Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
बारामुल्ला में पारदर्शी शासन सप्ताह का आगाज; सेमिनार से सुशासन की दिशा
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Dec 19, 2025 12:30:33
Gulmarg,
Good Governance Week Kickstarted in Baramulla with an Insightful Seminar at GDC Baramulla As part of the nationwide campaign to promote transparency, accountability and citizen-centric administration, Good Governance Week was today kickstarted across District Baramulla with an insightful seminar held at the Conference Hall of Government Boys Degree College (GDC), Baramulla. The seminar was presided over by Dr. Farooq Ahmad Lone, Retired IAS Officer, and was attended by Principal GDC Boys’ Baramulla, Dr. Mohd Shafi Lone; Dr. Khursheed Alam, Professor IMPARD; Prof. Tariq Ahmad Chalko, Assistant Commissioner Revenue; Arshad Ahmad Khan, District Information Officer; Iftakhar Naseem, besides faculty members, students and other officers and officials. The programme marked the beginning of a week-long series of activities aimed at strengthening the interface between the administration and the public, ensuring responsive governance, transparency and timely delivery of public services. Speaking on the occasion, Dr. Farooq Ahmad Lone emphasized that good governance is reflected in the prompt, transparent and efficient resolution of public grievances. He stressed that officers must remain easily accessible to citizens, listen to their concerns with empathy and ensure time-bound delivery of services to build public trust in governance institutions. During the panel discussion, speakers highlighted the core objectives of Good Governance Week, which include effective grievance redressal, transparency in decision-making, accountability of public institutions and enhanced public outreach, particularly in rural and remote areas. The session also deliberated on special initiatives planned during the week, including grievance redressal camps, outreach programmes under “Prashasan Gaon Ki Ore”, awareness drives, public interactions and on-the-spot resolution of public issues. In addition to the district-level programme, similar Good Governance Week activities were organized across Sub-Divisional and Block levels of District Baramulla, wherein Sub-Divisional Magistrates (SDMs), Block Development Officers (BDOs) and other district and sectoral officers presided over awareness programmes, public interactions and grievance redressal sessions to directly engage with citizens at the grassroots level. The speakers also elaborated on various governance reforms being implemented by the government and underscored the importance of active citizen participation in ensuring the successful execution of these initiatives, reaffirming the administration’s commitment to transparent, accountable and people-centric governance across the district.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MIMohammad Imran
Dec 19, 2025 13:50:19
Jaipur, Rajasthan:आदर्श नगर ज़ोन में नियमों की खुली अवहेलना प्लॉट नंबर 323 पर नक्शे के विपरीत निर्माण का आरोप रेरा और नगर निगम नियमों का उल्लंघन प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल कार्रवाई होगी या फाइलों में दबेगा मामला? जयपुर। आदर्श नगर ज़ोन अंतर्गत प्लॉट नंबर 323 पर स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण खड़े होने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि संबंधित भवन में रेरा (RERA) नियमों के साथ-साथ नगर निगम के भवन उपविधियों का भी स्पष्ट उल्लंघन किया गया है, इसके बावजूद अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई。 सूत्रों के अनुसार, निर्माण कार्य में निर्धारित सेटबैक, फ्लोर एरिया और ऊँचाई मानकों की अनदेखी की गई है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो यह न केवल शहरी नियोजन के नियमों की अवहेलना है, बल्कि आसपास के निवासियों की सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं पर भी प्रतिकूल असर डाल सकता है。 स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायतें दिए जाने के बाद भी आदर्श नगर ज़ोन के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर ठोस निरीक्षण करने और आवश्यक नोटिस जारी करने में देरी कर रहे हैं। नियमों के अनुसार, ऐसे मामलों में नोटिस, सीलिंग और ध्वस्तीकरण तक की कार्रवाई का प्रावधान है, परंतु फिलहाल प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में है。 रेरा के तहत पंजीकरण और स्वीकृतियों का पालन अनिवार्य है। यदि बिना वैध स्वीकृति के निर्माण किया गया है तो डेवलपर/मालिक पर जुर्माना और दंडात्मक कार्रवाई संभव है। नगर निगम अधिनियम भी नक्शा-विपरीत निर्माण पर सख्त कदम उठाने की अनुमति देता है。 अब बड़ा सवाल यह है कि आदर्श नगर ज़ोन प्रशासन इस मामले में कब और क्या कार्रवाई करेगा? क्या नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती होगी या फिर यह मामला भी अन्य फाइलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा? जनता जवाब और तत्काल कार्रवाई की मांग कर रही है。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 19, 2025 13:49:58
Sikar, Rajasthan:सीकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता प्रवास पर जिला भाजपा कार्यालय शुक्रवार को आई। पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतन जलधारी व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनको पार्टी का दुपट्टा व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए अभिनंदन किया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भाजपा कार्यालय में आने पर पार्टी के संस्थापकों व माँ भारती के चित्र के समक्ष पुष्प अॢपत किए। जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का परिचय करवाया। इस दौरान पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, जिला महामंत्री राजेश रोलन, जिला उपाध्यक्ष नेमीचंद कुमावत, मुख्य प्रवक्ता करण सिंह, श्रीहरि बियाणी, तेजप्रकाश सैनी, विष्णु काबरा, ईश्वर सिंह राठौड़, नीलम मिश्रा, भंवरलाल जांगिड़, सुरेश सैनी, अनिता शर्मा, नंदकिशोर सैनी, सुल्तान सिंह, प्रभुसिंह सेवद, सुरेश फागलवा, सुरेश अग्रवाल, इंद्र शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, मदन जांगिड़, लक्ष्मण सिंह निर्वाण, रामचंद्र बगडिय़ा, दुर्गा हटवाल, मनोहरलाल सैनी, कविता चौधरी, सोनू सोनी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Dec 19, 2025 13:48:20
Patna, Bihar:पटना में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है इसका यह CCTV वीडियो उदाहरण है. सीसीटीवी पिछले सोमवार यानी 15 दिम्बर का पटना के सिटी इलाके के खत्री गली का है जहाँ अपराधियों ने सिर दाढ़ी के कारण एक मुलिम पर स्लैब उठाकर हमला किया और जान मारने की कोशिश की . घायल व्यक्ति एक बैग बनाने वाली फक्ट्री में मजदूर है और रात 8 बजे जब वह अपने फैक्ट्री से घर लौट रहा था उसी दौरान मौजूद अपराधियों ने पहले हमला किया और उसके बाद बड़ा पत्थर से उसे कुचलने की कोशिश की . आपको बता दें की यह घटना तब हुई जब पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के खत्री लेन में कारखाना से काम कर लौट रहे कादिर अहमद को घेर कर कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी थी . हालांकि इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त खत्री लेन का रहने वाले संतोष राय के पुत्र रबिश कुमार के साथ दो और को गिरफ्तार किया पर पर बाद में दो को छोड़ दिया . बताया गया की हमला के आरोप में गिरतार रबिश पर आपराधिक मामला भी दर्ज है . वह पूर्व में भी दो कांड में नामजद रहा है. इसका आपराधिक इतिहास निकलवाया जा रहा है. इस मामले में घायल कादिर अहमद की पत्नी ने तीन को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया था इसमें अभी दो नामजद गुड्डू रंगीला और गांधी फरार है. वहीं गंभीर रूप से घायल कादिर अहमद का इलाज बिस्कोमान गोलंबर स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है. अब तक वह होश में नहीं आया है. इस कारण से पुलिस भी उससे पूछताछ नहीं कर पाई है. घायल के भाई मो अकिल अहमद ने बताया कि उनका भाई करीब 40 साल का खत्री लेन में रशीद अंसारी के यहां बैग कारखाना में काम समाप्त कर लौट रहा था, तभी देर शाम उसे रोक कर कुछ लोग उस् के साथ मारपीट करने लगे. पत्थर से उस पर प्रहार किया . इससे उसके सिर, गर्दन, छाती आदि में गंभीर चोट आई. आज परिजन सरकार से गुहार लगा रहे हैं की उनके परिजन का इलाज कराये और आरोपियों की गिरफ्तारी हो . परिजन कहते हैं हैं की आज इलाके में मुस्लिम भयभीत है और हमलावर घुमते हैं . परिजन कहते हैंकि हमलावर यादव है जो इलाके में दबंग है और उनके भय से परिजन डरे हुए हैं.
0
comment0
Report
MVManish Vani
Dec 19, 2025 13:47:58
Alirajpur, Madhya Pradesh:मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा महिला का हिजाब (घूंघट) खींचने को लेकर आलिराजपुर मुस्लिम समाज में आक्रोश, मुख्यमंत्री ने माफी नहीं मांगी तो सड़कों पर उतर कर करेंगे प्रदर्शन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम जिसमें महिला डॉक्टर को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करते समय हिजाब खींचने को लेकर आलिराजपुर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री पर कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा; ज्ञापन में कहा गया कि यदि माफी नहीं मांगी तो हम सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे, साथ ही कहा गया कि इस तरह से मुस्लिम लड़की का हिजाब खींचना संविधान नहीं देता और ये गैर कानूनी होकर एक अपराध है। मगर इस तरह से ओछी हरकत कर के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पद की गरिमा को तार-तार किया है, साथ ही देश की नारी व घूँघट प्रथा का भी अपमान किया है जो कि नारी सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा। इसी के विरोध में आज तसद्दुक जिया चंदेरी के नेतृत्व मे आलिराजपुर मुस्लिम समाज ने महामहिम राज्यपाल के नाम आवेदन दिया है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Dec 19, 2025 13:46:35
Jalore, Rajasthan:परोपकार का पर्याय हैं त्रिवेणी मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल भीनमाल सुदूर ग्रामीण अंचल में उच्च स्तरीय उपचार हेतु अभाव झेल रहे आमजन के लिए भीनमाल स्थित त्रिवेणी हॉस्पिटल संजीवनी साबित हुआ है। 2020 में स्थापित हुए इस हॉस्पिटल में मरीजों का उपचार नर सेवा नारायण सेवा की तर्ज पर किया जा रहा है उच्च स्तरीय आधुनिक मशीनों द्वारा गुणवत्ता युक्त दवाईयों के उपयोग व विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा इस हॉस्पिटल में विगत कई वर्षों से किया जा रहा इलाज जन मानस के भरोसे पर खरा उतरा हैं । लोगो की जरूरत ,भावनाओ के साथ साथ स्थिति व परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निरंतर सेवाओ में समय समय पर अपडेट व अपग्रेड किया जा रहा है । वर्तमान में यहाँ स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग ,जनरल फिजीशियन , व उच्च प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं साथ ही हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन ,चर्म रोग,मानसिक रोग व शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा यहाँ पर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं । *वी ट्रीट विथ ह्यूमनिटी...* का मूलमंत्र लिए भीनमाल क्षेत्र से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से नियमित यहाँ मरीजो का मुख्य विश्वसनीय उपचार केंद्र हैं । नरता बाईपास ,नीलकण्ठ महादेव मंदिर के पास भीनमाल स्थित हॉस्पिटल वर्तमान समय आमजन में स्वास्थ्य व सेहत के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top