Back
गोपालपुर हॉट सीट: गोपाल मंडल चार बार जीतते आए, क्या राजद हार नहीं मानेगा?
AKAshwani Kumar
Sept 14, 2025 08:30:27
Bhagalpur, Bihar
एंकर - भागलपुर का गोपालपुर विधानसभा बिहार का हॉट सीट है जदयू के विधायक गोपाल मंडल यहाँ से चार दफे से विधायक हैं। गंगोता और यादव बाहुल इस क्षेत्र में गोपाल मंडल हर बार राजद उम्मीदवार को पटखनी देते हैं। पिछली दफा 2020 के चुनाव में जदयू से विधायक गोपाल मंडल को 75 हजार वोट मिले थे वहीं राजद उम्मीदवार शैलेश कुमार को 50 हजार 437 वोट मिले थे। गोपाल मंडल बिहार में चर्चित विधायक हैं अपने बड़बोलेपन और कारनामे से चर्चा में रहते हैं लेकिन 2005 से हर बार वह चुनाव जीतते आ रहे हैं। चुनावी चुस्की कार्यक्रम में हमारी टीम गोपालपुर विधानसभा के जपतैली गाँव पहुँची इस गाँव के लोगों में लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार कर दिया था दो के दो बूथ में जीरो वोट पड़े थे एक बार फिर यहां के लोग वोट बहिष्कार के मूड में हैं। यहाँ वर्षों से लोग सड़क की मांग कर रहे है । मुख्य सड़क से गाँव के लिए एक किलोमीटर सड़क की मांग के लिए वोट बहिष्कार का नारा बुलंद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क तक 10 किलोमीटर घूमकर जाना होता है ऐसे में प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं व बीमारी के दौरान बच्चों बुजुर्गों को बहुत परेशनी होती है। कई चुनाव आये गए सांसद ने इस गाँव को गोद लिया था लेकिन यहाँ एक किलोमीटर सड़क नहीं बनी विधायक गोपाल मंडल और मंत्री श्रवण कुमार भी वादा भूल गए। सांसद अजय मंडल कसम खाकर गए थे लेकिन सड़क नहीं बन पाई। इस गाँव मे 5000 लोग हैं 1671 वोटर्स हैं लेकिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव है गाँव मे सड़क है लेकिन गांव से मुख्य सड़क के लिए एक किलोमीटर तक नदी पार करना होता है क़ई दफा हादसा भी हुआ है।
* *अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर*
*Byte to byte - जपतैली गाँव की जनता*
( 1:38 मिनट विजुअल, 6:49 मिनट पार्ट 1, 6:18 मिनट पार्ट 2 , 7:05 मिनट पार्ट 3 6:01 मिनट पार्ट 4 )
गोपालपुर विधानसभा एक नजर
जिला का नाम- भागलपुर
विधानसभा- गोपालपुर ( 153 )
1.... इलाके का मुद्दा
नवगछिया को जिला बनाने का मुद्दा
गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत नवगछिया में बढ़ते क्राइम के बाद इसे पुलिस जिला घोषित किया गया था लेकिन लोग इसे जिला घोषित किये जाने की मांग करते हैं। हर चुनाव में जिला घोषित कराए जाने का मुद्दा होता है। नवगछिया वर्तमान में अनुमंडल है कोसी और गंगा के बीच नवगछिया शहर बसा है।
ढोलबज्जा पंचायत को ब्लॉक घोषित
ढोलबज्जा को ब्लॉक घोषित किये जाने का मुद्दा अहम होता है। ढोलबज्जा पंचायत भागलपुर मधेपुरा बॉर्डर पर है जो कोसी नदी के किनारे स्थित है। यह नवगछिया ब्लॉक के अंतर्गत आता है तीन पंचायत होने के कारण यह मुद्दा अहम हो जाता है।
केला और लीची उधोग लगाने का मुद्दा
नवगछिया में केला और लीची की पैदावार अधिक होती है इसको लेकर यहां इससे सम्बंधित उद्योग लगाए जाने और ज्यादा से ज्यादा निर्यात कराए जाने का मुद्दा अहम होता है। हर साल चुनाव में यह मुद्दा रहता है लेकिन अब तक उधोग नहीं लग सका। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक केला और लीची का उत्पादन होता है। यहां से केला सिलीगुड़ी , मालदा, कोलकाता समेत अन्य जिलों व झारखंड के कई जिलों उड़ीसा के कई जिलों व बिहार के 15 जिलों में भेजा जाता है।
कोसी व गंगा किनारे तटबंध
गोपालपुर विधानसभा का कई क्षेत्र हर साल गंगा के बढ़ते जलस्तर का दंश झेलता है विशेषकर गोपालपुर के तिनटंगा से कुर्सेला तक मजबूत तटबंध निर्माण इधर कोसी किनारे नवगछिया के साधोपुर से मदरौनी सधुवा होते कुर्सेला तक रिंग बांध का मुद्दा इस वर्ष भी गर्म रहने वाला है।
नवगछिया में अस्पताल और ट्रामा सेंटर का मुद्दा
नवगछिया में एक बेहतर और तकरीबन 100 बेड के एक बेहतर सरकारी अस्पताल का मुद्दा इस चुनाव में भी गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाला है। इलाके में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद तुरंत बेहतर उपचार नहीं मिल पाता है जिससे यहाँ एक सरकारी अस्पताल का मुद्दा गर्म है।
2.... इलाके की समस्याएं
गोपालपुर विधानसभा में ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदतर है सड़कों को वर्षों से नहीं बनाया गया है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियां झेलनी पड़ती है। नवगछिया मुख्य बाजार में जाम की समस्या से हर दिन बाजार के लोगों व खरीददारी करने आने वाले लोगों को गुजरना पड़ता है।विधानसभा क्षेत्र के तिनटंगा दक्षिण में गंगा किनारे भीषण कटाव की समस्या है , कोसी किनारे जहांगीरपुर बैसी , में भीषण कटाव की समस्या, लोग यहां से पलायन कर गए जो पलायन किये है उनके पुनर्वास के लिए कोई व्यवस्था नहीं कि गयी है। नवगछिया के पीजी छात्रों को पीजी की पढ़ाई यहां के कॉलेजों में नहीं हो पाती है इसके लिये छात्र छात्राओं को भागलपुर आना पड़ता है।
3... 2020 चुनाव का नतीजा
जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल की जीत हुई थी जबकि राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार की हार हुई थी। गोपाल मंडल को 75 हजार 533 ( 46.39 % ) वोट मिले थे। शैलेश कुमार को 51 हजार 72 (31.37%) वोट मिले थे। लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत को 23 हजार 406 ( 14.38 % ) मिले थे।
4... पिछले कुछ चुनावो के परिणाम
गोपालपुर विधानसभा पिछले चुनावो के परिणाम
2010 विधानसभा चुनाव
जदयू प्रत्याशी गोपाल मंडल को 53,876 वोट प्राप्त हुए थे वहीं राजद से अमित राणा को 28,816 वोट प्राप्त हुए थे। गोपाल मंडल 25 हजार 60 वोट से विजयी हुए थे।
2015 विधानसभा चुनाव
जदयू प्रत्याशी गोपाल मंडल को 57,403 वोट मिले थे। भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार यादव को 52,234 वोट प्राप्त हुए थे। गोपाल मंडल 5,169 वोट से विजयी हुए थे।
2020 विधानसभा चुनाव
जदयू प्रत्याशी गोपाल मंडल को 75,533 वोट मिले थे जबकि राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार को 51,072 वोट मिले थे। गोपाल मंडल 24,461 वोट से विजयी हुए थे
5... प्रमुख दावेदार और पार्टियां
जदयू से वर्तमान विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल राजद से शैलेश कुमार व संजीव कुमार उर्फ मोती यादव टिकट के दावेदार हो सकते हैं। जनसुराज से प्रदीप यादव व अशोक सिंह दावेदारी कर सकते हैं।
6 ... जाति समीकरण
गोपालपुर विधानसभा गंगोता बाहुल्य क्षेत्र है गंगोता के बलबूते यहां सियासत होती है। गंगोता कि संख्या 55 हजार यादव की संख्या 32 हजार है अगड़ी जातीयो की संख्या 60 -65 हजार से अधिक है।
7.... वोटर्स का आंकड़ा
गोपालपुर विधानसभा
गोपालपुर विधानसभा में कुल वोटर्स की संख्या 2 लाख 70 हजार है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.41 लाख 52.2 % है।
महिलाओ की संख्या 1.29 लाख ( 47.3 % ) है।
ट्रांसजेंडर - 10
8 ... इलाके की पहचान
तेतरी दुर्गा मंदिर
गोपालपुर विधानसभा के तेतरी स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर अपने आप मे अलौकिक है इस मंदिर की सुंदरता श्रद्धालुओं को आकर्षक करती है। इस मंदिर का इतिहास 427 साल पुराना है। मंदिर में देवी दुर्गा की एक भव्य प्रतिमा विराजमान है, जिनकी पूजा-अर्चना के लिए सालों भर लोगों की भीड़ जुटी रहती है। दुर्गा पूजा के समय उस प्रतिमा के आगे मां दुर्गा की अलग से भी एक प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। दशमी को काफी भव्य तरीके से उस प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख से उपर पहुंच जाती है।
वेंकटेश्वर मन्दिर
बिहार का इकलौता वेंकटेश्वर मंदिर गोपालपुर विधानसभा के नगरह में स्थित है। 1903 ईस्वी में मन्दिर की स्थापना हुई थी इलाके में इसकी पहचान है लेकिन वर्षों से यह मंदिर तारणहार की बाट जोह रहा है। मन्दिर में भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है। देश में पहला मंदिर आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी वेकटेश्वर मंदिर, दुसरा उत्तर प्रदेश के वृंदावन में रंग मंदिर है। तीसरा भागलपुर जिले के नगरह गांव में स्थापित श्रीपति वेंकटेश्वर देवस्थान एवं चौथा अयोध्या के उत्तरतोतादि्रमठ फैजाबाद में है। नगरह गांव को छोड़कर तीनों काफी विख्यात हैं। नगरह मंदिर का अस्तित्व खोने के कगार पर है।
केला की खेती
गोपालपुर विधानसभा का नवगछिया केलांचल के नाम से मशहूर है कारण की इस इलाके में केले का फलन बम्पर होता है। रोबेस्ट्रा, सिंगापुरी, एलपेंली केले का ज्यादा फलन होता है। यहां से केले को बिहार के एक दर्जन से अधिक जिलों व झारखंड, बंगाल, यूपी ,उड़ीसा के कई जिलों में भेजा जाता है। केले की खेती से नवगछिया की विशिष्ट पहचान है।
9... जनता की मांग
गोपालपुर क्षेत्र को कोसी और गंगा के बाढ़ कटाव से निजात दिलाने की मांग, नवगछिया में पीजी की पढ़ाई कॉलेजों में कराए जाने की मांग, ख़िरनय नदी जो नवगछिया शहर के बीचों बीच है इसे अतिक्रमणमुक्त करने और इसे पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग, नवगछिया महिला कॉलेज में महिला छात्रावास की मांग छात्राओं की अहम मांगो में से है वर्षों से यहां छात्रावास बना है लेकिन छात्राओं के लिए अब तक खुल नही सका है। भागलपुर से इस्माइलपुर प्रखंड और गोपालपुर जाने वाले तिनतंगा जहाज घाट जाने के लिए लोगों को 30 से 35 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है ऐसे में यहां जाह्नवी चौक से तिनटंगा तक बने बांध को पक्कीकरण किये जाने की मांग, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थितियों को सुधारने की मांग अहम मांगों में है।
10.... सिटवार स्थिति में गोपालपुर विधानसभा की स्थिति
गोपालपुर विधानसभा में एनडीए की ओर से जदयू का दबदबा रहा है राजद की स्थिति काफी अच्छी नहीं रही। जदयू से विधायक गोपाल मंडल 4 बार से विधायक हैं यहाँ राजद का खेल बिगाड़ने जनुसराज भी मैदान में है।
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
SPSatya Prakash
FollowSept 14, 2025 10:32:590
Report
DNDinesh Nagar
FollowSept 14, 2025 10:32:510
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowSept 14, 2025 10:32:150
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 14, 2025 10:32:070
Report
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowSept 14, 2025 10:31:520
Report
PKPushpender Kumar
FollowSept 14, 2025 10:31:29Noida, Uttar Pradesh:अकोला- औरंगजेब को दूध से नहलाने पर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ चौपाल
रिपोर्टर- Jayesh Jagad
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowSept 14, 2025 10:31:030
Report
AMAnkit Mittal
FollowSept 14, 2025 10:30:280
Report
JSJitendra Soni
FollowSept 14, 2025 10:30:160
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 14, 2025 10:21:351
Report
DSDeepesh shah
FollowSept 14, 2025 10:21:213
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowSept 14, 2025 10:20:571
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 14, 2025 10:20:460
Report