Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
बारामुल्ला के Tangmarg में ब्लॉक दिवास: दरवाज़े तक सेवाएं तेज, डीसी का दावा
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 13, 2025 06:05:10
Gulmarg,
DC Baramulla Presides Over Block Diwas at Tangmarg, Reaffirms Commitment to Governance at Doorstep In a significant step towards ensuring governance at the doorstep, Deputy Commissioner (DC) Baramulla, Minga Sherpa, today presided over a Block Diwas programme at Town Hall Tangmarg. The event, held as part of the government’s ongoing public outreach and grievance redressal initiative, witnessed enthusiastic participation from locals, PRI members, and officers from various line departments. During the event, the DC listened to public grievances and demands pertaining to civic amenities, road connectivity, healthcare, and welfare schemes. He gave on-spot directions to the concerned officers for prompt redressal of genuine issues and assured the gathering that all departments are working in coordination to improve service delivery at the grassroots level. Speaking on the occasion, DC Minga Sherpa said that the Block Diwas platform serves as a vital bridge between the administration and the people, allowing citizens to directly communicate their concerns and feedback. He reiterated the administration’s commitment to transparent, accountable, and responsive governance, emphasizing that every effort is being made to reach out to even the remotest corners of the district. Earlier, the DC inspected departmental stalls set up by various government departments, showcasing their welfare schemes, ongoing projects, and public service initiatives. He appreciated the officers for raising awareness among citizens about beneficiary-oriented programmes. On the occasion, the DC distributed sanction letters for sheep units among eligible beneficiaries under the Sheep Husbandry Department, encouraging youth to take up self-employment and livelihood generation activities. As part of the green initiative, DC Minga Sherpa also planted a sapling in the premises of Town Hall Tangmarg, underscoring the administration’s commitment to environmental sustainability and community participation. Officers from various departments,public representatives, and a large number of locals were present on the occasion.
94
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSumit Kumar
Nov 13, 2025 07:39:11
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस बिग ब्रेकिंग, हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा LPG गैस सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक, ट्रक के पलटते ही हाईवे पर बिखरे LPG गैस से भरे हुए इंडियन गैस के सैकड़ों सिलेंडर, ट्रक चालक को नींद आने से अनियंत्रित हुआ ट्रक हाईवे पर पलटा, हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, थाना पुलिस और हाईवे की इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची, पुलिस और हाईवे की टीम हाईवे को ब्लॉक कर राहत बचाव कार्य में जुटी, फायर ब्रिगेड ने हादसे की जगह से 2 किलोमीटर तक के एरिया में जारी किया अलर्ट, लोगों को घरों में रहने की एडवाइजरी जारी करने के साथ ही फायर ब्रिगेड और पुलिस ने LPG गैस सिलेंडरों का किया रेस्क्यू, रेस्क्यू ऑपरेशन चालाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस ने LPG गैस के भरे हुए सिलेंडरों को दूसरे ट्रक में रखवाया, हाईवे पर पड़े गैस सिलेंडरों के हटने से लोगों ने ली राहत की सांस, हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के पास की घटना
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 13, 2025 07:38:55
0
comment0
Report
Nov 13, 2025 07:38:43
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 13, 2025 07:38:12
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर से गिरफ्तार आतंकी संगठन से जुड़े डॉ. आदिल अहमद की परत दर परत खुलती जा रही है. उसके घर के बाहर कचरे से फ्लाइट का टिकट मिला है, जो 31 अक्तूबर का है. यह टिकट श्रीनगर से दिल्ली का है. इससे साफ स्पष्ट होता है कि धमाके से 10 दिन पहले आदिल दिल्ली में था. वहां से कब सहारनपुर लौटा था यह जांच का विषय है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. आदिल अहमद को सहारनपुर से छह नवंबर में गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद उसके कश्मीर स्थित घर से एके-47 बरामद हुई थी. डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद ही फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री मिली थी. 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका हुआ था. डॉ. आदिल सहारनपुर में थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मानकमऊ स्थित अमन विहार कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था. वह जिस मकान में रहता था, उस पर ताला लगा हुआ है. मकान की लगातार निगरानी की जा रही है. मकान के बराबर और सामने खाली प्लॉट है. घर के बाहर कचरे में डॉ. आदिल का फ्लाइट का टिकट मिला है. टिकट पर आदिल का नाम और तिथि अंकित है. टिकट 31 अक्तूबर का श्रीनगर से दिल्ली का है. यानी डॉ. आदिल ने 31 अक्तूबर को श्रीनगर से दिल्ली की यात्रा की थी. टिकट पर आदिल का नाम दर्ज है. यानी धमाके से 10 दिन पहले आदिल दिल्ली में था. उसके बाद ही सहारनपुर लौटा था. फ्लाइट के टिकट को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 13, 2025 07:37:52
Chowk, Uttar Pradesh:महाराजगंज जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार में आयोजित मेले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने बीच मेले में एक युवक की चप्पलों और थप्पड़ों से जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में महिला युवक को थप्पड़ और चप्पलों से पीटती नजर आ रही है जबकि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। वीडियो में युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता भी दिख रहा है।जानकारी के मुताबिक युवक शराब के नशे में था और मेले में महिला का पीछा कर रहा था। इसी दौरान उसने महिला को पीछे से पकड़ लिया, जिससे गुस्साई महिला ने तुरंत चप्पलों और थप्पड़ों से उसकी पिटाई कर दी जिसको वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 13, 2025 07:37:38
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 13, 2025 07:37:27
Kota, Rajasthan:भामाशाह मंडी के गेट नहीं खोलने पर किसानों ने किया हंगामा कर रहे नारेबाजी गेट पर चढ़े किसान. कोटा शहर की भामाशाह मंडी का मुख्य गेट गुरुवार सुबह 10 बजे नहीं खोलने के चलते किसान परेशान हो रहे हैं जिसके चलते किसानों ने यहां हंगामा कर दिया और नारेबाजी कर गेटों पर किसान चढ़ गए. किसानों ने बताया कि वह अपनी उपज बेचने भामाशाह मंडी आए थे परंतु कृषि उपज मंडी के मुख्य गेट पर ताला लगा होने के कारण किसान परेशान हो गए और भामाशाह मंडी के बाद ट्रैक्टर ट्राली की लंबी कतार लग गई. इसको लेकर कृषि उपज मंडी के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया तो किसानों को भीतर नहीं घुसने दिया गया. इससे नाराज होकर किसानों ने मुख्य गेट पर हंगामा खड़ा कर दिया और कई किसान गेट पर चढ़ गए. आनंदपुर थाना पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और समझाइए का प्रयास किया गया. मंडी सचिव मनोज मीणा का कहना है कि मंडी में ओवरलोडिंग होने के कारण गेट बंद किए गए हैं; मंडी के खाली होने पर सभी को प्रवेश मिलेगा
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 13, 2025 07:37:07
Jaisalmer, Rajasthan:पोकरण के बिलिया स्कूल में सनसनी मामला, शिक्षक पर छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप, ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला अभिभावकों का फूटा गुस्सा – आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पोकरण, जैसलमेर जैसलमेर के पोकरण उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विद्यालय की एक छात्रा ने शिक्षक लक्ष्मणराम विश्नोई धोलिया पर जबरदस्ती अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लागू किया है। छात्रा के अनुसार, शिक्षक ने उसे पुस्तकालय में किताब लाने के बहाने बुलाया और वहां शर्मनाक हरकत की। पीड़िता ने पूरी घटना की शिकायत कार्यवाहक प्रधानाचार्य भंवरलाल गर्ग से की, लेकिन छात्रा व परिजनों का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने मामला दबाने और धमकाने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और अभिभावकों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और प्रदर्शन करते हुए आरोपी शिक्षक की तुरंत गिरफ्तारी व प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। सूचना पर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 13, 2025 07:36:53
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर बस्सी गांव में पेंथर का मूवमेंट, फूस के लिए बने कमरे में चैन की नींद सो रहा पैंथर,दो थानों का पुलिस जाप्ता मौकै पर,जाजोद खण्डेला पुलिस मौकै पर,कौशल्या देवी मंगावा के घर पर पैंथर,वन विभाग की टीम भी मौकै पर,लोगों की जमा हुइ भीड़,रेस्क्यू करने की तैयारी कर रही वनविभाग की टीम जयपुर टीम भी पहुंची मौकै पर सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के बस्सी गांव में आज ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पैंथर को गांव के एक घर में देखा गया। जानकारी के अनुसार, पैंथर गांव के बीच स्थित कौशल्या देवी मंगावा के मकान में बने फूस के कमरे में घुस गया और वहां चैन की नींद सो गया। सुबह जब घरवालों ने पैंथर को देख उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही जाजोद और खंडेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थानों का पुलिस जाप्ता गांव को चारों तरफ से घेरकर सुरक्षा व्यवस्था में जुट गया ताकि पैंथर गांव से बाहर न निकल सके और कोई जनहानि न हो। साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी। गांव में पैंथर की मौजूदगी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। बताया जा रहा है कि जयपुर से भी विशेष रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है,फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है, लोग घरों में दुबके हुए हैं। पुलिस और वन विभाग की टीम स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 13, 2025 07:36:20
Pali, Rajasthan:मारवाड़ जंक्शन पाली इनफॉर्मर सुरेश पवार जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़ स्टेशन अधीक्षक एवं जीआरपी आरपीएफ में पार्किंग एवं पार्सल कार्यालय का किया ओचक निरीक्षण दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद रेल सुरक्षा आयुक्त एवं उत्तर पश्चिम रेल प्रबंधक के निर्देश से पश्चिमी राजस्थान के सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, सुरक्षा आयुक्त के निर्देश से मारवाड़ जंक्शन स्टेशन अधीक्षक का बाल किशन शर्मा एवं आरपीएफ जीआरपी ने पार्सल कार्यालय में आवागमन पार्सल सामग्रियों का निरीक्षण किया, साथ ही पार्किंग व्यवस्था में का निरीक्षण कर आने जाने वाले यात्रियों की तलाशी लेते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए, आरपीएफ जीआरपी अधीक्षक के निर्देश से रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल नियुक्त किया गया है और हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही और तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा था
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 13, 2025 07:36:05
Jammu, :अखनूर में संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, पाकिस्तानी नंबर से था संपर्क जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अखनूर क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान के “+92” नंबर से संपर्क में था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह संदिग्ध बुचा मंडी इलाके से पकड़ा गया है। जाँच में पता चला है कि आरोपी ने पाकिस्तानी नंबर पर कई संदेश भेजे थे, जिनमें “अस्सलाम वालेकुम” जैसे संदेश भी शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह नंबर पाकिस्तान से ही सक्रिय था। जम्मू रूरल पुलिस फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसका संपर्क किन लोगों से था और उसकी मंशा क्या थी। पुलिस ने इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त कर लिए हैं और जांच आगे बढ़ाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि यदि पूछताछ में कोई संदिग्ध गतिविधि या नेटवर्क का पता चलता है तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 13, 2025 07:35:29
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के शिष्टमंडल ने राज्यपाल असीम घोष को ज्ञापन सौपा। प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में राजभवन पहुंचे कांग्रेस का शिष्टमंडल। ज्ञापन के बाद नेता विपक्ष हुड्डा ने बयान दिया कि हरियाणा में किसानों, खराब कानून व्यवस्था और बीपीएल राशन कार्ड में संदिग्ध घोटाले को चस्पा किया गया है। इस साल हरियाणा में धान का उत्पादन कम हुआ है, लेकिन मंडियों में आवक अधिक रही। हमने राज्यपाल से इसकी जांच कराए जाने की मांग की है। हरियाणा की कई मंडियों में फर्जी गेट पास बनाए गए हैं; धान का यह घोटाला हजारों करोड़ रुपये तक संभव है। मानसून के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है और सरकार ने अब तक मुआवजा नहीं दिया है। बीजेपी सरकार 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का दावा करती है, लेकिन बाजार में धान ₹600 और कपास 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल के MSP से कम में बिक रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था भी कमज़ोर है; आज 80 गैंगस्टर सक्रिय हैं और फिरौती मांग रहे हैं। हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है; आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। पिछले दिनों एक एडीजीपी और एक ASI ने आत्महत्या की थी। चुनाव के दौरान सरकार ने बिना सत्यापन के कई बीपीएल कार्ड बनाए थे; अब 10 लाख राशन कार्ड हटाए गए हैं, इसकी भी विस्तृत जांच की मांग की है. दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा दोषी जल्द पकड़े जाएं; हरियाणा पुलिस की कुशलता पर भी टिप्पणी की। बिहार चुनाव के नतीजे के बारे में हुड्डा ने कहा महागठबंधन सरकार बनेगी और एक्सिट पोल को खारिज करते हुए हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 13, 2025 07:34:22
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल स्थित शालीमार यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य की शुरुआत 12 नवंबर से हो गई है। इसके चलते बिलासपुर जोन से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनें 14 दिनों तक रद्द रहेंगी। इनमें दो नियमित व दो साप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं हावड़ा–मुंबई मार्ग पर चलने वाली शालीमार-एलटीटी-शालीमार नियमित एक्सप्रेस 10-10 दिन और साप्ताहिक एक्सप्रेस 3-3 दिन रद्द रहेंगी। इसी तरह चार ट्रेनें अलग-अलग दिनों में आधे रास्ते से ही समाप्त होकर वहीं से लौट जाएगी। यह कार्य 23 नवंबर तक चलेगा।दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ ही बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-झारसुगड़ा सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने का काम जारी है। चांपा-खरसिया सेक्शन के सारागांव स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम 13 नवंबर से शुरू होगा। इसके चलते बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन को 13 से 17 नवंबर तक चार दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top