Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गर्बेज बॉर्डर क्षेत्र में शिक्षा का उन्नयन: भारतीय सेना विद्यार्थियों के लिए सहयोग बढ़ा रही
SHShahzad Hussain Bhat
Oct 04, 2025 06:34:31
Indian Army Continues to Uplift Education in Gurez Border Areas The Indian Army continues to play a vital role in supporting educational and social development in the border areas of the Gurez valley in Bandipora district. Through a series of welfare initiatives, the Army has been reaching out to remote villages to help strengthen education and foster patriotism among local students. Speaking to the media, a representative said, “Today, in memory of the brave martyr Captain Toshyar Mahajan, and with the support of Padampur Sewa Wadi, Jammu Kashmir Ladakh, and Jammu Kashmir Udyan, we distributed school bags, notebooks, pens, pencils, erasers, sharpeners, and other gift items among the students of Tarbal High School. Our aim is to support children living in border areas, as they are the true strength of our nation. To instill a deeper sense of patriotism, we have been distributing stationery items in border schools for the last 18 years.” Local residents expressed heartfelt appreciation for the initiative. “We are very thankful to them for remembering us and our children. This initiative means a lot for our village, and we hope to see more such programmes in the future,” said one of the locals. The Indian Army’s continued efforts in these remote areas not only provide educational support but also build strong bonds between the armed forces and local communities. These initiatives reflect the Army’s commitment to nurturing young minds and ensuring that no child in the border region is left behind in their pursuit of education.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
Oct 04, 2025 12:18:30
Pali, Rajasthan:1974 में यह तखतगढ़ कस्बा ग्राम पंचायत से क्रमोनत होकर नगर पालिका बना था, जोधपुर के पूर्व महाराजा तखतसिंह के नाम से तखतगढ़ जाना जाता है तो वही विकास के दृष्टिकोण से देखा जाए तो यहां विकास की कई नए आयाम स्थापित हुए हैं, सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाला तखतगढ़ कस्बा जालौर जिले की सीमा पर सटा हुआ है तो वही तखतगढ़ के नगर पालिका अध्यक्ष ललित राकांवत एवं अधिशासी अधिकारी मेघराज चौधरी की मॉनिटरिंग में प्रशासनिक टीम पूरे क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है तो वही स्वच्छता एवं पेयजल जैसे विषयों पर विशेष फोकस भी रहता है, धार्मिक दृष्टि से भी यह क्षेत्र चर्चा में रहता है इसलिए इसे धर्म नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
1
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 04, 2025 12:18:06
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचायत विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर एडीसी, जिला परिषद के सीईओ, डीडीपीओ और पंचायती राज के कार्यकारी अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की बैठक में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी मौजूद रहे बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को दिए निर्देश प्रदेश की ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो को योजनाबद्ध तरीके से समय पर करे पूरा अधिकारी हर 15 दिन में कार्यो की समीक्षा करना सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों की रजिस्ट्री का कार्य जल्द करे पूर्ण- नायब सिंह सैनी नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि 500 वर्ग गज तक की शामलात भूमि पर अनाधिकृत रूप से निर्मित मकानों का नियमितीकरण करने के कार्यो मे तेजी लाने के लिए ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाए- नायब सिंह सैनी पात्र लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायतों में मुनियादी करवाई जाए-नायब सिंह सैनी अगले तीन सप्ताह के अंदर ग्राम सभा की बैठको की आयोजन कर इसके तहत केसों का निपटान सुनिश्चित किया जाए- नायब सिंह सैनी ड्रोन दीदी के लिए एसओपी की जाए तैयार- नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत के कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरे करे- नायब सिंह सैनी
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Oct 04, 2025 12:17:59
Yamuna Nagar, Haryana:यमुनानगर में वन विभाग की लगातार सतर्कता के बावजूद तस्कर खैर की तस्करी के लिए पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। इस बार ऐसे पेड़ भी काट दिए गए जिनमें चिड़िया सहित अन्य पक्षियों के घोसले थे। पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू करके मिनी ट्रक कब्जे में लिया है, जिसमें लाखों रुपए की खैर बरामद की गई है। वन विभाग के रेंज ऑफिसर बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की एक मिनी ट्रक में खैर की लकड़ी भरकर ले जाई जा रही थी। इस गाड़ी में तीन-चार व्यक्ति भी थे। उन्होंने बताया कि यह लकड़ी कितनी थी और कितनी वैल्यू की थी इसकी जांच की जा रही है, और जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा, और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। आप देख सकते हैं जो पेड़ काटे गए हैं उसमें कई में चिड़िया और अन्य पक्षियों के घोसले हैं, ऐसे में इन पक्षियों का आशियाना छिन गया। नहीं वन विभाग के अधिकारी ने यह भी जानकारी दी की क्योंकि इन पेड़ों पर कई पक्षियों के घोसले थे इसलिए इनके खिलाफ वाइल्डलाइफ एक्ट की धारा भी लगाई गई है। इसके अलावा वन विभाग की विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं, जिसमें 6 महीने से लेकर 2 साल तक की सजा और जुर्माना का प्रावधान है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे तस्करों के खिलाफ वन विभाग को सूचना दें और अधिक से अधिक पेड़ लगाए ।पेड़ काटने से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता है जिसके चलते समय पर वर्षा नहीं होती होती है तो अधिक होती है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 04, 2025 12:17:45
Tonk, Rajasthan:TONK नरेश मीणा के वकील ने पेश किया जमानत अर्जी खारिज करने की नगरफोर्ट थाना अधिकारी की अर्जी पर जवाब. झालावाड़ में नरेश मीणा के गिरफ्तार होने के बाद थानाधिकारी ने जमानत खारिज करने की अर्जी दी थी कोर्ट में. झालावाड़ में मतदान के दौरान समरावता थप्पड़ कांड और मतदान के बाद गांव में हुई हिंसा और आगजनी के आरोपी नरेश मीणा को हाईकोर्ट से मुकदमा संख्या 166/24 में जमानत मिल चुकी है लेकिन टोंक में उनकी गिरफ्तारी के बाद नगरफोर्ट थाना अधिकारी ने टोंक में विशिष्ट न्यायालय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कोर्ट में नरेश मीणा की जमानत खारिज करने का प्राथना पत्र पेश किया था उसके बाद आज टोंक कोर्ट में नरेश मीणा के वकील ने इसके जवाब में अपना जवाब कोर्ट में पेश करते हुए कहा कि नरेश मीणा ने कही भी जमानत की शर्तों का उल्लंघन नही किया है जवाब पेश करने के बाद अब बहस के लिए अगली तारीख 15 अक्टूबर दी गई है।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 04, 2025 12:17:17
Panchkula, Haryana:पंचकूला में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बरवाला अनाज मंडी का दौरा कर फसल की गुणवत्ता और तौल व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आढ़तियों की दुकानों पर जाकर अनियमितताओं को जांचा और अधिकारियों को तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में पाया गया कि कई बोरी चावल का वजन 1 से 1.5 किलो तक कम था। वहीं, कई जगहों पर नमी की मात्रा निर्धारित स्तर से अधिक पाई गई। इसके बावजूद भी भराई और तुलाई का कार्य जारी था। इस पर गुप्ता ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई के आदेश दिए। निर्देशों के बाद मंडी सचिव ने संबंधित आढ़तियों पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य और न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मंडी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा。
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Oct 04, 2025 12:17:07
Bhiwani, Haryana:चौटाला परिवार के एक होने को लेकर सुगबुगाहट हुई तेज अजय सिंह चौटाला बोले : चौ. रणजीत सिंह चौटाला उनके परिवार के मुखिया, वे पहल करे तो मै साथ हूं भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह बोले : चौ. देवीलाल के साथ की थी राजनीति की शुरूआत, उनकी दिली इच्छा है कि चौटाला परिवार एक हो सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा : राजनीति में विपक्ष के लोगों के निजी जीवन बारे अच्छा सोचना चाहिए परिवार एक होने के मामले में अभय सिंह की तरफ से अभी ब्यान आना बाकी भिवानी, 04 अक्तूबर : जब-जब विभिन्न राजनीतिक परिवारों के बड़े नेता पारिवारिक रूप से अलग हुए है तो उनकी राजनीतिक विरासत में भी विघटन हुआ है। ऐसा ही चौ. देवीलाल परिवार के साथ भी हुआ है। इनेलो से टूटकर जननायक जनता पार्टी बनी। अब एक बार फिर से इनेलो व जननायक जनता पार्टी को एक किए जाने की चर्चाएं शुरू हो गई है। आज भिवानी में भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि उनके जीवन की राजनीतिक शुरूआत चौ. देवीलाल के साथ हुई थी। उनकी दिली इच्छा है कि चौटाला परिवार एक हो। उन्होंने कहा कि भले ही राजनीतिक विचारधारा अलग हो, परन्तु विपक्ष के व्यक्ति के निजी जीवन के बारे में अच्छा सोचना चाहिए। वही भिवानी के चौ. देवीलाल सदन में पहुंचे अजय सिंह चौटाला से जब चौटाला परिवार के एकजुट होने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि उनके परिवार के बड़े व मुखिया चौ. रणजीत सिंह चौटाला है। वे इस मामले की पहल करे तो वे उनका साथ देंगे। ऐसे में लगता है कि चौटाला परिवार के फिर से एक होने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस परिवार को एक होने में बीजेपी के नेता रूचि लेते दिख रहे है। वही परिवार के एक मुख्य सदस्य जननायक जनता पार्टी नेता अजय सिंह चौटाला ने परिवार को एक करने की मुहिम को लेकर साथ देने की बात भी कह दी है, ऐसे में अब देखना होगा कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला का इस मामले में क्या रूख होगा। यदि चौटाला परिवार एक होता है तो प्रदेश में राजनीतिक माहौल बदलेगा। हालही में इनेलो की रोहतक में सफल रैली के बाद इस प्रकार के ब्यान राजनीतिक सुगबुगाहट को तेज करता है।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 04, 2025 12:16:55
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी जिले के राजपुर में एक फल विक्रेता को फलों पर गंदा पानी छिड़कते हुए पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बड़वानी जिले के राजपुर में एक फल विक्रेता को फलों पर गंदा पानी छिड़कते हुए पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया,इस घटना ने आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का मामला उजागर किया है। राजपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने बताया कि खरगोन की खसखस वाड़ी निवासी 52 वर्षीय इकबाल खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 271 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 04, 2025 12:16:42
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 04, 2025 12:16:14
Patna, Bihar:पटना के रूप में रिपोर्ट वर्षों से चली आ रही एक राजनीतिक बहस जारी है. राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव एक बार फिर विवादों में हैं क्योंकि स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एलआईसी) निधि के प्रयोग को जहानाबाद के बजाय गया जिले में खर्च करने की अनुशंसा को लेकर बहस तेज हुई है. गया जिला प्रशासन ने बेलागंज और नगर प्रखंड की कुल 28 विकास योजनाओं की सूची जारी कर अभी काम शुरू कर दिया है. अनुमान है कि इन योजनाओं के लिए एक करोड़ पचहत्तर हजार रुपये की राशि की अनुशंसा स्वयं जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव ने की है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि सांसद निधि संसद की निधि है और उसे अपने संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभाओं में समान वितरण करना चाहिए, न कि एक क्षेत्र को तरजीह दी जाए और गया जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में ही खर्च किया जाए. इससे अरवल तथा अन्य विधानसभाओं की उपेक्षा स्पष्ट होती है. लोगों को उनके खिलाफ आंदोलन करने की जरूरत बताई जा रही है. पटेल ने कहा कि निधि सभी क्षेत्र के विकास के लिए समान रूप से जारी होनी चाहिए. कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि जनप्रतिनिधि के अधिकार के अनुसार ऐसे निर्णय स्थानीय आवश्यकता के अनुसार होने चाहिए और इसे केवल एक कारण बनाकर पक्षपातपूर्ण नहीं माना जाना चाहिए. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के बाहर निधि का उपयोग नहीं कर सकता और यदि ऐसा किया गया तो जिला प्रशासन की कमजोरी है. जदयू प्रवक्ता डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने कहा कि धनराशि जहानाबाद के विकास के लिए है और उसे दूसरे जिलों में खर्च करना अनुचित और गैर-जिम्मेदाराना कदम है, जिससे लोगों के साथ धोखा होता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राशि जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के विकास में ही खर्च होनी चाहिए.
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Oct 04, 2025 12:15:54
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 04, 2025 12:15:46
Alwar, Rajasthan:अलवर जिले के रैणी पुलिस थाना अंतर्गत आगरा बांदीकुई रेल मार्ग पर मालगाड़ी से कट कर एक जने की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और समीपवर्ती रैणी अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार बांदीकुई आगरा रेल मार्ग पर भूड़ा फाटक के समीप एक युवक के कटने की सूचना मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. पूछताछ के دوران उसकी पहचान करणपुरा गांव निवासी राजेंद्र मीणा के रूप में हुई है. यह दुर्घटना भूड़ा फाटक के पास हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर रैणी के अस्पताल में रखवाया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजन आने के बाद उसका पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Oct 04, 2025 12:15:14
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:अरवल जिले के कुर्था प्रखंड अहमदपुर हरणा पंचायत के लारी गाब स्थित लारी गढ़ में चतुर्मासा महायज्ञ का शुभारंभ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया। उनके आगमन पर अधिकारियों ने पौधा भेंट कर स्वागत किया, वहीं पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ग्रामवासियों ने राज्यपाल को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मंच से संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बिहार और केंद्र सरकार ने विकास की नई इबारत लिखी है। पहले सड़क और आवागमन की समस्याएं लोगों को परेशान करती थीं, लेकिन अब सुविधाएं बेहतर हुई हैं, हालांकि और सुधार की जरूरत है। उन्होंने जात-पात से ऊपर उठकर बिहारी पहचान को मजबूत करने की अपील की। राज्यपाल ने कहा कि भारत का आदर्श पुरुष वही है जो समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित हो, न कि वह जिसके पास केवल सत्ता, धन या बाहुबल हो। कार्यक्रम के दौरान स्वागत गीत और भव्य आयोजन ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 04, 2025 12:06:45
Farrukhabad, Uttar Pradesh:द सन क्लासेज लाइब्रेरी के ग्राउंड फ्लोर पर हुआ विस्फोट two लोगों के उड़े चीथड़े करीब पांच बच्चे घायल, गंभीर हालत में सभी को जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया घायल पांचो बच्चों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां व एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची करीब 80 मीटर की दूरी पर जाकर बिल्डिंग के गिरे अवशेष करीब 50 मीटर की दूरी पर मानव अंग पड़े मिले सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय मौके पर पहुंची कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद फर्रुखाबाद के सनग्लासेस कोचिंग में हुए भीषण धमाके ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया। इस हादसे में घायल बच्चो का इलाज किया जा रहा गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया। घटना कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुई, जहां मानक के विपरीत क्लासेस और लाइब्रेरी चलाई जा रही थी। दमका इतना जबरदस्त था कि दो लोगो के पैर कटकर बाहर तक निकल आये धमाका जिला जेल से सेंट्रल जेल के रास्ते में बने मकान के बेसमेंट में हुआ, जहां कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी चल रही थीघटना के समय कई बच्चे पढ़ रहे थे, अचानक लैट्रिन टैंक में विस्फोट की बात सामने आ रही है, जांच में पुष्टि होगी जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचीगंभीर रूप से घायल दो लोग रास्ते में ही दम तोड़ गए बेसमेंट में कोचिंग संचालन के लिए न कोई सुरक्षा व्यवस्था थी, न ही कोई लाइसेंस या मानक की जांचविधिक एवं प्रशासनिक लापरवाही उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट ने पहले ही कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और बेसमेंट की जांच करने के निर्देश प्रशासन को दिए थे, लेकिन फर्रुखाबाद प्रशासन ने इन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया। बेसमेंट में किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि चलाना फायर सेफ़्टी एक्ट और नगर नगरपालिका अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है, साथ ही शिक्षा संस्थानों के लिए आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन करना कानूनी अनिवार्यता है।मिलते-जुलते घटनाक्रमदेश के अन्य हिस्सों में भी ऐसी लापरवाही कई जानें ले चुकी है—दिल्ली के मुंडका (2022) और इंदौर (2023) में भी अवैध बेसमेंट व कोचिंग सेंटर में आग/धमाके से कई लोगों की मौत हुई थी। सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट ने दोहराया है कि सभी कोचिंग व शिक्षण संस्थानों को फायर सेफ़्टी, नगरपालिका और पुलिस से समय-समय पर लाइसेंस सत्यापित करवाना बन्दनीय है, नहीं तो संबंधित अधिकारी भी दंडित होंगे।कानून और जिम्मेदारीनगर पालिका अधिनियम 1956, नगरपालिका एक्ट, फायर सेफ्टी मैनुअल, भारतीय दंड संहिता की धारा 304Aसुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश: सभी कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी में सुरक्षा मानकों की समय-समय पर जांच जरूरी, गैर-पालन पर प्रशासन व संचालकों पर मुकदमा फर्रुखाबाद हादसा न केवल प्रशासनिक लापरवाही का भयावह उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटरों पर कठोर कार्रवाई न होने से मासूमों की जान खतरे में रहती है। ऐसे मामलों में न केवल संचालक, बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी जि़म्मेदार हैं। जरूरत है कि देशभर में कोचिंग सेंटरों और बेसमेंट उपयोग पर ठोस निगरaani और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आगे कोई और मासूम न झुलसे。
2
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 04, 2025 12:06:29
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर में बीते 15 दिनों से जिले के ग्रामीण इलाकों में रात के समय संदिग्ध ड्रोन देखे जाने से दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों में यह आशंका गहरा गई है कि चोर गिरोह ड्रोन की मदद से घरों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। दहशत के चलते कई गाँवों में लोग रात भर जागकर, लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं, दहशत का आलम यह है कि बीती रात चंद्र नगर गाँव में ड्रोन दिखाई देने पर पूरा गाँव लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आया। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि ये ड्रोन चोरों द्वारा रेकी के लिए उपयोग किए जा रहे हैं। ड्रोन के खौफ से जुड़ी एक और गंभीर घटना राजनगर थाना क्षेत्र के इमलिया गाँव से सामने आई है। यहाँ कथित तौर पर ड्रोन उड़ता देख 14 वर्षीय एक बालक अपने घर से बाहर आया। बालक के परिजनों का आरोप है कि बाहर आते ही कुछ अनजान लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का मानना है कि हमले से पहले चोरों ने ड्रोन से ही रेकी की थी।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top