Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272302

दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल

Jul 22, 2025 06:17:17
Nagar Khas, Uttar Pradesh
नगर थाना अंतर्गत शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह मूर्ति के पास राम सहाय की दुकान के सामने मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान अमन पुत्र राधेश्याम (ग्राम सुजावलपुर, थाना कलवारी) और अमन पुत्र यादराम (ग्राम फुलवरिया निषाद, थाना नगर) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, अमन पुत्र राधेश्याम कट से दूसरी मोटरसाइकिल लेने आ रहा था, जबकि अमन पुत्र यादराम कलवारी से बस्ती की ओर जा रहा था। इसी दौरान दोनों मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही नगर थाना के सब इंस्पेक्टर चंद्र मोहन निषाद और दीवान अरविंद पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को एंबुलेंस के माध्यम भेजा
6
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Jul 22, 2025 12:36:39
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date...22.7.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor.... सहारनपुर में शिवालिक पहाड़ियों में बारिश के बाद उफनाई बरसाती नदियां, हाइवे पर पहुंचा बाढ़ का पानी, कई गांवों में भी घुसा पहाड़ों में बारिश और मैदान में आफत यह कहावत सिद्ध होती है सहारनपुर जनपद में जहां के घाड इलाके में पहाड़ों पर हुई बारिश का असर साफ तौर पर देखने को मिलता है। शिवालिक पहाड़ियों में हुई बारिश के बाद एकबार फिर बरसाती नदियों में उफान आ गया। गांगराव नदी का पानी ओवरफ्लो होकर दिल्ली यमुनोत्री हाइवे को पार कर कई गांवों में घुस गया। जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। एक बार फिर ग्रामीणों ने बरसाती नदियों पर पुल बनवाने की मांग की है। दरअसल, जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट इलाके के जाटोवाला में स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के पास से गुजर रही बरसाती नदी में सोमवार को बाध्य गई। बरसाती नदी का पानी दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर पहुंच गया जिससे हाइवे काफी देर बाधित रहा। इसके अलावा नदी का पानी ताहरपुर, फतेहल्लापुर सहित कई गांवों में घुस गया और लोगों के खेतों में भी भारी नुकसान हुआ है। गांव डाडल के पास से गुजर रही बरसाती नदी में बहाव से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई।
0
Report
DSdevendra sharma2
Jul 22, 2025 12:36:23
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में विभिन्न समितियों की बैठक हुई आयोजित, कलेक्टर ने कहा,,कृषि एवं उद्यानिकी से जुड़ी हर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से कोई कृषक न रहे वंचित,,, राजसमंद। राजसमंद जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में कृषि एवं उद्यानिकी की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के चलते जिला स्तरीय समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय कृषि समिति, जिला उद्यानिकी विकास समिति, आत्मा शाषी परिषद, जिला स्तरीय निगरानी समिति (फसल बीमा), उर्वरक नियंत्रण समिति, तिलहन मिशन एवं तिलहन क्रियान्वयन समिति के अंतर्गत प्रगति और योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिले में कृषि विभाग के स्वीकृत एवं रिक्त पदों की स्थिति, सिंचाई पाइपलाइन योजना की प्रगति, खरीफ मिनिकिट वितरण (2025-26), अनुदानित कृषि यंत्र योजना, फार्म पॉण्ड, तारबंदी योजना की प्रगति सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं को दी जा रही प्रोत्साहन राशि, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन, नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल्स-ऑयल सीड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में की जा रही कार्रवाई पर भी चर्चा हुई। इसी क्रम में जिला उद्यानिकी विकास समिति की बैठक में जिले के उद्यानिकी परिदृश्य की प्रस्तुति दी गई। उद्यान विभाग में स्वीकृत पदों की जानकारी, ‘प्रति बूंद अधिक फसल’ (पीडीएमसी) योजना, राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन, फल एवं सब्जियों की मूल्य श्रृंखला विकास, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से स्वीकृत गतिविधियाँ तथा ‘पंच गौरव’ के तहत ‘एक जिला एक उपज’ योजना में सीताफल उत्पादन को लेकर प्रस्तावित गतिविधियों की समीक्षा की गई।