Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
कुंजर के सरकारी स्कूल बंद, चिकनपॉक्स से 23 बच्चे संक्रमित
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 15, 2025 06:15:11
Gulmarg,
Breaking News Chickenpox outbreak adminstration closure of Govt School in Kunchipora Kunzar Classes at Government Middle School Khonchipora in Kunzer, Baramulla, have been suspended following an outbreak of chickenpox among students. According to reports around 23 children have contracted the infection, prompting immediate action from authorities. The Zonal Education Officer (ZEO) Kunzer ordered the temporary closure of the institution to prevent further spread. Parents have been advised to remain vigilant and seek timely medical attention for their children. Health officials have also urged residents to follow precautionary measures to contain the outbreak. Meanwhile, local residents have appealed to the health and education departments to closely monitor the situation and provide necessary medical assistance in the affected area. visual and bytes and PTC B A Sagar
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 15, 2025 08:06:55
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 15, 2025 08:05:32
Bareilly, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग बरेली बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस पर सीएम योगी की बड़ी सख्ती सीएम योगी बोले– बदमाश पाताल में भी होंगे तो यूपी पुलिस निकाल लेगी मुख्यमंत्री ने दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी से की फोन पर बातचीत सीएम ने कहा– डरने की कोई जरूरत नहीं, सरकार आपके साथ खड़ी है फायरिंग केस पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन मोड– अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार पिता से बातचीत के बाद दिशा पाटनी के परिवार का बढ़ा हौसला जगदीश पाटनी बोले– सरकार और पुलिस पर है पूरा भरोसा दो बार हुई फायरिंग से सहमा परिवार आरोपी अब भी फरार अपाचे बाइक से आए हमलावरों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी आज दोपहर 12 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी बाइट अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 15, 2025 08:05:19
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत के बड़ौत रेलवे ट्रैक पर बावली गांव रेलवे अंडरपास के पास एक किशोरी और युवक बेहोशी की हालत में पड़े मिले हैं।जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया किशोरी की पहचान शामली जिले के चूनसा गांव की रहने वाली खुशी के रूप में हुई है, जबकि युवक का नाम तेजपाल बताया जा रहा है। फिलहाल दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।और ईलाज के लिए मेरठ अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने ज़हर खाया है या फिर किसी ने जबरन खिलाया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।रेलवे अंडरपास के पास बेहोश मिले किशोरी और युवक के इस पूरे मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ज़हरखुरानी या खुदकुशी की कोशिश… सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। बाईट :--- अनुराग बासने ( सीएमएस बागपत )
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 15, 2025 08:04:58
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा- सागवाडा अखिलेश शर्मा लोकेशन-सागवाडा हेडलाइन- विवाहिता ने पीहर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, 7 माह पहले हुई थी शादी एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाना क्षेत्र के भीलूडा गाँव में एक विवाहिता ने अपने पीहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | युवती की शादी 7 माह पहले ही हुई थी | वही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ दिन पहले ही अपने पीहर आई थी | फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है | पुलिस मामले की जांच में जुटी है | बॉडी- डूंगरपुर जिले के भीलूडा गाँव निवासी प्रकाश यादव ने बताया कि उसने अपनी बेटी 24 वर्षीय दिव्यानी यादव की शादी 7 फ़रवरी 2025 को गलियाकोट करवाई थी | उसका पति जयदीप यादव अहमदाबाद में रोजगार करता है | 2 सितम्बर को दिव्यानी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अपने पीहर भीलूडा आई थी | कल शाम को प्रकाश व उसकी पत्नी खेतो पर काम के लिए गए थे | शाम करीब 7 बजे घर आकर देखा तो घर के अन्दर दिव्यानी फंदे से लटकी हुई थी | जिस पर उन्होंने उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी | घटना की सुचना पर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई | वही पुलिस भी घर पहुंची और घटना की जानकारी ली | इसके बाद पुलिस ने देर रात को शव सागवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था | वही आज परिजन व पुलिस सागवाडा अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे | पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया | फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है | पुलिस मामले की जांच में जुटी है | बाईट- प्रकाश यादव   मृतका के पिता अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 15, 2025 08:04:14
Ranchi, Jharkhand:झारखंड पुलिस को एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक बार फिर एक करोड़ का इनामी नक्सली पुलिस की गोली से ढेर हुआ है। इससे झारखंड पुलिस का मनोबल बढ़ा हुआ है। झारखंड पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।हजारीबाग के गीरहोर थाना क्षेत्र में पनतीतरी जंगली क्षेत्र में बोकारो और गिरिडीह का सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस नक्सल मुठभेड़ में तीन दुर्दांत नक्सली मारे गए।जिसमें केंद्रीय कमेटी मेंबर जो एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन है। इसके साथ साथ 25 लाख का इनामी रघुनाथ और 10 लाख का इनामी एक नक्सली मारा गया हैं। तीन एके 47 बरामद हुए हैं। झारखंड आईजी ऑपरेशन ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि बोकारो और गिरिडीह क्षेत्र में जो ऑपरेशन चल रहा था।उसमें यह एक बड़ी कामयाबी है। अब यह इलाका नक्सली मुक्त हो चुका हैं। बाइट.....माइकल राज एस,आईजी ऑपरेशन,झारखंड पुलिस दरअसल नक्सलियों के एक जगह पहुंचने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। उसी के तहत फोर्सज ने सुबह 4:30 और 5:00 के बीच घेराबंदी की थी। वहीं गोलीबारी के बाद जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो 3 शव मिले। जिसमें एक करोड़ इनामी नक्सली का भी शव था। इससे पहले झारखंड पुलिस ने अप्रैल 21 को एक करोड़ इनामी नक्सली विवेक को मार गिराया था। बाइट.....माइकल राज एस,आईजी ऑपरेशन,झारखंड पुलिस पुलिस मुख्यालय का मानना है कि नक्सलियों की कमर पूरी तरीके से टूट गई है और बचे हुए नक्सली झारखंड के सारंडा क्षेत्र में एक पोलित ब्यूरो मेंबर, एक कैडर है और दो सीसी मेंबर है। जिसके खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पीटीसी कामरान
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 15, 2025 08:04:06
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर से बड़ी खबर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सोजत रोड के पास आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई। आरोप है कि रवि बिश्नोई और उसके साथियों ने नाथूराम नामक युवक पर फायरिंग की, जिसमें उसकी जांघ पर गोली लग गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, करीब छह माह पहले दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। उस समय नाथूराम ने आरोपियों को घर के पास नशा बेचने से मना किया था। थाने में लिखित समझौता भी हुआ, लेकिन रंजिश खत्म नहीं हुई। समझौते के बाद भी हमले की कोशिशें होती रहीं। बीती रात आरोपियों ने नाथूराम के भाई की गाड़ी पर पेट्रोल से भरी बोतले डालकर तोड़फोड़ की और लगातार फोन पर धमकियां दीं। सोमवार सुबह जब नाथूराम घर से बाहर निकला तो आरोपियों ने हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। फिटकासनी चौराहे पर फायरिंग के विरोध में क्षेत्रवासी सड़क पर उतर आए और धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने समझाइश कर रास्ता खुलवाया और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रवि बिश्नोई को दस्तयाब कर लिया। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नाकेबंदी कराई गई है। पुलिस ने दावा किया है कि सभी आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। बाईट वीरेंद्र सिंह एडीसीपी बाईट स्थान निवासी
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 15, 2025 08:03:41
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Sept 15, 2025 08:03:11
Sidhi, Madhya Pradesh:गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत के मामले में एसडीएम आरपी त्रिपाठी ने कहा है कि और उसमें रेलवे विभाग और ठेकेदार दोनों की प्रथम दृष्टि लापरवाही प्रकट होती है इसके बावजूद भी चुकी बच्चे की मृत्यु हो चुकी है उसको वापस नहीं किया जा सकता है प्रशासन की घोर संवेदनाएं हैं दुख है राजस्व पुस्तक क्रमांक छः चार के अंतर्गत मदद कर सकता है और बराबर करेगा इसमें रेलवे के भी अधिकारी हैं और संबंधित ठेकेदार को भी अवगत करा दिया गया है, रेवेन्यू की टीम जाएगी और जांच करेगी और कारण पता करेगी कि बच्चे की मौत कैसे हुई है, वही इस मामले पर डीएसपी अमन मिश्रा के द्वारा कहा गया कल सूचना प्राप्त होते ही पुलिस विभाग द्वारा बच्चों की मौत पर मार्ग जो जो लोग जवाबदार जवाबदारी तय कर के FIR दर्ज की जायेगी लेकिन रेलवे विभाग अभी सचेत नहीं हुआ है और लगातार खुले में गड्ढे पड़े हुए हैं ना किसी भी प्रकार से बैरिकेडिंग की गई है और ना ही चिन्ह बनाए गए हैं बाइट 1आरपी त्रिपाठी एसडीएम बाइट2 अमन मिश्रा डीएसपी हेड क्वार्टर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top