Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Uri बॉर्डर क्षेत्र में Indoor Stadium और TSO भवन की आधारशिला रखी गई
WMWaqar Manzoor
Nov 21, 2025 06:00:51
URI, NOVEMBER 21:- In a major push to infrastructure development in the border region of Uri, Minister for Food, Civil Supplies & Consumer Affairs (FCS&CA), Transport, Science & Technology, Information Technology, Youth Services & Sports, and ARI & Trainings Departments, Satish Sharma, laid the foundation stones for two pivotal public development projects “Indoor Stadium and TSO Office Building” at Uri. Present on the occasion were MLA Uri, Dr. Sajad Shafi, senior district officials, officers of PWD (R&B), Division Uri, representatives of local bodies and locals. The Minister highlighted the government’s commitment towards strengthening the sports infrastructure in far-flung and border regions of the Union Territory. “The Indoor Stadium will include modern facilities such as multi-purpose indoor courts, seating galleries, changing rooms and rest areas besides facilities for indoor training and coaching for the youth and aspiring sportspersons”, he maintained. The Minister stated that the project marks a significant milestone for the youth of Uri, who have consistently shown talent and enthusiasm in various sports disciplines. He emphasized that the government is taking concrete steps to ensure that sports infrastructure in remote areas is at par with the urban centres. “Our youth deserve the best opportunities, irrespective of geography. This Indoor Stadium will not only boost the sports activities but will also nurture discipline, teamwork and fitness among the young people,” he said. Later, Satish Sharma laid the foundation stone for Tehsil Supply Office (TSO) Building, a long-pending requirement that will streamline the functioning of the Food, Civil Supplies & Consumer Affairs Department. The Minister asserted that creation of a dedicated TSO Office will significantly ease the public access to essential services and enhance transparency and efficiency in departmental operations. While interacting with the people, the Minister emphasized that border areas like Uri are receiving focused attention from the government both in terms of infrastructure development and social empowerment. He emphasised the need for exploring possibilities of developing Uri as an all weather sports destination on account of its climatic advantage. He assured the public that both projects would be executed within the stipulated time frame. “Quality standards will be strictly monitored and the departments will work in close coordination to avoid delays in project execution and completion as well. Besides, additional developmental works for Uri are under active consideration, ” maintained the Minister.
128
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSHIV KUMAR
Nov 21, 2025 06:46:29
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम अक्षय कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शातिर बदमाशों के खिलाफ यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी हैन इसी के चलते आजशाहजहांपुर में इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हुई हैन मुठभेड़ में 10000 के इनामी बदमाश सानू उर्फ ताहिर को पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर लगभग एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। दरअसल कटरा पुलिस कई मामलों में फरार चल रहे बदमाश शानू उर्फ ताहिर की तलाश कर रही थीम इसी बीच देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 10000 के इनामी बदमाश कटरा थाना क्षेत्र के कमलापुर नहर पुलिया पर मौजूद है। जिसके बाद पुलिस ने जब उसकी घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायर किया। जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी है। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा ले जाया गया। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गिरफ्तार किये गए बदमाश पर लगभग एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और एक मामले में उसे पर गिरफ्तारी के लिए 10000 का इनाम भी रखा गया था। फिलहाल घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
78
comment0
Report
NANasim Ahmad
Nov 21, 2025 06:45:52
73
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Nov 21, 2025 06:45:20
123
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 21, 2025 06:38:39
Noida, Uttar Pradesh:ATS सूत्रों के अनुसार मिनी रिक्रूट-कमांड सेंटर के लिए जैश से हुई थी शाहीन को फंडिंग शाहीन सहारनपुर और हापुड़ में मिनी रिक्रूट-कमांड सेंटर के लिए कोई ऐसी जगह ढूंढ रही थी जो शहर से थोड़ा बाहरी इलाके में हो और वहां लोगो की गतिविधियां कम हो। शाहीन इस सेन्टर में अंदर आतंकी ट्रेनिंग देती और बाहर एंजियो यानी संस्था का काम दिखाया जाता। मौजूदा समय मे चल रही कुछ संस्था से इसके लिए बाकायदा संपर्क भी किया था शाहीन ने मुस्लिम गरीब लड़कियों की पढ़ाई और गरीबो का इलाज कराने के लिए फाउंडेशन बनाने की तैयारी थी ताकि टेरर फंडिंग में आने वाला पैसा जांच एजेंसियों की रडार पर नही आता पिछले 6 महीने से शाहीन सेन्टर को बनाने के लिए तैयारी कर रही थी –सेन्टर में कुल 10 बड़े कमरे और एक तहखाने में बड़ा सा ट्रेनिंग हाल बनाने की तैयारी थी इसके लिए बाकायदा बड़ी जगह ढूंढी जा रही थी इस सेन्टर में जैमर का प्रयोग होता ताकि ट्रेनिंग करने वाली लड़कियाँ सोशल मीडिया से दूरी रखे और मकसद से भटके न इस सेन्टर में समय समय पर जैश के आतंकियों को कभी मौलवी तो कभी प्रबुद्ध वर्ग का बता कर उनके लेक्चर कराए जाते ताकि वो ट्रेनिंग करने वाली लड़कियों को जिहाद की तरफ पूरी तरह से धकेल सके。 इस सेन्टर में आतंकी ट्रेनिंग लेने आनी वाली महिलाओं को मुंतजिमा नाम दिया जाता केवल ट्रेनिंग सेंटर में बाहरी हिस्से में ही अस्थायी दवाखाना और मुस्लिम छोटी लड़कियों के लिए स्कूल खोला जाता बाकी के हिस्से में होस्टल होता जिसमे ट्रेनिंग करने वाली लड़कियां रहती。 यही लड़कियां शिफ्ट के अनुसार अस्थायी दवाखाना में काम करती और स्कूल में छोटी बच्चियों को पढ़ाती भी
46
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 21, 2025 06:34:39
83
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Nov 21, 2025 06:34:08
Nainital, Uttarakhand:पालिका कार्यालय में तालाबंदी व बोर्ड बैठक के बहिष्कार का ऐलान बता दे कि नगर पालिका कार्यालय में लेखाविभाग का बीते रोज वार्षिक ऑडिट चल रहा था। देर शाम पालिकाध्यक्ष कक्ष में चल रहे ऑडिट के बीच सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद ललिता दफौटी चले गई। ललिता दफौटी ने बताया कि पालिका बोर्ड का हिस्सा हाेने के नاتے उन्होंने ऑडिट कक्ष में बैठने की इच्छा जाहिर की तो पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने उसे धमकाते हुए कक्ष से बाहर करवा दिया। जबकि पालिकाध्यक्ष की एक रिश्तेदार वहां बैठी हुई थी। सूचना मिलने पर अन्य सभासद पालिकाध्यक्ष से नाराजगी जाहिर करने पहुंचे तो पालिकाध्यक्ष ने उन्हें भी फटकार लगाकर कक्ष से बाहर करवा दिया। कक्ष से बाहर निकलने के दौरान गुस्साये एक सभासद ने शीशे में हाथ मारा तो खिड़की का शीशा टूट गया। यह देख पालिकाध्यक्ष ने कोतवाली में फोन कर पुलिस बुला ली। एसएसआई दीपक बिष्ट ने कर्मियों के साथ पहुंच किसी तरह सभासदों को शांत किया। लेकिन पालिका में पुलिस बुलाने पर भी सभासद विरोध में उतर आए। सभासदों ने ईओ के कक्ष में धरना देकर पालिका में तालाबंदी करने का ऐलान किया। सभासदों ने आरोप लगाए कि आए दिन पालिकाध्यक्ष का व्यवहार उनकों लेकर बेहद सख्त रहता है। वह भी अपने क्षेत्र की जनता से चुन कर आए है। वार्डों में कामकाज नहीं होने से शहरवासी उन्हें दोष दे रहे है। जबकि पालिकाध्यक्ष इस तरह की अभद्रता कर उनका अपमान कर रही है। हालांकि सभासदों के शांत होने के बाद पुलिस लौट गई। मामले में पालिकाध्यक्ष का पक्ष लेने के लिए जब बात करी तो उन्होंने बात करने से इंकार करते हुए अपने कार्यलय से चले गई।
99
comment0
Report
Advertisement
Back to top