Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
बारामुल्ला के डीसी SBM-G समीक्षा: 100% लक्ष्य समय पर पूरे करने के कड़े निर्देश
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Dec 05, 2025 10:36:26
Gulmarg,
DC Baramulla reviews SBM-G Activities Calls for 100% Target achievement within Stipulated Timeframe Deputy Commissioner Baramulla, Minga Sherpa, today chaired a comprehensive review meeting on various activities being carried out under the Swachh Bharat Mission–Gramin (SBM-G) at the Main meeting Hall, DC Office Baramulla. During the meeting, concerned officers presented updates on ongoing works and projects being executed across the district. The DC took a detailed review of the works which have already been tendered out or allotted, directing officers to ensure that these projects are initiated on the ground within the coming week. Stressing the importance of timely execution, the DC emphasized achieving 100% targets within the stipulated time frame, adding that delays will not be tolerated in projects aimed at improving cleanliness and sanitation in rural areas. He called for close monitoring, regular field visits, and strict adherence to quality parameters to ensure successful implementation of SBM-G initiatives across the district. Chief Planning Officer, Assistant Commissioner Development, Block Development Officers and other concerned officers attended the meeting.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPradeep Soni
Dec 05, 2025 11:20:08
Jaipur, Rajasthan:जिला - जयपुर लोकेशन - बगरू बगरू (जयपुर) पुरानी सड़क उखाड़कर नई सड़क बनाने पर हुआ विवाद, नगर पालिका प्रशासन पर बिना आवश्यकता नई सड़क बनाने के लगाए आरोप, वार्डवासियों ने काम की धीमी रफ्तार पर भी जताई नाराजगी, पालिकाध्यक्ष ने कहा वार्ड पार्षद की मांग पर करवाया जा रहा है विकास कार्य, कस्बे के वार्ड नंबर 15 स्थित फकीरों के मोहल्ले का मामला, एंकर... बगरू नगर पालिका क्षेत्र में विकास को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है, यहाँ वार्ड नंबर 15 स्थित फकीरों के मोहल्ले में नगर पालिका द्वारा पुराणों सीसी सड़क को उखड़कर नई सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन वार्डवासियों का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन ओर पालिकाध्यक्ष बिना आवश्यकता के ही नई सड़क का निर्माण करवा रहे है, जबकि पहले से बनी हुई सड़क काफी मजबूत थी जो कुछ जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी मरम्मत करवाई जा सकती थी, लेकिन पालिकाध्यक्ष ने बेवजह ही पुरानी सड़क उखाड़कर नई सड़क बनवानें काम शुरू कर दिया, वही नई सड़क बनाने के काम की धीमी रफ्तार को लेकर भी वार्डवासियों में अपनी नाराजगी जाहिर की, लोगो का आरोप लगाया कि ठेकेदार ने पुरानी सड़क को उखड़कर मलबा नहीं उठाया जिसके चलते लोगों को आवागमन के काफी दिक्कत हो रही है, विशेषकर दिव्यांजनो, बच्चों ओर वृद्ध लोगों को आने जाने के ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है, वही पालिकाध्यक्ष मालूराम मीणा का कहना है कि वार्ड नंबर 15 में सड़क निर्माण वहां के स्थानीय पार्षद ओर कुछ लोगों की लिखित ओर मौखिक रूप से मांग किए जाने पर करवाया जा रहा है, पार्षद ने ही इस मोहल्ले में बारिश के दौरान पानी भरने को शिकायत करते हुए सड़क का फिर से निर्माण करने की मांग बोर्ड बैठक में उठाई थी जिस पर बोर्ड बैठक में भी प्रस्ताव लेकर सड़क निर्माण करवाया जा रहा है, कुछ लोग राजनीति दुर्भावना के चलते अनर्गल आरोप लगाकर विकास के कामों के बाधा डालने का प्रयास कर रहे है。 बाइट 01 - कालू खां, स्थानीय वार्डवासी。 बाइट 02 - जगदीश वर्मा, स्थानीय वार्डवासी。 बाइट 03 - मालूराम मीणा, पालिकाध्यक्ष, बगरू。
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 05, 2025 11:19:47
Churu, Rajasthan:हरी लकड़ी तस्करों पर कसा शिकंजा 6 पिकअप और 1 ट्रैक्टर जब्त सादुलपुर वन विभाग ने देर रात हरी लकड़ी की अवैध तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए NH-52 पर तस्करों की बड़ी खेप पकड़ी। रेंजर शंकर लाल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 6 पिकअप व 1 ट्रैक्टर को लकड़ियों से भरा हुआ जब्त किया गया। वाहनों में लगभग 300 क्विंटल हरी लकड़ी भरी मिली, जिसे तस्कर रात के अंधेरे में राज्य से बाहर हरियाणा ले जा रहे थे। सूचना पर वन विभाग की टीम ने हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों को रोका। जांच में सामने आया कि तस्कर राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों से हरी लकड़ी काटकर हरियाणा की ओर ले जा रहे थे। मौके से हरी लकड़ी काटने वाला उपकरण भी बरामद किया गया। रेंजर शंकर लाल के निर्देशन में पूरी टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी वाहनों को कब्जे में लिया और तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि हरी लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी पर सख्त प्रतिबंध है, ऐसे मामलों में विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगा। विभाग की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है और वन संपदा को बचाने की दिशा में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।
9
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 05, 2025 11:19:21
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : आदिवासी मीणा समाज की शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता 2025—तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार एंकर/इंट्रो : आदिवासी मीणा समाज की बहुप्रतीक्षित शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता एवं स्नेहमिलन समारोह 2025 की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। आगामी 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस वार्षिक आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और खेल अधिकारियों ने संयुक्त रूप से खेल मैदान का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में विधायक नानालाल निनामा, पूर्व प्रधान अर्जुनलाल निनामा, बीडीओ नरेंद्र तेली, एईएन दिनेश साल्वी, ग्राम पंचायत पीपलखूंट सरपंच प्रभूलाल निनामा, जेईन नरेंद्र मीणा, मीणा समाज सुधार सेवा संस्थान के अध्यक्ष अशोक बुझ, ग्राम विकास अधिकारी संदीप टेलर, एडवोकेट मनोहर निनामा तथा स्थानीय खिलाड़ी मौजूद रहे। सभी ने मैदान की वर्तमान स्थिति से लेकर प्रतियोगिता के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। मैदान के समतलीकरण, खेल उपकरणों की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और दर्शक दीर्घाओं की तैयारी को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। आयोजकों ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में रिकॉर्ड संख्या में प्रतिभागियों के पहुँचने की संभावना है, जिसके लिए सभी व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त किया गया है। समाज प्रतिनिधियों ने कहा कि मीणा समाज की यह शीतकालीन प्रतियोगिता न सिर्फ युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच देती है, बल्कि समाज में मेल-मिलाप, भाईचारा और सांस्कृतिक एकजुटता को भी मजबूत करती है। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए सभी विभागों व समाजजनों से सहयोग की अपील की गई है。
10
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 05, 2025 11:19:02
Delhi, Delhi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा दोनों के रणनीतिक संबंधों की आधारशिला 25 वर्ष पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हीं रखीथी। भारत के प्रति इस अटूट मित्रता के लिए मैं पुतिन का स्वागत करता हूँ बीते दशकों में कई चुनौतियां आई लेकिन भारत रूस एक दूसरे के साथ खड़े रहे हमने 2030 के लिए आर्थिक सहयोग पर रणनीति तैयार की है मुझे विश्वास है इंडिया रशिया बिजनेस समित में हमे भागीदारी बड़ी करने में मदद मिलेगी दोनो पक्ष एक साथ यूरिया उत्पादन का प्रयास कर रहे है ऊर्जा सुरक्षा भारत रूस साझेदारी का महत्तपूर्ण pilar रहा है परमाणु सहयोग को भी हम दोनो जारी रखेंगे भारत रूस के बीच संबंधों में पीपुल टू पीपुल संबंधों का बड़ा योगदान रहा है हमने दो नए कोंसुलेट खोले हैं रूस में
7
comment0
Report
RZRajnish zee
Dec 05, 2025 11:17:49
