Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232104

चंदौली में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, सनसनी फैली!

SJSantosh Jaiswal
Jul 22, 2025 01:01:41
Chandauli, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग : चंदौली.... - प्लाटर व जिम संचालक युवक की गोली मारकर हत्या की घटना से सनसनी - मृतक अरविंद यादव उर्फ बिंदु के जिम के बाहर खड़ी कार पर बदमाशों ने की फायरिंग - फायरिंग की आवाज सुनकर जिम से बाहर निकले अरविंद के सिर मे सटाकर बदमाशों ने मार दी गोली - गंभीर अवस्था में अरविंद को लेकर परिजन पहुंचे वाराणसी ट्रामा सेंटर, डॉक्टर ने मृत किया घोषित - घटनास्थल पर पुलिस को मिले दो खोखा कारतूस वह एक जिंदा कारतूस - मौके से हत्यारोपियों की कार को पुलिस ने किया बरामद - परिजनों ने की हत्यारो की पहचान, बाइक और कार से आए थे पांच हमलावर - अरविन्द की हत्या करने वालो मे उसके दोस्त भी शामिल - रुपए की लेनदेन के विवाद में हत्या की जताई जा रही है आशंका - मृतक के भाई की माने तो कुछ दिन पूर्व से हत्या आरोपी पैसा देने का मृतक पर बना रहे थे दबाव - परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद दर्ज किया मुकदमा - 3 साल पूर्व एक हत्या के मामले में जेल से बाहर जमानत पर आए थे हत्यारोपी - घटना की सूचना मिलती है मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे - हत्यारो की गिरफ्तारी में जुटी, क्राइम ब्रांच, SOG और सर्विलांस की टीम - अलीनगर थाना क्षेत्र के डिहवा गांव मे सोमवार की रात 11 बजे की घटना. Byte : मृतक का भाई Byte : आदित्य, लग्हे पुलिस अधीक्षक, चंदौली.
7
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Jul 22, 2025 06:31:23
Bihar:
समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर में मूर्ति तोड़ने के आरोप में युवक को भीड़ ने रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, घटना स्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर था नगर थाना। समस्तीपुर से एक दिल दहला देने वाली एक वीडियो सामने आया है जहां एक भीड़ ने युवक को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी है ।पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के थानेश्वर मंदिर के पास की बताई जा रही है ।हालांकि युवक की पहचान नहीं हो पाई है । बताया जाता है कि थानेश्वर मंदिर में युवक के द्वारा एक मूर्ति तोड़ा गया जिसके बाद मंदिर के पुजारी और स्थानीय दुकानदारों ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी बताते चले की महज 50 मीटर की दूरी पर नगर थाना है ।
2
Report
DSDevendra Singh
Jul 22, 2025 06:30:55
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में कुछ चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाया। चोर मकान से 12 तोला सोने के जेवर, 1 किलो चांदी के जेवर और 80 हजार कैश चोरी कर ले गए। सुबह जब परिवार की महिलाएं उठी तो, उन्होंने कमरे का ताला टूटा हुआ देखा। जिसके बाद घटना का पता लगा। घटना की सूचना पर पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची है। अजय फौजी निवासी बहरारेखपुरा थाना उच्चैन ने बताया कि मेरा बेटा मानवेंद्र सिंह कावड़ लेने हरिद्वार गया हुआ है। घर पर मानवेंद्र की पत्नी, अजय और उसकी पत्नी मौजूद थे। कल मानवेंद्र और अजय की पत्नी एक कमरे में सो रहे थे। अजय दूसरे कमरे में सो रहा था। घर के तीसरे कमरे में ताला लगा हुआ था। रात में कुछ चोर घर में दाखिल हुए। जिसके बाद उन्होंने कमरे का ताला तोड़ा। कमरे के अंदर दूसरा कमरा था। जिसकी कुंडी लगी हुई थी। चोर उस कमरे की कुंडी खोलकर कमरे में दाखिल हुए। कमरे में संदूक, अलमारी और सूटकेश रखे थे। चोरों ने उनका ताला तोड़ा और उसमें से 12 तोला सोने के जेवर, 1 किलो चांदी के जेवर और 80 हजार रुपए चोरी कर लिए, इसके अलावा चोर अपने साथ एक सूटकेश भी ले गए। जिसमें जरूरी कागज और कपड़े थे। सुबह जब अजय की पत्नी उठी तो, उसने कमरे का ताला टूटा हुआ देखा। जिसके बाद उसने अजय को बताया। अजय ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस FSL की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मौके से जरूरी सबूत जुटा लिए गए हैं। चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
0
Report
ASAkash Sharma
Jul 22, 2025 06:30:31
Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग..... सावन मे मुरादाबाद से गंगा जमनी तहजीब की तस्वीर आयी सामने, मुरादाबाद मे युवक समाज के लोगो ने कावड़ियों पर की जमकर पुष्प वर्षा, गंगा जमनी तहजीब की ये तस्वीर मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र की है, यहाँ मुस्लिम समाज के तमाम लोगो एवं युवकों ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनको कोल्ड्रिंक्स एवं पानी की बोतले बांटी, इस दौरान सड़को पर जमकर भोले भोले की गूंज सुनाई दी। बोले देश मे खोये हुए भाईचारे कों एक करने कों ये इंतजाम था ताकि हिन्दू मुस्लिम एक हो जाए, Byte :- हाजी असाद पाशा, मुस्लिम।
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Jul 22, 2025 06:30:23
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story–बाराबंकी में श्रद्धा का आसमानी सम्मान, डीएम-एसपी ने लोधेश्वर धाम में हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा, शिव भक्तों ने जताया आभार
0
Report
Jul 22, 2025 06:17:17
Nagar Khas, Uttar Pradesh:
नगर थाना अंतर्गत शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह मूर्ति के पास राम सहाय की दुकान के सामने मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान अमन पुत्र राधेश्याम (ग्राम सुजावलपुर, थाना कलवारी) और अमन पुत्र यादराम (ग्राम फुलवरिया निषाद, थाना नगर) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, अमन पुत्र राधेश्याम कट से दूसरी मोटरसाइकिल लेने आ रहा था, जबकि अमन पुत्र यादराम कलवारी से बस्ती की ओर जा रहा था। इसी दौरान दोनों मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही नगर थाना के सब इंस्पेक्टर चंद्र मोहन निषाद और दीवान अरविंद पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को एंबुलेंस के माध्यम भेजा
1
Report
SKSanjay Kumar Verma
Jul 22, 2025 06:07:46
Delhi, Delhi:
बड़ी संख्या में कावड़ियों के दिल्ली में प्रवेश को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी इस बार बड़ी संख्या में कावड़ियों के दिल्ली में प्रवेश को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें आईएसबीटी से आईटीओ वजीराबाद से आईटीओ और अन्य रोडो पर जहां पर कपड़ों की संख्या ज्यादा है उन लोगों को डायवर्ट किया गया है और सलाह दी गई है कि इन मार्गों से बचे इस बार पिछले साल के मुकाबले बावड़ियों की संख्या काफी अधिक है एक अनुमान के मुताबिक पिछले साल के तुलना में इस बार डेढ़ गुना कावड़िया दिल्ली और अन्य जगहों से हरिद्वार गए जहां से अब वह खबर लेकर दिल्ली में लौट रहे हैं ज्ञात है कि कल सुबह जल अभिषेक किया जाएगा और उसी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एडवाइजरी कल सुबह तक के लिए जारी की गई है इस बार कावड़ चोरों की संख्या भी पहले के मुकाबले काफी अधिक है दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी के पास कर शिविर में कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है कावड़ शिवर के आयोजकों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार कावड़ी की शंका काफी बड़ी है और उनके लिए हमने इस बार विशेष प्रबंध किया है Wkt
4
Report
BBBhupendra Bishnoi
Jul 22, 2025 06:06:31
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर नगर निगम जोधपुर की बड़ी कार्रवाई एम्स अस्पताल के सामने से हटाए अस्थाई अतिक्रमण सड़क पर ठेले लगाकर किया गया था अस्थाई अतिक्रमण एम्स के बाहर यातायात की हो रही थी दिक्कत
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Jul 22, 2025 06:06:21
Delhi, Delhi:
दिल्ली में सुबह हो रही बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत देश की राजधानी दिल्ली में एक बार आज फिर मौसम सुहाना हो गया और दिल्ली में सुबह बारिश शुरू हो गई जिसके चलते एक बार फिर दिल्ली वालो को उमस और गर्मी से राहत मिली Wkt
0
Report
AKAshwani Kumar
Jul 22, 2025 06:06:11
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर में गंगा नदी उफनाई हुई है सुल्तानगंज के साथ साथ नवगछिया और कहलगाँव में ऑरेंज अलर्ट जारी है ऐसे में प्रशासन अलर्ट है साथ ही गंगा और कोसी नदी किनारे के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सुल्तानगंज में 24 घण्टे में 30 सेंटीमीटर तक जलस्तर बढ़ा है यहां गंगा अब खतरे के निशान से 1 मीटर 5 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। एसडीआरएफ की टीम गंगा में पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। 24 सदस्य टीम 4 बोट के साथ भ्रमणशील है इसके साथ ही आधे दर्जन सरकारी नाव के साथ नाविकों को तैनात किया गया है। कांवड़ियों की सुविधा के लिए लगातार बैरिकेडिंग को शिफ्ट किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओ को परेशनियों का सामना न करना पड़े। जलस्तर बढ़ने से कांवड़ियों की परेशानियां बढ़ गई है। इसके अलावे भागलपुर में गंगा नदी खतरे के निशान के करीब है तो वहीँ कहलगाँव में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर है इसके अलावे कोसी नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर Byte- नवीन कुमार, एसडीआरएफ कर्मी
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jul 22, 2025 06:05:24
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- सावन का महीना चल रहा है ओर ऐसे में भोले बाबा की भक्ति ओर शक्ति देखते ही बनती है |अपने माता पिता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए हरिद्वार से जल लेकर बागपत पहुंचे तीन सगे भाई 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर सोनीपत जा रहे है ओर महाशिवरात्रि को भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक कर अपने माता पिता को भी जल से नहलाएंगे | दरअसल हरियाणा राज्य के सोनीपत में अहमदपुर गांव के तीन सगे भाई आकाश, विकास ओर दीपक अपने पिता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए गए थे ओर उन्होंने इसी कामना के साथ 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ उठाई थी ओर आज वे बागपत से सोनीपत अपने गांव की ओर बढ़े है उनका कहना है कि उनकी भोले बाबा से मन्नत है कि उनके माता पिता स्वस्थ रहे ओर शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिशेक करने के बाद पुरे गांव के सामने मंदिर में अपने माता का भी जलाभिषेक करेंगे ताकि युवा जागरूक हो ओर अपने माता पिता को शी से रखे | बाईट :--- आकाश बाईट :--- दीपक
1
Report
ASABDUL SATTAR
Jul 22, 2025 06:05:14
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी के ग्राम करगुवा का रहने वाला ट्रक चालक की जालौन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। चालक धर्मेंद्र ट्रक लेकर कानपुर देहात से लौट रहा था। जालौन के एट बाइपास पर उसे गोली मार दी गई। साथी ने परिजनों को बताया ट्रक का एक्सीडेंट हो गया। परिजन भरोसा कर इलाज करा रहे थे। मौत के बाद हुए पोस्टमॉर्टम में मृतक के सिर में बुलेट मिली है। पुलिस ने साथी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। वी/ओ.1-झांसी चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम करगुवा निवासी धर्मेंद्र राजपूत ट्रक चलाता है और शुक्रवार को गिट्टी लेकर कानपुर देहात के मकनपुर गया था। गिट्टी उतारकर वापस झांसी लौट रहा था। साथ में दूसरा ड्राइवर सतीश भी था। जिसने 19 जुलाई को सुबह धर्मेंद्र के पिता मुरारी को फोन कर बताया कि जालौन के एट बाइपास पर ट्रक का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें धर्मेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया है। उसे उरई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। परिजन जब वहां पहुंचे तो धर्मेंद्र को झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। परिजनों ने धर्मेंद्र को झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां जब डॉक्टर ने उसका सीटी स्कैन कराया तो सिर में बुलेट फंसी मिली। इलाज के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। जिसमें जबड़े के ऊपरी हिस्से में गोली लगने की पुष्टि हुई और हड्डी को चीरती हुई गोली सिर में फांसी मिली है। फिलहाल जालौन पुलिस गोली से हुई मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। बाइट- शशिकांत राजपूत..... मृतक का रिश्तेदार
