Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

मूलचंद शर्मा ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात, क्या है उनका संदेश?

HBHemang Barua
Aug 31, 2025 07:02:32
Noida, Uttar Pradesh
पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने सुनी मन की बात कार्यक्रम अपने परिवार के साथ पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुनते नजर आए मूलचंद शर्मा पीएम मोदी के नेतृत्व देश लगातार आगे बढ़ रहा है - मूलचंद शर्मा 2047 तक भारत बनेगा विकसित भारत - मूलचंद शर्मा विकसित भारत में हरियाणा का रहेगा अहम योगदान - मूलचंद शर्मा
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 01, 2025 10:08:16
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 जोधपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सोमवार दोपहर को फ्लाइट से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भागवत की अगवानी की। भागवत जोधपुर में तीन दिवसीय 5 से 7 सितंबर तक अखिल भारतीय समन्वय बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में हिस्सा लेने के लिए आरएसएस के सरकार्यवाह व अन्य पदाधिकारी भी मंगलवार से जोधपुर पहुंचना शुरू होंगे। डॉ. भागवत 9 सितंबर की सुबह तक लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में प्रवास करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में सोमवार सुबह 5 बजे से आगामी आदेश तक ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 5 से 7 सितंबर को जोधपुर के लालसागर क्षेत्र में स्थित आदर्श विद्या मंदिर में होगी। यह बैठक हर साल होती है। पिछले साल सितंबर में यह पालक्काड़ (केरल) में हुई थी। इस बैठक में संघ प्रेरित 32 विविध संगठनों के चयनित पदाधिकारी सहभागी होते हैं। बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित सभी छह सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, सी.आर. मुकुंद (केसी मुकुंद), अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, अतुल लिमये और आलोक कुमार व अन्य प्रमुख पदाधिकारी, भाजपा से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा संघ विचारधारा वाले संगठनों में राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ सहित 32 संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं प्रमुख पदाधिकारी बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में विविध संगठन के कार्यकर्ता अपने कार्य की जानकारी, उपलब्धियों और आगामी योजनाओं को भी प्रस्तुत करेंगे। संघ शताब्दी के कार्यक्रमों में सभी संगठनों की सहभागिता पर भी विचार-विमर्श अपेक्षित है। शताब्दी वर्ष के निमित्त संघ ने समाज के समक्ष पंच परिवर्तन का विचार रखा है, जिसमें राष्ट्र निर्माण, सेवा गतिविधियों और सामाजिक एकता के कार्यक्रम शामिल हैं।
2
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 01, 2025 10:08:07
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा किशनगढ़ स्थानीय रिपोर्टर - पदम् कोठारी, 9829070420 जिला रिपोर्टर- अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - किशनगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। हनुमानगढ़ मेगा हाइवे, अजमेर-जयपुर हाइवे और सर्विस लेन पर पानी भर जाने से सड़कें दरिया का रूप ले चुकी हैं। पहले से गड्ढों में तब्दील सड़कों पर अब बारिश का पानी भर जाने से दुपहिया वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है। रामनेर चौराया पुलिया के पास स्थिति सबसे भयावह है। यही मार्ग केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के आवास और उनके रोज़ाना के आवागमन का हिस्सा है, बावजूद इसके समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। क्षेत्रवासियों का गुस्सा अब खुलकर सामने है। केंद्रीय मंत्री और स्थानीय विधायक विकास चौधरी की कार्यशैली को लेकर लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी किशनगढ़ की सड़कों से रोज़ाना हजारों श्रमिक गुजरते हैं, मगर खस्ताहाल हालात जस के तस हैं। मार्बल एसोसिएशन भी चुप है और NHAI के अधिकारी पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं। जनता की परेशानियां दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं, लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता ने हालात और गंभीर कर दिए हैं। किशनगढ़ आज विकास की नहीं, बदहाली की तस्वीर पेश कर रहा है।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 01, 2025 10:07:58
Karauli, Rajasthan:
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, लंबित मामलों के निस्तारण और क्षतिग्रस्त सड़कों पुलिया की मरम्मत के निर्देश, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो- करौली जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने हाल ही में हुई बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, पुलियाओं और अन्य संरचनाओं की मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसाती नुकसान की मरम्मत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आमजन को राहत मिलनी चाहिए। कलेक्टर ने बिजली व पानी जैसी मूलभूत समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों से कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर संबंधित विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सीएम पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों के त्वरित समाधान की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि शिकायतें लंबित नहीं रहें, इसके लिए प्रत्येक विभाग जिम्मेदारी से कार्य करें। बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि आमजन से जुड़े कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का सीधा लाभ मिल सके। बैठक में एडीएम हेमराज परिडवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
2
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 01, 2025 10:07:50
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है जिला अस्पताल में सोनोग्राफी का संकट अस्पताल में स्थाई पद स्थापित डॉ ऑफ पर तो वहीं डेपुटेशन पर लगे डॉ सप्ताह में आते तीन दिन मंगल,बुध और शुक्र को आते डेपुटेशन पर ऐसे में मरीजों को अस्पताल से बाहर करवानी पड़ रही सोनोग्राफी मरीजों का कहना बाहर वसूले जा रहे एक हजार रुपए पीएमओ की दलील डेपुटेशन वाले आए पूरे सप्ताह इसके लिए डायरेक्टर को लिखा है पत्र सरकार ने दे रखी सोनोग्राफी की निशुल्क सुविधा उसके बावजूद भी मरीजों को बाहर चुकानी पड़ रही मोटी रकम दौसा जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य निशुल्क जांच योजना के तहत दो सोनोग्राफी मशीन होने के बावजूद भी मरीजों को मोटी कीमत देकर अस्पताल के बाहर सोनोग्राफी करवानी पड़ रही है अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर आर मीणा की दलील है सोनोग्राफी करने वाले एक डॉक्टर ऑफ पर हैं तो वहीं दूसरे डॉक्टर डेपुटेशन पर मंगल , बुध और शुक्र को ही सोनोग्राफी करने आते हैं डेपुटेशन पर आने वाले डॉक्टर पूरे सप्ताह आए इसके लिए डायरेक्टर को पत्र लिखा हुआ है सोनोग्राफी के लिए अस्पताल में भटक रहे मरीजों का कहना है सरकार ने अस्पतालों में जांच की निशुल्क सुविधा दे रखी है लेकिन यहां अस्पताल के सोनोग्राफी रुम के ताले लटके हुए हैं जिसके चलते मजबूर होकर एक हजार रुपए देकर अस्पताल के बाहर सोनोग्राफी करवानी पड़ रही है जो गरीब मजदूर के लिए बहुत महंगी है सवाल यह है आखिर दौसा जिला अस्पताल की सोनोग्राफी व्यवस्था कब दुरुस्त होगी और कब यहां आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी इसका कोई ठोस जवाब किसी के भी पास नहीं है । बाइट मरीज 01 बाइट मरीज 02 बाइट मरीज 03 बाइट डॉ आर के मीणा पीएमओ जिला अस्पताल दौसा LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 01, 2025 10:07:42
Dholpur, Rajasthan:
बांध से पानी रिलीज किये जाने से पार्वती नदी फिर से रौद्र रूप में कई सड़क मार्ग पर चल रही पानी की चादर, जिला मुख्यालय से कटा संपर्क धौलपुर।पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की जोरदार आवक होने की वजह से जल संसाधन विभाग ने चार गेट खोलकर पानी पार्वती नदी में रिलीज कर दिया है। पार्वती नदी उफान पर होने के कारण कई सड़क मार्ग पर पानी की चार से 6 फीट तक चादर चल रही है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। रविवार को जल संसाधन विभाग ने पार्वती बांध के चार गेट खोले थे। करीब 4500 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में रिलीज किया था। रविवार शाम को सैपऊ-बाड़ी रपट मार्ग पर पानी पहुंच गया था। रात्रि को भी जोरदार बारिश हुई है। पार्वती नदी उफान पर होने की वजह से सखवारा रपट मार्ग,मालोनी खुर्द रपट मार्ग, राडोली रपट मार्ग,नागर रपट मार्ग,नादोली रपट मार्ग समेत ठेकुली रपट मार्ग पर करीब 4 से 6 फीट पानी की चादर चल रही है। पुलिस और प्रशासन ने आवागमन को रोक दिया है। सीओ अनूप कुमार यादव ने बताया जिन रपट मार्गों पर पानी की चादर चल रही है, वहां पुलिस तैनात कर दी है। नदी क्रॉस करने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता पपेंद्र कुमार मीणा ने बताया पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में गत दो दिन से जोरदार बारिश हुई है। इस वजह से बांध के चार गेट खोलकर पानी पार्वती नदी में रिलीज किया है। पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है। जबकि गेज लेवल 223.30 मीटर तक पहुंच गया था। गेज नियंत्रण करने के लिए पानी पार्वती नदी में रिलीज किया है। करौली और डांग क्षेत्र से भी बांध में पानी की आवक हो रही है। हर घंटे गेज का अपडेट लिया जा रहा है। आगामी समय में और भी गेट खोले जा सकते हैं। मीणा ने बताया औसतन जिले में 125 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। पूर्वी राजस्थान में मानसून जोरदारी से सक्रिय है। आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। बारिश से नदी तालाब दरिया पोखर सभी लबालब भर चुके हैं। शहर से लेकर गांव तक जल भराव के हालात बन गए हैं। खरीफ की सभी फ़सले बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुकी है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 01, 2025 10:07:32
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री ओसियां जोधपुर स्व.मुल्तानराम जाणी के स्मृति किसान छात्रसंघ कबड्डी प्रतियोगिता के पोस्टर का हुआ विमोचन, विधायक भैराराम सियोल ने किया विमोचन, 5 सितंबर से शुरू होंगी प्रतियोगिता।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 01, 2025 10:07:26
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर झुंझुनूं जिले के बिसाऊ कस्बे में सफाई और रोशनी व्यवस्था की बदहाली को लेकर सोमवार को बड़ा जन आंदोलन खड़ा हो गया। शहरवासियों ने गांधी चौक पर धरना-प्रदर्शन कर नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे लगाए। हालात से नाराज लोग अपनी मांगों को लेकर भुख हड़ताल पर बैठ गए। इस आंदोलन में पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश पारीक, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष दीनदयाल ख्वास सहित कई कार्यकर्ता व गणमान्य लोग शामिल हुए। शहर की जर्जर व्यवस्था और अव्यवस्थित सफाई से आक्रोशित सैकड़ों सर्व समाज के लोग भी आंदोलन में जुड़े। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नगर पालिका की लापरवाही के कारण बिसाऊ की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, न तो सड़कों पर सफाई है और न ही पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बाइट 1 दीनदयाल ख्वास पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बाइट 2 मुकेश पारीक भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष (सफेद शर्ट) अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 01, 2025 10:07:16
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 1/9/2025 टॉपलाइन .. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 7 अगस्त को हुए संभल दौरे के बाद संभल को धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किए जाने की कवायद तेज हो गई है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभल पर खास फोकस को देखते हुए संभल में मुगल आक्रांताओं और विशेष समुदाय की साजिश और षड्यंत्र के तहत ध्वस्त कराए गए पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलो का तेजी से जीर्णोद्वार और सौंदर्यकरण कराया जा रहा है । मुस्लिम आक्रांताओं के षडयंत्रों से लुप्त हुआ सभल का पौराणिक और ऐतिहासिक स्वरूप पुन अपने प्राचीन स्वरूप में दिखाई देने लगा है .जिससे संभल के सनातनियों में उत्साह है। Vo दरअसल 24 नवम्बर 2024 को विवादित जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध को लेकर हुई हिंसा के बाद से सीएम योगी का संभल पर खास फोकस है । सी एम योगी के निर्देश पर जिला प्रशासन मुगल आक्रांताओं और विशेष समुदाय के षड्यंत्र के तहत संभल में ध्वस्त और छिपा दिए गए सनातन के साक्ष्य पौराणिक तीर्थ स्थलों और कूपों की ढूंढकर उनके जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण की कवायद में जुटा है। संभल के पौराणिक 68 तीर्थ स्थलों और 19 प्राचीन कूपों में से अधिकांश को प्रशासन ढूंढ चुका है ..