Back
हरमाड़ा का डंपर चालक बना भाग्यशाली, RTO से बचने के लिए बढ़ाई रफ्तार!
PSPradeep Soni
FollowJul 10, 2025 05:00:43
Jaipur, Rajasthan
हरमाड़ा जयपुर
जयपुर के हरमाड़ा से बड़ी खबर
हरमाड़ा में डंपर चालक का दुस्सास !
आगे -आगे बजरी का डंपर ,पीछे-पीछे उड़नदस्ता
RTO से बचने के लिए डम्फर चालक ने बढ़ाई रफ्तार
आरटीओ द्वितीय का उड़न दस्ता कर रहा था पीछा
राजावास के पास डम्फर चालक ने सर्विस रोड़ पर बजरी की खाली
आगे चलकर मिट्टी में फस गया डंपर,चालक मौके से फरार
जेसीबी की मदद से बजरी को फिर भरवाया डंपर में
आरटीओ और माइनिंग विभाग ने डंपर पर लगाया जुर्माना
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NTNagendra Tripathi
FollowJul 10, 2025 13:35:23Gorakhpur, Uttar Pradesh:
PEN PTC- गोरखपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है...यहां महिला बस कंडक्टर ने झोले में रखे पौधों का जबरन टिकट काट दिया
CLOSE PTC- डॉक्टर जया ने महिला कंडक्टर पर कार्रवाई की मांग की है...वहीं परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि...मामले की जांच की जाएगी और दोषी साबित होने पर कंडक्टर पर कार्रवाई होगी।
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 10, 2025 13:35:16Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच तेजी से जारी है। अब तक कई संदिग्धों को हिरासत 9में लेकर पूछताछ की जा रही है। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस तरह की घटनाओं में आमतौर पर कई लोग शामिल रहते हैं, जो हथियार और फंडिंग की सप्लाई करते हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जमीन विवाद को लेकर भी जांच हो रही है, जिसमें पटना के अलावा अन्य जिलों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। पुलिस उन सभी लिंक को खंगाल रही है जो हत्या की साजिश से जुड़े हो सकते हैं।
बाइट--कार्तिकेय शर्मा एसएसपी पटना
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 10, 2025 13:35:04Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने कहां की हमें भी पढ़ाओ के बच्चों का यह विशाल कार्यक्रम आयोजित हो रहा है और इसमें पटना या पटना के बाहर के ब्रांच के बच्चे एवं बच्चियों का यह सम्मेलन है हम लोगों ने प्रयास किया जो बच्चे अभी मुख्य धारा से बिछड़े हुए हैं स्टेशन पर भटकते हैं. बस स्टैंड पर भटकते हैं. जो पढ़ाई से भागे हुए लोग हैं उन तमाम बच्चों को हमारे शिक्षक अपने केंद्रों पर लाते हैं उन्हें किताब पेन पेंसिल कपड़ा देते हैं और उन्हें पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. अब तक पचास हजार से ऊपर बच्चे जो भटक गए थे उन लोगों को हमने मुख्य धारा में जोड़ा है . पटना के विभिन्न मोहल्ले में जो हमारे केंद्र चल रहे हैं आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर तमाम बच्चों को बुलाया गया. हम लोगों ने अभी बच्चों को ड्रेस दी है किताब पेन पेंसिल दी है हमें भी पढ़ाओ अभियान के तहत हम यही चाहते हैं कि जो बच्चे समाज के मुख्य धारा से भटके हुए हैं वह मुख्य धारा से जुड़े.