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 22, 2025 06:04:28
Jaipur, Rajasthan:
खबर:-टीवी व हाइपर खबर लोकेशन:-बर्डोद रिपोर्टर:-अमित यादव इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी मोबाइल:- 9928121402 जिला:-कोटपूतली बहरोड़ विधानसभा:-बहरोड़ ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini इंट्रो:--बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़)....बर्डोद कस्बे के बस स्टैंड के पास स्थित पटवार कार्यालय पर तीन दिवसीय किसान आईडी शिविर आयोजित हुआ। जिसमें किसानों ने शिविर स्थल पर पहुंच फार्मर आईडी बनवाकर शिविर का लाभ लिया। यह शिविर पूर्व में किसान आईडी बनवाने से वंचित किसानों की फार्मर आईडी बनाने के उद्देश्य से लगाया गया।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 22, 2025 06:04:20
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2207ZRJ_PRTP_SHIV_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : सावन में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब, गौतमेश्वर महादेव में हो रहा जलाभिषेक एंकर/इंट्रो : सावन के पावन माह में क्षेत्रभर के श्रद्धालु गांव-गांव से कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। अरनोद क्षेत्र में श्रद्धालु डीजे की धुन पर झूमते हुए भक्ति गीतों के साथ गौतमेश्वर महादेव मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं। गौतमेश्वर महादेव, जिसे काँठल का हरिद्वार भी कहा जाता है, वहां शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। मंदिर परिसर में पहुंचकर श्रद्धालु पूजा-अर्चना के साथ प्रकृति की सुंदरता का भी आनंद ले रहे हैं। इस अवसर पर शिव भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने भी पूर्ण सहयोग किया।
0
Report
SLSanjay Lohani
Jul 22, 2025 06:04:11
Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के बिरसिंहपुर के वार्ड क्रमांक 8 में एक बैल के 50 फीट गहरे कुएं में गिरने की घटना ने क्षेत्र में हलचल मचा दी। कुएं के चारों ओर दीवार न होने के कारण बैल के गिरने की आशंका बढ़ गई थी। हरसेड गांव के प्रेम कुमार ने बिना देर किए साहस का परिचय देते हुए कुएं में उतरकर बैल को बचाने का बीड़ा उठाया। घंटों की कड़ी मेहनत और रस्सियों के सहारे, नगर परिषद कर्मचारियों, सभापुर पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से बैल को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना ने सामुदायिक एकता और मानवता का शानदार उदाहरण पेश किया। प्रेम कुमार के इस साहसिक कार्य की क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है।
0
Report
MDMahendra Dubey
Jul 22, 2025 06:03:57
Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह के गैसाबाद में जनपद सदस्य के लिए मतदान जारी... एंकर/ दमोह जिले की हटा जनपद के तहत गैसाबाद क्षेत्र से जनपद सदस्य के लिये उप चुनाव का मतदान जारी है। ये सीट यहाँ से सदस्य और जनपद के अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा पड़ने के बाद खाली हुई थी। जनपद सदस्य के लिए चल रहे मतदान में तीन गांव गैसाबाद बलेह और गरेह में 9 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमे 5621 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। इस उप  चुनाव में कुल 05  प्रत्याशी मैदान में है। जिले में हो रहे इस उप चुनाव में पहली बार पेपर लेस इलेक्शन भी हो रहा है इसलिए ये  चुनाव बेहद खास भी है। सुबह से ही लोगो मे मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है जिससे मतदान का अंतिम प्रतिशत अच्छा होने की उम्मीद भी है। बाईट- राकेश मरकाम ( उप निर्वाचन अधिकारी हटा दमोह)
0
Report
Advertisement
Back to top