Back
बरेली में 11 गरीब कन्याओं की भव्य शादी, दहेज में 4 लाख का तोहफा!
Bareilly, Uttar Pradesh
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....बरेली के आंवला तहसील में आज समाजसेवी निहाल सिंह लोधी ने 11 गरीब कन्याओं का विवाह करवाया, इसमें 3 कन्या ऐसी थी जिसके माता पिता भी नहीं थे, विवाह का भव्य आयोजन राज गार्डन में किया गया जिसमें शहर के नामी गिरामी हस्तियों ने भाग लिया, आयोजन की खास बात ये थी कि सभी कन्याओं को लगभग 4 लाख का दहेज दिया गया , जिसमे टीवी फ्रिज, वाशिंग मशीन, डबल बेड, सोफा, अलमारी, के साथ साथ घर गृहस्थी का सभी सामान सामिल था
वीओ 01 बरेली के लिए आज का दिन बेहद खास था क्योंकि आज बरेली के वाला तहसील में 11 निर्धन कन्याओं का विभाग का आयोजन किया गया था खास बात यह थी कि यह आयोजन राज गार्डन बैंक्विट हॉल में किया गया था जिसमें हजारों की तादाद में बाराती शामिल हुए समाज सेवी नेहाल सिंह ने इस निर्धन कन्या विवाह का आयोजन किराया था जिसमें बेहतरीन तरीके से बारात घर को सजाया गया इतना ही नहीं बाकायदा 11 दूल्हों की बारात निकाली गई और फिर हिंदू रीति रिवाज से उनका विवाह संपन्न कराया इस मौके पर जी मीडिया ने कार्यक्रम के आयोजन करता निहाल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि 11 निर्धन कन्याओं का विवाह वह एक भाई की तरह कर रहे हैं और जिसमें हर कन्या को लगभग चार लाख रुपए का दहेज दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह आयोजन वह एक भाई की हैसियत से कर रहे हैं
बाइट निहाल सिंह लोधी, आयोजन कर्ता
वीओ 02 जब हमने दूल्हा दुल्हन और उसके परिवार से बात की तो उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि इतनी भव्य तरीके से वह अपनी लड़की की शादी नहीं कर सकते थे लेकिन निहाल सिंह ने उनके सपने को साकार किया है उन्होंने कहा कि जितने बाराती मेरे घर में आने चाहिए थे उतने ही बरती इस बारात घर में आए हैं और उन्होंने कहा कि उनकी माली हालत ऐसी नहीं थी कि वह इतनी धूमधाम से शादी कर सकते आपको बता दूंगी इसमें तीन युक्तियां ऐसी थी जिनके मां-बाप में से कोई भी नहीं था लेकिन निहाल ने ऐसे में एक भाई की भूमिका निभाते हुए न सिर्फ उनका विवाह संपन्न कराया बल्कि आसपास के लोगों के लिए एक नजीर भी पेश की ऐसे में दूल्हा दुल्हन और उनके परिजन निहाल सिंह को दिल से आभार प्रकट करते हैं
बाइट दुल्हन
बाइट दूल्हा
बाइट दूल्हा
टीटी विथ 5 दूल्हा
बाकायदा पहले 11 दूल्हों को घोड़े पर चढ़कर बारात निकाली गई और जब वह बारात घर पहुंचे तो उनका स्वागत भी किया गया इतना ही नहीं जिस तरह से घर में जब बारात आती है तो दान दहेज को सजा के रखा जाता है इस तरह बारात घर में 11 जोड़ों के लिए दान दहेज को सदा के रखा गया था और आने जाने वाले उनके भारी भरकम दान दहेज देखकर खासा उत्साह दिखाई दिए आपको बता दें कि बरेली के वाला तहसील के निहाल सिंह हमेशा समाज सेवा की भावना को अपने दिल में लिए हुए कार्य करते हैं और कोरोना पीरियड में भी उन्होंने सैकड़ो घरों में चूल्हा जलवाने का काम किया ऐसे में जी मीडिया निहाल सिंह के इस जज्बे को सलाम करती है
वॉक थ्रू
अजय कश्यप
जी मीडिया, बरेली
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement