवा में बारिश ने जहां राहत दी है, वहीं कुछ जगहों पर मुसीबत भी खड़ी की है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी और बारिश की संभावना जताई है।
3
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 26, 2025 06:48:52
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। हरेली पर्व की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार तुंगन नाले में बह गई। हादसे के वक्त कार में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 8 को तो बचा लिया गया, लेकिन तीन साल का मासूम तेजस अब भी लापता है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है और परिजनों की हालत बदहवास बनी हुई है।घटना गुरुवार को हरेली पर्व के दिन की है। खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू उर्फ भोला अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ वेगनआर कार से शिव शक्ति पीठ दर्शन कर वापस लौट रहा था। लेकिन झलमला के तुंगन नाले पर बने पुल को पार करने के दौरान लगभग तीन फीट ऊपर से बह रहे पानी में कार बह गई। कार में चार वयस्क और पांच बच्चे सवार थे। घटना के बाद सभी सवारियां करीब 60 फीट तक पानी में बह गईं, लेकिन ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे में तीन वर्षीय तेजस लापता हो गया। रात में ही पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन तेज बहाव और अंधेरे की वजह से बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं।आज घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर कार तो बरामद कर ली गई, लेकिन तेजस का अब तक कुछ पता नहीं चला है। एसडीआरएफ की टीम द्वारा खारुन नदी तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है.... बाइट –अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
1
Report
ACAshish Chaturvedi
Jul 26, 2025 06:48:37
Karauli, Rajasthan:
लोकेशन- सपोटरा इन्फॉर्मर-विनोद कुमार जांगिड़ मोबाइल - 9694649680 ट्विटर - @jangidvinod121 सपोटरा इलाके के सरकारी स्कूल के हाल की जर्जर छत भरभरा कर नीचे गिरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इनायती की छत गिरने से स्कूल में मचा हड़कंप, गनीमत रही स्कूल खुलने से पूर्व हुआ था हादसा अन्यथा हो सकती थी बड़ी जनहानि, प्रधानाचार्य संतराम मीणा ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी घटना की सूचना लेकिन मौके पर नहीं पहुंचा कोई भी जिम्मेदार अधिकारी, एक दिन पूर्व झालावाड़ के पिपलोदी गांव में स्कूल छत गिरने से सात बच्चों की हो चुकी है मौत,
4
Report
ASANIMESH SINGH
Jul 26, 2025 06:48:28
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन में शुक्रवार रात्रि को तेज बारिश का कहर देखने को मिला। यहां करीब 2 घंटे तेज बारिश हुई जिसकी वजह से शहर के निचले इलाकों की कई सड़के व चौराहा जलमग्न हो गए। इस बीच केडी गेट चौराहा पर एक युवक बाइक से पहुंचा था । तेज बारिश को देखते हुए उसने बाइक सड़क किनारे खड़ी की और चाय पीने के लिए रुका । तभी तेज बहाव के कारण उसकी बाइक बह गई। हालां की युवक बाइक को बचाने के लिए पहुंचा परंतु बहाव तेज होने के कारण काफी आगे निकल चुकी थी। बाद में आगे जाने पर बाईक मिल गए। जल भराव का यही हाल शहर के कई इलाकों में देखने को मिला। निचले इलाकों में सड़क व चौराहा पर करीब 2 से 3 फीट पानी भर चुका था जिसके कारण आवाज ही प्रभावित रही। बारिश का सिलसिला शनिवार सुबह फिर शुरू हो गया। शहर में अब रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है। वही मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। शासकीय जीवाजी वेधशाला द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रात्रि में 43 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं इस सिजिन मे उज्जैन में अब तक 11 इंच बारिश हुई है। यहां 36 इंच बारिश को सामान्य माना जाता है। दूसरी ओर शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डेम अभी 20 फीसदी भी नही भरा है।
2
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 06:48:20
Sikar, Rajasthan:
सीकर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मनाया गया शहीद दिवस इस आयोजन में जिले के पूर्व सैनिक, वीरांगनाएँ और एनसीसी कैडेट्स ने लिया भाग जयपुर रोड स्थित शहीद स्मारक पर मनाया गया शहीद दिवस शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि एंकर सीकर शहर के जयपुर रोड स्थित शहीद स्मारक पर आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया जिसमें शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और जय घोष के नारे लगाए कार्यक्रम के दौरान जिले के पूर्व सैनिक शहीद वीरांगनाएं और एनसीसी कैडेट ने भाग लिया कार्यक्रम के दौरान पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़ ने बताया कि आज सीकर के शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनका सम्मान करने के लिए और देश की रक्षा के लिए जो शहीद हुए हैं उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए हम यहां आए हैं आज 26 जुलाई है और आज 26 व कारगिल दिवस है आज से 26 साल पहले कारगिल का युद्ध हुआ था उन सभी शहीदों को और उनके साथ देश की रक्षा के लिए जितने भी हमारे शहीद हुए हैं और विशेष रूप से शेखावाटी में मैं आपको एक बात बताऊं पूरे भारत में जितने भी शहीद हुए हैं उनके बराबर पूरे राजस्थान के हैं और राजस्थान के जो भी सिपाही शहीद हुए हैं उनमें आधे से ज्यादा शेखावाटी के हैं शेखावाटी वह वीर तरह है यहां के शहीदों को श्रद्धांजलि प्रकट करने के लिए सम्मान प्रकट करने के लिए वरंग नहीं भी है उसे युद्ध में जो घायल हुए थे वह भी यहां पर है देश के प्रति कृतज्ञता और तत्कालीन सरकार के प्रति कृतज्ञ और देश सेवा का जज्बा शेखावाटी से बढ़कर किसी में भी नहीं है और मेरा सबसे यह निवेदन है कि जिस किसी में भी देश सेवा का जज्बा हो वह निश्चित रूप से आपको रखना चाहिए वही पूर्व सैनिक रामदेव सिंह ने बताया कि आज देश में 26 व कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है 26 साल पहले हमारे ऊपर हमला हुआ था उसे वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री वह तो देश का संदेश लेकर दोस्ती करने के लिए गए थे उसे टाइम वहां मुसरफ़ नवाज शरीफ बैठे थे उन्होंने बड़ी ही कुर्ता से पहाड़ के ऊपर से अपने सैनिकों को भेज दिया और हमारे सैनिक उसे वक्त नीचे रहते थे तो हमारे लिए यह दुविधा थी कि यदि वह पहाड़ से पत्थर भी फेक तो वह बम बन जाते थे फिर भी हमारे सैनिक और वायु सेवा ने अपना जज्बा दिखा फतेह हासिल की और उनको यह संदेश दे दिया कि आप दोस्ती करोगे तो हम खीर देंगे और अगर दुश्मनी करोगे तो हम चीर देंगे यह हमारे महावीर चक्र विजेता जो झाला पाटन के है दिगंदर सिंह मैं करके दिखाया था जिनमें 16 गोलियां लगी हुई थी वह कारगिल में हमारे सीकर जिले के 7 जवान शहीद हुए थे नौ जवान झुंझुनू के और 6 जवान चूरू के शहीद हुए थे मैं आज तक इस देश की आजादी के लिए जो भी लड़ा है सीकर की जनता की तरफ से उन सब को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और वर्तमान समय में पूरा भारत जो देश एकजुट है जो भी हमारी तरफ आंख उठा कर देखेगा उसकी आंख निकाल ली जाएगी व पूर्व सैनिक भानाराम ने बताया कि युद्ध के समय में 17 जाट बटालियन के अंदर काम कर रहे थे हमारी यूनिट टैगिंग रेल के पास टोलरी पहाड़ के ऊपर थी और जिस टाइम लड़ाई हो रही थी दुश्मन पहाड़ के ऊपर बैठे थे और हम लोग नीचे थे अगर मैं पत्थर भी फेंकते तो वह इतनी तेज आता की गोले का रूप ले लेता और ऊपर जाने के लिए काफी मुश्किलें थी क्योंकि उसे समय बर्फ भी पड़ी हुई थी काफी दिक्कत आती थी लेकिन फिर भी हमने हिम्मत की और उसे जगह पर फतह हासिल की और उसे समय सेना का भी काफी नुकसान हुआ था उसे समय सरकार ने इमरजेंसी डिक्लेअर नहीं की थी अगर सरकार इमरजेंसी डिक्लेयर कर देती तो फौज का इतना नुकसान नहीं होता वह एक तरफ युद्ध था जिसमें काफी नुकसान हुआ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहां बर्फ पड़ी हुई थी और ऑक्सीजन की कमी थी काफी दिक्कत थी लेकिन ईश्वर की कृपा से हमने फिर भी फतेह है हासिल की और सब कुछ ठीक रहा वह जिस दिन मेरे युद्ध के समय गोली लगी थी मेरी यूनिट के कुल 16 जवानों के गोली लगी थी और पांच जवानों की उसी दिन मौत हो गई थी 7 जुलाई 1999 को युद्ध के समय मेरे दोनों हाथों में कुल आठ गोलियां लगी थी मेरी बंदूक की मैगजीन खाली होने के चलते मैं मैगजीन बदल रहा था तभी आगे से आठ गोलियां आई और मेरे दोनों हाथों को चीरते हुए निकल गई जिससे मेरे हाथ से बंदूक गिर गई वह आज कारगिल दिवस के मौके पर मैं देशवासियों को यही कहना चाहूंगा कि आज देश है तो हम सब जिंदा है अगर भारत देश नहीं है तो कुछ भी नहीं है इस देश के लिए हमेशा हमें अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना चाहिए बाईट ईश्वर सिंह राठौड़ पूर्व एडीएम सीकर बाईट रामदेव सिंह पूर्व सैनिक सीकर बाईट भानाराम पूर्व सैनिक सीकर
1
Report
APAbhay Pathak
Jul 26, 2025 06:48:09
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर अभय पाठक 7000927230 जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम चोई में हाथियों की वजह से हुई मौत में परिजनों ने उचित जांच की मांग की स्लग हाथी एंकर अनूपपुर जैतहरी थाना अंतर्गत पंडरिया ग्राम पंचायत के ग्राम चोई में हाथियों की वजह से हुई व्यक्ति की मौत पर परिजनों ने की जांच की मांग जिला प्रशासन रेड क्रॉस अनूपपुर ने अंत्येष्टि के लिए 25 हजार रुपए की राशि पीड़ित के परिजनों को दी है वी ओ 01 अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम चोई मे रामलाल राठौर पिता बंशीलाल राठौर उम्र करीब 44 वर्ष की विगत दिवस मौत गई थी जिस पर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया है कि हाथी जब उनके गांव के पास विचरण कर रहे थे उसी दौरान मृतक रामलाल राठौर को हाथियों ने सूंड से उठाकर पटका है जिसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है और परिजनों ने उचित जांच की मांग की है जिस पर पुलिस ने जीरो में कायमी कर आगे की जांच शुरू कर दी है बाइट 01 सुमित केरकेट्टा एस डी ओ पी अनूपपुर अभय पाठक अनूपपुर 7000927230
4
Report
BSBhanu Sharma
Jul 26, 2025 06:48:00
Dholpur, Rajasthan:
झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बाद खबरों के साथ साथ जमीनी हकीकत जानने जी राजस्थान न्यूज़ पहुंचा धौलपुर जिले के जर्जर स्कूलों को देखने जहां जी मीडिया संवादाता भानु शर्मा ने जानी स्कूलो की जमीनी हकीकत सैंपऊ उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबे पुरा की बिल्डिंग जर्जर बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल स्टाफ ने छात्र छात्राओं को कमरों बाहर निकलवाकर खुले में बैठाया ताकि पोखर किनारे बने जर्जर कमरों में कोई हादसा न घटित हो स्कूल स्टाफ ने बताया कि कई बार लिखित में इसकी सूचना व शिकायत विभाग को दी लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई बारिश के इस मौसम में खुले में बच्चों को पढ़ाने को मजबूर स्कूल स्टाफ
4
Report
MKMohammad Khan
Jul 26, 2025 06:46:59
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 मालासेरी में शमशान भूमि पर टीन सेट नहीं होने के कारण ग्रामीण हो रहे हैं परेशान शनिवार सुबह प्रजापत समाज के एक बच्चे की मौत हो गई थी जिसके अंतिम संस्कार में बारिश हो जाने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ग्रामीणों ने बताया कि अनेक बार पंचायत प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक टीन सेट नहीं लगाया एवं नहीं बैठने की व्यवस्था खुले में बारिश में अंतिम संस्कार करने को मजबूर है ग्रामीण
3
Report
Advertisement
Back to top