Back
सहारनपुर में यौमे आशुरा पर भव्य मातमी जुलूस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि!
NJNEENA JAIN
FollowJul 06, 2025 14:03:45
Saharanpur, Uttar Pradesh
slug ..0607ZUP_SRN_MOHARRAM_R
Date.....6.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....कर्बला के शहीदों की याद में शिया समुदाय ने निकाला जुलूस, शब्बेदारी और आग के मातम से सजी यौमे आशुरा की रात,आसुरा के अवसर पर सोगवारों ने निकाला शांतिपूर्ण जुलूस
सहारनपुर में यौमे आशुरा के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और करबला के 72 शहीदों की याद में नगर में भव्य मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस में “या हुसैन, या हुसैन” और “या अब्बास, या अब्बास” की गूंज उठी। अकीदतमंदों ने जंजीर और कमाह से मातम करते हुए अपनी भावनाओं को जाहिर किया।
बड़ी इमाम बारगाह से शुरू होकर जुलूस चौक फव्वारा स्थित जामा मस्जिद कलां तक पहुंचा, जहां हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सालिम काज़मी ने इमाम हुसैन की कुर्बानी पर मार्मिक तकरीर की। इसके बाद जुलूस करबला तक जारी रहा, जहां सोगवारों ने फाका खोल कर अपनी आस्था प्रकट की। जुलूस में ऊंट, घोड़े, झोता बुग्गी पर काले कपड़े पहने छोटे बच्चे भी शामिल थे, जो “हाय सकीना”, “हाय प्यास” और “अली अली” जैसे नारों से माहौल को गमगीन कर रहे थे। शबीह अलम हजरत अब्बास की भूमिका निभाते हुए सैफ तालिब जैदी ने जुलूस का नेतृत्व एवं संचालन किया। अन्जुमने इमामिया, अकबरिया और सोगवारे अन्जुमने अकबरिया के सदस्य और नौहा खवां भी मातम में शामिल रहे। नौहा पाठकों में सलीस हैदर काज़मी, मिर्ज़ा मेहरबान पंजेतन, अनवर अब्बास जैदी, गुड्डू, रियाज़ आब्दी और अन्य ने करबला की पीड़ा बयान की। शनिवार की रातभर शब्बेदारी की गई, जिसमें आग के मातम के दौरान सोगवार नंगे पांव अंगारों पर चलकर इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम किया। अज़ाखाने से ताज़िये तक का सिलसिला जारी रहा।
बाइट.... तालिब जैदी धार्मिक गुरु शिया समुदाय
बाइट... आशीष तिवारी एस एस पी सहारनपुर
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADArjun Devda
FollowJul 13, 2025 11:36:09Harda, Madhya Pradesh:
एंकर_ हरदा में राजपूत धर्मशाला की बैठक के दौरान पुलिस लाठीचार्ज, तोड़फोड़ और मारपीट की राजपूत धर्मशाला में रविवार को आयोजित जिला स्तरीय सामाजिक बैठक के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बैठक में जिलेभर से राजपूत समाज के लोग शामिल होने पहुंचे थे। यह बैठक करणी सेना कार्यकर्ताओं पर हाल ही में हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में बुलाई गई थी। जिला प्रशासन द्वारा राजपूत धर्मशाला परिसर में धारा 163 लागू कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस बल धर्मशाला पहुंचा। आरोप है कि पुलिसकर्मी मीटिंग हॉल के अंदर घुसे और वहां खिड़की, दरवाजों में तोड़फोड़ की। साथ ही बैठक में मौजूद समाजजनों के साथ मारपीट भी की गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस की यह कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना या चेतावनी के की गई, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग जान बचाकर बाहर भागे, जबकि कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं।
इस घटना के बाद समाज में रोष व्याप्त है और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ विरोध की लहर तेज हो गई है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
बाइट 01 देवीसिंह राजपूत,
बाइट 02 आर के दोगने विधायक हरदा,
Wt 03 अर्जुन देवड़ा ,रिपोर्टर हरदा
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 13, 2025 11:36:03Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- प्रदेश सहित बैतूल जिले में आज आक्रोशित शिक्षकों ने ई अटेंडेंस को लेकर धरना प्रदर्शन किया है,जहां सैकड़ों शिक्षक आजाद शिक्षक संघ के बैनर तले सड़कों पर उतर आए हैं। इनका विरोध किसी वेतन वृद्धि या पदोन्नति को लेकर नहीं,बल्कि एक ऐसी प्रणाली के खिलाफ है, जो सीधे उनके मानसिक और शैक्षणिक संतुलन पर असर डाल रही है। बैतूल में आज शिक्षकों का आक्रोश साफ तौर पर देखने को मिला,जब जिले भर के सैकड़ों शिक्षक ई-अटेंडेंस प्रणाली के विरोध में धरने पर बैठ गए। आजाद शिक्षक संघ के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में शिक्षकों ने सीधा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगें रखीं। संघ की प्रमुख मांग है कि शिक्षकों पर वही उपस्थिति प्रणाली लागू की जाए,जो अन्य सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर पहले से लागू है। उनका कहना है कि वर्तमान प्रणाली से न केवल शिक्षा कार्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि शिक्षक अन्य गैर-शैक्षणिक कार्यों में भी असंतुलन महसूस कर रहे हैं। शिक्षकों का आरोप है कि ई-अटेंडेंस के चलते वे मानसिक तनाव में आ गए हैं, और कई जगहों पर इससे जुड़ी घटनाएं भी सामने आई हैं। यदि सरकार ने समय रहते इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो संघ ने आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। शिक्षक जिनकी जिम्मेदारी देश का भविष्य संवारना है,वे खुद अपनी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब देखना होगा कि सरकार शिक्षकों की इन मांगों को कितना गंभीरता से लेती है।
बाइट -1- विनय सिंह राठौड़,अध्यक्ष आज़ाद अध्यापक संघ बैतूल
बाइट -2- राजीव नंदन श्रीवास्तव,एडीएम बैतूल
0
Share
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
बृजमनगंज नगर पंचायत में रविवार को एक अनूठी पहल देखने को मिली। समाजसेवी बबलू जायसवाल ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत अपने निजी खर्च पर पौधरोपण किया।
उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इनमें नीम, आंवला, अमरूद, हरसिंगार और जामुन शामिल थे। साथ ही अड़हुल, कैंडल, नींबू और तेजपत्ता के पौधे भी रोपे गए। छोटी इलायची, अनार, तुलसी, पाकड़, बेल, बेला और चमेली के पौधों को भी जगह दी गई। सदाबहार, जटाधारी, पपीता और आम सहित कुल दो दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में चंदन जायसवाल, टिक्की भारती,
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 13, 2025 11:35:50Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर-- जोधपुर शहर सहित जिले भर में सुबह से ही आसमान में काली घटाए छाने लगी । जिससे मौसम सुहावना होने लगा है और लोगो को तपिश से राहत मिलने लगी । इन्द्रदेव भी मेहरबान नजर आने लगे एवं शहर सहित जिलेभर में कई स्थानों पर मुसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। आमजन ने बारिश का आनन्द लेते हुए मौसम का लुफ्त उठाया। सावन मास में बारिश की झड़ी लगी हुई है। कई स्थानों पर मध्यम तो कई स्थानों पर तेज बारिश का दौर होने के साथ सावन महिने की शुरूआत अच्छी हुई है। आमजन को भी उम्मीद है कि इस बार मेहबाबा की जमकर जोधपुर में मेहरबानी होगी। बारिश की वजह से निचले इलाकों में जहां पानी भराव हो गया वहीं सड़कों पर भी जमकर पानी बहता हुआ दिखाई दे रहा है शहर के भीतरी बाजार में नदी नालों की तरह पानी बह रहा है वहीं शहर के कई चौराहों पर जाम लगने की भी स्थिति बन गई है लोगों को सड़कों से पैदल गुजरना भी पानी की वजह से मुश्किल हो रहा है
2
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 13, 2025 11:35:08Karauli, Rajasthan:
SUPER FATS
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - टोडाभीम उपखंड के पाडला खालसा गांव स्थित सिद्ध बाबा की बगीची में ब्राह्मण समाज का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। इस अवसर पर जयपुर स्थित गलता पीठ के पीठाधीश्वर अवधेशानंद महाराज विशेष रूप से पहुंचे और उन्होंने उपस्थित समाजबंधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष सुदामा शर्मा और युवा अध्यक्ष गोपाल तिवारी को माला व साफा पहनाकर विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कराया गया। इस दौरान करौली, हिंडौन, किरवाड़ा, बालघाट, कैलादेवी, मंडरायल और झाडीसा सहित जिलेभर से ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि समाज को एकजुट होकर राजनीतिक व सामाजिक मंचों पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से नेतृत्व के लिए आगे आने का आह्वान किया। वहीं हिंडौन से पधारे भगवान सहाय ने भी समाज की एकता और संगठन पर बल देते हुए सभी को मिलकर कार्य करने का संकल्प दिलाया।
समारोह में वासुदेव शर्मा, रामनिवास अध्यक्ष, त्रिभुवन शर्मा, सत्येंद्र बालाजी, योगेश शर्मा, शांतनु पाराशर, भोला बालाजी, नगेंद्र आचार्य, गजानंद शर्मा, सुदामा मलू, बबली हीरो होंडा, घनश्याम त्रिशूल, दुलीचंद जोशी, राधेश्याम जोशी, नवल मास्टर, राजेंद्र मास्टर, भगवान सहाय मास्टर और केशव जोशी सहित समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। आयोजन के अंत में समाज में एकता, संगठन और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए सभी ने मिलकर सहयोग का संकल्प लिया।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 13, 2025 11:34:59Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
पिण्डवाड़ा से बड़ी खबर
साधु पर अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी व लाठी से किया जानलेवा हमला
ईसरा गांव के नाडेश्वर महादेव मंदिर की घटना
हमले में साधु गंभीर रूप से हुआ घायल
घायल साधु को स्वरूपगंज CHC में प्राथमिक उपचार के लिए कराया भर्ती
गंभीर घायल को किया रेफर
सूचना पर सरुपगंज थाना पुलिस पहुंची मौके पर
फरार अज्ञात हमलावरों की पुलिस कर रही है तलाश
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 13, 2025 11:34:53Karauli, Rajasthan:
डबरा गांव में युवती की संदिग्ध मौत को लेकर सड़क पर जाम, शव रखकर किया प्रदर्शन, समझाइश के बाद सुचारू हुआ यातायात,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - सपोटरा क्षेत्र के डबरा गांव में एक युवती की मौत को लेकर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार को सपोटरा-कुड़गांव मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया और आरोप लगाया कि युवती को जानबूझकर कुएं में धकेला गया, जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की संख्या इसके बाद प्रेजेंट सहमत हुए और यातायात से सुचारू हुआ।
मृतका की पहचान मीरा कुमारी मीणा उम्र 21 वर्ष पुत्री झप्टू मीणा, निवासी डबरा के रूप में हुई है। मीरा अविवाहित थी। बताया जा रहा है कि 11 जुलाई को वह गांव के ही एक कुएं संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गई थी। परिजनों का आरोप है की युवती को भूमि विवाद में कुएं में धकेला गया था। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में जयपुर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही परिजन शव को गांव लाए और रविवार को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि मीरा को किसी ने जानबूझकर कुएं में धकेला, जिससे उसकी मौत हुई। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर सपोटरा के तहसीलदार दिलीप कुमार अग्रवाल, सपोटरा डीएसपी कन्हैयालाल चौधरी, थाना अधिकारी धारा सिंह मीणा, मामचारी थाना अधिकारी अबजीत मीणा ने समझाइश की जिसके बाद परिजन सहमत हुए और जाम खुलवाया गया । पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 13, 2025 11:34:44Sirohi, Rajasthan:
\BSPECIAL FOR SWAN\B
एंकर : देवाधिदेव महादेव की इस धरती पर कितनी ही लीलाएं प्रसिद्द हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि माउंट आबू को शिव का अर्धकाशी क्यों कहा जाता है? यहां अचलगढ़ में महादेव के अंगूठे की पूजा होती है! आइए जानते हैं माउंट आबू से जुड़ी इस पौराणिक कथा के बारे में…”
VO - देवाधिदेव महादेव की लीला अपरम्पार है। जटाधारी शिव इस संसार की मोह माया से मुक्ति देकर अपने भक्तों का बेड़ापार करते हैं। सामान्य पूजा से ही प्रसन्न होने वाले शिव को ही महादेव कहा जाता है…”
VO - अरावली पर्वत श्रृंखला में शिव के निवास का वर्णन स्वयं शिव पुराण और स्कंद पुराण में मिलता है। काशी के बाद शिव के विविध रूपों में यहां विराजमान रहने के कारण माउंट आबू को अर्धकाशी भी कहा जाता है। महाशिवरात्रि से लेकर सावन के पूरे महीने यहां दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। यहीं कारण है कि सिरोही जिले में सर्वाधिक मठ-मंदिर अरावली की गोद में बसे हैं…
“लेकिन अचलगढ़ में महादेव के अंगूठे की पूजा क्यों होती है? इसके पीछे एक अद्भुत पौराणिक कथा है…”
VO - स्कंद पुराण के अनुसार, ऋषि वशिष्ठ अरावली की एक गुफा में तपस्या किया करते थे। उनके पास नंदिनी नाम की एक गाय थी। कहते हैं इंद्र के बज्र प्रहार से पर्वत श्रृंखला में एक ब्रह्म खाई बन गई। ऋषि वशिष्ठ की गाय नंदिनी रोज़ इस खाई में गिर जाया करती थी। परेशान ऋषि वशिष्ठ ने हिमालय राज से प्रार्थना की। हिमालय राज ने अपने श्रेष्ठ पुत्र अरावली को खाई भरने भेजा। अरावली पर्वत भी इस खाई को न भर पाया और वहीं पर फैल कर लेट गया। इसी से अरावली पर्वत श्रृंखला विश्व की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला मानी जाती है…”
VO - खाई न भरने पर ऋषि वशिष्ठ ने फिर प्रार्थना की। इस बार हिमालय राज ने नंदीश्वर पर्वत को विशाल सर्प पर सवार कर भेजा। लेकिन नंदीश्वर भी खाई में समाने लगा। तब ऋषि वशिष्ठ ने देवाधिदेव महादेव से करुण पुकार की। महादेव ने काशी से ही अपने दाहिने पैर का अंगूठा फैलाकर इस पर्वत को स्थिर कर दिया। इसी स्थान को अचलेश्वर महादेव कहा गया। कहा जाता है कि इस पर्वत को शिव के अंगूठे ने ही स्थिर किया — और तभी से इस स्थान को अचलगढ़ के नाम से जाना जाता है…”
VO - माउंट आबू में महेशानंद महाराज द्वारा बनाए गए शंकर मठ में भी शिव के अद्भुत रूप के दर्शन होते हैं। यहां 35 टन वजन के एक ही पत्थर से तराशकर पंच फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया गया है। इसमें महादेव के त्रिनेत्र और समुद्र की लहरों में शिव का स्वरूप झलकता है। महाशिवरात्रि और सावन में यहां दिन-रात रूद्राभिषेक व अनुष्ठान होते रहते हैं…”
BYTE - सैलानी, राजकोट, गुजरात:
BYTE - सैलानी, गुजरात:
BYTE - सैलानी, गुजरात:
BYTE - पंजी रावल, पुजारी, अचलगढ़ महादेव मंदिर
VO - माउंट आबू के अचलगढ़ की कथा में जहां स्वयं महादेव का अंगूठा पर्वत को स्थिर रखे हुए है। तभी तो कहते हैं — भोलेनाथ के दरबार में सच्चे मन से की गई प्रार्थना कभी खाली नहीं जाती।
जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 13, 2025 11:34:38Karauli, Rajasthan:
हिण्डौन में बिजली निगम ने 300 से ज्यादा घरों के काटे अवैध कनेक्शन, 50 घरों की वीसीआर भर कर किया जुर्माना
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - बिजली निगम ने रविवार को हिण्डौन की जाटव बस्ती, कंजोलियान का पुरा और रैली माली का पुरा आदि बस्तियों में ऑपरेशन कनेक्शन अभियान चलाया। इस अभियान में एक साथ 50 से ज्यादा बिजली कर्मचारी शहर की जाटव बस्ती में पहुंचे और करीब चार घंटे ताबडतोड कार्रवाई करते हुए 300 से ज्यादा घरों के अवैध बिजली कनेक्शन काट दिए गए। इस दौरान करीब 50 घरों की वीसीआर भी भरी गई, जिन पर ढाई लाख रूपए का जुर्माना किया गया है।
बिजली निगम के सहायक अभियंता (शहरी) अरविन्द गुप्ता ने बताया कि निगम के अधीक्षण अभियंता रूपसिंह गुर्जर और अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार हिण्डौन क्षेत्र में ऑपरेशन कनेक्शन अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान को दो भागों में बांटा गया है। पहले चरण में उन घरों के बिजली सप्लाई काटने की कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने बिजली निगम से नियमानुसार कनेक्शन नहीं लिया हुआ है और अवैध रूप से जंपर आदि डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं। इस अभियान में ऐसे लोगों को नियमानुसार बिजली कनेक्शन लेने के लिए प्रमुखता से समझाइस की जा रही है। इस ऑपरेशन के दूसरे चरण में उन लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने बिजली कनेक्शन तो लिया हुआ है, लेकिन स्वीकृत लोड क्षमता से अधिक क्षमता के बिजली उपकरणों का अवैधानिक तरीके से उपभोग कर बिजली निगम को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ वीसीआर भर बडा जुर्माना वसूलने की प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान निगम के जेईएन दिलीप डूरिया, गौरव सोनी आदि भी मौजूद रहे। बिजली निगम की इस कार्रवाई से अवैध बिजली सप्लाई लेने वालों में हडकंप मच गया।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 13, 2025 11:34:31Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान की ओर से उत्तर प्रदेश के लखनऊ में निःशुल्क ऑपरेशन जांच-चयन, नारायण लिंब और केलिपर्स माप शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के कुंआ प्यासे के पास अभियान के तहत आयोजित हुए शिविर का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व गो सेवा अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, संस्थान ट्रस्टी देवेंद्र चौबिसा और संरक्षक महेश अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। शिविर में प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए 400 से अधिक दिव्यांगों ने भाग लिया। शिविर में आए लोगो को सम्बोधित करते हुए मंत्री जयवीर सिहं ने कहा कि नारायण सेवा संस्थान वर्षों से नर में नारायण की भावना के साथ दिव्यांगजनों की सेवा में समर्पित है। संस्थान द्वारा इस शिविर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के दिव्यांगों को सशक्त बनाने का जो संकल्प लिया गया है, वह अत्यंत सराहनीय है। राज्य सरकार की ओर से संस्थान परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ। शिविर में पहुंचे सभी दिव्यांगजन नए जीवन की ओर अग्रसर हों, ऐसी मंगलकामना करता हूँ। सरकार उनकी हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। शिविर विजिट के दौरान मेहमानों ने दिव्यांगजन के उद्गार सुने और डॉक्टर टीम से उपचार और लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया भी जानी। संस्थान के मीडिया प्रमुख भगवान गौड़ ने बताया कि शिविर में 165 दिव्यांगों का नारायण लिंब हाथ -पैर और 120 जन का कैलिपर्स लगाने के लिए मेजरमेंट लिया। करीब 83 दिव्यांग रोगियों का चयन शल्य चिकित्सा हेतु किया गया।
बाईट- अंशिका तिवारी, शिविर लाभार्थी
बाईट- देवेंद्र चौबीसा, ट्रस्टी,नारायण सेवा संस्थान
बाईट- जयवीर सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, उत्तर प्रदेश
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 13, 2025 11:33:28Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। मृतक की पहचान ग्राम चिचठाना निवासी रामाजी आहाके के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक रामाजी शुक्रवार को सराड गांव जाने की बात कहकर घर से निकला था,लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। तलाश के दौरान करंजी नाले के पास उसकी बाइक खड़ी मिली और कुछ ही दूरी पर करीब 7 फीट गहरे पानी में उसका शव दिखाई दिया। भाई की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल युवक की मौत रहस्य बनी हुई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है,घटना हादसा,आत्महत्या या साजिश है। हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के बाद सामने आएगी।
2
Share
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 13, 2025 11:33:19Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जगदलपुर शहर में अब सफाई व्यवस्था मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के तर्ज पर होगी, दरअसल शहर की स्वच्छता रैंकिंग को सुधारने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने यह फैसला लिया है, हाल ही में नगर निगम के महापौर संजय पांडे निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने इंदौर शहर की सफाई व्यवस्था को जाकर देखा था जिसके बाद अब नगर निगम ने जगदलपुर की सफाई व्यवस्था के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है, सबसे पहले निगम अमले के जरिए सूखा एवं गिला कचरा अलग अलग एकत्र करेगा इंदौर शहर में कचरे को 7 अलग अलग वर्गों में विभाजित कर एकत्र किया जाता है, जगदलपुर में नगर निगम जरूर कचरे का डोर टू डोर कलेक्शन करता है लेकिन कचरे को अलग अलग करने में नगर निगम के अमले को ज्यादा समय लग जाता है। अगले दो से ढाई महीने में नगर निगम का दस्ता कचरे के बेहतर निष्पादन करने के लिए इसे अलग अलग एकत्र करने की पहल करेगा बता दें कि जगदलपुर के बाबू सेमरा एवं खुटपदर में MRF (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) और MRC (मटेरियल रिसाइकिलिंग सेंटर) संचालित है जहां प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल किया जाता है । वहीं डोंगाघाट में स्थित बंद पड़े बायो गैस प्लांट को भी शुरू करने का ऐलान निगम ने किया है लेकिन इसके लेकिन निगम को गिला कचरा भी इसी मात्रा में कलेक्ट करना होगा।
बाइट संजय पांडे महापौर
0
Share
Report
KNKAILASH NATH VERMA
FollowJul 13, 2025 11:33:15Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा। कोतवाली देहात के बालपुर जाट की 32 वर्षीय सवर देई पत्नी राम भगत ने अपने जमीन के अवैध निर्माण को रोकने के लिए पुलिस के सामने ही जहर पी लिया। हालत खराब होने पर उसको पुलिस ने ही मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कराया है। पीड़ित महिला के जेठानी पुष्पा देवी ने बताया कि उसकी जमीन पर जबरन वही के कुछ लोग जबर दस्ती कई दिनों से निर्माण करा रहे थे। जिसको उसकी छोटी देवरानी रोक रही थी।रविवार के दिन छत लगाने के लिए सटरिंग लगा रहे थे।विरोध करने पर विपक्षी मारपीट किए महिला ने पुलिस के सामने जहर पी लिया।
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 13, 2025 11:33:03Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनीबस्ती निवासी नाबालिक के साथ आपसी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिक लड़का अपने घर के पास निकला हुआ था, तभी वहीं रहने वाले सोनू ने पुरानी रंजिश को लेकर उस पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। वारदात में नाबालिक लड़के के सीने और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है। घायल अवस्था में उसके साथियों ने तत्काल उसे सिविल लाइन थाना पहुंचाया, जहां पुलिस ने बिना देर किए उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.....
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 13, 2025 11:32:57Morena, Madhya Pradesh:
गुना जिले के चाचौड़ा में खाद की लाइन में तेज बारिश में गिरती हुई महिलाओं के वीडियो को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया ट्वीट जीतू पटवारी ने लिखा चाचौड़ा विधानसभा में खाद की कथा लाडली बहनों की परेशानी अपार भारी बारिश हल्की सरकार सरकारी लापरवाही का पुराना व्यापार
0
Share
Report