Back
गुरुग्राम की सोसाइटी: सपनों का घर, लेकिन रास्ता नहीं!
Gurugram, Haryana
गुरूग्राम में एक ऐसी सोसाइटी जहाँ जाने का नहीं है रास्ता
सोसाइटी के लोगों को आशियाना तो मिला लेकिन घर जाने का रास्ता नहीं मिला
बिल्डर ने बिना रास्ते के ही बना दी बिल्डिंग, लोगों को नहीं मिला रास्ता
आरओएफ बिल्डर का कारनामा, बिना रास्ता बेच डाले करोड़ो के फ्लैट
किसान कि जमीन पर था अस्थाई रास्ता, किसान ने किया बंद
सोसाइटी में रहने वाले हुए घरों में कैद
लोगों को बिजली, पानी, सफाई समेत कई समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना
एंकर
गुरुग्राम के सेक्टर 108 में एक ऐसी सोसाइटी है जहां लोगों को रहने के लिए उनके सपनों का आशियाना तो मिला लेकिन आज सोसाइटी में आने जाने के लिए रास्ता न होने के चलते उसे सोसाइटी में ही कैद होकर रहने के लिए मजबूर है.... फिलहाल अस्थाई तौर पर एक रास्ता जरूर बना हुआ है लेकिन वह कब बंद हो जाए किसी को नहीं पता...
वीओ-1
गुरुग्राम की गगनचुंबी ईमारतों और साइबर सिटी की चकाचौंध हर एक व्यक्ति को अपनी तरफ आकर्षित करती है और यहां हर एक व्यक्ति चाहता है कि उसका भी एक अपना आशियाना हो..लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे यहां अपना सपनों का तो आशियाना मिल गया लेकिन ROF बिल्डर ने Antale सोसाइटी का रास्ता दिखाया था आज वो रास्ता बंद हो चूका है जिससे लोगों का आने जाने का सोसाइटी में रास्ता ही बंद हो गया... लोगों को अस्थाई रास्ते का प्रयोग करके अपनी सोसाइटी में आना-जाना पड़ रहा है लेकिन लोगों को यह डर सता रहा है यदि यह रास्ता भी बंद हो गया तो उन्हें तो इस सोसाइटी में ही कैद होकर रहना पड़ेगा....
बाइट, स्थानीय निवासी
बाइट, स्थानीय निवासी
बाइट, स्थानीय निवासी
वीओ-2
गुरूग्राम के सेक्टर -108 में स्थित ROF बिल्डर कि Antale सोसाइटी में आज लोगों को केवल रास्ते का ही नहीं बल्कि पानी,बिजली और सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है... अफोर्डेबल फ्लैट की सोसाइटी में लगभग 750 फ्लैट है... जिसमे लोगों को करीब 2025 में मार्च महीने में पोजेशन दी थी... इसके बाद लोगों को जनरेटर से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है तो वही लोगों से हर महीने लगभग साढे चार हजार मेंटेनेंस के नाम पर भी वसूल किया जा रहे हैं जो की बिल्कुल गैरकानूनी है....
बाइट, स्थानीय निवासी
बाइट, स्थानीय निवासी
बाइट, स्थानीय निवासी
वीओ -3
लोगों ने इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन और बिल्डर तक शिकायत कर चुके है लेकिन उसके बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है...लोग लाखों रुपए देने के बाद भी लोगों कई बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.... वही फिलहाल जो सोसाइटी का रास्ता है वो अस्थाई है यही नहीं सोसाइटी हरियाणा कि लेकिन रास्ता दिल्ली का है.... वही अभी लोगों ने इस समस्याओं को लेकर बिल्डर के दफ्तर भी प्रदर्शन किया लेकिन कोई हल नहीं निकला है.....
वॉक थ्रू - देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement