Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
Handwara पुलिस ने Jamia Islamia Waripora में छापा; इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त, JEI लिंक की जांच
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 27, 2025 07:49:11
Gulmarg,
Handwara Police, acting on credible information regarding suspected unlawful activities and possible links with JEI, conducted a raid at Jamia Islamia Institute, Waripora Handwara. Electronic devices recovered during the operation have been seized and are being thoroughly examined to ascertain their usage and to verify any suspected affiliations, including possible links with banned organisations such as Jamaat-e-Islami (JEI). The investigation is ongoing. Handwara Police remains committed to acting firmly against any individuals or entities involved in unlawful or anti-national activities. The public is assured that all actions are being taken strictly within the ambit of law, with complete transparency and accountability.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 27, 2025 08:04:02
Patna, Bihar:RJD प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने राबड़ी देवी के सरकारी आवास खाली करने के सवाल पर साफ शब्दों में कहा कि कुछ भी करना पड़े लेकिन बंगला खाली नहीं होगा उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव और उनके परिवार के प्रति द्वेष और राजनीतिक विद्वेष के कारण यह कार्रवाई की जा रही है यह पूरी तरह राजनीतिक कारणों से प्रेरित कदम है सिर्फ तर्क गढ़े जा रहे हैं, प्रशासनिक मजबूरी का कोई आधार नहीं है वहीं आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा है कि राबड़ी देवी जी मुख्यमंत्री भी रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री हैं और नेता विरोधी दल है क्या सिक्योरिटी रीजन से आवास का परिवर्तन किया जा रहा है यह मेरे समझ से परे है घर के लिए राबड़ी देवी गिड़गिड़ाने के लिए जाएंगे यह लोग समझ रहे हैं तो ऐसा कदापि होने वाला नहीं है RJD नेताओं के ऐसे बयान आने के बाद एनडीए ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है JDU, MLC भीष्म सहनी ने कहा यह जो बयान देने वाले लोग हैं यह आरजेडी कल्चर के लोग हैं रस्सी जल गई ऐंठन नहीं गई यह लोग कानून और लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं आज भी जनता का जनादेश मिला और इन लोगों का सफाया हो गया उसके बाद भी यह लोग गुंडागर्दी पर उतारू है कानून का राज है और कानून का राज बिहार में रहेगा बीजेपी के विधायक पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा पद और व्यक्ति के हिसाब से आवास का आवंटन होता है तो आवास से मोह क्यों सवाल यह है रस्सी जल गई ऐंठन नहीं गया जनता क्लीन बोर्ड कर चुकी है उन लोगों को जिस हैसियत से आवास मिला था उसमें स्पष्ट है प्रदेश अध्यक्ष जिस तरह से राजद के कह रहे हैं कि किसी भी कीमत पर खाली नहीं होगा तो यह गुंडे है और जंगल राज का याद दिला रहा है वहीं कांग्रेस के एमएलसी समीर सिंह की माने तो जो भी परंपरा रही है और जो पूर्व मुख्यमंत्री हैं और सदन के सदस्य रहे हैं उनके पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से बड़ा आवास मिलता रहा है द सर्कुलर रोड हमेशा से मंत्री लोगों को मिलता था और वह कभी भी मुख्यमंत्री आवास नहीं रहा है राबड़ी देवी और लालू यादव उसी में रहते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री के हैसियत से वह आवास मिला हुआ है राबड़ी देवी अभी सदन के सदस्य भी हैं और प्रतिपक्ष की नेता भी है जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वभाव हो रहा है मैं नहीं समझता हूं कि वह ऐसा चाहते होंगे उनके स्वभाव के विपरीत विषय लग रहा है मुख्यमंत्री जी इसमें संज्ञान लेंगे और इस कार्रवाई को वापस लेंगे
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Nov 27, 2025 08:02:37
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ यूपी STF की बड़ी कार्रवाई! उड़ीसा, असम और पश्चिम बंगाल से ट्रैक्टर चोरी कर पश्चिमी यूपी में सप्लाई करने वाला बड़ा गिरोह पकड़ा गया मुरादाबाद से 4 आरोपी गिरफ्तार STF ने पाकबाड़ा थाना क्षेत्र में दबिश देकर चार शातिर चोरीरो को दबोचा चार चोरी किए गए ट्रैक्टर बरामद पश्चिम बंगाल से चोरी किए गए ट्रैक्टरों को ढोने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक कैंटर भी कब्जे में कैं터 में छुपाकर लाते थे ट्रैक्टर गैंग चोरी के ट्रैक्टरों को कैंटर में छुपाकर मुरादाबाद लाता था जहां इंजन और चेसिस नंबर बदलकर महंगे दामों में उन्हें बेच दिया जाता था यूपी STF का बड़ा खुलासा असम, उड़ीसा और बंगाल में सक्रिय ट्रैक्टर चोरी गैंग मुरादाबाद में हुआ गिरफ्तार प्रदेशभर में चोरों पर बड़ी चो
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 27, 2025 08:02:20
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सदस्यों के द्वारा आज शहर के झंडा मैदान से एक जागरूकता रैली निकाली गई. यह जागरूकता रैली ऑरेंज द वर्ल्ड मुहिम के तहत निकाली गई. जिसमें बताया गया कि संयुक्त राज्य के द्वारा कैसे पूरे विश्व भर में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने और महिलाओं ओर लड़कियों के साथ हो रहे हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी हो गया है. यह जागरूकता रैली शहर के झंडा मैदान से निकलकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस झंडा मैदान पहुंची. यहां क्लब की डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन रश्मि गुप्ता ने बताया की इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह की ओर से आज ऑरेंज द वर्ल्ड मुहिम के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें कई स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया. यह रैली शहर के झंडा मैदान से निकलकर पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान पूरे रास्ते भर में छात्राओं ने इस मुहिम के तहत आम लोगों से महिलाओं और लड़कियों पर हो रहे विश्व स्तर पर हो रहे अत्याचार और हिंसा रोक लगाना जरूरी है इसके बारे में भी बताया. इस दौरान हाथों में बच्चियों ने मेरी सहायता कीजिए जैसे बैनर पोस्टर लेकर इस जागरूकता रैली में शामिल हुई.
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 27, 2025 08:01:52
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा जिले में विधानसभा चुनाव के बाद से अपराध की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रृंगारहाट मोहल्ले का है, जहाँ टेंट संचालक भोसु यादव पिछले 25 नवंबर से रहस्यमयी तरीके से लापता हैं।परिजनों के अनुसार, भोसु यादव 25 नवंबर की दोपहर करीब 12:30 बजे घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटे। चिंतित परिजनों ने उसी दिन स्थानीय थाना में लिखित आवेदन भी दिया, लेकिन आरोप है कि पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की उदासीनता से नाराज़ परिजनों ने गुरुवार को सोहसराय थाना का घेराव किया और त्वरित कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि भोसु यादव की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिसके चलते वह अब अनहोनी या अपहरण की आशंका जता रहे हैं।स्थानीय लोग भी बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि जल्द से जल्द लापता टेंट संचालक का सुराग लगाया जाए।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की बात कहकर उग्र परिजनों को शांत कराया और आस पास क्षेत्र मे लगे सीसीटीवी फुटेज को खगालने मे जुट गयी हैं.बाइट:पीड़ित पत्नीबाइट:मुक्कु उर्फ़ मुकेश (भाई)
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 27, 2025 08:01:26
Jaipur, Rajasthan:जयपुर फतेहपुर सीकर बना प्रदेश का सबसे ठंडा शहर उदयपुर में सुबह छाया हल्का कोहरा , विजिबिलिटी कम जोधपुर, अजमेर में आज बादल छाने की संभावना कई शहरों में पारा बढ़ने से हल्की राहत बारिश की फुहारें गिरेंगी मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है हालांकी तापमान में थोड़ी राहत है बुधवार को उत्तरी हवाओं के साथ तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है कई शहरों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है शेखावाटी में पारा जमाव बिंदु के करीब रहा , वहीं आज तापमान में थोड़ी राहत रही फतेहपुर के न्यूनतम तापमान में लगभग 5 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 7.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया_SECOND_PART_ दूसरी तरफ प्रदेश पर आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर भी नजर आएगा मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27 और 28 नवंबर को प्रदेश के कुछ भागों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है विशेषकर 27 नवंबर को जोधपुर, अजमेर, और उदयपुर संभागों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा जिससे जालौर, पाली, सिरोही, ब्यावर, राजसमंद, उदयपुर, सलुम्बर, अजमेर, भीलवाड़ा में बारिश होने की आशंका है वहीं 28 नवंबर को इस सिस्टम के असर से अजमेर औऱ जयपुर संभागों में बारिश होने की संभावना है जिससे उदयपुर, सलुम्बर, अजमेर, ब्यावर, जयपुर, टोंक, दौसा और भीलवाड़ा में बारिश होने के आसार है न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) - 7.2 श्रीगंगानगर- 8.3 पिलानी- 8.3 चूरू- 8.8 नागौर- 11 सीकर- 12.5 प्रदेश में अभी ठंड बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा मौसम विभाग के अनुसार अगले दिनों तापमान में और गिरावट होगी
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 27, 2025 08:01:07
Jaipur, Rajasthan:जोधपुर, अजमेर, और उदयपुर संभाग में गिरेंगी फुहारें... कई शहरों में पारा बढ़ने से हल्की राहत, फतेहपुर में 5 डिग्री बढ़ा तापमान प्रदेश में तेज होती सर्दी के साथ आज से बारिश की फुहारें भी गिरेगी.... मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है... हालांकी तापमान में बुधवार के मुकाबले थोड़ी राहत है..... लेकिन बारिश होगी तो आद्रता भी बढ़ने के आसार है.... बुधवार को उत्तरी हवाओं के साथ तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई… कई शहरों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है… शेखावाटी में तो पारा जमाव बिंदु के करीब रहा , वहीं आज तापमान में थोड़ी राहत रही... फतेहपुर के न्यूनतम तापमान में लगभग 5 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 7.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.... दूसरी तरफ प्रदेश पर आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर भी नजर आएगा .... मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27 और 28 नवंबर को प्रदेश के कुछ भागों में बादल छाए रहेंगे.... और हल्की बारिश होने की संभावना है.... विशेषकर 27 नवंबर को जोधपुर, अजमेर, और उदयपुर संभागों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा.... जिससे जालौर, पाली, सिरोही, ब्यावर, राजसमंद, उदयपुर, सलुम्बर, अजमेर, भीलवाड़ा में बारिश होने की आशंका है.... वहीं 28 नवंबर को इस सिस्टम के असर से अजमेर औऱ जयपुर संभागों में बारिश होने की संभावना है.. जिससे उदयपुर, सलुम्बर, अजमेर, ब्यावर, जयपुर, टोंक, दौसा और भीलवाड़ा में बारिश होने के आसार है.... न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) - 7.2 श्रीगंगानगर- 8.3 पिलानी- 8.3 चूरू- 8.8 नागौर- 11 सीकर- 12.5 प्रदेश में अभी ठंड बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा… मौसम विभाग के अनुसार अगले दिनों तापमान में और गिरावट होगी
0
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Nov 27, 2025 08:00:47
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर बुरहानपुर जिले के ग्राम महल गुराड़ा से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रशासन की सख्ती को ठेंगा दिखाते हुए बिना अनुमति पाड़ों की टक्कर कराई गई, और यही टक्कर कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो पाड़ों की टक्कर के बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हिंसक झड़प में कुल 5 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 27, 2025 08:00:20
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में महापौर प्रह्लाद पटेल का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब रेलवे विभाग और आरपीएफ की टीम ब्रिज के नीचे बैठे सब्जी विक्रेताओं को हटाने पहुंची। साथ ही रेलवे विभाग ने ब्रिज के नीचे जाने वाले रास्तों को ब्लॉक करने का काम भी शुरू कर दिया था। जानकारी मिलते ही महापौर पटेल तुरंत मौके पर पहुंचे और आरपीएफ जवानों को फटकार लगा दी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ब्रिज के नीचे की जगह सरकारी है, और अगर रेलवे का कोई अधिकारी दादागिरी कर रहा है तो सामने आए और हटाकर दिखाए। महापौर ने रेलवे की सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि स्टेशन पर फैल रही गंदगी के कारण शहर की स्वच्छता रैंकिंग प्रभावित हो रही है। उनके अनुसार रेलवे मानो शहर को गंदा करने की ठान चुका है। करीब 1 घंटा तक महापोर और आरपीएफ के बिच गहमर गहमी देखने को मिली
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top