आत्मायोजनांतर्गत कैफेटेरिया वाइस इस वर्ष की प्रगति की समीक्षा की गई। अध्यक्ष द्वारा माह दिसंबर तक सभी कैफेटेरिया में कैलेंडर निर्धारित कर प्रगति अर्जित करने हेतु निर्देशित किया गया। कलक्टर ने इस दौरान सभागार में किसानों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं को सुना। कलक्टर ने कहा कि अधिकारी रात्रि चौपाल में भी किसानों के हितों से जुड़ी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि आमजन समुचित ढंग से लाभान्वित हो सकें। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
Report
ADASHISH DWIVEDI
Jul 22, 2025 12:36:14
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेंड से टकराई बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत,साथी घायल घायल को इलाज के लिए सीएचसी में कराया गया भर्ती हरपालपुर थाना क्षेत्र के पलिया मार्ग पर भभूती पुरवा गांव के पास की घटना।
2
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jul 22, 2025 12:36:08
Bundi, Rajasthan:
नैनवा बूंदी राजकार्य में बाधा डालने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, वन क्षेत्र में जेसीबी से खुदाई कर भागे थे आरोपी एंकर..पुलिस थाना नैनवा की टीम ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने और वन क्षेत्र में जेसीबी से खुदाई कर फरार होने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक बूंदी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया कि थानाधिकारी नैनवा श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुनील जोधराज यादराम मुकेश कुमार शामिल हैं। 10 सितंबर 2022 को वनपाल नाका फुलेता क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने मानपुरा गांव के पास वन भूमि में अवैध खुदाई करते हुए एक जेसीबी को पकड़ा। जब टीम जेसीबी को जब्त कर रेंज कार्यालय नैनवा ला रही थी, तभी सघारी तलाई के पास सुनील, जोधराज, यादराम, मुकेश व अन्य ने रास्ता रोककर बदसलूकी की, गाली-गलौच करते हुए जेसीबी ड्राइवर को भगाने में मदद की और जेसीबी को फरार करवा दिया। मामले में आईपीसी की धाराओं 353, 382, 504, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने तकनीकी विश्लेषण और लगातार प्रयासों से सभी चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में आगे की जांच जारी है
0
Report
DMDinesh Mishra
Jul 22, 2025 12:35:54
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी बीएचयू में पिछले दिनों शोध छात्रा की मौत से आक्रोशित छात्रों ने बीएचयू आईएमएस बिल्डिंग डायरेक्टर का घेराव करने का प्रयास किया।आईएमएस बिल्डिंग जा रहे छात्रों को सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर रोक दिया। सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद छात्र और सुरक्षा कर्मियों में जमकर कहासुनी हुआ।छात्रों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर मौजूद चीफ प्रॉक्टर ने छात्रों से बातचीत करके के लिए डीन को बुलाया।डीन द्वारा छात्रों की मांग पूरा करने के आश्वासन के बाद छात्र मान गए और वही आईएमएस गेट के पास ही सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ किया। आपको बता दे कि शोध छात्रा की मौत के बाद छात्र लगातार अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।छात्रों का आरोप है कि छात्रा की मौत डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही के चलते हुआ है। छात्रों की मांग है कि जब तक बीएचयू हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर की चिकित्सा व्यवस्था को नहीं सुधारा जाता, छात्रों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया नहीं कराया जाता तब तक छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। बाइट-विपुल सिंह छात्र शिवम् सोनकर छात्र
4
Report
ATAMIT TRIPATHI
Jul 22, 2025 12:35:46
Maharajganj, Uttar Pradesh:
