Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
तांगमर्ग में बर्फबारी के बाद लाइन डिपार्टमेंट्स की तैयारी पर MLA गुलमर्ग की समीक्षा
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Jan 29, 2026 09:01:32
Gulmarg,
MLA Gulmarg Reviews Line Departments’ Preparedness in Post-Snowfall Situation at Tangmarg MLA Gulmarg, Mr. Farooq Ahmad Shah, today chaired a comprehensive review meeting of line departments at the Town Hall Tangmarg to assess the post-snowfall situation and overall preparedness in Gulmarg Constituency. During the meeting, the MLA took a detailed review of restoration works, essential services, road connectivity, power supply, drinking water, healthcare and snow clearance operations across the constituency following recent snowfall. He emphasized the need for better coordination among departments to ensure timely response and uninterrupted public services. Mr. Farooq Ahmad Shah urged all concerned officers to remain on high alert in view of the forecast of further snowfall in the Kashmir Valley. He directed the departments to keep men, machinery and resources ready to handle any exigency, particularly in snow-bound and vulnerable areas of Gulmarg constituency, so that inconvenience to the public is minimized. The MLA stressed that public safety and swift restoration of basic amenities must remain the top priority, and instructed officers to respond promptly to public grievances. He also called for proactive planning to ensure smooth traffic movement, power supply, water availability and healthcare services during adverse weather conditions. The meeting was attended by CEO Gulmarg Development Authority, Mr. Tariq Hussain Naik; SDM Gulmarg, Mr. Mir Jaliel Ahmad; Tehsildar Tangmarg, Mr. Syed Eyad Qadri; SDPO Gulmarg, Mr. Faizan Ali; EO Municipal Committee Tangmarg-Gulmarg, Mr. Sheikh Ishtiyaq; AEE PDD Tangmarg, Mr. Manzoor Ahmed Qadri; AEE R&B; Block Medical Officers of Tangmarg and Kunzer; ZEO Tangmarg and Kunzer; AEE R&B Beerwah; AEE Mechanical Engineering Wing Tangmarg, Mr. Shabir Ahmad; AEE PHE Tangmarg, and other officers of Sub Division Gulmarg. Officers briefed the MLA about the current status of their respective departments and assured full preparedness to tackle any challenges arising from future snowfall.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 29, 2026 10:26:23
Hapur, Uttar Pradesh:​हापुड़ में यूजीसी के नए इक्विटी रेगुलेशन 2026 के खिलाफ सवर्ण समाज के लोगों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथों में काले झंडे लेकर भारी संख्या में भाजपा कार्यालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यूजीसी के नए नियम सवर्ण छात्रों के साथ भेदभाव करते हैं और इनमें केवल आरक्षित वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है, जिससे सामान्य वर्ग के छात्रों के उत्पीड़न की संभावना बढ़ जाएगी। ​बढ़ते तनाव और उग्र प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इन नियमों में संशोधन नहीं किया गया और सवर्ण छात्रों के हितों की रक्षा सुनिश्चित नहीं हुई, तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा। फिलहाल पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने और प्रदर्शनकारियों को शांत करने के प्रयास में जुटे हैं
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Jan 29, 2026 10:24:10
Jehanabad, Bihar:बिहार के जहानाबाद में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए 24 घंटे के अंदर पुलिस पर दूसरी बार बड़ा हमला हुआ है। गुरुवार की अहले सुबह शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस घटना में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि पुलिस वाहन के शीशे भी पूरी तरह चकनाचूर हो गए। घटना घोसी थाना क्षेत्र के शेखपुरा-नट टोला गांव की है। दरअसल गुरुवार सुबह करीब 5 बजे उत्पाद विभाग की टीम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गांव पहुंची थी। इस दौरान एक घर से साढ़े चार लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद की गई, वहीं दूसरे घर से देसी शराब और जाबा महुआ भी जब्त किया गया। पुलिस ने मौके से एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों को लेकर जब पुलिस टीम लौट रही थी, तभी गांव के असामाजिक तत्वों ने अचानक ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में सिपाही विकास कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, अनीश कुमार और अजय कुमार घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। पुलिस वाहन को भी गंभीर क्षति पहुंची है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले बुधवार को भी शकुराबाद थाना क्षेत्र के गुलाबगंज बाजार में हाई कोर्ट के आदेश पर अवैध अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। उस घटना में भी दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे और पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचाया गया था। करीब तीन घंटे तक गुलाबगंज बाजार रणक्षेत्र में तब्दील रहा था। बाद में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से जिले में पुलिस की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Jan 29, 2026 10:23:19
New Delhi, Delhi:भारत–बांग्लादेश के बीच मछुआरों की रिहाई अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) अनजाने में पार करने पर गिरफ्तार 23 भारतीय मछुआरों को बांग्लादेश ने रिहा किया। इसी तरह भारत ने भी 128 बांग्लादेशी मछुआरों को उनकी चलने योग्य नावों सहित वापस भेजा। 29 जनवरी 2026 को दोनों देशों के बीच मछुआरों और नौकाओं का सफल आदान–प्रदान पूरा हुआ। इसके पहले दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में भारत ने 142 भारतीय मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित की थी और 128 बांग्लादेशी मछुआरों को प्रत्युत्तर में छोड़ा था। मछुआरों की रिहाई और अदला-बदली मानवीय आधार और आजीविका संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखकर की गई। बांग्लादेश में बंदी भारतीय मछुआरों की भलाई पर भारतीय उच्चायोग की सतत निगरानी रही। भारतीय उच्चायोग ने मछुआरों को गरम जैकेट व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। भारत सरकार भारतीय मछुआरों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 29, 2026 10:23:10
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव: अजितदादांच्या निधनामुळे जळगाव जिल्ह्यातील काही तालुक्यांमध्ये कडकडीत बंद. व्यापाऱ्यांनी श्रद्धांजली अर्पण करत स्वयंस्फूर्तीने दुकाने बंद. राष्ट्रवादी अजित पवार पक्षाचे अध्यक्ष व राज्याचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांच्या मृत्य्यानंतर सर्वत्र शोक व्यक्त होत आहे. जळगाव जिल्ह्यातील चाळीसगाव, पाचोरा, मुक्ताईनगर, चोपडा या शहरात बंद पुकारण्यात आला. आपल्या लाडक्या नेत्याला श्रद्धांजली अर्पण करण्यासाठी आज, जिल्ह्यातील काही तालुक्यांमध्ये कडकडीत बंद पाळण्यात आला. व्यापाऱ्यांनी बंद पाळत अजित पवारांना श्रद्धांजली अर्पण केली. मुक्ताईनगर, चोपडा, नगरदेवळा, भडगाव पाचोरा, चाळीसगाव या तालुक्यांमधील बाजारपेठेतील मध्यवर्ती बसस्थानक, मार्केट आदी भागात व्यापाऱ्यांनी आपली दुकाने बंद ठेवली. त्यामुळे शहर परिसरातील रस्ते निर्मनुष्य झाले होते. केवळ दवाखाने आणि मेडिकल यांसारख्या अत्यावश्यक सेवा सुरू ठेवण्यात आल्या होत्या. शहरात सर्वत्र शांतता पसरली असून व्यापाऱ्यांनी स्वतःहून आपली प्रतिष्ठाने बंद ठेवून अजित पवार दादांना मानवंदना दिली.
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Jan 29, 2026 10:22:51
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी: सिवनी जिले की लखनादौन तहसील से सामने आया एक वायरल वीडियो इस वक्त पूरे जिले में सनसनी का कारण बना हुआ है। गणेशगंज स्थित गुप्ता ढाबा में हुई खाद्य सुरक्षा जांच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खाद्य पदार्थों के सैंपल पैक करने की जिम्मेदारी किसी अधिकृत कर्मचारी के बजाय खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) महेंद्र कुमार परते के निजी वाहन चालक शशि शंकर सनोडिया निभा रहा है, और यह सब अधिकारी की मौजूदगी में हो रहा है। इस घटना ने खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक ईमानदारी पर भी गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या FSSAI की जांच अब कानून के दायरे में नहीं, बल्कि “निजी सुविधा” के आधार पर चल रही है? नियम क्या कहते हैं, और यहाँ क्या हुआ? खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा 38(1) एवं 38(2) के अनुसार: खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण खाद्य सैंपल लेना सैंपल को सील करना पैकिंग व लेबलिंग करना ये सभी कार्य केवल अधिकृत खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) या उनके प्रशिक्षित विभागीय कर्मचारियों द्वारा ही किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, Food Safety and Standards Rules, 2011 में भी यह स्पष्ट किया गया है कि सैंपलिंग प्रक्रिया किसी भी परिस्थिति में किसी अनधिकृत व्यक्ति से नहीं करवाई जा सकती। लेकिन लखनादौन के इस वायरल वीडियो में जो दिखाई दे रहा है, वह इन सभी नियमों के ठीक विपरीत है। वीडियो के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया एक निजी व्यक्ति, यानी FSO के निजी चालक शशि शंकर सनोडिया द्वारा की जा रही है। सवालों के घेरे में पूरी कार्रवाई स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि जब सैंपलिंग की प्रक्रिया ही नियमों के खिलाफ हो, तो उस पर आधारित कोई भी रिपोर्ट या कार्रवाई कितनी विश्वसनीय मानी जाएगी? लोगों के मन में कई गंभीर आशंकाएं जन्म ले रही हैं: क्या सैंपल प्रक्रिया के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है? क्या ढाबा संचालकों पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए ऐसा किया गया? या फिर किसी “सेटिंग” के तहत पूरी प्रक्रिया को मनचाहे ढंग से मोड़ा गया? यही वजह है कि यह मामला केवल लापरवाही का नहीं, बल्कि संभावित प्रशासनिक संरक्षण में हुए नियम उल्लंघन का बनता जा रहा है। वायरल वीडियो बना सबसे बड़ा सबूत सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इस पूरे मामले का सबसे ठोस प्रमाण बन चुका है। आम लोग खुलकर सवाल कर रहे हैं: क्या FSO को कानून और नियमों की जानकारी नहीं थी? या फिर जानबूझकर एक निजी व्यक्ति से सरकारी कार्य करवाया गया? अगर यह सब नियमों के तहत था, तो वीडियो वायरल होने के बाद अब तक कोई स्पष्टीकरण या कार्रवाई क्यों नहीं? चुप्पी अब विभाग की सबसे बड़ी कमजोरी बनती जा रही है। जनस्वास्थ्य से सीधा खिलवाड़ खाद्य सुरक्षा कोई साधारण औपचारिकता नहीं, बल्कि सीधे-सीधे आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है। यदि सैंपलिंग प्रक्रिया में ही गड़बड़ी हो जाए, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं: मिलावटी या खराब खाद्य पदार्थ कानूनी कार्रवाई से बच सकते हैं निर्दोष व्यापारियों को झूठे मामलों में फंसाया जा सकता है दोनों ही स्थितियां समाज और प्रशासन, दोनों के लिए बेहद खतरनाक हैं। कानून की नजर में क्या होगा? यदि यह सिद्ध होता है कि सैंपल प्रक्रिया नियमों के विपरीत की गई है, तो धारा 42 के अंतर्गत पूरी जांच प्रक्रिया और उस पर आधारित कार्रवाई को न्यायालय में अमान्य भी ठहराया जा सकता है। यानी पूरा केस कानूनी रूप से कमजोर हो जाएगा。 अब जिला प्रशासन की अग्निपरीक्षा अब सबसे बड़ा सवाल यही है: क्या जिला प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएगा? क्या जिम्मेदार FSO और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी? या फिर इसे “तकनीकी गलती” बताकर दबा दिया जाएगा? अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो यह मामला सिवनी जिले की प्रशासनिक व्यवस्था पर एक स्थायी कलंक बन सकता है। क्या कहते है FSO महेंद्र कुमार परते वायरल वीडियो के मामले में जब FSO महेंद्र कुमार परते से खबर सत्ता द्वारा बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे निजी वाहन चालाक द्वारा सिर्फ मेरी मदद की गई थी, सभी प्रकार के ऑफिसियल कार्य मेरे द्वारा ही किए जाते है, मेरे वहान चालक द्वारा साथ में रहने पर कभी कभी मदद कर दी जाती है. हमारा विभाग पिछले कई वर्षों से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है जिसकी जानकारी हमारे द्वारा लगातार ही वरिश अधिकारीयों को दी जाती रही है किन्तु अभी तक स्टाफ की कोई व्यवस्था नहीं हुई है जिसकी वजह से हमें मदद लेनी पड़ती है.
