Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193221
Handwara में नार्को-टेरर मॉड्यूल पकड़ा गया: पिता-पुत्र गिरफ्तार, पिस्तौल और हेरोइन जब्त
KHKHALID HUSSAIN
Nov 20, 2025 16:18:29
Handwara,
Narco-Terror Module Busted in Handwara , Father–Son Duo Arrested Handwara: A joint operation by Handwara Police and CRPF 162 Battalion busted a narco-terror module operating in the Qalamabad area of Handwara, officials said on Thursday. Acting on specific intelligence regarding the possession of commercial-quantity narcotics along with illegal arms and ammunition, the authorities registered FIR No. 38/2025 at Police Station Qalamabad under Section 8/21 of the NDPS Act, Sections 13, 18, 23, and 39 of the UA(P) Act, and Section 7/25 of the Arms Act. The operation, the officials said, led to the arrest of a father–son duo, identified as, Shahnawaz Khan, 23, son of Abdul Lateef, resident of Puthwari, Nowgam, Handwara. Abdul Lateef, 53, son of Shah Rehman, resident of Puthwari, Nowgam, Handwara. Preliminary investigations reveal that the duo was actively involved in running a narco-terror network in the area, facilitating the distribution of narcotics alongside terror-related activities. “One pistol with seven live rounds, heroin-like contraband weighing approximately 890 grams, were recovered during the operation,” officials said, adding further investigation into the network and its links is underway.
110
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Nov 20, 2025 17:49:39
103
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Nov 20, 2025 17:47:05
Noida, Uttar Pradesh:आज हरियाणा सिविल सचिवालय में सड़क सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की。 इस दौरान प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि हरियाणा के सभी ब्लैक स्पॉट्स को मार्च 2026 तक पूर्णतः समाप्त किया जाएं। साथ ही, स्कूल–कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने तथा परिवहन सेवाओं को अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने के निर्देश दिए। राज्य में ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी। इसे रोकने के लिए संबंधित विभागों को कड़ी निगरानी रखने और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
105
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 20, 2025 17:46:10
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज के निजी स्कूल में दसवीं के छात्र शिवम (14) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना की सूचना मिली। परिवार ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए। धूमनगंज थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित निजी स्कूल का मामला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक शिवम के मामा मुकेश यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर में उसकी मौत हुई; स्कूल कैंपस में करंट लगने से मौत हुई, पर कैसे लगा यह स्पष्ट नहीं है; इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रबंधन के कारण मौत होने का दावा किया गया है। सही समय पर जानकारी नहीं दी गई; अधिकारियों से कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। मुकेश यादव, मृतक के मामा
41
comment0
Report
Nov 20, 2025 17:45:01
74
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 20, 2025 17:32:11
Jaipur, Rajasthan:मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सचिवालय स्थित राजस्थान संपर्क एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 के संचालन केंद्र का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने खुद कॉल डेस्क तक जाकर हेल्पलाइन की वास्तविक कार्यप्रणाली को समझा और अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दियें कि शिकायतें सिर्फ दर्ज न हों, उनका समाधान सबसे तेज और सर्वश्रेष्ठ तरीके से हो। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने हेल्पलाइन को नेक्स्ट जेन राजस्थान संपर्क के रूप में अपग्रेड करने की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य की सबसे बड़ी जन शिकायत व्यवस्था को अब टेक्नोलॉजी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व तीनों के मेल से नए स्तर पर ले जाना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि हर शिकायत को गंभीरता के साथ लेकर उस पर कार्रवाई की रफ्तार बढ़ाई जाए ताकि राजस्थान संपर्क देश का सबसे भरोसेमंद और प्रभावी प्लेटफॉर्म बन सके। नोडल अधिकारियों की रिपोर्ट सीधे मुख्य सचिव तक। मुख्‍य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभागवार शिकायतों का डेटा हर महीने तैयार कर संबंधित सचिवों को भेजा जाए, ताकि अधिकारी खुद अपनी विभागीय लंबित शिकायतों की प्रगति देख सकें। उन्होंने सचिवों को प्रतिदिन कम से कम 10 लंबित मामलों की व्यक्तिगत समीक्षा का टारगेट दिया है, जिसकी रिपोर्ट मंत्रियों को भी भेजी जाए। साथ ही नोडल अधिकारियों की नियमित समीक्षा बैठकें मुख्य सचिव स्तर पर होंगी। यानी अब निस्तारण में ढिलाई की कोई गुंजाइश नहीं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगा स्मार्ट निस्तारण। टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि शिकायत निस्तारण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अधिकतम उपयोग हो। इसके लिए IIT जोधपुर और MNIT जयपुर से मिलकर अत्याधुनिक तकनीक को हेल्पलाइन सिस्टम में जोड़ा जाएगा। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर मौजूद चैटबॉट को भी और स्मार्ट, सटीक और उपयोगी बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हर महीने राजस्थान संपर्क दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने ई-मित्र और CSC के जरिए भी जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की योजना को हरी झंडी दी। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि अब राजस्थान संपर्क वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर प्रतिदिन इन्फोग्राफिक्स जारी होंगे, जिनमें दर्ज शिकायतों की संख्या, निस्तारण दर और अन्य आवश्यक आंकड़े उपलब्ध रहेंगे। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और जनता को सिस्टम पर भरोसा मजबूत होगा। साथ ही, निस्तारित मामलों में नागरिक संतुष्टि दर बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान आईटी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर, प्रशासनिक सुधार सचिव डॉ. जोगाराम, निदेशक जन सेवाएं हर्ष सावनसुखा और राजस्थान संपर्क से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य सचिव के दूरदर्शी निर्देशों के बाद अब स्पष्ट है कि आने वाले महीनों में राजस्थान संपर्क एक बुनियादी बदलाव से गुजरेगा, जहां शिकायत का समाधान सिर्फ प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक संवेदनशील और हाई-टेक अनुभव होगा।
68
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Nov 20, 2025 17:31:51
Jashpur Nagar, Chhattisgarh:जशपुर : तंबाकू नहीं देने पर दोस्त ने उतारा दोस्त को मौत के घाट जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोनकेल-चराईखारा में महज तंबाकू मांगने को लेकर हुए छोटे से विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की जान ले ली। पूरा मामला 18 नवंबर की शाम का है जब कोनकेल गांव में एक घर के आंगन में आग ताप रहे 35 साल के अशोक राम और 36 साल के संदीप एक्का के बीच तंबाकू को लेकर बहस शुरू हुई। आरोपी के तंबाकू मांगने पर मृतक अशोक ने कहा, “रोज-रोज तंबाकू खिलाने के लिए पैसे मेरे पास नहीं हैं।” बस इतनी सी बात पर संदीप एक्का आग बबूला हो गया। और अशोक जब अपने घर की ओर जा रहा था, तभी आरोपी संदीप उसके पीछे-पीछे गया और घर पहुंचकर उसके ऊपर पहले हाथ-मुक्के बरसाए, फिर अशोक को जमीन पर पटक दिया और सीने पर जोरदार लात मार दी। इसके बाद संदीप मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने सरपंच को दी। सरपंच जब अशोक के घरReached तक कराह रहा था। अशोक ने सरपंच को बताया कि संदीप ने उसके सीने पर लात मारी है। उसने कहा कि सुबह अस्पताल जाएंगे। अगले दिन 19 नवंबर को जब ग्रामीण अशोक को अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक अशोक के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए आरोपी संदीप एक्का को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संदीप एक्का के खिलाफ BNSS की धारा 103(1) और 332(A) के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
50
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 20, 2025 17:31:22
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों, पहाड़ी मार्गों, गांवों और ढाणियों में इन दिनों बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण प्रक्रिया जारी है।मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026...मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटियों को ठीक करने और बूथवार डेटा की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए बूथ लेवल अधिकारी (BLO) लगातार फील्ड में जुटे हुए हैं। 4 नवंबर से प्रारंभ इस अभियान में वे 78 बीएलओ सबसे आगे रहे, जिन्होंने न केवल अपनी जिम्मेदारी निर्धारित समय सीमा से पहले पूरी की बल्कि उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ कार्य कर दिखाया। इन्हें जिला निर्वाचन अधिकारियों और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की VC उपस्थिति में सम्मानित किया गया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में अद्वितीय जिम्मेदारी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने इन बीएलओ की सराहना करते हुए कहा कि इनका समर्पण राजस्थान के विविध भूगोल जितना ही व्यापक है। चाहे नहरी क्षेत्र हों, पहाड़ी बस्तियां हों या फिर दूर-दूर तक फैला मरुस्थल, हर जगह बीएलओ ने बिना रुके अपने कर्तव्य को प्राथमिकता दी। 150 ढाणियों तक पैदल सफर: नोखा के हुकुम चंद सैन की प्रेरक कहानी। बीकानेर जिले की नोखा तहसील के भाग संख्या 87 के बीएलओ हुकुम चंद सैन ने इस अभियान की असली आत्मा को जीवंत किया। उनके क्षेत्र में लगभग 150 ढाणियां हैं—एक-दूसरे से दूर, खेतों के बीच बसे घर, जहाँ तक पहुंचना आसान नहीं। फिर भी उन्होंने घर-घर पैदल जाकर 18 नवंबर तक पूरे SIR कार्य को शत-प्रतिशत पूरा किया। कार्य समाप्त होने के बाद भी वे नहीं रुके। उन्होंने अपने सुपरवाइज़र के साथ अन्य बीएलओ की मैपिंग और डिजिटाइजेशन में मदद शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों, एईआरओ और सुपरवाइज़र का निरंतर समर्थन उन्हें ऊर्जा देता रहा। 60 किलोमीटर की यात्रा और टीलों पर पैदल चढ़ाई, जैसलमेर के करनैल सिंह का साहस। जैसलमेर के भाग संख्या 84 के बीएलओ करनैल सिंह का क्षेत्र कई ढाणियों में बंटा हुआ है, जिनके बीच काफी दूरी है। कुछ मतदाता माइग्रेट कर चुके थे, जिन तक जानकारी पहुंचाने के लिए उन्हें 60 किमी तक का सफर तय करना पड़ा। रेगिस्तान के ऊँचे टीलों पर पैदल चलना पड़ा। लेकिन काम रुका नहीं। 19 नवंबर को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के बाद उन्होंने अपने पड़ोसी बूथों के बीएलओ को गणना प्रपत्र और डिजिटाइजेशन में सहयोग देना शुरू कर दिया। टीमवर्क का संदेश सम्मान समारोह में CEओ नवीन महाजन ने कहा जब सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे, तभी राज्य में SIR कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा होगा। उन्होंने उत्कृष्ट बीएलओ से अपील की कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के अन्य अधिकारियों का सहयोग जारी रखें। लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत कर रहे ये जमीनी नायक। यह कहानी सिर्फ 78 उत्कृष्ट बीएलओ की नहीं, बल्कि उन सभी अधिकारियों की है जो राजस्थान के हर कोने में लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं। कभी रेगिस्तान की धूल भरी हवाओं में, कभी पगडंडियों पर, कभी पहाड़ी रास्तों पर। वे घर-घर जाकर मतदाता सूची का काम पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। इन 78 बीएलओ का सम्मान वास्तव में उन सभी समर्पित कर्मियों का सम्मान है, जो बिना शोर-शराबे के, दृढ़ता और ईमानदारी से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत कर रहे हैं।
102
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 20, 2025 17:31:05
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर。 मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 राजस्थान में 78 BLOओ बने सेवा-समर्पण की मिसाल。 समय से पहले पूरा किया SIR का काम。 मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने VC के जरिए किया सम्मान。 शत-प्रतिशत काम पूरा करने के बाद भी रुके नहीं。 अब दूसरों बीएलओ की कर रहे मदद。 रेगистан से पहाड़ तक, कठिन भूगोल में भी जिम्मेदारी का दम。 बीकानेर के नोखा में हुकुम चंद सैन ने 150 ढाणियों तक पैदल पहुँचकर पूरा किया SIR, जैसलमेर के करनैल सिंह ने 60 KM सफर और टीलों पर पैदल चलकर निभाई ड्यूटी。 माइग्रेटेड मतदाताओं तक पहुंचने के लिए भी किया अतिरिक्त प्रयास。 78 BLO ने टीम स्पिरिट दिखाते हुए डिजिटाइजेशन और मैपिंग में भी शुरू की स्वैच्छिक मदद。 सहयोग और समन्वय ही बनाएगा पुनरीक्षण को सफल। लोकतंत्र मजबूत करने में जुटे जमीनी नायक。 हर घर पहुँच रही है मतदाता सूची की जिम्मेदारी。
56
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 20, 2025 17:30:39
141
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 20, 2025 17:30:22
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में जेल अधीक्षक की इनोवा को ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर, चार लोग घायल हरदोई–लखनऊ नेशनल हाईवे पर कछौना थाना क्षेत्र के कटियामऊ मोड़ के पास मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। गलत दिशा से आ रहे धान से भरे ट्रैक्टर ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक की इनोवा कार में टक्कर मार दी। हादसे में वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक सिंह, उनकी पत्नी और दो गनर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, धान से लदा ट्रैक्टर कछौना की ओर गलत दिशा में जा रहा था। उसी दौरान मुरादाबाद के वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक सिंह अपनी पत्नी और दो गनरों के साथ इनोवा कार से लखनऊ की ओर जा रहे थे। कटियामऊ मोड़ के पास अचानक गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इनोवा का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत लखनऊ रेफर किया। पुलिस ने ट्रैक्टर और इनोवा दोनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
97
comment0
Report
Advertisement
Back to top