लोकेशन-स्टोरी हैडलाइन- नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले में गोरखपुर के पिपराइच में पुलिस ने मुठभेड़ में महराजगंज के रहने वाले मास्टरमाइंड मोहर्रम को किया गिरफ्तार, मोहर्रम के घर से इनपुट स्टोरी लोकेशन-2207ZUP_MGHJ_GIRAFTAR_R रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच से अगवा की गई एक नाबालिक लड़की के मामले में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है जांच में सामने आया की लड़की की शादी के लिए नहीं बल्कि उसे जबरन मां बनाने यानी सरोगेट मदर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए सौदा किया गया था वही इस मामले का मास्टरमाइंड मोहर्रम जिसका बीते 12 जुलाई को पिपराइच में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से अगवा की गई युवती को भी बरामद किया गया था । आरोपी मोहर्रम महाराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के बूढाड़ीह गांव का रहने वाला है । जब ज़ी मीडिया की टीम गांव पर पहुची तो ग्रामीणों ने बताया कि मुठभेड़ में मोहर्रम के गिरफ्तारी के बाद से उसके घर वाले गांव से फरार हैं और उन लोगो को इसकी जानकारी पहले नही थी कि मोहर्रम इस तरह का मास्टरमाइंड था क्योंकि परिवार का व्यवहार बहुत अच्छा था और जिनको भी मोहर्रम के बारे में जानकारी हो रही है वह विश्वास नही कर पा रहा है कि मोहर्रम इस तरह का आदमी था । ग्रामीणों ने बताया कि मोहर्रम अधिकतर बाहर रहता था और कभी कभार घर वालों से मिलने के लिए आता था । पीटीसी ऑन मास्टरमाइंड मोहर्रम बाइट- ग्रामीण
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 22, 2025 12:35:37
Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY -JAYAL LOCATION - JAYAL DISTRICT - NAGAUR INFORMER - RAMESH JAJARA REPORTER - DAMODAR INANIYA जायल एसडीएम रजत ने सँभाला कार्यभार पटवार संघ एवं कार्यालय के कर्मचारियों ने एसडीएम का किया स्वागत। एसडीएम ने लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा की आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता दी जाएगी। एंकर . जायल एसडीएम रजत ने सोमवार को कार्यग्रहण कर लिया। इस दौरान पटवार संघ एवं कार्यालय के कर्मचारियों ने नए एसडीएम का स्वागत किया। एसडीएम ने कार्यग्रहण कर अधिकारियों से क्षेत्र की गतिविधियों को लेकर चर्चा कर लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम का पटवार संघ सहित राजस्व कर्मचारियों ने माला-साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान एसडीएम रजत ने कहा कि सभी विभाग अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता दी जाएगी।
2
Report
VSVIPIN SHARMA
Jul 22, 2025 12:35:17
Kaithal, Haryana:
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 2207ZDN_KTH_SURJEWALA_R हरियाणा में कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कैथल में किसान भवन पहुंचे विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि एक बार फिर से हरियाणा गुंडाराज का प्रांत बन गया है. उन्होंने कहा कि 2005 में कांग्रेस की सरकार थी और उन्होंने हरियाणा के सभी पुलिस अधिकारियों को पूरी छूट दे रखी थी कि लोक दल के द्वारा फैलाया गया गुंडाराज पूरी तरह से खत्म करना है। और वह हमने खत्म करके दिखाया। परंतु पिछले 11 वर्षों में अब वही गुंडे जिनको हमने जेल में डाला था यहां तक की जो विदेशों में भी बैठे थे उनको भी पकड़ कर लाए थे और उनको जेल में डाल दिया गया था। और आज के दिन वही गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं। आजकल नए-नए नौजवान सोशल मीडिया से प्रभावित होकर बड़े-बड़े गैंगस्टर के पेजों को फॉलो कर रहे हैं और उन्होंने छोटे-छोटे लेवल पर गांव के स्तर पर गुंडागर्दी शुरू कर दिया है और कोई भी पुलिस का अधिकारी उन्हें रोकने वाला नहीं है क्योंकि मौजूदा भाजपा सरकार इन पर लगाम नहीं लगती इन गैंगस्टर से पैसा लेती है। यह गैंगस्टर आम आदमी हो यह कोई नेता हो या कोई बिजनेसमैन हो उनसे पैसा वसूल करते हैं और भाजपा सरकार इन गैंगस्टर से पैसा वसूल करती है। यह एक बहुत बड़ा फिरौती का बिजनेस चल रहा है। पिछले कुछ दिनों में लगातार मर्डर हो रहे हैं , फिरोतिया मांगी जा रही है, बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं , 16 से 20 साल के नौजवान जो बेरोजगार हैं नौकरियां नहीं मिल रही है नशे की तरफ बढ़ रहे हैं और गुंडागर्दी की तरफ बढ़ रहे है वह अपना घर चलाने के लिए क्राइम की तरफ जा रहे हैं। अभय चौटाला को मिली धमकी पर उन्होंने कहा यह भाजपा सरकार अभय चौटाला को जो धमकी मिली है, या फिर राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की सिक्योरिटी हटाने के बारे में हो , यह नहीं चाहते कि इस राज्य में कोई भी सुरक्षित रहे, और राज्यों की बात करें तो वहां पर सभी को पूरी सुरक्षा दी जा रही है परंतु हरियाणा की बात करें तो हमसे सुरक्षा छीनी जा रही है हमें धमकियां के फोन आते हैं। भाजपा गुड्डा राज बनाना चाहती है वह जानती है की गुंडाराज से ही उन्हें वोट मिलता है। बाइट आदित्य सुरजेवाला कांग्रेस विधायक
2
Report
NJNEENA JAIN
Jul 22, 2025 12:34:47
Saharanpur, Uttar Pradesh:
date....22.7.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, लाठी-डंडे और पथराव, वीडियो वायरल सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव दतौली मुग़ल में ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से जमकर मारपीट हुई। इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीओ सदर मनोज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फतेहपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दतौली मुग़ल में ग्राम समाज की भूमि को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के `खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। बाईट:- सदर मनोज यादव
10
Report
KAKapil Agarwal
Jul 22, 2025 12:34:37
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान को कोर्ट में आगरा पुलिस ने किया पेश धर्मांतरण गैंग के मुखिया अब्दुल रहमान के घर आगरा पुलिस को बरामद हुई युवती को भी किया गया कोर्ट में पेश,बयान कराए गए दर्ज आगरा पुलिस ने इस गैंग के नेटवर्क तक पहुंचने के लिए कोर्ट से मांगी थी 12 दिन की रिमांड आगरा कोर्ट ने आगरा पुलिस को 10 दिन की रिमांड की दी मंजूरी आरोपी की रिमांड के बाद आगरा पुलिस को कई और अहम खुलासे होने की उम्मीद बाइट बृज मोहन कुशवाह/अभियोजन अधिकारी वॉक थ्रू कपिल अग्रवाल
3
Report
ANAbhishek Nirla
Jul 22, 2025 12:34:28
Jamui, Bihar:
जमुई: जिले में शिक्षा विभाग ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए पांच शिक्षकों को गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर विभागीय जांच के अधीन कर दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई के कार्यालय से जारी विभिन्न आदेशों के अनुसार, इन शिक्षकों पर फर्जी नामांकन, ई-शिक्षा कोष में छेड़छाड़, आदेशों की अनदेखी, अमर्यादित आचरण तथा उपस्थिति में गड़बड़ी जैसे आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं।नरेश दास, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमराढाव, चकाई नरेश दास पर एक ही कक्षा में दो नामांकन पंजी संधारित करने एवं फर्जी नामांकन के जरिए अनुचित लाभ उठाने का आरोप है। स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र, सोनो निर्धारित किया गया है। वहीं पूनम कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय शलखोडीह, झाझा पूनम कुमारी पर ई-शिक्षक ऐप में गलत उपस्थिति दर्ज करने, आदेशों की अनदेखी, तथा जालसाजी के आरोप लगे हैं। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर जांच प्रारंभ की गई है। उनका मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, झाझा रखा गया है। वहीं शिक्षिका शिल्पी कुमारी, विशिष्ट शिक्षक, मध्य विद्यालय भौड़, जमुई विद्यालय का उपस्थिति पंजी क्षतिग्रस्त करने और अमर्यादित व्यवहार के आरोप में शिल्पी कुमारी को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आरंभ की गई है। उन्हें प्रखंड संसाधन केंद्र, खैरा में पदस्थापित किया गया है। वहीं नंदन दास, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चाननटाँड, सोनो नामांकन पंजी में मनमानी छेड़छाड़ और अनियमित नामांकन के आरोप में नंदन दास को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें भी प्रखंड संसाधन केंद्र, सोनो में उपस्थित रहना होगा।बिरजू यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय मकतब बिठलपुर, जमुई महिला पर्यवेक्षिका से अभद्र व्यवहार, विभागीय आदेशों की अवहेलना एवं स्पष्टीकरण न देने जैसे गंभीर आरोपों में बिरजू यादव को भी निलंबित कर विभागीय जांच के अधीन किया गया है। जांच की प्रक्रिया 45 कार्य दिवस के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी मामलों में संबंधित शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा। जांच अधिकारी व संचालन अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं जो विभागीय कार्रवाई को शीघ्र पूरा करेंगे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना शिक्षा), पारस कुमार द्वारा जारी इन आदेशों को जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय की सहमति प्राप्त है। (कार्रवाई लेटर)
4
Report
MKManitosh Kumar
Jul 22, 2025 12:34:20
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug-मुजफ्फरपुर के बागमती नदी में दिखा मगरमच्छ,ग्रामीण और मवेशी पालकों मे बना दहशत का माहौल Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड क्षेत्र के बसघट्टा पंचायत से होकर गुजरने वाली बागमती नदी में मगरमच्छ ने दस्तक दिया.मगरमच्छ के दस्तक दिए जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है और अब बागमती नदी में लोगों के द्वारा मगरमच्छ देखे जाने के बाद अब अपने बच्चों को नदी किनारे जाने से मना करने के साथ ही मवेशी पालक अपने मवेशी को नदी किनारे ले जाने से परहेज करने लगे हैं. दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड क्षेत्र के बसघट्टा पंचायत के वार्ड नंबर 13 का है,जहां से होकर गुजरने वाली बागमती नदी के अंदर स्थानीय लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी. जिसके बाद स्थानीय लोगों और मवेशी पालकों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है.लोग नदी किनारे जाने से परहेज कर रहे हैं लोगों का कहना है की हमलोग अपनी मवेशी के लिए अक्सर चारा लाने नदी किनारे जाते हैं और गांव के बच्चे भी मवेशी को चराने के लिए नदी किनारे ले जाते थे,लेकिन अब मगरमच्छ देखे जाने के बाद अब न तो आम लोग डर के कारण नदी किनारे जाते हैं और नहीं मवेशी पालक भी अब अपने मवेशी को नदी किनारे ले जाने से परहेज करने लगे हैं. AV *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
PKPrashant Kumar
Jul 22, 2025 12:34:12
Munger, Bihar:
नहीं दिए पैसे तो प्रेक्टिकल में कर दिया फेल।  पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों की स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की सुनवाई। समाहरणालय पहुंच विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, क्या मिल पाएगा न्याय। प्रभारी प्राचार्य के पति कॉलेज के मामले में करते हस्तक्षेप, देते हैं धमकी। प्राचार्य कभी नहीं आते कालेज, जूनियर तो उन्हें पहचानते तक नहीं।  मुंगेर : हाजीसभान स्थित जीएनएम स्कूल में संचालित पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने प्रभारी प्राचार्य बनीता मोहंती पर प्रायोगिक परीक्षा में पैसे नहीं देने पर फेल कर देने का आरोप लगाया तथा इस संबंध में लिखित आवेदन सिविल सर्जन  सौंपा। इसके बाद जब उन्हें यह लगने लगा कि स्वास्थ्य विभाग उनके आवेदन पर सही कार्रवाई नहीं कर सकता तो विद्यार्थी मंगलवार को समाहरणालय पहुंच गए तथा बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पूर्व सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक शिष्टमंडल पीएमआई के प्राचार्य सह सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुशील कुमार झा से मिले थे तथा उन्हें पीएमआई के विद्यार्थियों के साथ हुए अन्याय से अवगत कराया था। इधर मंगलवार को समाहरणालय पहुंचे अभिमन्यु कुमार, वंदना कुमारी, आरती कुमारी, ब्रजेश कुमार सिंह, गीतांजलि कुमारी, सुजेश कुमार, राजा कुमार, कन्हैया कुमार, रवि रौशन कुमार, राहुल कुमार आदि ने बताया कि हम लोगों को परीक्षा में केवल इसलिए फेल कर दिया गया, क्योंकि हम लोगों ने प्रभारी प्राचार्य बनीता मोहंती को रिश्वत देने से इनकार कर दिए। हमलोग कक्षा में नियमित रूप से शामिल हुए थे तथा परीक्षा में भी सही तरीके से प्रयोग किए थे। हमलोग 2021-23 बैच के विद्यार्थी हैं। हमलोगों को बहुत कम अंक से फेल किया गया। हमारे प्राचार्य सुशील कुमार झा कभी कॉलेज नहीं आते हैं। हमारे जूनियर भी नहीं जानते कि प्राचार्य कौन हैं। सब यही जानते हैं कि बनीता मोहंती ही प्राचार्य है। हम लोगों को बनीता मोहंती के पति ने भी धमकी दिया हम लोग केस कर तुम लोगों को फंसा देंगे। उनके पति कॉलेज के मामले में हस्तक्षेप करते हैं। हम 16 विद्यार्थियों के साथ ऐसी ज्यादती की गई है। हम लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले को निलंबित किया जाय तथा फिर से हमलोगों की परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन किया जाय। बाइट :गीतांजलि कुमारी छात्रा  बाइट :अभिमन्यु कुमार छात्र  प्रथम द्रष्टया ऐसा लगता है कि इसमें गड़बड़ी हुई है। विद्यार्थियों को एक-दो नंबर से फेल किया गया है। लगता है कुछ गलत किया गया है। छात्रों ने डीएम के यहां आवेदन दिया है। आदेश मिलते ही टीम गठित कर छात्रों को साक्ष्य के साथ बुलाया जाएगा। आरोप सत्य पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डा. रामप्रवेश प्रसाद, सिविल सर्जन