अब प्रशासन मुख्यमंत्री वंदन योजना के तहत इन सभी पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलो का जीर्णोद्वार कराने में जुटा हुआ है ..7 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभल दौरे के बाद पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलो को सजाने और संवारने के काम में तेजी आई है ..प्राचीन चतुर्मुख कूप , यम तीर्थ स्थल सहित अन्य तीर्थ स्थलों और ऐतिहासिक स्थलो के जीर्णोद्वार का कार्य तेजी से कराया जा रहा है .इनके अलावा रसाेदक कूप , ऋषिकेश कूप , अमृत कूप , वली कूप , कृष्ण कूप आदि के जीर्णोद्वार का काम कराया जा रहा है । राजपूत राजा पृथ्वी राज चौहान के काल में राजा जयचंद के प्रमुख योद्धा आल्हा और ऊदल के द्वारा एक ही छलांग में 50 मीटर की ऊंचाई ओर दीवार पर टांगें गए चक्की के पाट और ऐतिहासिक परकोटे का जीर्णोद्वार पूरा करा दिया गया है ..वर्तमान में यह इतिहासिक स्थल चारों तरफ से मुस्लिम आबादी से घिरा और एक मस्जिद से सटा हुआ है . 7 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा संभल को श्री कल्कि तीर्थनगरी के तौर पर विकसित किए जाने के लिए लगभग 600 करोड़ के बजट की घोषणा होने के बाद प्रशासन तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्वार और सौंदर्यकरण की योजना तैयार करने में जुटा है ..योजना के तहत संभल में प्रमुख देवतीर्थ स्थल शंख माधव तीर्थ ,भद्रिका आश्रम तीर्थ , महामृत्यंजय तीर्थ ,कुरुक्षेत्र तीर्थ पाप मोचक तीर्थ , पिशाच मोशन तीर्थ , के अलावा श्री कल्कि विष्णु मंदिर को शामिल किया गया है , तीर्थ स्थलों के अलावा झील , तालाब,पोखर ,कुंड अंत्येष्टि स्थलों आदि के बुनियादी रखाव के लिए भी तैयारी की जा रही है .... संभल में लुप्त हुए देव तीर्थ स्थल और प्राचीन कूपों के पुन अपने स्वरूप में वापसी से सनातनियों में उत्साह है , इलाके के हिंदुओं का कहना है योगी सरकार के प्रयास से संभल में सनातन की वापसी हो रही है । बाइट .अजय अग्रवाल व्यापारी बाइट हर्ष भूषण 2 बाइट ..इलाके के मुस्लिम Wkt.राजपूत राजा .पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयोगिता के किले की दीवार पर टंगे चक्की के पाट के ऐतिहासिक स्थल से संभल में योगी की जनसभा का फाइल विजुअल
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 01, 2025 10:07:08
Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ के बाद वायरल फीवर का कहर, सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे मरीज, टीबी सप्रू अस्पताल में हर दिन जांच के लिए पहुंच रहे 300 से अधिक मरीज, वायरल फीवर के 100 से अधिक मरीज टीबी सप्रू अस्पताल में भर्ती, डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में भी हो रही बढ़ोतरी। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ का पानी घटने के बाद अब सीजनल बीमारियों का कहर देखने को मिल रहा है। शहर के अस्पतालों में वायरल फीवर के मरीजों की लाइनें लग रहीं हैं। लोग वायरल फीवर और मलेरिया के साथ डेंगू के चपेट में आ रहें हैं। शहर के टीबी सप्रू अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से हर दिन 300 से अधिक वायरल फीवर के मरीज पहुंच रहें हैं। कई ऐसे हैं जिनको जांच के बाद अस्पताल में जरुरी ट्रीटमेंट के लिए भर्ती भी होना पड़ रहा है। तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में वायरल फीवर के 100 से अधिक मरीज मौजूदा समय में भर्ती हैं, डेंगू के मरीजों में भी पिछले कुछ दिनों में इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में 22 डेंगू के मरीज जांच में सामने आएं हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ का पानी घटने के बाद से वायरल फीवर और डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। मौजूदा समय में वायरल फीवर के चलते हर दिन बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल में जांच के लिए पहुंच रहें हैं। उनकी जांच के बाद उन्हें जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिन्हें ज्यादा दिक्कत है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करके जरूरी उपचार किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने लोगो से अपील की है कि अगर किसी को फीवर की समस्या है तो बगैर जांच कराए एंटीबायटिक दवा न लें, क्योंकि दवा खाकर फौरी आराम तो मिल सकता है, लेकिन दुबारा पलटवार की आशंका रहती है। इस लिहाज से बगैर जांच कराए दवा न लें। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी जरूरी जांच की जा रहीं हैं। वॉक थ्रू... अस्पताल के वार्ड से बाइट -- शशि सिंह, वायरल फीवर की मरीज बाइट -- अर्चना पाण्डेय, तीमारदार बाइट -- डॉक्टर आनंद कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी, प्रयागराज
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 01, 2025 10:06:57
Hajipur, Bihar:
8 घण्टे ड्यूटी और मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे ये लोग 102 एम्बुलेंस चालक है जो सरकार के साथ साथ आउटसोर्सिंग एजेंसी पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे है।इतना ही नहीं अपनी मांगों को लेकर 102 एम्बुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है जिससे स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है।102 एम्बुलेंस चालको ने बताया कि जितने भी आउटसोर्सिंग हेल्थ कर्मी है सभी का मानदेय दुगना कर दिया गया लेकिन 8 घण्टे की जगह 12 घण्टे सेवा देने वाले एम्बुलेंस चालको की परेशानी को लेकर सरकार चुप है और तो और आउटसोर्सिंग एजेंसी मानदेय देने में भी मनमानी करती है लेकिन सरकार का इसपर कोई ध्यान नहीं है।एम्बुलेंस चालको ने सरकार से 8 घण्टे ड्यूटी और श्रम अधिनियम को लागू करने की मांग की और साथ ही कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो ना सिर्फ हड़ताल जारी रहेगा बल्कि आंदोलन भी किया जाएगा। बाइट-मणि कुमार,चालक
0
comment0
Report
Sept 01, 2025 10:06:53
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा रविवार की रात अहमदनगर गांव के एक युवक के हिरासत में मौत हो जाने के मामले में जनता का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दोपहर 1:00 बजे शव लेकर पहुंचे परिजनों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया और शव कोतवाली के अंदर लेकर घुस गए। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से पहले गुस्साए ग्रामीणों ने लाश को गाड़ी से नीचे उतारा और टांग कर कोतवाली के अंदर घुसते चले गए। भीड़ पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रही थी और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन कोतवाली पहुंचे हैं और मृतक के परिजनों से वार्ता कर रहे हैं।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 01, 2025 10:06:33
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह शहर से सटे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया - सीहोडीह स्थित बीएनएस डीएवी स्कूल में उस वक्त जमकर हंगामा ओर बवाल हो गया. जब करीब एक दर्जन से अधिक लोग अलग - अलग गाड़ियों से स्कूल के मेन गेट के सामने अपनी गाड़ियों को खड़ा कर दिया ओर जमकर हंगामा करना शुरु कर दिया. जिस वक्त यह हंगामा हुआ उस वक्त स्कूल की छुट्टी हुई थी. हो - हंगामा ओर बवाल होने के कारण स्कूल प्रबंधन नें सभी बच्चों को स्कूल कैम्पस में सुरक्षित रख दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सदलबल जवानों के साथ मौक़े पर पहुंचे ओर हंगामा करने वाले लोगों को खदेड़ कर भगाया ओर दो युवकों को हिरासत में ले लिया. इधर जैसे ही पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया तो शहबाज नामक युवक पुलिस की गाडी में बैठने के बाद बीमारी का बहाना बनाने लगा. जिसके बाद पुलिस नें उसे सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इस बाबत मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया की डीएवी स्कूल में कुछ लोगों के द्वारा हंगामा किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच कर सभी को खदेड़ कर भगा दिया गया. बताया की जैसे ही लिखित आवेदन मिलेगा आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 01, 2025 10:06:22
Jaipur, Rajasthan:
काशीरामजयपुर। फ्लाइट से किया ऑफ लोड, वीडियो वायरल। एतिहाद एयरवेज की जयपुर से आबू धाबी की फ्लाइट का मामला। फ्लाइट संख्या EY-329 का 29 अगस्त का बताया जा रहा मामला। जब यात्री पहुंचा फ्लाइट में तो एयरलाइंस कर्मियों ने रोक दिया। यात्री ने एयरलाइंस कर्मियों से जानना चाहा कारण। तो एक एयरलाइंस कर्मी ने यात्री के साथ किया दुर्व्यवहार। यात्री का मोबाइल भी एयरलाइंस कर्मी ने छीनने की कोशिश। इस दौरान CISF के अधिकारियों ने एयरलाइंस कर्मी को रोका। जयपुर एयरपोर्ट पर हुए पूरे विवाद का वीडियो हुआ वायरल। सवाल यह कि जब यात्री को मिला इमिग्रेशन क्लियरेंस, तो फिर क्यों किया गया ऑफ लोड?
