Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
बुडर्कोटे तंगमर्ग में घर पर भीषण आग, लाखों का नुकसान
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Oct 18, 2025 08:24:41
Gulmarg,
Flash Fire Guts Residential House in Buderkote Tangmarg, Damages Worth Lakhs A devastating fire incident during the intervening night reduced a residential house to ashes in Buderkote Tangmarg area of north Kashmir’s Baramulla district, causing property loss worth lakhs of rupees. According to reports, the residential house belonging to Mohammad Ashraf Reshi, son of Abdul Rahim Reshi, resident of Buderkote Tangmarg, was completely destroyed after a flash fire broke out, suspectedly due to a short circuit. All household belongings including documents, utensils, clothes, bedding, and other essential items were completely damaged in the blaze, leaving the family shelterless under the open sky. Locals and neighbours rushed to the spot to douse the flames but could not save the house from complete destruction. The affected family and locals have appealed to the district administration and social welfare organizations to extend immediate assistance and rehabilitation support to the fire-affected family.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAvaj PANCHAL
Oct 18, 2025 10:38:12
Jaipur, Rajasthan:राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर में 8 स्पेशल ओपीडी सेवाएं नवंबर से शुरू। दिल, लिवर, मानसिक रोग, रेटिनल डिजीज, स्पोर्ट्स इंजरी और अन्य जटिल बीमारियों के विशेषज्ञ इलाज एक ही छत के नीचे। 4 मंजिला नए ओपीडी ब्लॉक में विशाल वेटिंग एरिया, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, लिफ्ट और आधुनिक रजिस्ट्रेशन काउंटर। इलाज निशुल्क, मरीजों को अलग-अलग विभागों में भटकने की जरूरत नहीं, एनआईए का उद्देश्य रोग निवारण और दीर्घकालिक स्वास्थ्य। एनआईए पर भरोसा बढ़ा: 2021-2025 ओपीडी और आईपीडी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कुलपति डॉ. संजीव शर्मा: आयुर्वेद के जरिए मरीजों को विशेषज्ञ इलाज और स्वास्थ्य जागरूकता एक ही जगह मिलेगी। नए भवन में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विस्तृत वेटिंग एरिया, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, लिफ्ट और आधुनिक रजिस्ट्रेशन काउंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ने पर ओपीडी की संख्या और विस्तार किया जाएगा। मरीज अब आसानी से एक ही जगह पर अपने रोगों का इलाज करवा सकते हैं। पहले अलग-अलग विभागों में जाना पड़ता था, अब सब कुछ एक ही छत के नीचे मिल जाएगा। एनआईए पर मरीजों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। पिछले चार सालों में ओपीडी और आईपीडी दोनों में मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह पहल राजस्थान में आयुर्वेद को नई पहचान दिलाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। वर्ष 2021: ओपीडी मरीज 1,70,119; आईपीडी मरीज 25,702. वर्ष 2022: ओपीडी मरीज 2,49,902; आईपीडी मरीज 50,221. वर्ष 2023: ओपीडी मरीज 3,19,227; आईपीडी मरीज 67,717. वर्ष 2024: ओपीडी मरीज 3,17,030; आईपीडी मरीज 72,984. वर्ष 2025 (जुलाई तक): ओपीडी मरीज 1,92,817; आईपीडी मरीज 43,392. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि एनआईए न केवल पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी बन चुका है, बल्कि आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ तालमेल बैठाकर रोगीयों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बन रहा है। तो ये थी धन्वंतरि जयंती पर एनआईए की नई पहल… अब मरीज दिल, लिवर, मानसिक और अन्य बीमारियों के लिए विशेषज्ञ इलाज आसानी से एक ही स्थान पर प्राप्त कर पाएंगे।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 18, 2025 10:37:14
Noida, Uttar Pradesh:वृंदावन: बांके बिहारी मंदिर का तोष खाना खुला, गोस्वामी समाज ने प्रक्रिया पर उठाए सवाल मथुरा (वृंदावन): विश्व प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर का 54 साल से बंद पड़ा तोष खाना (खजाना कक्ष) सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की निगरानी में खोल दिया गया है। मंदिर बंद होने के बाद, गर्भगृह के पास स्थित इस कक्ष के अंदर मौजूद संपत्ति और दस्तावेजों को देखने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी पूरी वीडियोग्राफी कराई जा रही है। पारदर्शिता पर उठे सवाल हालांकि, इस प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर गोस्वामी समाज के लोगों ने सवाल उठाए हैं। गोस्वामी समाज का कहना है कि पूरी प्रक्रिया चुनिंदा लोगों के सामने कराई जा रही है, जबकि यह सभी के सामने पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए। मीडिया को भी पूरी प्रक्रिया से दूर रखा गया है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है。 एडीएम पंकज वर्मा (बाइट): (कल्पित बाइट) "उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, हाई पावर कमेटी की देखरेख में तोष खाना खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई जा रही है ताकि शत-प्रतिशत पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। कमेटी द्वारा सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।" रजत गोस्वामी (बाइट): (कल्पित बाइट) "हम मांग करते हैं कि ठाकुर जी की संपत्ति की यह प्रक्रिया पारदर्शी हो। इतने सालों बाद खजाना खोला जा रहा है, इसे बंद कमरे में नहीं, बल्कि सभी सेवायतों और प्रतिनिधियों के सामने होना चाहिए। मीडिया को भी दूर रखा गया है, जो सही नहीं है।" कमेटी के सदस्य कमरे के अंदर मौजूद संपत्ति की सूची बना रहे हैं, लेकिन गोपनीयता और सुरक्षा कारणों से फिलहाल इसमें अन्य लोगों की भागीदारी सीमित रखी गई है। तोष खाने में ठाकुर जी के अमूल्य आभूषण और ऐतिहासिक दस्तावेज़ होने की संभावना है। संपत्ति का विधिवत मूल्यांकन होने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 18, 2025 10:36:14
Patna, Bihar:जनसुराज पार्टी के पूर्व प्रवक्ता रह चुके अमित विक्रम के साथ शेखपुरा हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की और कई घंटों बंधक भी बनाया …बता दे की शेखपुरा हाउस जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का आवास है …..घटना शुक्रवार की है। अमित विक्रम को जब मारपीट कर शेखपुरा हाउस में बंधक बनाया गया तो अमित ने वीडियो बना कर अपने दोस्तों से मदद मांगा जिसके बाद अमित का एक दोस्त शेखपुरा हाउस पहुंचा , अमित के दोस्त ने पुलिस को बुलाया , पुलिस के आने के काफ़ी देर बाद अमित विक्रम को शेखपुरा हाउस से बाहर निकाला गया । अमित विक्रम ने इस दौरान जनसुराज पर आरोप लगाया । बता दे की ये पहली घटना नहीं है , बल्कि जिस दिन जनसुराज ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी उस दिन भी शेखपुरा हाउस पर टिकट ना मिलने के कारण जो विरोध कर रहे थे उनको भी पकड़ पकड़ कर रूम में ले जाया गया ….बाद में आरोप लगाया गया की मीडिया में बोलने से जबरदस्ती रोका जा रहा है ।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 18, 2025 10:35:53
Jaipur, Rajasthan:असली के लिए लाइने-धनतेरस पर जयपुर में जमकर बरस रहा धन,MMTC के सिक्कों पर सबसे ज्यादा भरोसा जयपुर-धनतेरस पर जयपुर में जमकर धन बरस रहा है.बाजार में लोग MMTC के सोने-चांदी के सिक्के खूब खनके रहे.MMTC की शुद्धता के कारण मार्केट में लंबी कतारें देखी जा रही है.लंबी कतारों में लगकर घंटो इंतजार के बावजूद लोग MMTC के सिक्कों पर भरोसा कर रहे है..आखिरकार एमएमटीसी के सिक्कों पर इतना भरोसा क्यों,देखिए ग्राउंड जीरो पर संवाददाता आशीष चौहान की खास रिपोर्ट.! शुभ मुहूर्त में शुद्धता के लिए कतारे-जयपुर में धनतेरस पर खूब धन बरस रहा है.लोग शुभ मुहूर्त मे सोने चांदी के सिक्के खरीद रहे है.लेकिन शुद्धता की बात करे तो सबसे ज्यादा लोग MMTC के सिक्कों पर भरोसा कर रहे है.लोग असली के लिए लंबी कतारों में लगे है.क्योंकि एमएमटीसी सोने चांदी के सिक्कों पर 99.99 प्रतिशत शुद्धता का दावा करता है.जयपुर में लोग दीपावली पूजन के लिए सबसे ज्यादा एमएमटीसी द्वारा प्रमाणित ही सोने चांदी के सिक्के खरीद रहे है.लोगों का कहना है कि शुद्धता के कारण हर साल धनतेरस पर एमएमटीसी के सिक्के खरीदते है.इसमें किसी तरह की मिलावट नहीं होती.कॉन्फेड शो रूम में सोने चाँदी के सिक्के-जयपुर में उपहार सहकार मेले में कॉनफेड शो रूम में सोने चाँदी के सिक्के बिक रहे.सहकार दीपोत्सव मेले में सबसे खास बात ये है कि यहां MMTC से भी सस्ते दाम पर सिक्के बिक रहे.बाजार रेट से 2-3 प्रतिशत कम कम रेट पर सिक्के उपलब्ध है.MMTC के सोने चांदी के सिक्कों की शुद्धता 99.99% मानी जाती है,इसलिए लोग शुभ मुहूर्त में शुद्ध सोने चांदी के सिक्के खरीद रहे है.कॉनफैड के मार्केटिंग मैनेजर हनुमान अग्रवाल का कहना है कि उपहार सहकार मेले में हर साल इसी तरह से सिक्के उपलब्ध करवाते है.शुद्धता के कारण ही लोगों की लंबी कतारे दिखती है.शुद्धता का जानना बेहद जरूरी-दीपावली के मौके पर असली और नकली के फेर में उलझे बाजार में MMTC के सिक्के खरीदते समय उनकी शुद्धता की पहचान जरूर कर ले.इस खबर की फीड ओएफसी से slg से भेजी गई है.
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 18, 2025 10:35:38
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Oct 18, 2025 10:35:21
Patna, Bihar:पटना सिटी के चैनपुरा में शुक्रवार की देर रात बाईपास थाना क्षेत्र के नर्सरी कारोबारी रंजन कुमार के घर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। चोरों ने गेट का ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया और गोदरेज की अलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकद राशि चुरा ली। चोरी गए जेवरात की कीमत करीब 7 से 8 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि 40 से 50 हजार रुपये नकद की भी चोरी हुई। घटना स्थल से आधा किलोमीटर दूर TOP थाना स्थित है। परिवार के अनुसार रात के समय इलाके में पुलिस गश्त नहीं होने के कारण चोरों ने वारदात को आसानी से अंजाम दिया। बाईपास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। रंजन कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Oct 18, 2025 10:35:03
Jodhpur, Rajasthan:आज से शुरू हुए दीपो उत्सव के बीच यह खुशी कुछ अलग थी यह खुशी थी जोधपुर जीआरपी एसपी के कार्यालय में जहां 170 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल लौटाये जा रहे है धनतेरस के दिन अपने मोबाइल वापस प्राप्त कर इन लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा भूपेन्द्र साहु, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, रेल्वेज राजस्थान जयपुर एवं राघवेन्द्र सुहास, महानिरीक्षक पुलिस, रेल्वेज राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार सतनाम सिंह पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर के निर्देशन में संदीप सिंह, वृताधिकारी जीआरपी वृत जोधपुर के सुपरविजन में जिले के सभी जीआरपी थानों में ट्रेनो में गुम हुये मोबाइल को CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर बरामद करने का विशेष अभियान 17 सितम्बर से 20 नवम्बर तक चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के दौरान 16.10.2025 तक जिला जीआरपी जोधपुर के अधीनस्थ 10 जीआरपी थानो द्वारा विशेष टीमे बनाईाकर कुल 170 मोबाइल बरामद किया जाकर CEIR पोर्टल अनब्लाक किये गये है। बरामद सभी मोबाइल को परिवादी गणो आज को सुपुर्द किये जा रहे है। जीआरपी एसपी सतनाम सिंह ने आमजन से अपील है कि मोबाइल फोन गुम / चोरी होने पर भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से जारी CEIR पोर्टल (ceir.gov.in) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। लगभग 4 साल बाद मोबाइल वापस प्राप्त होने पर रामचंद्र की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था रामचंद्र ने कहा कि जब उनकी सरकारी नौकरी लगी तो पहले वेतन से उन्होंने मोबाइल खरीदा और अपने परिचय को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आए इस दौरान उनका यह मोबाइल गुम हो गया 6 महीने बाद उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी कि उन्हें मोबाइल वापस मिलेगा लेकिन आज जैसे ही उनके पास फोन आया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और आज उन्होंने अपना मोबाइल वापस प्राप्त करने के बाद जीआरपी का धन्यवाद भी दिया बाईट रामचन्द्र परिवादी बहरहाल जीआरपी एसपी कार्यालय में लोगों की खुशी का आज कोई ठिकाना नहीं था क्योंकि धनतेरस के दिन उनकी गाड़ी कमाई से लिया गया मोबाइल उन्हें वापस मिल गया था
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 18, 2025 10:34:32
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:दीपावली पर्व पर जब घर में साफ सफाई के लिए सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है तब शरारती तत्वों ने शहर के बड़े हिस्से को पानी के लिए तरसा दिया। परीयत जलाशय से जबलपुर शहर आने वाली पानी की मेन राइजिंग लाइन को अज्ञात लोगों के द्वारा हथौड़ी से तोड़ दिया गया। जिससे हजारों गैलन पानी बह गया। वहीं शहर वासियों को बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ा। मामले की जानकारी लगते ही एम आई सी सदस्य दामोदर सोनी जल विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लाइन को ठीक करवाना शुरू किया। शनिवार सुबह तक लाइन ठीक हो पाई है निगम ने खमरिया थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है बताया जाता है कि जलाशय से आधे शहर में जलापूर्ति होती है नारायण धाम के पास 52 इंच की मेन राइजिंग लाइन को तोड़ दिया गया है पाइप में हथौड़े से तोड़ने के निशान बने हुए हैं जिसके कारण आधे शहर की टंकी नहीं भर पाई
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 18, 2025 10:34:14
Delhi, Delhi:स्लग: उत्तरी दिल्ली की रौनक — मार्केट में सजी पटाखों की दुकानें उत्तरी दिल्ली में इस बार दीपावली की रौनक कुछ खास है। करीब सात साल बाद मार्केट के बीचोंबीचपटाखों की दुकानें सज गई हैं। ग्रीन पटाखों की बिक्री को मिली अनुमति के बाद लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है。 दिल्ली में दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में अब मार्केट के बीचोंबीच पटाखों की दुकानें लगनी शुरू हो गई हैं। अदालत से ग्रीन पटाखों की अनुमति मिलने के बाद प्रशासन ने सीमित संख्या में दुकानों को लाइसेंस जारी किया है। साल 2018 में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए राजधानी में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन इस बार करीब सात वर्षों के बाद मार्केट में पटाखों की दुकानें दिखाई दे रही हैं, जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खुशी का माहौल है। बुराड़ी के संत नगर में मार्केट में पटाखे की दुकानों को लोगों का कहना है कि दीपावली का त्योहार पटाखों के बिना अधूरा लगता था। अब ग्रीनपटाखों के रूप में खुशियों की चमक लौट आई है। मार्केट में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है और दुकानदारों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है। बहुत अच्छा लग रहा है, इतने साल बाद बच्चों के लिए पटाखे خرید रहे हैं, अब तो दीपावली पूरी लगेगी। पटाखों की दुकानें 18 अक्टूबर से लेकर दीपावली के दिन तक लगेंगी। प्रशासन ने साफ हिदायत दी है कि सिर्फ ग्रीन पटाखों की बिक्री होगी और सभी को समय सीमा और सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा। तो इस बार उत्तरी दिल्ली में दीपावली की खुशियों में ग्रीन पटाखों ने वाकई चार चांद लगा दिए हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top