बाईट : सुदर्शन जी महाराज
0
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 10, 2025 13:34:27CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।लंगोट न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: बिहारशरीफ स्थित बाबा मणिराम के अखाड़ा पर लगने वाला प्रसिद्ध लंगोट मेला आज से शुरू हो गया। इस अवसर पर नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने जिला प्रशासन की ओर से बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट अर्पण किया। यह लंगोट मेला 10 से 17 जुलाई तक चलेगा। इस लंगोट मेला में देश के कोने-कोने के श्रद्धालु आकर यहां पूजा अर्चना करते हैं और मन्नते मांगते हैं। मेला को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं। जिलाधिकारी कुंदन कुमार और एसपी भारत सोनी ने बाबा के समाधि पर लंगोट अर्पण कर जिले में सुख शांति की कामना की। लंगोट मेला की शुरुआत 1952 से हुई है जो आज तक चल रही है। बाबा मणिराम की समाधि 800 सौ साल पुरानी बताई जाती है। जिसका अपना प्राचीन महत्व है।
बाइट : कुंदन कुमार जिलाधिकारी
बाइट:भारत सोनी एवं पुजारी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 10, 2025 13:34:08Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा मुंडावर- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-मुंडावर(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ kherthalpolice
खैरथल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हनी ट्रैप मामले में महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, मुंडावर के एक व्यापारी को बनाया था हनी ट्रैप का शिकार, महिला ने व्यापारी को ब्लैकमेल कर मांगे थे 25 लाख रूपये, 7.50 में महिला के साथियों ने करवाया था राजीनामा, पीड़ित की शिकायत पर मुंडावर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को बना चुके है शिकार, प्रेमजाल में फसाकर कर चुके है लाखो की ठगी, डीएसपी राजेंद्र निर्वाण के नेतृत्व में दिया टिम ने कार्रवाई को अंजाम, कोलड्रिंक के थोक व्यापारी ने 5 जुलाई को करवाया था मुंडावर थाने में मामला दर्ज, डीएसपी राजेंद्र निर्वाण ने बताया कि मुंडावर के एक व्यापारी ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसने अपना नाम प्रियंका बताया था, उक्त महिला पीड़ित को बार बार व्हाट्सअप मैसेज और कॉल करके नजदीकिया बढ़ाने लगी, महिला ने आरोपी को झूठे रेप के मामले में फंसाने को लेकर 25 लाख रुपए की मांग की, वही आरोपी महिला के अन्य साथियों ने प्लानिंग के तहत राजीनामे को लेकर 7.50 लाख में राजीनामा तय किया, आरोपी बार बार अपनी बकाया राशि को लेकर पीड़ित को परेशान करने लगे, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और इस पूरे हनी ट्रैप मामले में आरोपी प्रियंका और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो अब तक आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों को अपना शिकार बनाकर उनसे लाखो की ठगी कर चुके है।
बाइट. राजेंद्र निर्वाण डीएसपी
0
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 10, 2025 13:34:00Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम-
गुरुग्राम में काल बनी बरसात
आफत बनी बारिश ने ली कई लोगो की जान
घामदोज गांव में तालाब में नहाने गए 3 नाबालिकों की डूबने से मौत
कल शाम GYM से लौट रहे 25 वर्षीय अक्षत जैन की जलभराव के कारण पानी मे करंट लगने से मौत
26 वर्षीय डिलीवरी बॉय की पानी मे करंट दौड़ने से हुई मौत
बारिश के बाद जलमग्न हुई सड़क बनी मौत
सदर थाना क्षेत्र में जलभराव होने के कारण गड्ढे में गिरा, ऑटो चालक की हुई मौत
ऑटो चालक यूपी का रहने वाला था
ऑटो यूनियन का आरोप नगर निगम की लापरवाही से हुआ हादसा
नगर निगम के खिलाफ शिकायत देगा ऑटो यूनियन
नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की करी मांग
सेक्टर 37 में जलभराव के कारण हुई दुर्घटना
दुर्घटना में एयरपोर्ट की सिक्योरिटी स्टाफ की हुई मौत
अधिकारियों की बडी लापरवाही की हुई मौत
वी.ओ 1-गुरुग्राम जिसे सपनों की नगरी कहा जाता है, आज मौत की नगरी बन गई है। मॉनसून की पहली ही बारिश ने इस चमकते शहर की बदहाल तस्वीर उजागर कर दी है। जिन सड़कों पर गाड़ियां फर्राटा भरती थीं, आज वे मौत का कुआँ बन चुकी हैं। पहला हादसा कल शाम उसे वक्त हुआ जब एक ग्राफिक डिजाइनर जिम से लौट रहा था इस दौरान बारिश के बाद सड़क पर जल भराव हो गया और बिजली का खंबा नजदीक होने के चलते पानी में करंट दौड़ पड़ा। इसी करंट की ज़द में ग्राफिक डिजाइनर आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी घटना सेक्टर 18 में हुई जहां पवन नामक युवक जो डिलीवरी बॉय का काम करता था वो रेस्टोरेंट में खाना लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान वहां सड़क पर हुए जलभराव में करंट आ गया और वह कई देर तक तड़पता रहा जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया।इन हादसों में होनहार युवाओ की जिंदगी चंद मिनटों में खत्म हो गई, क्योंकि सड़कों पर जमा पानी बिजली के तारों के संपर्क में आ गया था। दो अन्य मामलों में भी करंट लगने से 2 व्यक्तियों की मौत की खबर सामने आई है।
बाइट -मृतक पवन का भाई
वी.ओ 2- वही गुरुग्राम के घामदोज गांव में बने एक तालाब में नहाने गए तीन नाबालिग आशीष, देवेंद्र और सुरजीत हादसे का शिकार हो गए।तीनो नाबालिक पानी की गहराई का अंदाजा ना लगा पाने के कारण तीनों डूब गए। यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासन की लापरवाही का जीता-जागता सबूत है।
बाइट - मृतक का भाई
वी.ओ 3- वही सदर थाना क्षेत्र में एक ओर दर्दनाक घटना हुई।जहा जलभराव के कारण सड़क पर बने एक गहरे गड्ढे में यूपी का रहने वाला ऑटो चालक गिर गया। पानी से भरे गड्ढे में दम घुटने से उसकी मौत हो गई। ऑटो यूनियन का आरोप है कि यह हादसा नगर निगम की घोर लापरवाही का नतीजा है।वही सेक्टर 37 में भी जलभराव के कारण एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ की एक सदस्य की मौत हो गई।ये हादसे दर्शाते हैं कि अधिकारियों की लापरवाही है कि वे सड़कों को जानलेवा गड्ढों और खुले सीवरों से भरा रहने देते हैं।
बाइट- परिजन
वी.ओ 4- गुरुग्राम में पिछले 24 घंटों में 9 लोगों की जान जा चुकी है। ये आंकड़े सिर्फ संख्याएँ नहीं हैं, बल्कि परिवारों का उजड़ना, सपनों का टूटना और एक सिस्टम की नाकामी का परिचय हैं। आखिर कब तक गुरुग्राम के नागरिक इस तरह प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगतते रहेंगे? क्या इन मौतों के लिए किसी को जवाबदेह ठहराया जाएगा? या फिर अगले साल की बारिश में फिर यही मंजर देखने को मिलेगा? यह सवाल गुरुग्राम के हर नागरिक के मन में है।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 10, 2025 13:33:53Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
अवैध अतिक्रमण पर चला नगर निगम का पीला पंजा
नालों पर हुए अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
एंकर- कानपुर कल्याणपुर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर गरजा।
बारिश के मौसम में शहर में कई जगह नाली- नालों की वजह से जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते नाली- नालों पर अवैध कब्जों पर कार्रवाई की जा रही है।इन अतिक्रमण के कारण नालों की सफाई नही हो पाती है। महापौर प्रमिला पांडे ने बताया है जिन लोगों ने भी नाली या नालों पर कब्जा किया है उसको तुरंत हटाने लें अन्यथा अभियान चलाकर कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,।
बाइट- प्रमिला पांडेय (महापौर ,कानपुर नगर)
1
Share
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 10, 2025 13:33:44Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – प्रेम जैसे पवित्र रिश्ते में घुला शक का ज़हर.... फ़िर घटी अपराध की ऐसी घटना एक हफ़्ते उलझी रहीं पुलिस
रिपोर्टें – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात
कानपुर देहात में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यश शर्मा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आर्यन उर्फ सचिन संखवार की हत्या की थीं
घटना 1 जुलाई 2025 की हैं यश शर्मा अपने दोस्त अजय प्रताप सिंह सेंगर उर्फ साहिल सेंगर और एक नाबालिग के साथ रनिया बाजार में घूम रहा था। इसी दौरान उसने देखा कि उसकी प्रेमिका अपनी बड़ी बहन और एक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी। यश ने उन्हें रोककर पूछताछ की। प्रेमिका ने बताया कि साथ में उसकी मौसी का बेटा आर्यन उर्फ सचिन है। यश ने प्रेमिका को अपने साथ चलने के लिए जोर डाला। नशे में धुत आर्यन उर्फ़ सचिन ने इसका विरोध किया और झगड़ा शुरू कर दिया। कुछ देर बाद आर्यन ने फोन पर यश को गालियां दीं। शाम को यश ने सचिन को चिटिकपुर रोड स्थित बंद पड़ी मिल में बुला लिया। वहां यश और उसके दोस्तों ने आर्यन उर्फ़ सचिन को समझाने की कोशिश की। लेकिन सचिन गालियां देने लगा और हाथापाई पर उतर आया। जब सचिन ने ईंट उठाकर हमला करने की कोशिश की, तो यश और उसके साथियों ने भी ईंटों से हमला कर दिया। फिर टूटी बोतल से सचिन का गला काट दिया। हत्या के बाद शव को बंद पड़े शौचालय के सोकपिट में छिपा दिया और ऊपर से ईंट-पत्थर व पेड़ों की पत्तियां डाल दीं।
*प्रेमिका के साथ अफेयर के शक में हुईं हत्या*
यश शर्मा को शक था कि उसकी प्रेमिका का अफेयर सचिन शंखवार के साथ हैं क्योंकि यश की प्रेमिका अपनी बड़ी बहन के साथ अक्सर सचिन से मिलने जाया करती थी पुलिस की जांच में पता चला कि सचिन का अफेयर यश की प्रेमिका कि बड़ी बहन से थे इसी लिए वो अपनी बड़ी बहन के साथ जाया करती थीं लेकिन यश को शक हो गया कि सचिन उसकी प्रेमिका के साथ भी संबंध बनाए हुए हैं बस यही शक सचिन की मौत की वजह बन गया यश ने सचिन को अकेले में बातचीत के लिए बुलाया बातचीत में विवाद इतना बड़ा की यश में अपने दोस्तों के साथ मिलकर सचिन की हत्या कर दी और शब बंद पड़ी फैक्ट्री के अंदर सीवर टैंक में छिपा दिया पुलिस ने अब पूरे मामले की गुत्थी सुलझा दी हैं अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी यश के साथ उसके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
बाइट – राजेश पांडेय ( अपर पुलिस अधीक्षक )
PTC
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 10, 2025 13:33:29Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
पुलिस लाइन के स्कूल में शिक्षिकाएं छात्राओं से लगवा रहीं झाड़ू, वीडियो वायरल,
छात्राओं से झाड़ू लगवाने का वीडियो हुआ वायरल,
पढ़ाई के टाइम पर छात्राओं से शिक्षाएं काम करवाती वीडियो में कैद,
अलीगढ़ पुलिस लाइन के बालक पाठशाला संख्या 14 की वीडियो।
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 10, 2025 13:33:22Banswara Rural, Rajasthan:
बांसवाड़ा
फर्जी बीएएड डिग्री से सरकारी नौकरी हालिक करने का मामला
गढ़ी थाना पुलिस नें दो शारीरिक शिक्षकों कों किया गिरफ्तार
परतापुर निवासी मनीष वसीटा और बोदिया निवासी कमलेश पाटीदार कों किया गिरफ्तार
पी टी आई भर्ती परीक्षा 2018 तथा 2022 में फर्जी डिग्री प्राप्त कर नौकरी हालिक की थी
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में
सीआई रोहित कुमार की टीम नें किया गिरफ्तार
0
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 10, 2025 13:33:15Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। भारत सरकार की लक्ष्य योजना के तहत बारां जिले के केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्य का सर्टिफिकेट मिला है. यह सर्टिफिकेट मां व बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर दिया गया है.जिले का यह पहला सामुदायिक अस्पताल है. जिसे लक्ष्य का सर्टिफिकेट जारी किया गया है. इस सर्टिफिकेट मिलने के पहले 24 जून को राष्ट्रीय दल ने केलवाड़ा अस्पताल का मूल्यांकन किया था, जिसकी रिपोर्ट जारी की गई थी. उस रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल को यह सर्टिफिकेट जारी किया गया है.
दरअसल केंद्र सरकार से आई डॉ.रुबी साहनी एवं डॉ.भरत व्यास की टीम ने ‘लक्ष्य’ के मूल्यांकन में प्रसूति कक्ष, प्रसूति ओटी, संक्रमण रोकथाम के उपाय, मरीजों से जुड़े दस्तावेजों का संधारण, दवाओं की उपलब्धता, जांच की सुविधाएं, नवजात बच्चों के इलाज की सुविधाओ के बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया था. जिसमें केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने 90 फीसदी अंक हासिल किए है चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश राजावत ने कहा कि इसमें ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी शेख आरिफ केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य सभी डॉक्टर एवं समस्त स्टाफ का अहम योगदान है.
बाइट _डॉक्टर राजेश राजावत सीएचसी प्रभारी केलवाड़ा।
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 10, 2025 13:33:07Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो विधि विरुद्ध बालक (नाबालिग) किसी की हत्या की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए पटना पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिगों को समय रहते पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान एक नाबालिग की निशानदेही पर उसके पिता के कमरे से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद दीघा थाना में मामला दर्ज किया गया। जब पुलिस ने नाबालिगों के मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें कई चौंकाने वाले वीडियो मिले। इन वीडियो में वे हथियार लहराते, गोली चलाते और वारदात की तैयारी करते दिखाई दिए। यह साफ संकेत था कि वे किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि एक आरोपी के पिता के कमरे से हथियार की बरामदगी हुई, जिससे यह संदेह और गहरा गया कि इस साजिश में परिवार के अन्य सदस्य भी संलिप्त हो सकते हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया और जांच को आगे बढ़ाया।
पूछताछ में आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने नौबतपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में हथियार छिपा रखे हैं। इस इनपुट के आधार पर पटना पुलिस और एसटीएफ की एक टीम ने नौबतपुर इलाके में छापेमारी की। इस छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
फिलहाल, तीनों आरोपियों (दो नाबालिग और एक वयस्क – पिता) को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस मोबाइल डाटा, हथियारों की आपूर्ति और इस साजिश में शामिल अन्य संभावित लोगों की भी जांच कर रही है।
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई आने वाले समय में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है ताकि आपराधिक नेटवर्क का पूरा खुलासा हो सके।
बाइट--कार्तिकेय शर्मा एसएसपी पटना
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 10, 2025 13:32:48Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय
एंकर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी को टाटा बिरला की कंपनी करार दिया है। उन्होंने कहा है की लालू यादव की पार्टी लोकतान्त्रिक पार्टी नहीं है। बताते चले की केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद हिंदी न्यू अपने संसदीय क्षेत्र में है और लगातार कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान वो राहुल गाँधी, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर लगातार हमला वर है। बेगूसराय मे बृहस्पतिवार को गिरिराज सिंह ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहां की लालु यादव की पार्टी आरजेडी कोई लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है बल्कि वह टाटा बिरला की तरह एक कंपनी है। उन्होंने कहा की कम्पनी मे एमड़ी सीएमडी और परिवार के लोग। लालू