Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

विवाहिता ने पीहर में फांसी लगाकर दी जान, डूंगरपुर-सागवाडा आक्रांत मामला

ASAkhilesh Sharma
Sept 15, 2025 08:04:58
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा- सागवाडा अखिलेश शर्मा लोकेशन-सागवाडा हेडलाइन- विवाहिता ने पीहर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, 7 माह पहले हुई थी शादी एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाना क्षेत्र के भीलूडा गाँव में एक विवाहिता ने अपने पीहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | युवती की शादी 7 माह पहले ही हुई थी | वही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ दिन पहले ही अपने पीहर आई थी | फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है | पुलिस मामले की जांच में जुटी है | बॉडी- डूंगरपुर जिले के भीलूडा गाँव निवासी प्रकाश यादव ने बताया कि उसने अपनी बेटी 24 वर्षीय दिव्यानी यादव की शादी 7 फ़रवरी 2025 को गलियाकोट करवाई थी | उसका पति जयदीप यादव अहमदाबाद में रोजगार करता है | 2 सितम्बर को दिव्यानी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अपने पीहर भीलूडा आई थी | कल शाम को प्रकाश व उसकी पत्नी खेतो पर काम के लिए गए थे | शाम करीब 7 बजे घर आकर देखा तो घर के अन्दर दिव्यानी फंदे से लटकी हुई थी | जिस पर उन्होंने उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी | घटना की सुचना पर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई | वही पुलिस भी घर पहुंची और घटना की जानकारी ली | इसके बाद पुलिस ने देर रात को शव सागवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था | वही आज परिजन व पुलिस सागवाडा अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे | पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया | फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है | पुलिस मामले की जांच में जुटी है | बाईट- प्रकाश यादव   मृतका के पिता अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Sept 15, 2025 10:04:16
Bhilwara, Rajasthan:LOCATION - MANDAL REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा शहर की जीवन रेखा माने जाने वाले मेजा बांध जो कि 31 फिट की भराव क्षमता रखता है जिसमें वर्तमान में 28 फिट पानी भरा हुआ हैं वही इसके अंदर बने टापुओं पर 50 से अधिक पशुधन के फंसे होने की सूचना पर मांडल तहसीलदार उत्तम कुमार जांगिड़ , गो भक्त गोपाल गुर्जर , समाजसेवी विकास प्रजापति सहित कई ग्रामीण पहुंचे वही सिविल डिफेंस बचाव राहत टिम के सदस्यों ने मेजा बांध से पशुधन का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला , पशु धन कई समय से पानी के बीच फंसा हुआ था जिसकी जानकारी मत्स्य ठेकेदार द्वारा तहसील मुख्यालय मांडल पर भेजी गई थी जिस पर उक्त रेस्क्यू कार्य किया गया । बाइट - उत्तम सिंह, तहसीलदार, मांडल बाइट - गोपाल गुर्जर, समाजसेवी
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 15, 2025 10:04:04
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर जिले के बोराज गांव में पैंथर ने एक गाय के बछड़े पर हमला कर दिया। हमले में बछड़े की मौत हो गई। पैंथर ने घर के पीछे बाड़े में घुसकर हमला किया था।परिवार के लोग जब सुबह उठे तो गाय का बछड़ा मृत अवस्था में मिला। गांव में अब दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। नवयुवक मंडल अध्यक्ष गामा रावत ने बताया कि रविवार रात बोराज गांव में पैंथर एक घर के पीछे बाड़े में घुस गया था। पैंथर ने वहां पर बकरी और गाय के बछड़े पर हमला कर दिया। हमले में गाय का बछड़ा मर गया। आवाज सुनकर एक लाखा सिंह उठ गया और उसने देखा कि पैंथर गाय के बछड़े को खा रहा था। परिवार की आवाज सुनकर लेपर्ड वहां से भाग गया। गामा ने बताया कि बकरी के शरीर पर भी पैंथर के हमले के निशान मिले हैं। हमले से पहले भी ग्रामीणों को पैंथर के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी थी। पूर्व में भी गांव में पैंथर दिखाई दिया था। इस मामले में वन विभाग को सूचना दी गई है। वन विभाग से मामले में पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की गई है। पैंथर ने लाखन सिंह पुत्र मोहन सिंह के जानवरों पर हमला किया था। बाइट - गामासिंह रावत, स्थानीय नागरिक
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 15, 2025 10:03:51
Jhajjar, Haryana: भाजपा राजनीतिक नहीं अपनाती है सामाजिक सरोकार :झज्जर में बोले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप अहलावत कहा: इस साल दो दिवाली मनाए जाने की कही थी पीएम ने बात :जीएसटी दो स्लैब में कर मोदी ने देश की मनाई दीवाली से पहले दिवाली :भाजपा कार्यालय में अहलावत कर रहे थे मीडिया से बातचीत :भारत की अर्थव्यव्स्था में कर अदायगी बढ़ने का किया दावा :देश की पिछली सरकारों में या तो था भ्रष्टाचार या फिर होता था व्यापारियों का शोषण :देश का जीएसटी संग्रह एजूकेशन,स्वास्थ्य और इन्फ्रास्टैक्चर को करता है मजबूत :विश्व में कई देश ऐसे जिन्हें नहीं पच पा रही भारत की तरक्की राह :जीएसटी को दो स्लैब् करने पर कांग्रेस स्वयं थपथपा रही है अपनी पीठ एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ---------------- भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक पार्टी होने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार रखने वाली पार्टी भी है। यहीं वजह है कि वह देश में समाज सेवा की तरफ कदम समय-समय पर बढ़ाती रहती है। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप अहलावत का। प्रदीप अहलावत जीएसटी संग्रह में देश की माेदी सरकार द्वारा बनाए गए दो स्लैब को लेकर यहां भाजपा कार्यालय में एक प्रैसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस साल आजादी पर्व वाले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से दिवाली से पहले ही दिवाली मनाने की बात कही थी। जिसे उन्होंने जीएसटी को दो स्लैब बनाकर पूरा कर दिया है। ऐसा होने से भारत की जहां अर्थव्यवस्था में कर अदायगी बढ़ती है वहीं लोगों के जरूरत की चीजें में काफी सस्ती होने की उम्मीद काफी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की चीजें अब आम जनता में गरीब लोगों की पकड़ में है और वह आराम से अपना जीवनयापन सुचारू तौर पर चला सकते है। इस दौरान मीडिया द्वारा इस मामले में भी कांग्रेस द्वारा अपनी पीठ थपथपाने के सवाल का जवाब देते हुए प्रदीप अहलावत ने कहा कि कांग्रेस अपनी पीठ थपथपाएं या खुजलाएं इस बात से भाजपा को काेई लेना-देना नहीं है,लेकिन यह कटु सत्य है कि देश के प्रधानमंत्री ने आम जनता के हित में राहत देने की बात कही थी वह अब सरकार ने पूरी कर दी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी संग्रह से एजूकेशन,स्वास्थ्य और देश का इन्फ्रास्टैक्चर काफी मजबूत होता है,जिसकी मोदी सरकार पक्षधर है और उसी दिशा में कदम भारत के बढ़ रहे है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि विश्व में कई ऐसे देश है जो भारत की तरक्की के पक्षधर नहीं है। कारण कि वह चाहते है कि उनके भारत में हथियार बिके,यहां के लोग उनसे कर्ज ले और देश मेें तरक्की के सभी रास्तें बंद हो जाए। लेकिन देश काे नरेन्द्र मोदी के तौर पर ऐसा मजबूत प्रधानमंत्री मिला है जिसने दुश्मन देशों के छक्कें छुड़ा दिए है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा से पहले की पिछली सरकारों में या तो भ्रष्टाचार होता था या फिर व्यापारी का शोषण होता था। लेकिन सेवाभाव अपनाने वाली इस सरकार में सभी वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है। देश आर्थिक तौर पर पूरी तरह से मजबूत हुआ है। बाइट: प्रदीप अहलावत,प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी हरियाणा। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Sept 15, 2025 10:03:41
Sonipat, Haryana:सोनीपत न्यूज सोनीपत के बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भयंकर आग केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, आग लगने के कारणों का पता नहीं फायर ब्रिगेड की कई मौके पर पहुंची सोनीपत की केमिकल फैक्ट्री में आग: बड़ा हादसा टला ​सोनीपत के बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना गन्नौर के बड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एचएसआईडीसी के फेज वन में स्थित एवी वुड कोटिंग प्राइवेट लिमिटेड में हुई। सुबह के वक्त अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, लेकिन गनीमत रही कि समय पर दमकल विभाग की टीमों ने पहुँचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। ​शॉर्ट सर्किट बनी आग की वजह ​प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। फैक्ट्री के ऊपर बने एक कमरे में एयर कंडीशनर (AC) की वायर में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे चिंगारी निकली और कमरे में रखी केमिकल की कैनों तक पहुँच गई। इन कैनों में प्लास्टिक और लोहे के केमिकल भरे हुए थे, जिसके कारण आग तेजी से फैलने लगी। धुआँ और आग की लपटें देखकर आसपास के कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, सुबह का वक्त होने के कारण अंदर ज्यादा कर्मचारी मौजूद नहीं थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। ​दमकल की गाड़ियों ने समय रहते पाया काबू ​आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की चार से ज़्यादा गाड़ियां मौके पर पहुँच गईं। उनके साथ स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँची। दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। अगर समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं किया जाता तो केमिकल की कैनों में विस्फोट हो सकता था, जिससे आसपास की फैक्ट्रियों को भी बड़ा नुकसान हो सकता था। ​इस घटना में किसी भी कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Sept 15, 2025 10:02:07
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 15, 2025 10:01:57
Ranchi, Jharkhand:पूर्व मंत्री देवकुमार धान, पूर्व शिक्षा मंत्री और गीताश्री उरांव ने प्रेस वार्ता की और उन्होंने बताया कि कुड़मी समाज की एसटी मांग पर कड़ा विरोध किया है।और कहा कि कुडमी नेता आदिवासी समाज और कुडमी समाज को लड़ाया जा रहा है। कुरमी नेता ही आदिवासी समाज की संवैधानिक अधिकार को प्राप्त कर विधायक,सांसद और मंत्री बनने की होड़ है,जो पूरी तरह से गलत है। रेल रोको आंदोलन पर सवाल गीताश्री उरांव ने कहा कि – कुड़मी समुदाय ने पांच दिन तक रेल रोका आंदोलन किया, लेकिन उन पर कोई केस दर्ज नहीं हुआ। यह साबित करता है कि इनकी मांग न्यायोचित नहीं है। यह समाज क्षत्रिय समाज से जुड़ा हुआ है और खुद को मराठा साम्राज्य और शिवाजी महाराज का वंशज बताता है। ऐसे समाज को किसी भी हाल में आदिवासी दर्जा नहीं दिया जा सकता. आदिवासी अधिकारों पर कब्जा बर्दाश्त नहीं नेताओं ने कहा कि संविधान में आदिवासी समाज को जो अधिकार मिला है, उस पर किसी भी तरह से कब्जा नहीं होने देंगे. रजिस्ट्रार ऑफ इंडिया ने भी कुड़मी समाज की एसटी मांग को खारिज कर दिया है. देवकुमार धान ने कहा कि समाज को सचेत रहना होगा.राजनीति में कई नेता समाज को गिरवी रखते रहे हैं. रघुवर सरकार के समय भी ऐसे संकेत मिले थे. लेकिन अब आदिवासी समाज चुप नहीं बैठेगा. जमीन और अस्तित्व की लड़ाई तेज होगा आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि झारखंड में आदिवासी समाज की धार्मिक जमीन की लुट बढ़ गई है.उदयोग,डैम, रिम्स 2 खोलने के नाम पर आदिवासी समाज का विस्थापन हो चुका है और हो रहा है.अब आदिवासी समाज बर्दाश्त नही करेगा. प्रेम शाही मुंडा ने कहा झारखंड में कुडमी और आदिवासी समाज एक साथ रहते आ रहे हैं, लेकिन कुडमी नेता दोनों समाज के बीच खाई पैदा कर रहे हैं।प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि जेएलकेएम पार्टी कुडमी समाज का पार्टी बन चुका है। कुड़मी नेता आदिवासी बनने की मांग छोड़े और मिलकर झारखंड का विकास करने के लिए साथ खड़े हो,तभी झारखंड का सर्वांगीण विकास हो सकता है। कुड़मी नेता एसटी दर्जा मांगकर समाज को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.वे खुद को शिवाजी का वंशज बताते हैं और आदिवासी बनने का सपना देखते हैं.जबकि सच्चाई यह है कि सबसे अधिक जमीन लूटने वाला समाज यही है.अब यह राजनीति बंद होनी चाहिए. 17 अक्टूबर को रांची डीसी का घेराव आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि 17 अक्टूबर को जमीन लूट और विस्थापन के मुद्दे पर आदिवासी समाज जिला उपायुक्त का घेराव करेगा. कहा गया कि अबुआ सरकार में आदिवासी समाज जमीन लूट बढ़ गई है.लगातार रैयती जमीन छीनी जा रही है.
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 15, 2025 10:01:16
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर पंचायत के मानोपुर बिशनपुर गांव निवासी अधिवक्ता प्रमोद कुमार की पत्नी का शव सोमवार को दोपहर करीब बारह बजे गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की चीख पुकार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है की अधिवक्ता प्रमोद कुमार की करीब 42 वर्षीय पत्नी जालिका सिषाद्री अपने परिवार के साथ कर्नाटक से मानोपुर बिशनपुर गांव आ रहे थे, इसी क्रम में बीते शनिवार को देर शाम करीब आठ बजे इटारसी स्टेशन पर ट्रैन से पैर फिसल जाने के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उक्त घटना के बाद विशनपुर गांव में शव आते ही परिजनों के चीख पुकार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. शव में लिपटी हुई पुत्री वाणी कश्यप व पुत्र वेदांत वैभव का रो रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं सास जानकी देवी भी रोते बिलखते बेसुध हो जाती थी. वहीं ससुर रघुनाथ महतों व पति अधिवक्ता प्रमोद कुमार भी हताश नजर आ रहे थे. मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही भाकपा के राज्य परिषद सदस्य सत्यनारायण महतों, भाकपा अंचलमंत्री अशोक राय, अर्जुन दास, माकपा के वरिष्ठ नेता रामभजन सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार ठाकुर, पंसस उमेश दास, उपमुखिया नीरज कुमार, सरपंच प्रतिनिधि शंकर शर्मा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मृतक के आवास पर पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उक्त घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया। बाइट परिजन
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 15, 2025 10:00:53
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग बकरी ने करा दिया दो गांव में जातीय संघर्ष बकरी चोरी के बाद पुलिस ने चोर को पकड़कर भेजा था जेल जिसके बाद खानपुर और समाधि गांव आए आमने सामने आरोप है कि खानपुर गांव के युवक ने समाधि गांव से चुराई थी बकरी पुलिस ने चोर की निशानदेही पर कुएं से बकरी की थी बरामद आरोप है खानपुर के लोगों ने समाधि गांव में घुसकर महिलाओं और पुरुषों से की थी मारपीट दोनों और से जिसके बाद जमकर हुई मारपीट और पथराव मामले में पुलिस ने शांति बनाने को करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया आगरा पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी खानपुर में कुशवाह और समाधि में रहते है लोधी राजपूत आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के समाधि गांव का है पूरा मामला बाइट महिला/समाधि गांव कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Sept 15, 2025 10:00:42
Shamli, Uttar Pradesh:श्रवण पंडित शामली स्लग ... फिल्मी स्टाइल में पलटी कार शामली। स्लग -- शामली में फिल्मी अंदाज में पलटी तेज रफ्तार कार,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हादसा एंकर --जनपद शामली की सडर कोतवाली क्षेत्र से गगन विहार कालोनी की एक गली से तेज रफ्तार से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार फिल्मी अंदाज में साइड में खड़ी एक कार में टक्कर मारते हुए पलट गई।जहा हादसे के बाद तेज आवाज होने पर लोग बाहर आए तो कार को पलटा देख उनके होश उड़ गए।वही यह पूरा हादसा पास के ही मकान पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।वही गनीमत यह भी रही कि उक्त कार की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वी ओ -- आपको बता दे कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गगन विहार का है।जहा एक गली से गुजर रही तेज रफ्तार कार के पलटने का सीसीटीवी फुटेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उक्त कार बेहद तेज रफ्तार से गली से गुजर रही है।जैसे वह कार थोड़ा आगे जाती है तो गली में ही साइड में खड़ी एक कार से फिल्मी स्टाइल में टकराते हुए पलट जाती है।बताया जा रहा है कि कार टकराने और पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आए तो कार को पलटा देखा।वही कार के फिल्मी स्टाइल में पलटने की यह सीसीटीवी फुटेज पास के मकान पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गनीमत यह भी रही कि उक्त कार की चपेट में कोई बच्चा या व्यक्ति नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top