7
Report
PKPrashant Kumar
Jul 22, 2025 12:34:04
Munger, Bihar:
नहीं दिए पैसे तो प्रेक्टिकल में कर दिया फेल।  पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों की स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की सुनवाई। समाहरणालय पहुंच विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, क्या मिल पाएगा न्याय। प्रभारी प्राचार्य के पति कॉलेज के मामले में करते हस्तक्षेप, देते हैं धमकी। प्राचार्य कभी नहीं आते कालेज, जूनियर तो उन्हें पहचानते तक नहीं।  मुंगेर : हाजीसभान स्थित जीएनएम स्कूल में संचालित पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने प्रभारी प्राचार्य बनीता मोहंती पर प्रायोगिक परीक्षा में पैसे नहीं देने पर फेल कर देने का आरोप लगाया तथा इस संबंध में लिखित आवेदन सिविल सर्जन  सौंपा। इसके बाद जब उन्हें यह लगने लगा कि स्वास्थ्य विभाग उनके आवेदन पर सही कार्रवाई नहीं कर सकता तो विद्यार्थी मंगलवार को समाहरणालय पहुंच गए तथा बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पूर्व सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक शिष्टमंडल पीएमआई के प्राचार्य सह सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुशील कुमार झा से मिले थे तथा उन्हें पीएमआई के विद्यार्थियों के साथ हुए अन्याय से अवगत कराया था। इधर मंगलवार को समाहरणालय पहुंचे अभिमन्यु कुमार, वंदना कुमारी, आरती कुमारी, ब्रजेश कुमार सिंह, गीतांजलि कुमारी, सुजेश कुमार, राजा कुमार, कन्हैया कुमार, रवि रौशन कुमार, राहुल कुमार आदि ने बताया कि हम लोगों को परीक्षा में केवल इसलिए फेल कर दिया गया, क्योंकि हम लोगों ने प्रभारी प्राचार्य बनीता मोहंती को रिश्वत देने से इनकार कर दिए। हमलोग कक्षा में नियमित रूप से शामिल हुए थे तथा परीक्षा में भी सही तरीके से प्रयोग किए थे। हमलोग 2021-23 बैच के विद्यार्थी हैं। हमलोगों को बहुत कम अंक से फेल किया गया। हमारे प्राचार्य सुशील कुमार झा कभी कॉलेज नहीं आते हैं। हमारे जूनियर भी नहीं जानते कि प्राचार्य कौन हैं। सब यही जानते हैं कि बनीता मोहंती ही प्राचार्य है। हम लोगों को बनीता मोहंती के पति ने भी धमकी दिया हम लोग केस कर तुम लोगों को फंसा देंगे। उनके पति कॉलेज के मामले में हस्तक्षेप करते हैं। हम 16 विद्यार्थियों के साथ ऐसी ज्यादती की गई है। हम लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले को निलंबित किया जाय तथा फिर से हमलोगों की परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन किया जाय। बाइट :गीतांजलि कुमारी छात्रा  बाइट :अभिमन्यु कुमार छात्र 
0
Report
ANAbhishek Nirla
Jul 22, 2025 12:33:47
Jamui, Bihar:
जमुई: अपहरण मामले में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर झारखंड के रांची जिले की ईटकी थाना पुलिस ने बिहार के जमुई जिले में बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को ईटकी थाना की पुलिस टीम ने झाझा थाना की सहायता से झाझा प्रखंड के रजला गांव में फरार नामजद अभियुक्त मोहम्मद साबिर अंसारी के घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। दरअसल, यह मामला 18 फरवरी 2022 का है, जब रांची के ईटकी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया था कि जब वह नमाज पढ़ने गए थे, उस वक्त उनकी बेटी घर पर अकेली थी। नमाज के बाद जब वे लौटे, तो उनकी बेटी घर से लापता थी। खोजबीन के दौरान पता चला कि जमुई जिले के रजला गांव निवासी मोहम्मद साबिर अंसारी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। परिजनों ने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा। न्यायालय में भी आत्मसमर्पण नहीं करने पर अंततः कोर्ट के आदेश पर यह कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई। ईटकी थाना के सब-इंस्पेक्टर बसंत राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने झाझा थाना पहुंचकर, स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में रजला गांव स्थित आरोपी के घर पर यह कार्रवाई पूरी की। इस दौरान आरोपी की संपत्ति की सूची तैयार कर उसे जब्त किया गया।
2
Report
Advertisement
Back to top