यादव क़ी पार्टी मे सीएमड़ी है लालू यादव, एक्सक्यूटिव एमडी है तेजस्वी यादव। उन्होने आगे कहा क़ी उनकी पार्टी नहीं बल्कि उनका परिवार है जिसमें उनकी पत्नी रावड़ी देवी बेटी और और उनके परिवार के लोग। वहीं उन्होंने पप्पू यादव और कन्हैया कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके प्रति हमारी सहानभूति है। कन्हैया कुमार बेगूसराय के बेटा है इसलिए हमारी संवेदना उनके साथ है वह कम्युनिस्ट छोड़कर कांग्रेस में गए वहां भी उनका वही हाल है। ये लोग अपना आदत छोड़े नहीं तो इन लोगो को लोगो का सहानभूति भी नहीं मिलेगा। वही तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार को स्कॉटलैंड बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू यादव बिहार को चरवाहा विद्यालय बना चुके हैं। बिहार के हर जिले में मेडिकल इंजीनियरिंग आईआईटी खुल रहे हैं लालू यादव को तो जनता ने कल ही नाकार दिया कल नब्बे प्रतिशत जनता ने अपनी अनुमति सरकार को दे दी है। हाँ ये चिंतित है रोहिंग्या मुस्लमानो के लिए रोहिंग्या और बंगालदेशीयों के लिए। गिरिराज सिँह ने आगे कहा क़ी चार जिला मे चार दिनों के अंदर चार से पांच लाख आवेदन आवसीय के लिए पड़े है। यह बताता है कि तेजस्वी यादव राहुल गांधी किसके लिए चिंतित थे। अगर घुसपैठियों को देशद्रोहियो को मतदाता बनाना चाहते थे ऐसे लोगो पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। गिरिराज सिंह ने महिलाओ को आरक्षण, दिब्यांगो, बिधवा बुजुर्गों को मिलने वाली सहायता के लिए नीतीश कुमार क़ी तारीफ क़ी। गिरिराज सिंह ने कहा क़ी आने वाले दिनों मे जीविका दीदी को लाखपति बनाने के लिए योजना सरकार बनाएगी। गिरिराज सिंह ने दिशा की बैठक की संबंध में कहा कि आज दिशा की बैठक में 43 बिषयो पर समीक्षा क़ी गई है जहाँ जहाँ त्रुटिया थी उसको ठीक करने का निर्देश दिया गया है।
बाइट - गिरिराज सिंह - केंद्रीय मंत्री
0
Share
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 10, 2025 13:32:13Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
1007ZDN_KTH_TASKAR_R
कैथल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लगभग 20 लख रुपए की 242 किलो डोडा पोस्त के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार ।
कैथल जिला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी आस्था मोदी के निर्देश पर स्पेशल डिटेक्टिव युनिट ने पूंडरी क्षेत्र में एनएच 152 डी के मोहना पुल के पास एक ट्रक (नंबर HR 64A 0665) से नशा तस्करी कर रहे निलोखेड़ी, करनाल निवासी स्वर्ण सिंह उर्फ चौंजी को गिरफ्तार किया।
डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक की तलाशी ली, जिसमें 16 प्लास्टिक कट्टों में 242 किलो 56 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है।
आरोपी मध्यप्रदेश से डोडा पोस्त लाया था और वह पिछले दो वर्षों से नशा तस्करी में संलिप्त है। इससे पहले 2023 में करनाल पुलिस ने उसे 5 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था, जिसका मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस ने ट्रक और बरामद डोडा पोस्त को जब्त कर लिया है और गहन पूछताछ के लिए आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
प्रेस वार्ता : गुरविंदर सिंह डीएसपी
0
Share
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 10, 2025 13:32:03Sheopur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग
पीडीएस चावल की ब्लैकिंग कर ले जाया जा रहा चावल से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त, लाखों रुपए का भरा हुआ था चावल, मानपुर थाना पुलिस की कार्यवाही,काली पन्नी से ठक कर ले जाया जा रहा था पीडीएस चावल , मानपुर थाने में जप्त कर रखवाया ट्रैक्टर ट्रॉली, खाद्य विभाग की टीम मौके पर
0
Share
Report