Back
सरकारी विभागों पर 14 करोड़ का बिजली बकाया, क्या होगा अगला कदम?
Jhajjar, Haryana
सरकारी विभागों में बिजली विभाग का 14 करोड़ 68 लाख है बकाया
बकाया वसूली के लिए बिजली विभाग ने चलाया अभियान
अर्बन लोकल बाॅडी विभाग पर 5 करोड़ 62 लाख रूप्ए हैं बकाया
पब्लिक हैल्थ विभाग पर भी 5 करोड़ 3 लाख रूप्ए बकाया
78 लाख रूप्ए का बिल एचएसवीपी को भी करवाना है जमा
सरचार्ज माफी योजना का फायदा भी उठा सकते हैं सरकारी विभाग
अब तक 2255 लोग ले चुके हैं सरचार्ज माफी योजना का लाभा
बिजली चोरों पर भी सख्त है बिजली विभाग
40 बिजली चोरों पर 9 लाख का लगाया है जुर्माना
एंकरः-
बहादुरगढ़ बिजली विभाग ने बिजली बिलों का बकाया वसूल करने का अभियान तेज कर दिया है। बिजली विभाग का 14 करोड़ 68 लाख रूप्ए तो सरकारी विभागों पर ही बकाया है। सबसे ज्यादा बहादुरगढ़ नगर परिषद पर 5 करोड़ 62 लाख रूप्ए बकाया है। ये बकाया नगर परिषद के टैक्स को एडजैस्ट करने के बाद का है। वहीं जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग पर भी 5 करोड़ 3 लाख रूप्ए का बकाया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भी बहादुरगढ़ बिजली विभाग के डिफाल्टर की लिस्ट में शामिल है। एचएसवीपी को 78 लाख 94 हजार रूप्ए बिजली का बकाया बिल जमा करवाना है। शिक्षा विभाग पर 19 लाख, फायर ब्रिगेड पर 42 लाख और सिंचाई विभाग पर भी 24 लाख रूप्ए बकाया हैं। बिजली विभाग के एक्सईएन सचिन दहिया ने बताया कि सरकार की तरफ से ब्याज माफी योजना चलाई हुई है। इस योजना में इस बार सरकारी विभागों को भी शामिल किया गया है। इसलिए सरकारी विभागों से योजना का फायदा उठाकर बिजली विभाग का बकाया भरने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 2255 लोग सरचार्ज माफी योजना का फायदा उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग बिजली चोरी को लेकर भी काफी सख्त है । अलग अलग टीमें बनाकर बिजली चोरी को पकड़ा जा रहा है। बिजली विभाग की सख्त चैकिंग में 40 बिजली चोरी की घटनाएं पकड़ी गई हैं जिनपर 9 लाख 35 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।
बाईट सचिन दहिया एक्सईएन बिजली विभाग
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement