Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201310

ग्रेटर नोएडा: अपहृत लड़के की सुरक्षित बरामदगी, मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल

BPBHUPESH PRATAP
Sept 14, 2025 16:45:23
Greater Noida, Uttar Pradesh
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की कई टीमों ने एक संयुक्त अभियान में गाजियाबाद से अगवा किए गए व्यापारी के एक लड़के को सुरक्षित छुड़ा लिया है। इस दौरान पुलिस की अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ भी हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने कुल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 9 सितंबर को गाजियाबाद के एक कारोबारी ने अपने पोते शशांक के लापता होने की शिकायत दनकौर थाने में दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका पोता किसी अज्ञात व्यक्ति के बहलाने-फुसलाने पर घर से चला गया। इसके बाद लड़के की बलेनो कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर लावारिस हालत में मिली। बाईट -- साद मिया खान डीसीपी ग्रेटर नोएडा अपहृत लड़के की सुरक्षित बरामदगी के लिए स्वाट टीम, थाना दनकौर, थाना जेवर, थाना इकोटेक-1 और थाना बीटा-2 की कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने मिलकर काम करते हुए अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी की और 14 सितंबर को लड़के को सुरक्षित छुड़ा लिया। बरामदगी के दौरान, पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश, मोहित गुप्ता (फर्रुखाबाद निवासी) और आलोक यादव (कन्नौज निवासी), गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के बाद पुलिस की कॉम्बिंग में तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें निमय शर्मा (गौतमबुद्धनगर निवासी), श्याम सुंदर (कन्नौज निवासी) और सुमित कुमार (फर्रुखाबाद निवासी) शामिल हैं। पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल की गई एक महिंद्रा XUV 300 कार, दो तमंचे, दो खाली कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी और बरामदगी की पूरी कार्रवाई थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 14, 2025 19:00:12
Balrampur, Uttar Pradesh:प्रधान बच्चू यादव ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने इसे राजनीतिक विरोधियों की साजिश बताते हुए कहा कि यह आरोप उन लोगों ने लगाए हैं जो बार-बार चुनाव हार रहे हैं। प्रधान के मुताबिक, 5 साल के कार्यकाल में ग्राम पंचायत को कुल ₹30 से ₹35 लाख ही मिलते हैं, जबकि उन पर ₹40 लाख के गबन का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। ​अपने बचाव में प्रधान ने उन सभी विकास कार्यों का ब्योरा दिया जो उनके कार्यकाल में हुए हैं। उन्होंने बताया कि धुंदरा में 200 मीटर इंटरलॉकिंग, बिनौनी कला में 450 मीटर नई नलियों का निर्माण और 100 मीटर खड़ंजा लगाया गया है। इसके अलावा, गौशाला का संचालन भी किया जा रहा है और पंचायत सहायक, प्रधान और अन्य कर्मचारियों का मानदेय भी इसी राशि से दिया जाता है।
1
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 14, 2025 18:46:00
Delhi, Delhi:न्यूज फ्लैश-- भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में सीनियर ऑफिसर नवजोत सिंह की कार दुर्घटना में मौत..BMW ने मारी टक्कर अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से घर वापस जा रहे थे नवजोत सिंह पत्नी की हालत बहुत गंभीर.. इलाज जारी हादसा धौला कुआं..पिलर नंबर 67 से राजा गार्डन की ओर हुआ.. उन्हें पास के अस्पताल ले जाने के बजाय कई किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यूलाईफ अस्पताल ले जाया गया अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित किया गया दुर्घटना में शामिल BMW कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है चालक हादसे के बाद फरार है --Fatal accident on Ring Road-- Today, three PCR calls regarding traffic jam towards Delhi Cantt. Metro station road from Dhaula Kuan were received. Staff reached the spot and found one BMW car turned sideways on the road and one motorcycle was found standing near the divider of the road near the Metro Pillar no. 67. Eyewitnesses stated that a lady was driving the car, which hit the motorcycle. Thereafter, she and her husband took a taxi and took the injured to some hospital. Then a call was received from Hospital, regarding one patient dead and other sustained injuries. The vehicles have been seized and the spot was examined by the crime team. FSL team also called at the spot. The alleged and her husband had also got injuries and admitted in Hospital. Legal action is being taken. ((The deceased was working in Min of Finance in GoI and resident of Hari Nagar. His wife is injured and under treatment. They were going on a motorcycle and hit by the car, as a result of its collision with the central verge. The injured persons further hit the bus on their left after the vehicle hit them. The alleged are resident of Gurugram. Husband is said to be in business. FIR is being registered.))
5
comment0
Report
SASARWAR ALI
Sept 14, 2025 18:30:19
Muju, Jeonbuk State:एंकर - मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी में रविवार को उद्योग, श्रम और आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद रहे। लखनलाल देवांगन मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में पहुंचे भाजपा जनता पार्टी पदाधिकारी और जिले के उद्योग व्यापारियों द्वारा जगह-जगह में भव्य स्वागत किया। मंत्री देवांगन ने बताया की प्रदेश सरकार का प्रयास हर संभाग में उद्योगों को स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है। हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नेतृत्व में रायपुर य और जगदलपुर में निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया था और जल्द ही सरगुजा संभाग में भी इन्वेस्टर समिट करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की औद्योगिक संभावनाओं को देखते हुए यहां भी निवेश के अवसर बनाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 7 लाख 50 हजार करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है । इसमें से कई उद्योग प्रारंभ हो चुके हैं , सरगुजा के लिए लगभग साढ़े 9 हजार इन्वेस्टर प्रस्ताव मिल चुके हैं। जल्दी उनका उद्योग प्रारंभ होगा । बाइट - उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, मंत्री देवांगन ने बताया कि अति पिछड़े क्षेत्रों में उद्योग लगाने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उद्यमियों को मात्र एक रुपये में जमीन उपलब्ध कराने का प्रावधान है। वहीं, 1000 से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाले बड़े उद्योगों को भी अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि पूरे प्रदेश में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हों और स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिले।
4
comment0
Report
Sept 14, 2025 18:07:45
Shahabad, Uttar Pradesh:पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ से हालात बहुत खराब हैं। इस मुश्किल समय मे पूरा देश पंजाब के लोगों के साथ खड़ा है और अपने-अपने तरीके से मदद करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में रविवार को शाहाबाद से मुस्लिम युवक कुछ खुसूसी लोगों से आपस में इमदाद इकठ्ठा करके पंजाब के लिए रवाना हुए । इस अवसर पर मौलाना फरहान इशहाती इमाम मक्का मस्जिद शाहाबाद ने बताया है कि इस मुश्किल घड़ी में हम सब शाहाबादी पंजाब के लोगों के साथ खड़े हैं। इस्लाम भी यही पैगाम देता है कि जब भी किसी पर मुसीबत आए तो उसके साथ खड़े हो। और अपने देशवासियों की मदद करो। उन्होंने बताया हम लोग पंजाब जा रहे हैं और जरूरत के हिसाब से इमदाद देंगे ।
13
comment0
Report
Sept 14, 2025 18:05:59
Tulsipur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जिले के हर्रैया सतघरवा ब्लॉक के बिनहोनी कला गांव में विकास कार्य कागजों तक ही सीमित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर लगभग ₹40 लाख का घोटाला किया है। यह पैसा उन कामों पर खर्च दिखाया गया है, जो जमीन पर हुए ही नहीं। ​गांव में न तो पंचायत भवन में कंप्यूटर है और न ही पंचायत सहायक मौजूद रहता है, जिससे लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। इसके अलावा, मनरेगा के तहत होने वाले काम भी पूरी तरह से बंद हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी समेत कई उच्च अधिकारियों से की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
4
comment0
Report
SSandeep
Sept 14, 2025 18:05:32
9
comment0
Report
PREM NIRMALKARPREM NIRMALKAR
Sept 14, 2025 18:04:32
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top