Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
LG- CM के प्रयासों से कश्मीर में पर्यटन बढ़ावा, Tangmarg के व्यापारियों ने सराहा
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Jan 21, 2026 11:05:39
Gulmarg,
Tangmarg: All Tourism stakeholders and traders in Tangmarg on wednesday, expressed strong appreciation for the ongoing efforts of Jammu & Kashmir’s Lieutenant Governor and the Chief Minister Omar Abdullah and MLA Gulmarg Farooq Ahmad Shah, in promoting and revitalising tourism across the Kashmir. The traders particularly thanked the Chief Minister for personally visiting different states of India to promote Kashmir as a safe and attractive tourist destination. They said these outreach efforts, meetings with tour operators, travel associations and participation in tourism events across the country have played a crucial role in reviving tourism and changing perceptions about Kashmir. They also lauded the Lieutenant Governor for ensuring a secure and tourist-friendly environment, stating that peace and stability have been key factors behind the record number of tourist arrivals witnessed in recent times. Highlighting Tangmarg’s role as the gateway to Gulmarg, the traders said the surge in tourist inflow has positively impacted hotels, transporters, guides, ponywalas, shopkeepers and other allied sectors. They expressed hope that the government would continue its focus on sustainable tourism development and further promotion of lesser-known destinations. The press conference were held by President's ATV association, Gulmarg market, north Kashmir's Travel agents association, Snow mobile association and tourist guide gulmarg
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KAKapil Agarwal
Jan 21, 2026 12:24:08
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ताजमहল देखने आये विदेशी जोड़े ने रचाई हिंदू रीति से शादी भारतीय संस्कृति ने विदेशी पर्यटकों के दिलों को जीता फ्रांस से आए कपल ने मंदिर में लिए सात फेरे 74 वर्षीय फिलिप और 68 वर्षीय सिल्विया बने हमसफर 40 साल की लिव-इन के बाद मंदिर में किया विवाह राधा-कृष्ण मंदिर में वैदिक मंत्रों के बीच की शादी अग्नि को साक्षी मानकर विदेशी जोड़े ने लिए फेरे भारतीय परंपराओं से प्रभावित हुआ विदेशी जोड़ा ताजमहल दीदार के बाद बदली जिंदगी विदेशी जोड़े ने कहा, भारतीय विवाह सबसे पवित्र 25 दिन के भारत भ्रमण ने बदली सोच फ्रांस से आए कपल ने अपनाई सनातन परंपरा मंत्रोच्चार के बीच विदेशी जोड़े ने खाई कसमें ताजमहल की नगरी में रची गई नई प्रेम कहानी
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Jan 21, 2026 12:23:36
Jaspur, Uttarakhand:तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में बड़ी कार्रवाई: वन सुरक्षा बल ने 9 खैर गिल्टे किए बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार शहर रामनगर रिपोर्टर सतीश कुमार एंकर.-तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी (वन सुरक्षा) के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कल 20 जनवरी 2026 की देर रात्रि, मुखबिर खास से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर वन सुरक्षा बल टीम द्वारा जुड़का क्षेत्र में छानबीन अभियान चलाया गया। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर तलाशी के दौरान खैर प्रजाति की लकड़ी के कुल 09 गिल्टे बरामद किए गए,तस्करों को रंगे हाथ पकड़ने के उद्देश्य से वन सुरक्षा बल टीम गन्ने के खेत में घात लगाकर बैठ गई। रात्रि लगभग 1:00 बजे तीन बाइक सवार तस्कर बरामद गिल्टों को उठाने के लिए मौके पर पहुंचे। जैसे ही टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए कार्रवाई की, तस्कर अंधेरे और खेतों का लाभ उठाकर भागने लगे। इस दौरान मौके पर ही बाइक छोड़कर दो आरोपी फरार हो गए, जबकि एक आरोपी कमल जीत सिंह तलबिरंदर सिंह निवासी ग्राम चनकपुर बरैनी जीला उधमसिंहनगर को वन सुरक्षा बल टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की सूचना तत्काल उप प्रभागीय वनाधिकारी महोदया रामनगर को दी गई। उनके निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी रामनगर एवं वन सुरक्षा बल की दूसरी टीम भी मौके पर পৌঁची। इसके बाद बरामद समस्त खैर प्रकाष्ठ एवं तस्करी में प्रयुक्त बाइकों को वन अभिरक्षा में लेते हुए राजकीय वाहन के माध्यम से लोड कर वन कार्यशाला (वर्कशॉप) रामनगर में सुरक्षित रखवा दिया गया। मामले में एसडीओ किरण शाह ने बताया कि दोषियों को किसी भी शख्स में बक्सा नहीं जाएगा, उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, उन्होंने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग 50हज़ार से ज्यादा है. वन विभाग द्वारा मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध वन उपज तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बाइट किरण शाह,एसडीओ रामनगर तराई पश्चिमी
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 21, 2026 12:23:10
Sikar, Rajasthan:सीकर सरदार राव मर्डर केस मामला कोर्ट द्वारा कल सुनाया जाएगा फैसला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत 11 आरोपियों के खिलाफ कल पर टाला फैसला आरोपियों को अभी थोड़ी देर पहले बुलाया गया था कोर्ट में सुबह से कोर्ट परिसर की हवालात में बंद थे आरोपी अब कोर्ट ने कल पर टाला फैसला आज सुनाया जाना था फैसला लेकिन कोर्ट ने कल की दी तारीख भारी पुलिस बल कोर्ट में तैनात सीकर के जुराठडा पंचायत के पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित 11 आरोपियों पर आज फैसला टल गया। इस मामले में आरोपियों को सीकर कोर्ट में बुलाया गया था और आज फैसला होना था। लेकिन आखिर में कोर्ट ने कल की तारीख तय कर दी। आज फैसला होना था। 23 अगस्त 2017 को पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या की गई थी। चुनावी रंजिश के चलते बदमाश सुभाष बराल ने सरदार राव की हत्या करवाई थी। हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ सामने आया था इसलिए पुलिस ने लॉरेंस और उसके साथियों को मुलजिम बनाया था। कल इस मामले में कोर्ट ने सभी को दोषी करार दिया था और अब फैसला कल सुनाया जाएगा। आज आरोपियों को कोर्ट लाया गया उस समय भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Jan 21, 2026 12:22:46
Jasa, Bihar:कैमूर में बीजेपी राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत के स्टिकर लगी स्कॉर्पियो से बड़ी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार।camuro में मोहनिया थाना क्षेत्र के लूरपुरवा गांव के करीब उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश से आ रही एक स्कॉर्पियो से 277 लीटर अवैध शराब जब्त की। यह वाहन राज्यसभा सांसद (उत्तर प्रदेश) डॉ. संगीता बलवंत का स्टिकर लगा हुआ था, जिसमें आगे बीजेपी का झंडा भी था। उत्पाद विभाग के एएसआई कुमार गौरव ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम ने घात लगाकर कार्रवाई की। स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई, लेकिन तस्कर रात के अंधेरे में फरार हो गए। शराब के साथ स्कॉर्पियो और एक अन्य लाइनर वाहन भी जब्त कर लिया गया है। यह घटना शराब तस्करी के खिलाफ बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की सतर्कता को दर्शाती है, खासकर जब वाहन पर सांसद का स्टिकर लगा हो। फिलहाल पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है। यह घटना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि सांसद डॉ. संगीता बलवंत बीजेपी से जुड़ी हैं और वाहन उनके नाम से जुड़ा दिख रहा है। उत्पाद विभाग ने कार्रवाई को सफल बताया है और आगे की जांच में और खुलासे होने की संभावना जताई है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Jan 21, 2026 12:22:26
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी。 स्लग - ओवर लोड पर वाहन निरीक्षक ने की कार्रवाई。 खूँटी में भारी वाहन से हो रही सड़क दुर्घटना हो रही है। जिससे निजात दिलाने के लिए परिवहन विभाग कार्रवाई करने लगे हैं। जिसमें ओवर लोड, गति, कागजात, अनुज्ञा पत्र आदि पर कार्रवाई किया जा रहा है। इसी क्रम में कई वाहनों का ओवर लोड जांच किया गया। ताकि सरकार के वाहन नियम के उल्लंघन में कार्रवाई किया गया। जिसमें एक ट्रेलर पर ओवर लोड और बुल बार पाया गया। ट्रैलर चालक निवारण महतो ने बताया कि परिवहन निरीक्षक के द्वारा रेल लाईन लोहा लदा वाहन जाँच किया गया। जिसमें तीन टन ओवर लोड पाया गया और सिंगल ड्राईवर हैं। हम रेल लाइ लाइन लोहा को कलकत्ता लेकर जा रहे हें। अब वाहन को सुपुर्द कर दिये हैं。 वाहन निरीक्षक शहनवाज़ हुसैन ने बताया कि वाहन जाँच के क्रम में ओवर लोड पाया गया और गैरकानूनी बुल बार (वाहन के आगे एक्स्ट्रा रड) पाया गया। जिसमें सिंगल चालक गाड़ी चला रहा था। चालक का पहले दुर्घटना में पैर भी टूट चुका है। लेकिन सिंगल चालक वाहन चलाना गैरकानूनी है। जिसपर नियम संगत पकड़कर कार्रवाई की जा रही है。
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Jan 21, 2026 12:22:05
Koderma, Jharkhand:132/133 केवी लाइन की मरम्मती कार्य को लेकर कोडरमा जिले में गुरुवार को 4 घंटे का ब्लैक आउट किए जानकरी बिजली विभाग द्वारा की गई है। जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि केटीपीएस के द्वारा पिछले एक माह से केटीपीएस से लेकर बिशनपुर ग्रिड तक 132/133 केवी लाइन का मरम्मती कार्य चल रहा था, जिसका कार्य पूरा हो चुका है। कार्य पूरा हो जाने के उपरांत गुरुवार को डीवीसी द्वारा उसकी समीक्षा की जाएगी। इस दौरान जांच किया जाएगा कि कहीं मरम्मती के दौरान कोई जंफर या तकनीकी गड़बड़ी तो नहीं रह गई। इन सभी कारणों को लेकर जिले में गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शाम के 4 बजे तक चार घंटे का ब्लैकआउट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर डीवीसी द्वारा एक अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं उन्होंने बताया कि कोडरमा जिले के अलावे हजारीबाग जिले के चलकुस्सा प्रखंड अन्तर्गत भी चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने बिजली संबंधित जरूरी कार्यों को 12 बजे से पूर्व ही निपटा लें। साथ ही इस दौरान होने वाली असुविधा के लिए उन्होंने खेद भी जताया है।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Jan 21, 2026 12:21:24
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत पुलिस ने सुरेश नाम के व्यक्ति को लहा गांव से पकड़ा था और दावा था कि घर पर ही वह कफ सिरप की फैक्ट्री चला रहा था, और नकली दवाई बना रहा था। हमारी टीम लहा गांव पहुंची गांव मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर है। गांव के आखिर में खेतों से सटा घर में ही सुरेश सिरप बना रहा था. घर में कोई भी मौजूद नहीं था और घर खुला हुआ है। ग्रामीण भी आश्चर्य चकित है कि उनके गांव में पूरी फैक्ट्री चल रही थी लेकिन उन्हें इल्म ही नहीं था। गांव वाले आशंका जाता रहे हैं कि सुरेश अकेले यह काम नहीं कर सकता इसके पीछे और लोग भी हैं। घर के अंदर ही एक कमरे में हमें कुछ डिब्बे मिले और कयास है कि इसी जगह वह कफ सिरप को तैयार करता था। वही एक्सपर्ट की माने तो इस तरह के कफ सिरप जहां गंभीर बीमारियों को जन्म देते हैं इसके साथ ही यह कभी-कभी जानलेवा भी साबित होते हैं फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है。
0
comment0
Report
Jan 21, 2026 12:18:23
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में मीट कारोबार से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ‘रहबर फूड्स’ मीट फैक्ट्री/स्लॉटर हाउस पर जीएसटी विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (SIB) ने छापेमारी की है।सूत्रों के अनुसार, टैक्स चोरी की आशंका के चलते SIB की टीम फैक्ट्री पहुंची और वहां मौजूद दस्तावेजों,बिलों और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड की गहन जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान टीम ने पूरी फैक्ट्री को घेर लिया,गेट बंद कर दिए गए हैं और किसी को अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। बताया जा रहा है कि इन कारोबारियों पर पहले से ही विभाग की नजर बनी हुई थी। करीब दो महीने पहले भी संभल और बरेली में इन्हीं से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है। उस कार्रवाई के बाद से ही जांच एजेंसियां मीट कारोबार से जुड़े वित्तीय लेन-देन पर नजर रखे हुए थीं।GST (SIB) की इस कार्रवाई से मीट कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि टैक्स चोरी कितने बड़े स्तर पर हुई है और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका है।फिलहाल, SIB की टीम फैक्ट्री परिसर में मौजूद रहकर जांच कर रही है और किसी बड़े खुलासे की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।
0
comment0
Report
Jan 21, 2026 12:17:14
1
comment1
Report
DIDamodar Inaniya
Jan 21, 2026 12:17:04
Nagaur, Rajasthan:नावा में अवैध गीली लकड़ी पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, साम्भर साल्ट लिमिटेड से खेजड़ी की लकड़ी जब्त. क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा गीली लकड़ी का कारोबार. नावा जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल के नेतृत्व में सांभर साल्ट लिमिटेड परिसर में अवैध रूप से संग्रहित गीली लकड़ी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान राज्य वृक्ष खेजड़ी की गीली लकड़ी मौके से जिन्हें जब्त कर लिया गया। सूचना के आधार पर तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल ने राजस्व एवं पटवारी टीम के साथ सांभर साल्ट लिमिटेड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कंपनी परिसर में वेद/ईंधन प्रयोजन के लिए रखी गई खेजड़ी की लकड़ी संदिग्ध पाई गई। खेजड़ी राज्य का संरक्षित वृक्ष होने के कारण इसकी कटाई, परिवहन एवं उपयोग पर सख्त प्रतिबंध है। आवश्यक अनुमति एवं वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर प्रशासन ने गीली लकड़ी को जब्त कर कार्रवाई शुरू की। इस संबंध में तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल ने बताया कि सांभर साल्ट लिमिटेड को नोटिस जारी कर लकड़ी से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। यदि कंपनी निर्धारित समय में कोई वैध अनुमति या प्रमाण प्रस्तुत नहीं करती है तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा निर्धारित जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यावरण संरक्षण एवं राज्य वृक्ष खेजड़ी की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है और इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी। चाल्रवाई... मौके पर पटवारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान एवं भंडारण करने वालों में हड़कंप मच गया है।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Jan 21, 2026 12:16:40
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Jan 21, 2026 12:16:25
Jaipur, Rajasthan:मंत्री मदन दिलावर के बयान पर PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का पलटवार दिलावर ने कहा था जेल जाने की तैयारी करें डोटासरा डोटासरा बोले –3 साल में कांग्रेस की सरकार आ रही है, मदन दिलावर से जेल में मिलने मैं जाऊंगा, में यही बैठा हूं, जेल मंत्री या गृहमंत्री बन जाइए गाली निकालने के लिए दिलावर को RSS ने मंत्री बनाया गाली निकालने के अलावा वह और कुछ कर भी नहीं सकते मेरे दादाजी कहा करते थे, कभी भी कीचड़ में पत्थर मत फेंको कीचड़ में पत्थर फेंकोगे तो कीचड़ आपके ही लगेंगे मैं उनके बराबर नहीं हो सकता, उनमें दम है तो चोरों को पकड़ें, पेपर माफिया को पकड़ें, अपराधियों को पकड़ें दिलावर के ऊपर 14 मुकदमे हैं, उनमें जमानत करा लें, सरकार से हाथ जोड़कर उन्हें सेटल करा लें
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top