Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saharanpur247001

सहारनपुर में यौमे आशुरा पर भव्य मातमी जुलूस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि!

NEENA JAIN
Jul 06, 2025 14:03:45
Saharanpur, Uttar Pradesh
slug ..0607ZUP_SRN_MOHARRAM_R Date.....6.7.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....कर्बला के शहीदों की याद में शिया समुदाय ने निकाला जुलूस, शब्बेदारी और आग के मातम से सजी यौमे आशुरा की रात,आसुरा के अवसर पर सोगवारों ने निकाला शांतिपूर्ण जुलूस सहारनपुर में यौमे आशुरा के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और करबला के 72 शहीदों की याद में नगर में भव्य मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस में “या हुसैन, या हुसैन” और “या अब्बास, या अब्बास” की गूंज उठी। अकीदतमंदों ने जंजीर और कमाह से मातम करते हुए अपनी भावनाओं को जाहिर किया। बड़ी इमाम बारगाह से शुरू होकर जुलूस चौक फव्वारा स्थित जामा मस्जिद कलां तक पहुंचा, जहां हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सालिम काज़मी ने इमाम हुसैन की कुर्बानी पर मार्मिक तकरीर की। इसके बाद जुलूस करबला तक जारी रहा, जहां सोगवारों ने फाका खोल कर अपनी आस्था प्रकट की। जुलूस में ऊंट, घोड़े, झोता बुग्गी पर काले कपड़े पहने छोटे बच्चे भी शामिल थे, जो “हाय सकीना”, “हाय प्यास” और “अली अली” जैसे नारों से माहौल को गमगीन कर रहे थे। शबीह अलम हजरत अब्बास की भूमिका निभाते हुए सैफ तालिब जैदी ने जुलूस का नेतृत्व एवं संचालन किया। अन्जुमने इमामिया, अकबरिया और सोगवारे अन्जुमने अकबरिया के सदस्य और नौहा खवां भी मातम में शामिल रहे। नौहा पाठकों में सलीस हैदर काज़मी, मिर्ज़ा मेहरबान पंजेतन, अनवर अब्बास जैदी, गुड्डू, रियाज़ आब्दी और अन्य ने करबला की पीड़ा बयान की। शनिवार की रातभर शब्बेदारी की गई, जिसमें आग के मातम के दौरान सोगवार नंगे पांव अंगारों पर चलकर इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम किया। अज़ाखाने से ताज़िये तक का सिलसिला जारी रहा। बाइट.... तालिब जैदी धार्मिक गुरु शिया समुदाय बाइट... आशीष तिवारी एस एस पी सहारनपुर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement