Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Morena476001

ग्वालियर के दिव्यांग रोहित ने पैरा आर्म रेसलिंग में जीता गोल्ड मेडल!

KSKartar Singh Rajput
Jul 13, 2025 05:04:55
Morena, Madhya Pradesh
एंकर-कहते हैं कि अगर मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और आसमान छूने की जिद हो, तो संसार की कोई भी ताकत आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। इसका उदाहरण पेश किया है ग्वालियर के एक दिव्यांग पैरा आर्म रेसलर रोहित सिंह ने। दिव्यांग आर्म रेसलर रोहित सिंह ने ग्वालियर शहर का नाम देश में रोशन किया है, केरल में आयोजित नेशनल पैरा आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में, गोल्ड मेडल हासिल किया है इससे पहले जनवरी के महीने में इसी दिव्यांग आर्म रेसलर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया था। इस खिलाड़ी की प्रशंसा खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की हैं, उन्होंने हाल ही में राजधानी भोपाल में दिव्यांग पैरा रेसलर रोहित सिंह को बुलाकर सम्मानित किया और उसकी हौसला अफजाई की। वीओ-आर्म रेसलर रोहित सिंह की मां के मुताबिक उनका बेटा जन्म से सीपी (सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी से ग्रसित है इसके कारण वह 80% तक दिव्यांग है उसे चलने फिरने बोलने आदि में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन बचपन में मिली इस गंभीर बीमारी के बाद भी उसके हौसले हिम्मत और जज्बे में कोई कमी नहीं है वह 4 घंटे मेहनत करके आर्म रैसलिंग की प्रैक्टिस करता है। शारीरिक अक्षमता के बावजूद अपने बुलंद हौसलों के कारण वह पैरा आर्म रैसलिंग के खेल में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। रोहित सिंह के माता-पिता अपने बच्चों की शारीरिक कमजोरी से काफी परेशान थे उन्हें कभी यकीन ही नहीं था कि रोहित सिंह इस तरह से पूरे देश और मध्य प्रदेश में उनका नाम रोशन कर देगा। उसने पैरा रेसलिंग की दुनिया में सनसनी मचा रखी है केरल में आयोजित हुई अभी हाल ही में पैरा आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता में उसने एक के बाद एक दो गोल्ड मेडल हासिल किये। अपने दिव्यांग बेटे की सफलता पर माँ खुशी से फूली नहीं समा रही, घर में खुशियों का महौल हैं, उनके पिता भी अपने बेटे के असंभव प्रयास पर बेहद उत्साहित हैं। उनके पिता अरविंद सिंह जो पुलिस डिपार्टमेंट में है उनका कहना है कि उनके दिव्यांग बेटे के कारण उनके रिश्तेदारों और मित्र आदि ने तमाम तरीके की बातें उनके बेटे के विषय में की किसी ने उन्हें दूसरा बेटा करने की सलाह दी और किसी ने क्या कुछ ना कहा लेकिन आज उनके बेटे ने पारा आर्म रैसलिंग की दुनिया में शानदार प्रदर्शन करके उन सभी के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। बाइट- पिंकी सिंह रोहित की मां बाइट- अरविंद सिंह रोहित के पिता वीओ- अब जरा आप उस शख्स की भी सुनिए जिसने शारीरिक अक्षमता को ही अपनी ताकत बना लिया यह है।ये दिव्यांग पैरा आर्म रेसलर रोहित सिंह हैं इन्होंने कई नेशनल ओर इंटरनेशनल लेवल के गेम्स में आर्म रैसलिंग में अच्छे अच्छे धुरंधरों को चारों खाने चित किया है। केरल में तो इन्होंने कमल ही कर दिया,केरला के त्रिशूर में आयोजित नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 (पंजा कुश्ती) में अलग राज्यों की 29 टीमों के 1500 खिलाड़ियो ने भाग लिया था। इसमें रोहित सिंह ने अपनी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल हासिल की जबकि उनकी छोटी बहन खुशी सिंह ने एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया, इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उनकी बहन खुशी भी केरल गई थी. रोहित सिंह बोलने चलने फिरने और सामान्य कार्य करने में भी अक्षम है लेकिन उनका हौसला इतना बुलंद है कि वह आसमान को भी छूना चाहते हैं रोहित सिंह का कहना है कि उन्हें ओलंपिक गेम्स में शामिल होना है और वह भारत के लिए खेल कर गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं... रोहित की बहन खुशी बताती है कि उनके भाई उनके प्रेरणा स्रोत हैं उन्होंने उन्हें आर्म रैसलिंग गेम्स में आने की सलाह दी उनके कहने पर ही उन्होंने आर्म रैसलिंग शुरू की. उनके भाई रोहित सिंह बेहतरीन आर्म रेसलर हैं। बाइट- रोहित सिंह पैरा आर्म रेसलर बाइट-खुशी आर्म रेसलर रोहित सिंह की बहन वीओ- वाकई रोहित सिंह एक जिंदादिल इंसान है उनके हौसले और इरादे चट्टान से भी ज्यादा मजबूत है। उन्हें प्रैक्टिस के लिए घर से कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है इसके लिए उन्हें कई टेंपो आदि बदलने पड़ते हैं लेकिन फिर भी वह रोजाना अपने घर से रोजाना प्रैक्टिस के लिए काफी दूर जाते हैं उन्होंने थाना है कि ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जितना है उनके इस इरादे पर उनके परिवार जनों को पूरा भरोसा है उनके पिता और मां को भी यकीन है कि उनका बेटा आने वाले ओलंपिक गेम में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर ग्वालियर और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेगा हम भी इस दिव्यांग खिलाड़ी के हौसले और इरादों की प्रशंसा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले ओलंपिक गेम्स में रोहित सिंह पैरा आर्म रैसलिंग में सफलता की एक नई कहानी रचेगा।
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top