Back
सीकर में कारगिल विजय दिवस: शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 06:48:20
Sikar, Rajasthan
सीकर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मनाया गया शहीद दिवस
इस आयोजन में जिले के पूर्व सैनिक, वीरांगनाएँ और एनसीसी कैडेट्स ने लिया भाग
जयपुर रोड स्थित शहीद स्मारक पर मनाया गया शहीद दिवस
शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि
एंकर
सीकर शहर के जयपुर रोड स्थित शहीद स्मारक पर आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया जिसमें शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और जय घोष के नारे लगाए कार्यक्रम के दौरान जिले के पूर्व सैनिक शहीद वीरांगनाएं और एनसीसी कैडेट ने भाग लिया कार्यक्रम के दौरान पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़ ने बताया कि आज सीकर के शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनका सम्मान करने के लिए और देश की रक्षा के लिए जो शहीद हुए हैं उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए हम यहां आए हैं आज 26 जुलाई है और आज 26 व कारगिल दिवस है आज से 26 साल पहले कारगिल का युद्ध हुआ था उन सभी शहीदों को और उनके साथ देश की रक्षा के लिए जितने भी हमारे शहीद हुए हैं और विशेष रूप से शेखावाटी में मैं आपको एक बात बताऊं पूरे भारत में जितने भी शहीद हुए हैं उनके बराबर पूरे राजस्थान के हैं और राजस्थान के जो भी सिपाही शहीद हुए हैं उनमें आधे से ज्यादा शेखावाटी के हैं शेखावाटी वह वीर तरह है यहां के शहीदों को श्रद्धांजलि प्रकट करने के लिए सम्मान प्रकट करने के लिए वरंग नहीं भी है उसे युद्ध में जो घायल हुए थे वह भी यहां पर है देश के प्रति कृतज्ञता और तत्कालीन सरकार के प्रति कृतज्ञ और देश सेवा का जज्बा शेखावाटी से बढ़कर किसी में भी नहीं है और मेरा सबसे यह निवेदन है कि जिस किसी में भी देश सेवा का जज्बा हो वह निश्चित रूप से आपको रखना चाहिए वही पूर्व सैनिक रामदेव सिंह ने बताया कि आज देश में 26 व कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है 26 साल पहले हमारे ऊपर हमला हुआ था उसे वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री वह तो देश का संदेश लेकर दोस्ती करने के लिए गए थे उसे टाइम वहां मुसरफ़ नवाज शरीफ बैठे थे उन्होंने बड़ी ही कुर्ता से पहाड़ के ऊपर से अपने सैनिकों को भेज दिया और हमारे सैनिक उसे वक्त नीचे रहते थे तो हमारे लिए यह दुविधा थी कि यदि वह पहाड़ से पत्थर भी फेक तो वह बम बन जाते थे फिर भी हमारे सैनिक और वायु सेवा ने अपना जज्बा दिखा फतेह हासिल की और उनको यह संदेश दे दिया कि आप दोस्ती करोगे तो हम खीर देंगे और अगर दुश्मनी करोगे तो हम चीर देंगे यह हमारे महावीर चक्र विजेता जो झाला पाटन के है दिगंदर सिंह मैं करके दिखाया था जिनमें 16 गोलियां लगी हुई थी वह कारगिल में हमारे सीकर जिले के 7 जवान शहीद हुए थे नौ जवान झुंझुनू के और 6 जवान चूरू के शहीद हुए थे मैं आज तक इस देश की आजादी के लिए जो भी लड़ा है सीकर की जनता की तरफ से उन सब को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और वर्तमान समय में पूरा भारत जो देश एकजुट है जो भी हमारी तरफ आंख उठा कर देखेगा उसकी आंख निकाल ली जाएगी व पूर्व सैनिक भानाराम ने बताया कि युद्ध के समय में 17 जाट बटालियन के अंदर काम कर रहे थे हमारी यूनिट टैगिंग रेल के पास टोलरी पहाड़ के ऊपर थी और जिस टाइम लड़ाई हो रही थी दुश्मन पहाड़ के ऊपर बैठे थे और हम लोग नीचे थे अगर मैं पत्थर भी फेंकते तो वह इतनी तेज आता की गोले का रूप ले लेता और ऊपर जाने के लिए काफी मुश्किलें थी क्योंकि उसे समय बर्फ भी पड़ी हुई थी काफी