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Jan 29, 2026 10:22:10
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के मझौली गांव से है जहाँ बाहुबली महताब खान ने अपने गाँव के पूर्व सरपंच के बेटे उमर हयात अहमद खान के बेटे से जमीन के बदले 20 लाख रूपये की रंगदारी मांगी नहीं तो हत्या की धमकी दी. बताया जा रहा है कि पूर्व मे भी बाहुबली महताब खान पर कई संगीन मामले दर्ज है. पूर्व सरपंच के बेटे से जब से रंगदारी मांगी गई तब से पूरा परिवार दहशत में है. पूर्व सरपंच के बेटे ने महताब खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेलसर थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित परिवार ने आवेदन देने के बाद पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. बेलसर थाना मे मामले दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशाशन एक्शन मे है. बाहुबली के आतंक से गांव की सभी लोग परेशान लोग बाहुबली के खिलाफ बोलने से डरते नजर आ रहे हैं. वही लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल के आदेश के बाद प्रशासन थाना अध्यक्ष एक्शन में है और लगातार पुलिस हर बिंदु पर जाँच कि बात कह रही है. उमर हयात अहमद खान ने बताया कि बीते 23 जनवरी शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर मैं अपने गेहूँ के खेत में सिचाई कर रहे थे। तभी महताव अहमद खाँ हसन जहाँगीर मो० युसूफ साह एवं अन्य कई अज्ञात व्यक्ती मेरे जमीन पर पिस्टल, राईफल, धारदार छुरा और हॉकी स्टीक लेकर आये और बोले की इस जमीन को केवाला कर दो यह आखरी चेतावनी दे रहा हूँ। नहीं तो रंगदारी में 20 लाख रुपया दो नही तो तुमको हत्या करके लास को गायव कर दूँगा। मैं वहां से किसी तरह अपना जान बचाकर भागें।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jan 29, 2026 10:21:39
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि अब वे खुलेआम पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। बेखौफ अपराधी हाथों में हथियार लेकर फायरिंग कर रहे हैं और लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।ताजा मामला चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव का है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई अपराधी खुलेआम हथियार लहराते हुए फायरिंग कर रहे हैं और आसपास मौजूद लोगों को दहशत में डालते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार, सिमरिया गांव में पहले कुछ युवकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद अपराधियों ने खुलेआम हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान कुछ साहसी युवकों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए अपराधकों की इस पूरी करतूत को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सहमे हुए हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के अंदर से पुलिस का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है।वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि सिमरिया गांव में एक दिन पहले मारपीट की घटना हुई थी, उसी से जुड़ा यह मामला है। पुलिस के अनुसार कुछ अपराधियों द्वारा हथियार लहराने और फायरिंग की सूचना मिली थी। वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।पुलिस का दावा है कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। हालांकि अब बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब तक बेगूसराय में अपराधी यूं ही खुलेआम कानून को चुनौती देते रहेंगे। इस घटना के संबंध में मुख्यालय डीएसपी निखिल कुमार ने बताया है की चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में सफेद बालू को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मारपीट के बाद कुछ अपराधियों के द्वारा हथियार खुलेआम लहराया गया था जिसका वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया है कि अपराधी की चिन्हित कर ली गई है उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है。
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 10:21:24
Orai, Uttar Pradesh:स्लग- UGC के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भरी हुंकार, खून से लिखा पत्र रिपोर्ट - अखिलेश सिंह प्लेस-जालौन यूपी डेट-29-01-2926 एंकर जालौन में यूजीसी के नए नियमों के विरोध को लेकर सवर्ण समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला। गुरुवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोगों ने उरई में पैदल मार्च निकालते हुए जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर यूजीसी के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया। इस दौरान यूजीसी वापस लो, समाज को बांटने की साजिश नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए गए। कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे को सौंपा। बता दें कि इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से यूजीसी के नए नियमों को लागू किया गया है, उससे समाज में भ्रम और
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Jan 29, 2026 10:21:06
Munger, Bihar:प्रशांत मुंगेर यूजीसी मामले में सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान पर प्रतिक्रिया अनुचित : डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह。 मुंगेर: बिहार राज्य स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने यूजीसी से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को लेकर कहा कि जब इस विषय पर सर्वोच्च न्यायालय ने संज्ञान ले लिया है, तो इस समय किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है।उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर आयोग के पास भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं और लगातार शिकायतें आ रही हैं। डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि जब इस विषय पर आयोग की पूर्ण बैठक होगी, तब सभी तथ्यों और पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर निर्णय लिया जाएगा。 यूजीसी को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की खूबसूरती है, जहां जनता को अपनी बात रखने और विरोध दर्ज कराने का अधिकार है。 उल्लेखनीय है कि डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे थे। यहां उन्होंने उच्च जातियों के विकास को लेकर आयोजित प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक के उपरांत उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं。
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Jan 29, 2026 10:18:30
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 29, 2026 10:18:20
Noida, Uttar Pradesh:जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा “स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान” का आयोजन 30 जनवरी से किया जाएगा, जो 13 फरवरी तक चलेगा। अभियान की थीम “भेदभाव का अंत एवं गरिमा सुनिश्चित करना” रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर ने बताया कि अभियान के तहत विशेष ग्राम सभाएं, विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम, माइकिंग तथा पोस्टर-पम्पलेट के माध्यम से आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा। 30 जनवरी को ग्राम सभाओं में सरपंच द्वारा कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के साथ भेदभाव समाप्त करने की अपील की जाएगी। डॉ. सामर ने बताया कि कुष्ठ रोग छुआछूत या आनुवंशिक नहीं है तथा इसकी जांच और इलाज सभी सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध है। समय पर पहचान और इलाज से रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है। उन्होंने आमजन से कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव न करने और आवश्यक सहयोग करने की अपील की。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 29, 2026 10:18:08
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले में सोम, माही और जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम पर आज आदिवासियों का महाकुंभ कहे जाना वाला बेणेश्वर मेला शुरू हो गया। बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज ने राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सतरंगी ध्वजा की आम्रपल्लव के साथ पूजा की। इसके बाद ढोल नगाड़ों और संत मावजी महाराज की वाणियो के साथ मंदिर पर ध्वजा फहराई। ध्वजारोहण के साथ ही बेणेश्वर मेले का आगाज हुआ और संत मावजी महाराज के जयकारे गूंज उठे। बेणेश्वर मेले को लेकर पहले दिन ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। साबला, वालाई और बेणेश्वर धाम के पुलिया पर हजारों श्रद्धालुओं की भी रही। धाम पर मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही। राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, ब्रह्माजी मंदिर और वाल्मिकी मंदिर में दर्शनों के बाद लोगो में मेले का लुत्फ उठाया। मेले में मनोरंजन के झूले समेत कई तरह के साधन लगे है। 1 फरवरी को पालकी यात्रा और शाही स्नान रहेंगे आकर्षण
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top