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 01, 2025 10:05:24
Noida, Uttar Pradesh:
CM Yogi calls for simplified, humane rules on premature release of seriously ill prisoners CM orders survey to identify seriously ill and elderly prisoners for priority release CM Yogi stresses transparent prison policy in line with SC guidelines Sensitive approach needed for incurable and elderly prisoners: CM Yogi No premature release in murder, terror, treason or heinous crimes: CM CM Yogi orders automatic prisoner review thrice a year UP may adopt NALSA model to extend judicial rights to prisoners Lucknow, September 1: Chief Minister Yogi Adityanath, on Monday, directed officials to simplify and clearly define the rules for the premature release of prisoners suffering from serious illnesses, old age, or disability. He said the policy must be transparent, humane, and aligned with Supreme Court guidelines, ensuring that eligible prisoners are considered automatically without needing to apply separately. In a review meeting of prison administration and reform services, the Chief Minister instructed officials to conduct a statewide survey to identify inmates suffering from fatal diseases, the elderly, and helpless prisoners, with priority given to their release. He also stressed the need to include women and aged convicts in the priority list. CM Yogi emphasized that the jail manual must clearly specify which illnesses qualify as incurable. He also underscored that premature release should not apply to convicts of heinous crimes such as murder, terrorism, treason, and crimes against women and children, noting that public safety remains paramount. Highlighting reforms, the Chief Minister proposed an automatic review of eligible cases thrice a year—in January, May, and September—with reasons for rejection to be recorded, and the right given to prisoners to challenge such decisions. He further suggested involving inmates in constructive activities like agriculture and cow service during their jail term. Officials informed him that the model suggested by the National Legal Services Authority (NALSA) is also under consideration for adoption in Uttar Pradesh. The Chief Minister directed that the new policy draft be prepared soon, ensuring the process remains fair, swift, and rooted in human sensibilities.
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 01, 2025 10:04:10
Pakur, Jharkhand:
सलग - ब्रॉउन सुगर / 1 SEP एरिया - पाकुड़ रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VST एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है... पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड स्थित बीड़ी श्रमिक अस्पताल से एक व्यक्ति को 1.76 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है... कुल आठ पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया है...एसपी निधि द्विवेदी को गुप्त सूचना मिली थी कि बंद पड़े बीड़ी श्रमिक अस्पताल परिसर में मादक पदार्थों का कारोबार चल रहा है...सूचना के सत्यापन के बाद अंचल अधिकारी अरविंद बेदिया के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया...टीम में पुलिस अवर निरीक्षक मिथुन रजक, आरक्षी खूब लाल यादव और समीर बास्की शामिल थे...छापेमारी के दौरान पुलिस ने नया टोला आजाद नगर निवासी मोहम्मद शाहिद अंसारी को गिरफ्तार किया...उसके पास से 8 पुड़िया ब्राउन शुगर और 5,790 रुपये नकद बरामद हुए...पूछताछ में आरोपी ने कई चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की...इनमें बंद रेलवे क्वार्टर और सोनाजोड़ी स्वराज ट्रैक्टर शोरूम की चोरी शामिल है...नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के अनुसार मामले में केस नंबर 231/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है...पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top