दिक्कत आती थी लेकिन फिर भी हमने हिम्मत की और उसे जगह पर फतह हासिल की और उसे समय सेना का भी काफी नुकसान हुआ था उसे समय सरकार ने इमरजेंसी डिक्लेअर नहीं की थी अगर सरकार इमरजेंसी डिक्लेयर कर देती तो फौज का इतना नुकसान नहीं होता वह एक तरफ युद्ध था जिसमें काफी नुकसान हुआ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहां बर्फ पड़ी हुई थी और ऑक्सीजन की कमी थी काफी दिक्कत थी लेकिन ईश्वर की कृपा से हमने फिर भी फतेह है हासिल की और सब कुछ ठीक रहा वह जिस दिन मेरे युद्ध के समय गोली लगी थी मेरी यूनिट के कुल 16 जवानों के गोली लगी थी और पांच जवानों की उसी दिन मौत हो गई थी 7 जुलाई 1999 को युद्ध के समय मेरे दोनों हाथों में कुल आठ गोलियां लगी थी मेरी बंदूक की मैगजीन खाली होने के चलते मैं मैगजीन बदल रहा था तभी आगे से आठ गोलियां आई और मेरे दोनों हाथों को चीरते हुए निकल गई जिससे मेरे हाथ से बंदूक गिर गई वह आज कारगिल दिवस के मौके पर मैं देशवासियों को यही कहना चाहूंगा कि आज देश है तो हम सब जिंदा है अगर भारत देश नहीं है तो कुछ भी नहीं है इस देश के लिए हमेशा हमें अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना चाहिए
बाईट ईश्वर सिंह राठौड़ पूर्व एडीएम सीकर
बाईट रामदेव सिंह पूर्व सैनिक सीकर
बाईट भानाराम पूर्व सैनिक सीकर
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNitish Jha
FollowJul 26, 2025 15:46:32Mumbai, Maharashtra:
President of the Cinema Owners and Exhibitors Association, India (COEAI)
TVU 17
server 82
नितिन दातार ने व्यवसाय को मुख्य कारण बताया है, किसी भी सिनेमा को सिनेमा घर से तब निकला जाता है जब उसके व्यवसाय पर फर्क पड़ता है।
विस्तार से बाइट में उन्होंने अलग अलग पहलुओं पर प्रकाश डाला है।
4
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 26, 2025 15:46:27Patna, Bihar:
आरजेडी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गयी है . इस कार्यकारणी में राबड़ी देवी, जगदानन्द सिंह, महबूब अली कैसर और उदय नारायण चौधरी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसमें जातीय समीकरणों को भी साधने की कोशिश की गई है. लालू यादव ने कार्यकारणी में उपाध्यक्ष पद पर एक यादव, एक राजपूत, एक मुस्लिम और एक दलित को जिम्मा दिया है. वहीं विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी ने दो प्रमुख सवर्ण जातियों के नेताओं को भी राष्ट्रीय टीम में बड़ी जिम्मेदरी दी है.
लालू यादव ने राजपूत जाति से आने वाले सुनील कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया है. महासचिव के पद पर नामित नेताओं में यादवो के साथ दलित नेताओं को भी जगह मिली है . जय प्रकाश नारायण यादव, डॉ. नीललोहितदास, भोला यादव, ललित कुमार यादव, कुमार सर्वजीत, सैय्यद फैसल अली, अभय सिंह, सुखदेव पासवान, सुशीला मोराले, अनु चाको, अलख निरंजन उर्फ बीनू यादव, रेनू कुशवाहा के नाम हैं.
सचिव के तौर पर यदुवंश कुमार यादव, लाल रत्नाकर, भारत भूषण मंडल, कार्तिकेय कुमार सिंह, विजय वर्मा, संतोष कुमार जयसवाल, संजय ठाकुर, राजेंद्र राम, स्वीटी सिमा हेम्ब्रम, सुरेंद्र राम का नाम शामिल है.
आपको बता दें कि जगदानन्द सिंह, सुनील कुमार सिंह जैसे प्रमुख राजपूत चेहरों को लालू ने कार्यकारणी में अहम पद दिया है. साथ ही राजपूत और भूमिहार जाति के नेताओं पर भी लालू यादव ने बड़ा दांव खेला है. पार्टी ने पहली बार भूमिहार जाति से आने वाले कार्तिकेय कुमार सिंह उर्फ़ मास्टर पर भरोसा जताया है. कार्तिक मास्टर को इस बार सचिव का पद दिया गया है. वे भूमिहार जाति से आते हैं और राष्ट्रीय टीम में एक मात्र भूमिहार चेहरा हैं.
2
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 26, 2025 15:46:23Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL
*मंदिर के स्पीकर पर बजा मस्जिद का गीत,भड़के व्यक्ति ने वीडियो ने बनाकर किया वायरल*
- एमपी के राजगढ़ के सारंगपुर में जेल के मंदिर कें स्पीकर बजा अल्लाह प्रेम का गीत तो फैली सनसनी...
- ये वीडियो सारंगपुर जेल का है
- जेल के मंदिर से जो गाना बज उसे सुनकर लोग भौंचक्के रह गए...
- भड़के लोगो ने मंदिर से अल्लाह की इबादत का गीत बजते ही भड़के लोग...
- राजगढ़ एसपी ने बिठाई जांच...
(वीडियो)
1
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर नरकतरा गांव के पास शनिवार को दोपहर 12:00 बजे एक तेज रफ्तार बाइक सवार फिसल गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल को सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उमेश 20 वर्ष पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर शाहाबाद की ओर आ रहा था। वह जैसे ही सिकंदरपुर नरकतरा गांव के पास पहुंचा उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल को सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया
0
Report
NMNilesh Mahajan
FollowJul 26, 2025 15:45:59Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर
बुरहानपुर जिला पंचायत कार्यालय में पूर्व विधायक वापस जाओ के नारे लगे , वन समिति अध्यक्ष रोहिदास चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासियों ने वन कटाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। और पन्धाना के पूर्व विधायक राम दानगोरे वापस जाओ के नारे लगाए।
दअरसल बुरहानपुर जिले के जंगलों में बेतहाशा वन कटाई और अतिक्रमण को लेकर वन समितियां और जंगलों पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समाज के लोग कई दिनों से आंदोलन कर रहे है , जंगल कटाई , अतिक्रमण को रोकने के लिए 4 सदस्यीय टीम भी बनाई गई है, आज टास्क फोर्स की जिला प्रशासन के साथ मीटिंग थी इस मीटिंग में टास्क फोर्स के सदस्य पन्धाना के पूर्व विधायक राम दानगोरे भी आए थे जिन्हें वन समितियों के सदस्यों और आदिवासियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, लंबी बहस के बाद पूर्व विधायक ने वन समितियों को आश्वासन दिया और वन समितियों की मांग मान ली जिसके बाद मामला शांत हुआ।
बाइट 01 राम दानगोरे पूर्व विधायक
बाइट 02 रोहिदास चौधरी अध्यक्ष वन समिति
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 26, 2025 15:45:49Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर
केरू गांव के पास हादसा
बस और ट्रक में हुई टक्कर
12 यात्रीयो के घायल होने की सूचना
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को निकाल बाहर
कुछ घायलों को भेजा गया जोधपुर
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 26, 2025 15:45:18Morena, Madhya Pradesh:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री ने भाजपा विधायक एवं उनके रिश्तेदारों पर लगाए अनेक आरोप
ग्वालियर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने भाजपा विधायक एवं उनके रिश्तेदारों पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है डॉक्टर गोविंद सिंह आज ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे आरोप लगाते हुए कहा करोड़ों रुपए लूटने वाले अपराधी सुधांशु द्ववेदी जिनके ऊपर दिल्ली बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के इंदौर सहित लगभग 125 करोड रुपए कि व्यापारियों के साथ में मुंबई की जेल में अप्रैल माह से बंद है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा पुलिस नगर निरीक्षक थाना लहार रविंद्र शर्मा सुधांशु द्ववेदी को बचाने के लिए जेल में रहते हुए माह अक्टूबर 2024 की पुरानी तारीख में आवेदन प्राप्त कर इंदौर के निवासी चार गरीब मजदूर तथा एक छोटे व्यापारी अतुल सोनी पर अपराध लहार थाने में दर्ज कर दो लोगों को इंदौर से गिरफ्तार कर जेल में डलवा दिया उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा पुलिस प्रशासन द्वारा मुंबई जेल में बंद अपराधी सुधांशु द्विवेदी एवं रवि गुप्ता के रिश्तेदारों से मिलकर षड्यंत्र पूर्वक लहार जेल में बुलाने के लिए झठा बलात्कार का मुकदमादर्ज कराया उन्होंने मध्य प्रदेश शासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 26, 2025 15:45:05Patna, Bihar:
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी की घोषणा की है उन्होंने महुआ से वे निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है
बाईट---- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने कहा कि टीम तेज प्रताप एक प्लेटफार्म है हमारी टीम चुनाव में भी सभी को सपोर्ट करेगी, जो युवा पीढ़ी है, लड़ना चाहेगी उन सबको सपोर्ट किया जाएगा
बाईट---- तेज प्रताप यादव
तेजप्रताप यादव ने कहा कि, हमको तो पूरी उम्मीद है कि नीतीश चाचा इस बार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे जो युवा, शिक्षा, रोजगार स्वास्थ्य सेवा की बात करेगा वहीं सरकार बनाएगा
बाईट---- तेज प्रताप यादव
तेजप्रताप यादव ने कहा कि, महुआ से चुनाव लड़ेंगे यह हम पहले ही बोल चुके हैं जो विरोधी लोग हैं उनको खुजली चालू हो गई है ऐसे लोग गाल खुजलाते रहेंगे
बाईट---- तेज प्रताप यादव
तेजप्रताप यादव आज पहली बार पीली टोपी पहने नजर आए वो इससे पहले हरी टोपी पहना करते थे। तेजप्रताप यादव ने कहा कि टीम तेजप्रताप यादव के झंडे में पीला और हरा रंग दोनों है
बाईट---- तेज प्रताप यादव
0
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली में शनिवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक संपूर्ण थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने की। इस मौके पर पुलिस और राजस्व से संबंधित सात शिकायतें आई जिनमें से मात्र एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को निस्तारित करने के लिए संबंधित हलका इंचार्ज और बीट प्रभारियों को निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा है थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर मौके पर जाकर निस्तारण करें। इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
0
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले निवासी युवती को बहला-फुसलाकर कर उस पर धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
जनपद मेरठ का निवासी साकिब कुरैशी पुत्र शहजाद कस्बे की एक दुकान में साड़ी की सेल लगाए हुए है। वह कस्बे में ही किराए पर रहता है। दुकान पर साड़ी लेने आई कस्बे की युवती को उसने सब्जबाग दिखाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे बिलाल निवासी गंगेह, कांधला शामली तथा सरताज पुत्र अनीस निवासी सिकंदरपुर कल्लू के सहयोग से बहला-फुसलाकर कर शादी का झांसा भगा ले गया।आरोपी युवती पर धर्म परिवर्तन करने का जबरदस्ती दबाव बना रहा था।
0
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद नगर क्षेत्र में हरदोई शाहजहांपुर हाईवे पर बड़ी संख्या में छुट्टा गोवंश रात्रि के वक्त घूमते हुए नजर आ रहे हैं। हमारे दर्शक यह जो नजारा देख रहे हैं यह शनिवार की शाम 7:00 बजे का नजारा है। हरदोई शाहजहांपुर हाईवे पर तहसील मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में प्रतिदिन ऐसे ही गौवंश आ जाते हैं जिससे लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं जबकि शान द्वारा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों की संख्या में गौशालाएं निर्मित कराई गई है । लेकिन फिर भी गोवंश सड़कों पर टहलते हुए दिखाई देते हैं। दर्जनों लोग गोवंशों से टकराकर मौत का शिकार हो गये और घायल हो चुके हैं लेकिन हाइवे को गोवंशों से मुक्त नहीं कराया जा सका।
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 26, 2025 15:34:50Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में बहनोई के प्रेम प्रसंग का विरोध करना साले को बड़ा महंगा,बहनोई ने साले पर चाकू से किया जानलेवा हमला,हालत गंभीर,ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
Anchor - मुजफ्फरपुर में एक युवक को अपने बहनोई के प्रेम प्रसंग का विरोध करना महँगा पड़ गया,विरोध से नाराज बहनोई ने अपने ही साले पर चाकू से हमला कर दिया,जिससे युवक बुरी तरह जख़्मी हो गया,जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा की है,जहां के निवासी मोहम्मद शाहनवाज कल देर शाम अपने घर पर था तभी उसका बहनोई मोहम्मद आशिफ उसके घर पर अपने अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचा और अपने साले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और हमला करने के बाद वह मौके से फरार हो गया.जिसके बाद गंभीर रूप से हमले में घायल मोहम्मद शाहनवाज को परिजनों ने इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया,जहां गंभीर स्थिति में मोहम्मद शाहनवाज का इलाज चल रहा है.वही मामले की सूचना मिलते ही तुर्की थाना के पुलिस अब मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
वहीं पूरे मामले को लेकर घायल मोहम्मद शाहनवाज के पिता मोहम्मद रकीबुल ने बताया कि उनके दामाद का अपने गांव के परोस के ही एक लड़की से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी मामले में वह बीते दिनों जेल भेजा गया था और हाल ही में वह जेल से छूटने के बाद वापस अपने घर आया है और उसको इस बात का शक था कि हम लोगों के कारण ही वह जेल गया था और इसी बात का बदला लेने के लिए वह उनके बेटे पर अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया है
वहीं पूरे मामले को लेकर तुर्की थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी दोषी होंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
बाइट - मो. रकीबुल, घायल युवक के पिता
बाइट - शहजादी खातून, घायल युवक की मां
*इनपुट - मणितोष कुमार*
3
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowJul 26, 2025 15:34:42Ballia, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- बिहार के मुंगेर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर सामने आई है.. जहां मोबाइल चोरी कर रहे युवक ने ट्रेन के गेट से लटका गया,,
CLOSE PTC- घटना का हैरान करने वाली वीडियो खूब वायरल हो रहा है,, जिसके के आधार पर रेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.. और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है..
1
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 26, 2025 15:34:29Yamuna Nagar, Haryana:
CET का पेपर बना मौत का सफर: अभ्यर्थियों की जान पर बना सरकारी इंतज़ाम सवालों के घेरे में
हरियाणा सरकार ने 26 जुलाई को CET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध करवाई, ताकि कोई भी छात्र परीक्षा से वंचित न रहे। सरकार की इस पहल का स्वागत किया गया, लेकिन परीक्षा के बाद सामने आईं तस्वीरों जिसमें पंचकूला टोल प्लाजा के पास की तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि युवा, नौकरी के सपने लिए, अपनी जान को दांव पर लगाकर बसों की छतों पर बैठे घर लौट रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है? कि इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है? क्या सरकार ने वाकई छात्रों की? संख्या के अनुसार पर्याप्त बसें नहीं भेजीं? क्या बस स्टाफ ने नियमों की? अनदेखी की? या फिर खुद छात्र, जो जल्दबाज़ी और भीड़ से बचने के लिए इस खतरनाक तरीके से सफर कर रहे हैं?
यह सिर्फ एक प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि एक गंभीर सुरक्षा चूक भी है। जहां एक ओर सरकार युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए परीक्षा आयोजित कर रही है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े करती हैं। यदि कोई हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता?
सरकार को चाहिए कि भविष्य में ऐसी परीक्षाओं के समय न केवल पर्याप्त परिवहन की व्यवस्था करे, बल्कि कड़ी निगरानी भी रखे ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। परीक्षा देना छात्र का अधिकार है, लेकिन सुरक्षित वापसी भी उतनी ही जरूरी है। वरना यह व्यवस्था नौकरी के अवसर नहीं, जान पर बनती यात्रा बन जाएगी।
only visual, ( कल इसमें पंचकुला से प्रसाशनिक बाइट हो सकती है )
4
Report
PSPiyush Sahu
FollowJul 26, 2025 15:34:23Sagar, Madhya Pradesh:
सागर के खुरई थाना के टीहर गांव में एक ही परिवार के चार लोगों के द्वारा जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली, आत्महत्या की वजह अभी तक समाने निकल कर नहीं आ सकी , हालांकि परिवार के लोगों का कहना है, कि मृतक कब किसी के साथ कोई विवाद नहीं था ना ही कोई पारिवारिक विवाद था। देखिए घटनास्थल से हमारी रिपोर्ट
WT:- पीयूष साहू, जी मीडिया सागर
हालांकि खुरई शहर थाने के प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी कहते हैं कि इस पूरे मामले को विवेचना में लिया है और शुरुआती जांच पुलिस ने प्रारंभ कर दिए एक सुसाइड नोट भी जप्त किया है किसके साथ मृतक का मोबाइल भी जप्त किया है जल्दी पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
बाइट योगेन्द्र सिंह दांगी, थाना प्रभारी
4
Report