कश्मीर में 70 बहनों का भव्य निकाह समारोह: एक नई शुरुआत!
SBShowket Beigh
Sept 07, 2025 09:45:05
Srinagar,
A grand Nikah ceremony of 70 sisters under the banner of Noor-ul-Ain was solemnized with grace and blessings. The event was graced by Grand Mufti Nasir-ul-Islam as the Chief Guest, who extended heartfelt prayers and guidance to the newlyweds on the occasion.
Speaking at the ceremony, Fayaz Ahmad Mir, Chairman of Noor-ul-Ain, laway pora srinagar highlighted the importance of such collective initiatives in supporting families and ensuring social responsibility. He congratulated the couples and expressed gratitude to all contributors who made the event possible
A silent crisis is unfolding in Kashmir, one that does not receive the urgency it deserves. Late marriages, once an exception, have now become the norm, bringing with them emotional distress, societal discontent, and moral challenges. Marriage, which was meant to be a source of stability and companionship, has turned into an exhausting financial burden dictated by extravagant societal expectations. What was once a sacred and simple union is now buried under unnecessary obligations that have no foundation in faith or rationality. This shift is not just a personal concern but a deep-rooted societal issue affecting family structures and the future of the community.
One of the primary reasons for delayed marriages is the overwhelming financial burden that accompanies weddings. The pressure to host grand feasts, exchange expensive gifts, and meet excessive demands has turned a straightforward religious practice into an event of heavy spending. In many cases, families are forced to take loans or deplete lifelong savings simply to meet societal expectations. The bride’s family, in particular, bears an unjust share of this burden, expected to provide dowry in the form of lavish gifts, extravagant wedding ceremonies, and financial favours.
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत मिली है। पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे पानी के स्तर ने राजधानी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी थी। हालांकि अब जलस्तर घटने के बाद खतरा कुछ हद तक टल गया है, लेकिन प्रशासन अभी भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और राहत व बचाव दल तैनात हैं। मौसम विभाग ने फिलहाल दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मध्यप्रदेश के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक जहरीली गैस का रिसाव हो गया, जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। गैस लीक की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल गैस रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है और फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया गया है।
डिश टीवी ने ग्राहकों के लिए नए जमाने का स्मार्ट टीवी VZY लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह टीवी यूज़र्स को बेहतरीन एंटरटेनमेंट अनुभव देगा। VZY टीवी में हाई-डेफिनिशन डिस्प्ले, इनबिल्ट स्ट्रीमिंग ऐप्स और एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, जिससे ग्राहक आसानी से अपने पसंदीदा शोज़, फिल्में और वेब सीरीज़ का आनंद ले सकेंगे। कंपनी ने कहा कि VZY टीवी को खासतौर पर भारतीय दर्शकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। डिश टीवी का मानना है कि यह स्मार्ट टीवी बाजार में नए ट्रेंड सेट करेगा और युवाओं के बीच बड़ी लोकप्रियता हासिल करेगा।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां छह दरिंदों ने मिलकर एक युवती को ज़िंदा जला दिया। इस खौफनाक वारदात से पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर इस घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह दर्दनाक मामला एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है और समाज को झकझोर कर रख देता है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों से बाहर निकलने से परहेज़ करने और सावधानी बरतने की अपील की है। लगातार बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ रही हैं, जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क कट गया है। जलभराव से सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों और दफ्तर जाने वाले लोगों को हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है।
Script-dead body
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-8-9-25
Slug-Dead body
Anchor-
बांका में सनसनीखेज मामला सामने आया है पिछले रविवार को घर से निकला यूवक आज पेड़ से लटका शव बरामद किया।
Vo-घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के बिहारोतरी गांव के मृतुंजय पंजियारा का 25 वर्षीय पुत्र सत्यम पंजियारा के नाम से पहचान किया गया। सरवरिया गांव के जंगल के एक पेड़ से गले मे फंदा से लटकता हुआ शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।मौके पर कटोरिया थानाध्यक्ष दलवल के साथ घटना स्थल पहुचकर छानबीन कर रही है।यूवक लापता होने की सुचना शनिवार को कटोरिया थाना में दिया गया था।मृतक के घर परिवार में पत्नी और दो बच्चे के आलावा मां पिता सहित दो भाईयों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव समाज में तरह तरह का चर्चा का बिषय वना हुआ है।
Byite-Prijan
Report-Birendra banka
सिंगरौली ब्रेकिंग
सिंगरौली में कोयले से लोड ट्रेलर में अचानक लगी भीषण आग...
ट्रेलर का आगे का हिस्सा जलकर हुआ राख...
चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, बाल-बाल टला बड़ा हादसा....
वाहन मालिक को लाखों का नुकसान, धू-धू कर जला ट्रेलर....
आग लगने का कारण अब तक अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस....
सिंगरौली जिले जयंत चौकी और यूपी के शक्तीनगर थाना क्षेत्र वार्डर इलाके की घटना...
दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू...
ब्रेकिंग
ग्वालियर
चाकू मारकर युवक की हत्या
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण तलैया इलाके का मामला
मृतक का नाम आनन्द पाल
पुलिस मौके पर पहुंची
परिजनों का आरोप साथ में रहने वाले लोगों ने की है हत्या
एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची
Reporter ___ dhananjay dwivedi
Anchor ________ बेतिया से खबर है जहां बैरिया के मथौली नहर में एक युवक कूद गया घर में किसी विवाद से नाराज होकर युवक नहर में छलांग लगा दिया सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम युवक की तलास में जुट गई है युवक का नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है जो भवानीपुर का रहने वाला है एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर डूबे युवक की तलाश कर रहे है घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है
रजनीश
पटना
Anchor रविवार की देर शाम चंद्रग्रहण लगने की वजह से मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे,सोमवार की सुबह से ही स्नान,ध्यान के बाद श्रद्धालु मंदिर का रुख कर रहे हैं,पटना के हनुमान मंदिर में भी रविवार शाम 7 बजे मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया था,सोमवार को सुबह से ही साफ सफाई और विशेष पूजा अर्चना के बाद सुबह 5 बजे से दर्शन लाभ मिल रहा है,बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं,हनुमान मंदिर का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने
वॉक थ्रू
स्लग... MOUT
स्थान..गरियाबंद
एंकर ...गरियाबंद के छुरा थाना क्षेत्र के जरगांव में संदिग्ध हालात में मिले शव के गुत्थी सुलझा ली है। सड़ी गली हालात में मिले 45 वर्षीय गंगाधर की मौत करंट लगने से हुई थी।शव के पीएम पर इसका खुलासा हुआ था,जिसके बाद पुलिस एक टीम ने जांच शुरू कर दिया था।पड़ताल में पता चला कि मृतक गंगाधर अपने सहयोगी जगत कमार के साथ वन्य प्राणियों के शिकार के लिए जंगल में करंट बिछाया था,लेकिन उसकी चपेट में गंगा धर आ गया।मौके पर दम तोड़ चुके गंगा को छोड़ जगत भाग गया,और घटना की जानकारी भी छुपाए रखा।शव के सड़न पर बदबू फैलने से ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी थी।पुलिस ने 48 वर्षीय जगत राम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
बाइट 1...निशा सिन्हा,एसडीओपी गरियाबंद
फतेहपुर जिले के बिंदकी की तहसील के भवानीपुर,पपरेन्दा गांव में बुखार से सैकड़ो ग्रामीण हुए ग्राम प्रधान दयाराम कुशवाहा ने बताया मैं 20 दिनों से खुद भी बुखार से पीड़ित है इस लिए अपने लेटरहेड पर लिखकर PSC भेजा तब एक दिन PSC से डॉक्टर जांच के लिए आये उसके बाद गांव के 90 प्रतिशत लोग बुखार से बीमार चल रहे हैं लेकिन अभी तक कोई बीमारों की सुध लेने नही आया।
सिरोही
प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई की अध्यक्षता में देर रात हुई बैठक
कलेक्ट्रेट स्थित आत्मा सभागार में हुई बैठक
अतिवृष्टि से राहत-बचाव कार्यों व तैयारियों की समीक्षा
सरकार की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा
मंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश
लंबित कार्यों पर शीघ्र कार्रवाई करने के दिए निर्देश
जिले में हुए वृक्षारोपण पर भी हुई चर्चा
बैठक में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, DFO मृदुला सिंह, ADM डॉ. दिनेश राय, ASP किशोर सिंह, CEO प्रकाश चंद अग्रवाल, SDM हरिसिंह देवल सहित अधिकारी मौजूद
जालोर कलक्ट्रेट में हादसा टला, कलेक्टर कक्ष के बाहर गिरा प्लास्टर शनिवार देर रात कलक्ट्रेट भवन में बड़ा हादसा टल गया, कलेक्टर कक्ष के बाहर बने गुम्बद से अचानक छत का प्लास्टर नीचे आ गिरा, गनीमत रही कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था, जालोर शहर में दोपहर बाद लगातार करीब पाँच घंटे हुई बारिश के चलते भवन की दीवारें और छत सीलन से प्रभावित हो गई थीं