Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
क्या RRECL में डेपुटेशन एक स्थायी कब्ज़ा बन गया है?
NJNeha Joshi
Jul 23, 2025 13:16:24
Jaipur, Rajasthan
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम यानी RRECL में कई अधिकारी ,कर्मचारी सालों से लगे डेपुटेशन पर ये डेपुटेशन है या स्थायी ट्रांसफर का खेल?" RRECL में अंगद के पाँव! डेपुटेशन या स्थायी कब्ज़ा?" सरकार के आदेश भी बेअसर, नियम भी बेदम नेहा जोशी जयपुर एंकर --- प्रदेश में राजस्थान अक्षय ऊर्जा विभाग बहुत से ऐसे कर्मचारी शामिल है जो अपना मूल विभाग छोड़ कर RRECL में डेपुटेशन पर लगे हुए हैं ,,,पिछले कुछ वर्षों से कर्मचारी डेपुटेशन की नीति विवादों में रही है,, अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत कई कर्मचारी लंबे समय से डेपुटेशन पर कार्य कर रहे हैं, डेपुटेशन पर लगने की एक समय सीमा होती है वो समय सीमा 4 -5 वर्ष तक हो सकती है ,, लेकिन राजस्थान अक्षय ऊर्जा विभाग में कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो 12 साल से अधिक समय से डेपुटेशन पर लगे हुए है ,,, गौर करने वाली बात ये है की भजनलाल सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ऊर्जा विभाग के आदेश जारी कर दिए थे और ऊर्जा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि 14 फरवरी 2024 तक सभी विभागों के अधिकारी लौटने की स्थिति से अवगत कराए ताकि ऊर्जा मंत्री को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा सके,,, आदेश में साफ कहा गया है कि मूल विभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों को लौटना होगा लेकिन कुछ अधिकारी - कर्मचारी ज्यों के त्यों अभी भी डेपुटेशन पर ही लगे हुए हैं ,,,सरकार और विभाग के आदेशों का उन पर कोई असर नहीं हुआ और वे लम्बे समय से राजस्थान अक्षय ऊर्जा विभाग में डेपुटेशन पर ही बने हुए है ,,,डेपुटेशन पर लगे कर्मचारी अधिकारीयों के नाम आपको जानकारी आपको बता देतें हैं ,, vo 1 --राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड... यानी RRECL में डेपुटेशन एक अस्थायी व्यवस्था नहीं, बल्कि अब एक स्थायी सिस्टम बन चुका है। ऊर्जा मंत्री के आदेशों को दरकिनार कर कुछ अधिकारी वर्षों से जमे बैठे हैं। जिस डेपुटेशन को एक सीमित अवधि की व्यवस्था माना जाता है, वह राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम में स्थायी तैनाती जैसी बन गई है। यहाँ कई अधिकारी और कर्मचारी ऐसे हैं, जो 5 साल नहीं... 10 से 12 साल से इस विभाग में जमे हुए हैं। ग्राफिक्स -- नाम पद पिछला विभाग जोइनिंग की तारीख (राजस्थान अक्षय ऊर्जा विभाग ) 1 नवीन शर्मा OSD COOP. DEPTT 15.05.2020 2. Sh. योगेंद्र माथुर GM with charge of D(T) RVPNL 24.07.2024 3. राजीव सिंह GM RVPN 21.07.2016 4. दीपक शर्मा PM RVPN 01.02.2023 5. मुकेश कुमार विजय PM RVPN 27.07.20226. अर्पण कुमार PM RVPNL 02.08.2024 7. मान सिंह PM JD.VVNL 07.10.2022 8 . पवन कुमार तंवर TM RVUN 28.03.2012 10.दीपक दत्त रावल TM RVPN 06.01.2021 11. प्रखर सक्सेना TM AVVNL 13.05.2016 12. विवेक शर्मा TM RVPN 25.05.2016 13. शालिनी राय TM RVUN 18.05.2021 14.विनय पारीक TM RVPN 17.11.2021 15. कपिल कुमार वर्मा TM RYUN 03.02.2023 25. अदिति कुल्हर DM AVVNL 01.03.2021 33. पंकज पारीक AAD- AVVNL 26.02.2013 35 नरेंद्र कुमार AAO DTA 23.09.2019 vo 2 --राजस्थान में अक्षय ऊर्जा विभाग… एक ऐसा विभाग जिसे पर्यावरण की दिशा में मॉडल माना जाता है… लेकिन इसी विभाग में कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जो बरसों से डेपुटेशन की चादर ओढ़े बैठे हैं… सरकार के आदेश भी बेअसर, नियम भी बेदम… सवाल उठता है ये डेपुटेशन है या स्थायी ट्रांसफर का खेल?" राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम यानी RRECL में कई अधिकारी और कर्मचारी पिछले 5 नहीं, 10 नहीं, बल्कि 12 साल से भी ज्यादा समय से डेपुटेशन पर जमे हुए हैं। ये वो अधिकारी हैं, जो मूल रूप से अलग-अलग विभागों से यहां डेपुटेशन पर आए थे… लेकिन वापस कब जाएंगे, इसका जवाब खुद सरकार के पास भी नहीं दिख रहा। vo 3 --सरकार की तरफ से 14 फरवरी 2024 को स्पष्ट आदेश जारी किया गया था कि सभी डेपुटेशनधारी अधिकारियों को उनके मूल विभाग में वापसी के लिए प्रक्रिया शुरू की जाए… लेकिन ये आदेश भी कुछ लोगों के लिए ‘कागज़ी’ बन कर रह गया। डेपुटेशन की अधिकतम अवधि 4 से 6 साल होती है। इसके बाद अधिकारी को मूल विभाग में लौटना होता है। लगातार एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन का खेल एक तरह से सिस्टम का दुरुपयोग है। इससे न तो विभाग में नई नियुक्तियां हो पाती हैं और न ही पारदर्शिता बनी रहती है। अगर RRECL को सही मायनों में दक्षता और ऊर्जा का केंद्र बनाना है तो ऐसे अफसरों का वर्षों तक एक ही जगह टिके रहना खुद एक ‘ऊर्जा हानि’ है। क्लोजिंग नेहा जोशी ( संवादाता , जयपुर ) सरकारी विभागों में डेपुटेशन एक आम प्रक्रिया होती है, लेकिन जब ये प्रक्रिया ही 'पक्का ठिकाना' बन जाए, तो सवाल उठते हैं… और जब सरकार खुद आदेश दे और अफसर टस से मस न हों, तब सवाल और गहरे हो जाते हैं। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम यानी RRECL में ऐसे ही अधिकारियों की एक लंबी फेहरिस्त है जो ‘अंगद के पांव’ बन चुके हैं।"
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Jul 23, 2025 19:00:39
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण,,,, मंत्री खराड़ी बोले,राज्य सरकार की मंशा अनुरूप जनजाति अञ्चल की बालिकाओं को मिले समुचित सुविधाएं,,,, राजसमंद। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने राजकीय जनजाति बालिका महाविद्यालय छात्रावास, चंद्रदीप कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में निवासरत छात्राओं से संवाद कर व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। मंत्री खराड़ी ने छात्राओं से मेस, भोजन की गुणवत्ता, मीनू, कक्षा-कक्षों की स्थिति, चद्दरों और गद्दों की उपलब्धता, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं, मांगों और समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान जब छात्राओं ने बताया कि वे स्वयं अपनी चद्दरें धोती हैं, तो मंत्री ने इस पर नाराजगी जताते हुए छात्रावास प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि छात्राओं से किसी भी स्थिति में चद्दरें नहीं धुलवाई जाए। उन्होंने यह भी पाया कि छात्रावास में प्रयुक्त चद्दरें और गद्दे पुराने हो चुके हैं। इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि तत्काल डिमांड भेजी जाए और शीघ्र ही छात्रावास में नई चद्दरें और गद्दे उपलब्ध कराए जाएं। मंत्री ने अन्य मूलभूत आवश्यकताओं जैसे अलमारी, पेटियों आदि की पूर्ति के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि छात्राओं को बेहतर एवं सम्मानजनक वातावरण देना विभाग की प्राथमिकता है। इसके साथ ही मंत्री ने छात्राओं से अध्ययन को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने सभी छात्राओं से कहा कि वे कभी भी उन्हें फोन पर अपनी समस्याएं बता सकती हैं। मंत्री ने निर्देश दिए कि उनके नंबर छात्रावास में ऐसे स्थान पर लिखें जहां सभी छात्राएं पढ़ सकें और जरूरत होने पर उन्हें फोन पर समस्याओं के बारे में खुल कर बता सकें। मंत्री खराड़ी ने कहा कि सरकार जनजाति अंचल के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आवास, पेयजल, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सामाजिक सशक्तिकरण और सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। विशेष रूप से जनजातीय छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षित छात्रावास और पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से जनजाति समाज को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का सतत प्रयास किया जा रहा है। मंत्री खराड़ी ने रसोई का निरीक्षण कर सब्जियों, अनाज, फलों, मसालों आदि की गुणवत्ता को जांचा। उन्होंने निर्देश दिए कि सब्जियां फ्रेश मगवाई जाए और स्टॉक करके न रखें। इस दौरान प्रोटोकॉल अधिकारी तहसीलदार विजय रैगर सहित अन्य उपस्थित रहे। जिला,राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
14
Report
Jul 23, 2025 18:57:04
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ के दाऊद खान रेलवे स्टेशन पर सिग्नल की वायर अंडरग्राउंड डालने का काम चल रहा है। इसको अरिहंत कोन वर्ल्ड कम्पनी करवा रही है। उसके मजदूर काम कर रहे हैं। रात्रि में काम के बाद 23 वर्षीय सनी देवल कुमार मण्डल व हरी मण्डल निवासी आजम नगर जनपद कटिहार ( बिहार ) और साथी स्टेशन की पार्किंग में सोने चले गए।रात्रि में अचानक चीख़ पुकार सुनकर जगार हो गई फोन की टॉर्च जलाकर देखा। दोंनो के मुंह से झाग निकल रहा था। जानकारी पाकर वहां मौजूद आरपीएफ के जवान आ गए। हादसे की खबर स्टेशन मास्टर की दी । इसके बाद दोनों लोगो को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से डॉक्टर ने दोनो को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया मेडिकल मे जाँच मे एक मृत पाया दूसरे का इलाज चल रहा है l
14
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Jul 23, 2025 18:46:56
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli रायबरेली - बेख़ौफ दबंगों ने घर के बाहर सो रहे दो लोगों पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती हमले का सीसीटीवी वीडियो वायरल हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कासोखास गांव की घटना
14
Report
OSONKAR SINGH
Jul 23, 2025 18:46:48
Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट जिला मुख्यालय में वकीलों के दो गुटो के बीच जमकर हुआ पथराव 7 वकील घायल टॉपलीड- आज चित्रकूट जिला मुख्यालय कर्वी की कचहरी परिसर में आज वकीलों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक वकीलों को चोटे आई है। कर्वी कोतवाली में दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा लिख लिया गया है। वकीलों के मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
14
Report
SKSumant Kumnar
Jul 23, 2025 18:46:35
Delhi, Delhi:
Several Breaking from Parliament
14
Report
SKSumant Kumnar
Jul 23, 2025 18:46:31
Delhi, Delhi:
Samajwadi Party MP Jiya ur Rehman Barq IV on Akhilesh Yadav Mosque controversy.
14
Report
SKSumant Kumnar
Jul 23, 2025 18:46:21
Delhi, Delhi:
Union Minister Chirag Paswan (Exclusive) Interview on 'SIR' Row and Biahr Politics
14
Report
SKSumant Kumnar
Jul 23, 2025 18:46:15
Delhi, Delhi:
Several IV and Bytes on various issues from Parliament
14
Report
SKSumant Kumnar
Jul 23, 2025 18:46:11
Delhi, Delhi:
Opposition Protest on SIR ar Makar Dwar Walkthrough
14
Report
CPCHETAN PATEL
Jul 23, 2025 18:46:07
Surat, Gujarat:
सूरत ब्रेकिंग अहमदाबाद एटीएस ने सूरत के उधना रेलवे स्टेशन से 1.59 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ इसम को पकड़ा गुजरात की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नाकाम: उत्तर बंगाल से लाए गए नकली नोट जब्त एक ही नंबर और सीरीज के 500 के कई नोट जब्त, प्रथम दृष्टया नोटों के नकली होने के सबूत एटीएस के जाल में मनकाणा गांव के सत्यनारायण देवीलाल तेली नाम के इसम को नकली नोटों के साथ पकड़ा गया। नोटों को काले, हरे और नीले रंग के शॉल में छिपाकर रेलवे स्टेशन लाया जा रहा था। एटीएस को खास जानकारी मिली: इसम को पोरबंदर-कविगुरु एक्सप्रेस से नकली नोटों के साथ पहुंचना था, लेकिन ट्रेन लेट थी। एटीएस की टीम ने सुबह 10:30 बजे उधना स्टेशन के बाहर पहरा लगाया और दोपहर 12:10 बजे सत्यनारायण को उसके बैग के साथ पकड़ लिया, जांच के दौरान नकली नोट मिले। चूंकि उधना रेलवे स्टेशन जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर जांच करना असंभव था, इसलिए इसम को डीसीबी भेजा गया। कार्यालय में लाए गए नोटों की जांच में कागज, वॉटरमार्क और सुरक्षा धागे की गुणवत्ता में खामियां पाई गईं। 500 के प्रत्येक नोट में छपाई और सुरक्षा सुविधाओं की खामियों के कारण नकली पाए गए इन नोटों को फोरेंसिक जांच के लिए गांधीनगर भेजा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा। सत्यनारायण ने कहा कि नकली नोट पश्चिम बंगाल के ताहिर उर्फ काली से 59,000 रुपये में खरीदे गए थे। उसने 1.59 लाख रुपये की नकली मुद्रा प्राप्त की, इरादा भ्रष्टाचार फैलाने का था। छोटी खरीदारी के जरिए बाजार में नकली नोटों को चलाने की साजिश थी। वाक थ्रू..चेतन
14
Report
SMSHARAD MAURYA
Jul 23, 2025 18:45:48
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर—धर्म की आड़ में दिमागी खेल प्यार की चादर में छुपा ज़हर और मासूम बच्चियों के सिर पर मंडराता मौत का साया भदोही के सर्वतखानी गांव से छांगुर गैंग का कनेक्शन क्या वाकई छांगुर बाबा का धर्मांतरण नेटवर्क हर जगह भदोही में छांगुर और उनके तथाकथित धर्मांतरण नेटवर्क को लेकर एक नया मामला सामने आया है। एक स्थानीय युवक ने आरोप लगाया है कि छांगुर बाबा के गुर्गों द्वारा उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा है और न मानने पर बेटियों को जान से मारने की धमकी तक दी गई है। वीओ 1—पूरा मामला चौरी थाना क्षेत्र के सर्वतखानी गांव का है, जहाँ के निवासी ज्योतिर्मय राय ने पुलिस और उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत दी है शिकायतकर्ता ज्योतिर्मय का कहना है कि वर्ष 2017 में उसने एक लड़की से प्रेम विवाह किया, जिसने अपना नाम ईशिता बताया, लेकिन शादी के बाद आधार कार्ड से पता चला कि वह मुस्लिम समुदाय से है और उसका असली नाम आफरीन है शादी के बाद शुरुआत में सब सामान्य रहा, लेकिन 2020 से आफरीन के मायके वालों का हस्तक्षेप शुरू हो गया। ये लोग धर्मांतरण समर्थक विचारधारा के थे और बताया जा रहा है कि ये लोग छांगुर बाबा के करीबी माने जाते हैं नवंबर 2024 में आफरीन अपने मायके वालों के साथ लखनऊ चली गई। जब ज्योतिर्मय उसे वापस लाने गया, तो वहां उसे इस्लाम कबूलने और कलमा, पढ़ने का दबाव डाला गया और ऐसा न करने पर उसकी बेटियों को जान से मारने की धमकी दी गई। गौररतलब है कि ज्योतिर्मय की दो बेटियां हैं जो उसकी पत्नी मायके लेकर चली गई थी आफरीन के घर वाले ने दोनों बच्चियों का दाखिला लखनऊ के एक निजी स्कूल में करा दिया और दोनों बच्चियों का हिंदू नाम से बदलकर मुस्लिम नाम पर रख दिया और बच्चियों के पिता ज्योतिर्मय का नाम नाजिम रख दिया इस पूरे घटनाक्रम की सूचना जब सोशल मीडिया पर फैली, तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया , एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने जांच के लिए थाना चौरी से एक टीम गठित कर लखनऊ भेजी फिलहाल पुलिस इस मामले को छांगुर बाबा के धर्मांतरण नेटवर्क से जोड़कर देख रही है छांगुर बाबा पर पहले से ही कई गंभीर आरोप लग चुके हैं और अब यह मामला उनके नेटवर्क की जड़ों को और गहराई से उजागर करता है। बाइट—ज्योतिर्मय राय, पीड़ित बाइट—अभिमन्यु मांगलिक,एसपी भदोही
14
Report
Jul 23, 2025 18:33:48
Govardhan, Uttar Pradesh:
थाना गोवर्घन के राधाकुंड कस्बे म बदमाशो नेें लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद 60 वर्षीय करीब व्यक्ति की हत्या कर दी।हत्या हो जाने से राधाकुंड क्षेत्र में फैली सनसनी।घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी श्लोक कुमार और मामले की तहकीकात में जुटे।
14
Report
AKAtul Kumar
Jul 23, 2025 18:31:10
Mainpuri, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - मैनपुरी (exclusive) जहरीला खाना खाने से आवासीय विधालय के 2 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार 28 बच्चों को बीमार हालत में CHC बेवर में कराया गया भर्ती बच्चों को फ़ूड पोइजनिंग की सूचना पर प्रशाशन में हड़कंप DM के अलावा CMO और अन्य अधिकारी पहुंचे अस्पताल 6 बच्चों को मैनपुरी जिला अस्पताल किया गया रेफर बच्चों के अनुसार खाने में मौजूद थी सुड़ी और घुन आवासीय विधालय में छोले भटूरे खाकर बच्चे हुए बीमार जिलाधिकारी ने मामले में जाँच के दिए आदेश बेवर क्षेत्र के जयप्रकाश सर्वोदय विधालय का मामला बाईट - पूनम, बीमार छात्रा बाईट - आर. सी. गुप्ता, CMO बाईट - अंजनी कुमार सिंह, जिलाधिकारी
14
Report
SJSantosh Jaiswal
Jul 23, 2025 18:31:03
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली... - योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जनपद दौरे पर दोपहर बाद पहुचे चंदौली - अत्याआधुनिक मछली मंडी परिसर इंटीग्रेटेड फिश मार्केट का किया भौतिक निरीक्षण - मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विपक्ष पर किया पलटवार - जब विपक्ष की सरकार थी तो कैसा कानून था कैसे दंगा फसाद होते थे, कैसे हिंदू मुसलमान दंगा फसाद होते थे - किस तरह से अपराधी खुलेआम घूमते थे हमारी सरकार में नियंत्रण कर रखा है - तंज कसते हुए बताये 70 साल से जो खाई खोदे है तो काटना पड़ेगा जो उनकी पार्टी है इस रोड़ा को हटाना पड़ेगा - मोदी की सरकार ने महिलाओं को 10% आरक्षण दिया - एशिया के बहुत बड़े अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में मछली थोक के बहुत बड़े विक्रेताओं के लिए सुविधा है - पहले तो मछुआरों के लिए 67 साल में 300 करोड़ दिया गया था - मोदी जी ने साढ़े छ: साल में 41 हजार करोड़ रुपये दे करके आगे बढ़ाया है - सदर नवीन मंडी परिसर में निर्माणधिन मछली मंडी परिसर का किया निरीक्षण बाईट :- डॉ संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार.
13
Report
Advertisement
Back to top