Patna, Bihar:पटना — बिहार विधानसभा का पांच दिन का छोटा सत्र औपचारिकता पूरा करने के साथ अनिश्चित समय के लिए स्थगित हो गया। इस छोटे सत्र में विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुने गए, साथ ही राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का अभिभाषण और इस पर धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद हुआ, और अंतिम दिन द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण पर वाद-वivad के साथ यह सत्र अनिश्चित समय के लिए स्थगित हो गया। विशेष सत्र में नई सरकार गठन के बाद पहला सत्र जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली; एक विधायक अनंत सिंह अभी तक शपथ नहीं ले पाए हैं। पांच दिनों के इस सत्र के बाद वाद-विवाद के साथ अंतिम दिन शांत नहीं रहा। आरजेडी के आलोक मेहता ने कहा कि नए विधायक उत्साहित दिखे, एक नई पीढ़ी का आगमन हो रहा है; बजट पर स्पष्ट उत्तर नहीं मिला और अनुपूरक लाकर वित्तीय अनियमितताओं का संकेत मिला। भाजपा विधायक राजेश कुमार ने कहा कि अस्सी से ज्यादा नए विधायक चुने गए हैं और पहली बार अतिपिछड़ा समाज के अध्यक्ष बने हैं। सीपीआईएमएल के संदीप सौरभ ने छोटा सत्र होने की बात कही और विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप किया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अनुपूरक मांग बिहार के महिलाओं, युवाओं की तरक्की के लिए है। अंत में द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी में ग्रामीण विकास विभाग की अनुदान मांग पर विवाद के बाद सरकार का उत्तर मिला और मांग स्वीकृत हो गई; शेष सभी मांगे गिलोटिन के जारी स्वीकृत हुईं और विनियोग विधेयक स्वीकृत हुआ। अंत में अध्यक्ष का समापन भाषण और सदन अनिश्चित समय के लिए स्थगित हो गया।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Dec 05, 2025 11:17:17
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 05, 2025 11:17:04
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में नौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज अलग-अलग जगह पर चल रहा है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रानी चौक के समीप की है। मिली जानकारी के अनुसार रानी चौक के समीप एक कार एवं ऑटो में आमने-सामने टक्कर हुई जिसमें ऑटो सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायलों की पहचान समस्तीपुर जिला के भागीरथपुर निवासी विवेक कुमार, कविता देवी, मूर्ति कुमारी, पायल कुमारी, सुनीता देवी, राम बालक सहनी, शंकर पोद्दार के रूप में की गई है। तो वही बेगूसराय जिले के तेघरा निवासी रवीना कुमारी भी गंभीर रूप से घायल है मिली जानकारी के अनुसार कार सवार चालक शराब के नशे में धुत्त था और ओवरटेक करने के दौरान उसने सामने से आ रही ऑटो को टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 05, 2025 11:16:51
Katni, Madhya Pradesh:कटनी में 70 वर्षीय रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी के साथ एटीएम बदलकर की गई ठगी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी को पन्ना जिले के गुनौर से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी पहले से ही जेल में बंद है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी जांच से पूरा गिरोह बेनकाब हो गया है। शास्त्री कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय सीताराम द्विवेदी, जो वाणिज्य कर विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, 1 अगस्त 2025 को अपनी पेंशन चेक करने खिरहनी ओवरब्रिज के नीचे स्थित SBI ATM पहुंचे थे। इसी दौरान एक युवक एटीएम के अंदर आया और बातचीत के बहाने उन्हें उलझाकर उनका गुप्त पिन देख लिया और एटीएम कार्ड बदलकर वहाँ से चला गया। कुछ दिन बाद पैसे निकालने पहुंचे फरियादी को पता चला कि कार्ड किसी दूसरे व्यक्ति का है। बैंक ने पुष्टि की कि खाते से कई स्थानों से नकद राशि निकाली जा चुकी है। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना ने अपराध बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा जांच के दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्य जुटाए। फुटेज में दो युवक पूरी वारदात को अंजाम देते दिखे। फुटेज को आसपास के जिलों में भेजा गया और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसी आधार पर पता चला कि संदिग्ध युवक देवेन्द्र नगर निवासी पन्ना के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। चौकी प्रभारी खिरहनी उनि. महेन्द्र जायसवाल और उनकी टीम ने आरोपी की पहचान मोहित उर्फ गोलू बुंदेला और शिवा सोनी के रूप में की। तकनीकी टीम और मुखबिर की मदद से पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहित उर्फ गोलू बुंदेला को गुनौर, जिला पन्ना से गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी शिवा सोनी वर्तमान में जिला जेल मैहर में अन्य अपराध में निरुद्ध पाया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि आरोपी विशेष रूप से वृद्ध लोगों को निशाना बनाते थे। मदद के नाम पर वे एटीएम के अंदर जाकर पिन देख लेते और कार्ड बदलकर अन्य शहरों से पैसे निकाल लेते थे। कटनी पुलिस लगातार लोगों को साइबर और एटीएम फ्रॉड से सतर्क रहने की सलाह दे रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top