Back
गुरूमत समागम: 25 वर्षों की धरोहर का जश्न मनाया गया!
Poonch,
एंकर : गुरूद्धारा संतभाई बहादुर सिंह देहरी साहब में 25वां वर्षिक गुरूमत समागम सम्मपन स्थानिय एंव बाहरी राज्यों से आए रागी जत्थों ने कीर्तन दरबार सजाया,,सभी धर्म के लोगो ने लिया हिस्सा,,,,,
वीओ : पुंछ जिले में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के निकट पुंछ रावलाकोट मार्ग किनारे स्थित गुरू द्धारा संतभाई बहादुर सिंह देहरी साहब खड़ी धर्मसाल में पिछले एक महीने से चल रहा 25वां वार्षिक गुरूमत समागम सम्मपन हो गया। इस समागम में जिले भर से हजारों की संख्या में सभी समुदायों के लोगों ने भाग लिया।वहीं इस अवसर पर जहां सिख विद्धवानों ने उपस्थित सगंत को गुरू के बताए मार्ग पर चलने और सिख पंथ की मरयादाओं का प्रचार प्रसार करने का आहवान किया।वहीं इस अवसर पर स्थानिय एंव बाहरी राज्यों से आए रागी एंव ढाडी जत्थों ने कीर्तन दरबार सजाया।जिसमें गुरूबानी पर आधारित शब्दों का गायन करते हुए संगत को निहाल किया।गोरतल हैकि पिछले 25वर्षों से सिख स्टूडैंट फैड्रेशन की तरफ से हर वर्ष गुरूद्धारा में मासिक गुरूमत समागम का आयोजन किया जाता है।जिसमें एक तरफ जहां गुरूद्वारा में गुरूग्रंथ साहब के लड़ी आखंडपाठ रखे जाते हैं।वहीं इस दोरान हर रविवार को अलग अलग वर्गों बच्चों,बच्चियों,महिलाओं,युवाओं के कार्यक्रमों का आयोजन कर सिख मिश्नरी के माध्यम से सिखी का प्रचार प्रसार किया जाता है।
शॉट्स और बाईट
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement