Back
छात्राओं ने 12वीं नामांकन बहाल करने की गुहार लगाई!
MSMrinal Sinha
FollowJul 05, 2025 09:31:00
Giridih, Jharkhand
एभीबी : शनिवार को जिले के आर के महिला कॉलेज और गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में 12वी कक्षा की कई छात्राएं डीसी कार्यालय पहुंचीं और शिक्षा अधिकारियों से गुहार लगाई। छात्राओं ने बताया कि नए शिक्षा नीति के तहत अब डिग्री कॉलेजों में 12वीं का नामांकन बंद कर दिया गया है, जिससे उनके भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। छात्राओं ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें न तो कॉलेज प्रशासन की ओर से स्पष्ट जानकारी मिल रही है, न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था बताई जा रही है। कॉलेज प्रबंधन ने सीधे तौर पर कह दिया है कि अब 12वीं कक्षा का नामांकन कॉलेज में नहीं होगा। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने 11वीं की पढ़ाई इसी कॉलेज से पूरी की है। अगर अब उन्हें 12वीं के लिए किसी अन्य विद्यालय में जाना पड़ा, तो उनका शैक्षणिक सत्र प्रभावित होगा और एक वर्ष का नुकसान हो सकता है।छात्राओं ने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग और कॉलेज प्रशासन को इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करना चाहिए, ताकि वे बिना मानसिक दबाव के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। छात्राओं ने यें भी बताया की 6 महीना की पढ़ाई होने के बाद यें नियम निकला गया है जिस वजह से उन्हें काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
छात्राओं की मांगें -
डिग्री कॉलेज में 12वीं का नामांकन बहाल किया जाए
नई शिक्षा नीति की पूरी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी जाए
यदि नामांकन अन्यत्र करना है तो उचित मार्गदर्शन और वैकल्पिक व्यवस्था की जाए
छात्राओं की इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि नई शिक्षा नीति को लेकर जमीनी स्तर पर जागरूकता और पारदर्शिता की कमी है, जिससे छात्र-छात्राएं असमंजस में हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस दिशा में क्या कदम उठाता है।
बाईट : छात्राएं
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 13, 2025 13:35:25Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो के खेतको में दामोदर नदी पर बना पुल हुआ जर्जर। कभी भी हो सकता था बड़ा हादसा। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद पुल पर लगाया गया बेरिकेटिंग। पुल पर बड़े वाहनों की आवागमन पर लगी रोक।
बताते चले की बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार व बेरमो प्रखंड को जोड़ने वाली खेतको जारंगडीह दामोदर नदी पर बना पुल छतीग्रस्त हो जाने की वजह से पूल पर दोनो छोर से बेरिकेटिंग कर दिया गया है जिससे बड़े वाहनों का पुल के ऊपर से आवागमन न हो सके।
बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर ये बेरीकेटिंग एवं सुचना बोर्ड लगाकर सुरक्षा को देखते हुए बड़े वाहनों की आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। ज्ञात हो कि उक्त पुल 2011-12 में करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुआ था लेकिन कुछ ही सालों बाद पुल की लगभग 8 पिलर काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके बाद बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर विभागीय टीम द्वारा निरीक्षण बाद बड़े वाहनों की आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
बाइट -- स्थानीय
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 13, 2025 13:35:15Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- हरदा में हुए लाठीचार्ज के विरोध में करणी सेना का आक्रोश आगर मालवा जिले की सड़कों पर भी नजर आया। आक्रोशित करणी सैनिकों ने आज इंदौर-कोटा हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।
वीओ- ये तस्वीरें हैं आगर मालवा जिले के तनोड़िया और सोयत की… जहां करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। सोयत में प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी की, तो वहीं तनोड़िया में कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया।
वीओ - हाईवे जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वीओ- इस बीच तनोड़िया में पुलिस ओर पर्दशन करता के बिच नोक जोख भी हुई ओर करणी सेना के कुछ पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया, जबकि सोयत में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर जाम खुलवाने की कोशिश करते नजर आए।
बाइट - मिलिंद ढोके, एसडीएम आगर
बाइट - मोतीलाल कुशवाह, सीएसपी आगर
वीओ- फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 13, 2025 13:35:06Satna, Madhya Pradesh:
एंकर:मध्य प्रदेश के सतना से बेहद हैरान परेशान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक 13 साल के नाबालिग छात्र ने छात्रावास के अंदर खुद खुशी की नाकाम कोशिश की है,घटना मुख्तियार गंज स्थित अनुसूचित जन जाति बालक छात्रावास की है जहां आठवीं के छात्र जो माझगंवा तहसील के देवरा गांव का रहने वाला है,छात्रावास के वार्डन अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि छात्र सेंटर प्वाइंट स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता था जिसे दो दिन पहले उसके परिजन छात्रावास में भर्ती करके गए थे बताया रविवार की सुबह वह रो रहा था तो परिजनों से बात भी कराई थी बावजूद छात्र मायूस था और दोपहर लगभग ढाई बजे जब सभी बच्चे हाल में कैरम खेल रहे थे तभी छात्र ने तार से फांसी लगाने की नाकाम कोशिश की जिसे गंभीर हालत में सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां गंभीर छात्र का इलाज जारी है। प्रथम दृष्टया खुद खुशी की नाकाम कोशिश का कारण अज्ञात है वही इस घटना पर कोलगंवा थाना पुलिस ने संज्ञान लेकर आवश्यक जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
बाइट:
अतुल सिंह सोलंकी
(छात्रावास वॉर्डन अनुसूचित जाति जन जाति छात्रावास मुख्तियार गंज सतना)
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 13, 2025 13:34:57Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद के कुंभलगढ़ से बड़ी खबर,
तालाब में डूबे दो बच्चे,मिल रही मौत की सूचना,
पीपला पंचायत के जड़पा गांव के तालाब की घटना,
घटनास्थल पर ग्रामीणों का लगा जमावड़ा,
सूचना पर केलवाड़ा थाना पुलिस मौके के लिए हुई रवाना,
फिलहाल अभी किसी भी अधिकारी ने नहीं की है इन बच्चों के मौत की पुष्टि,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 13, 2025 13:34:43Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : लाखों रुपए की चोरी के प्रकरण में न्यायालय ने दो आरोपियों को किया दोष मुक्त
मौलासर थाना क्षेत्र में 2022 में हुई लाखो रुपये की चोरी के प्रकरण में किया दोष मुक्त
पुलिस द्वारा लाखो रूपए की चोरी के प्रकरण में कुल 6 लोगों को बनाया गया था आरोपी
अन्य 4 आरोपियों को न्यायालय ने किया मफ़रूर घोषित
चार आरोपियों को कोर्ट में पेश नहीं होने पर की उनकी जमानत जब्त
एंकर _डीडवाना उपखंड क्षेत्र के मौलासर थाना में दर्ज लाखों रुपए की चोरी के प्रकरण में न्यायालय का फैसला आया है। जिसमें से छ आरोपियो में से 2 आरोपियों को न्यायालय के द्वारा साक्ष्य के अभाव में दोष मुक्त किया गया है। वही चार आरोपियों को कोर्ट में पेश नहीं होने पर उनकी जमानत जब्त कर उन्हें मफ़रूर घोषित किया है। आपको बता दे की 5 जून 2022 को पीड़ित रहमान ने बताया की उनके घर के स्टोर रूम में रखे बक्से में से 7 लाख 50 हजार नगद रूपये और सोने चांदी के जेवरात चोरी होने की घटना हुई जिसकी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुई जाँच में राकेश, मनीष, कमल, जसवन्त, कैलाश, राजेन्द्र के विरूद्ध 6 जनवरी 2023 को अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिस पर आज न्यायलय द्वारा एक फैसला दिया गया है। जिसमे सबूतों के आभाव में कैलाश व राजेन्द्र दोषमुक्त घोषित कर दिया गया।
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 13, 2025 13:34:33Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....13.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर में पशु क्रूरता मामले में फरार एक युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर गाय के साथ अनैतिक कार्य करने जैसे गंभीर मामले में पहले से मुकदमा दर्ज था। वह फरार चल रहा था। अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला थाना सदर बाजार का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छिदवाना मोड़ से शाकंभरी विहार की ओर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है।सूचना मिलते ही थाना सदर बाजार पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 13, 2025 13:33:59Jaunpur, Uttar Pradesh:
महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर विवाद पर जौनपुर में शिवसेना का विरोध प्रदर्शन
राज ठाकरे के खिलाफ फूंका गया पुतला, लगाए गए नारे
जौनपुर। महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर उपजे विवाद के खिलाफ जौनपुर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लाइन बाजार में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे का विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका और नारेबाजी की।
शिवसेना जौनपुर के जिलाध्यक्ष नागेश दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी भाषा बोलने वालों पर जिस प्रकार अत्याचार हो रहे हैं, वह उत्तर भारतीयों के लिए अपमानजनक है। उन्होंने कहा, "अगर किसी उत्तर भारतीय को मराठी नहीं आती, तो क्या उसे महाराष्ट्र में रहने का अधिकार नहीं है? क्या यह लोकतांत्रिक भारत में स्वीकार्य है?"
वहीं, शिवसेना सदर प्रभारी संदीप चौहान ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, और इसे बोलने से किसी को रोका नहीं जा सकता। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि "यदि ऐसे अराजक तत्वों की हरकतें बंद नहीं हुईं, तो हम देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। मुंबई किसी एक भाषा या समुदाय की जागीर नहीं है, यह पूरे देश का हिस्सा है। हर व्यक्ति को अपनी भाषा में बात करने का अधिकार है।"
बाईट। नागेश दुबे
0
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 13, 2025 13:33:38Rudraprayag, Uttarakhand:
पापा की डांट से 14 साल की कामक्षी रावत घर से लापता हुई
हरेन्द्र नेगी
स्लग- लड़की लापता
एबीबी रूद्रप्रयाग
एंकर- रूद्रप्रयाग जनपद तिलणी निवासी बालिका कु0 कामाक्षी रावत अपने पिता की एक डांट से 9 जुलाई सांय 3 बजे घर से लापता चल रही है।
बीओेेे -महेन्द्र सिहं रावत ग्राम तिलणी निवासी की पुत्री कामाक्षी रावत जो 14 वर्ष की थी और गुरूराम राय स्कूल में 10वी की होनहार छात्रा थी पापा ने किसी बात पर डाटा था और इसी बात को लेकर कामाक्षी ने एैसा कदम उठाया कि वह 9 जुलाई 3 बजे घर से निकल पड़ी घर वालो का कहना है कि उसने एक टीसर्ट अैर हाफ निकर और चप्पल पहन रखी हैं घर में किसी को नहीं बताया सांय 4 बजे जब उसकी मॉ और उसकी दीदी और भाई ने उसको ढूढ खोज की तो उसका कहीं पता नहीं चला । उन्होने काफी ढूढ खोल की लेकिन कहीं पता नहीं पाया है। पुलिस ने उसी दिन रात को एफआईआर दर्ज कर दी और सीसीटीबी कैमरे खेंगाल रही है। लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया हैं और 5 दिन हो गये है। कामाक्षी कक्षा दस की छात्रा है। और गुरू राम राय में पढ़ती थी। उसकी बहिन 12वी में पढती है तो वहीं एक छोटा भाई भी है। उसके पापा का कहना है कि सच बोलने के लिए उससे डाटा था बस इसी बात पर वह घर छोड़कर कहां चली गयी कुछ पता नहीं पुलिस वाले भी कोई ज्यादा ढूढ खोज नहीं कर रहे है। घर वाले सब परेशान है। सब जगह अपने रिस्तेदारों के पास भी बता दिया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। नदी किनारे भी सर्च कर रहे है स्कूल में पूछ लिया है। उसकी सहेलियें को भी पूछ लिया है।
वाइट- महेन्द्र सिहं रावत कामाक्षी के पापा
उम्र 14 वर्ष पुत्री महेन्द्र सिहं रावत
2
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 13, 2025 13:33:31Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-- झांसी थाना बबीना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 कि.ग्रा. गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 4 लाख रुपये से ज्यादा की है। पुलिस ने गांजा लाने के आरोप में लक्ष्मी नारायण और भाव सिंह को गिरफ्तार किया हैं, ये दोनों तस्कर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। झांसी-ललितपुर रोड पर बबीना टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार आती दिखाई दी, जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो पुलिस को देख कर चालक कार को लेकर भागने लगा। घेराबंदी करके पुलिस ने कार को रोक लिया और कार की तलाशी लेने पर 20 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। जो अलग अलग पैकेट बनाकर सीट के नीचे छिपाकर लेजा रहे थे। पुलिस के मुताबिक पकडे गए गांजे की कीमत 4 लाख 18 हजार 600 रुपये है। ये गांजा तस्कर उडीसा से अवैध गांजा मध्यप्रदेश के बिदिशा मंगाया करते थे, फिर यहां से कार में छिपाकर आगरा खपाने ले जा रहे थे, पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज करके तस्करों को जेल भेज कर और अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है।
बाइट- लक्ष्मीकांत गौतम ....... सी ओ सदर, झांसी
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 13, 2025 13:33:17Agra, Uttar Pradesh:
13 जुलाई आगरा
स्लग
अवैध हथियार
अवैध हथियारों के दम पर रंगबाजी युवाओं का क्रेज बनती जा रही है,भौकाल दिखाने को युवा कानून से भी खिलबाड़ करने में पीछे नहीं है,ऐसे ही रंगबाज तीन युवकों को आगरा पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है जो किसी मामले में भौकाल और रंगबाजी को जा रहे थे
लोकेशन आगरा
रिपोर्टर कपिल अग्रवाल
एंकर/वियो
सोशल मीडिया पर युवाओं में लाइक और फॉलोवर पाने को अवैध हथियारों को बड़ा हथियार बना लिया है,जिसके बाद युवाओं में अवैध हथियारों को रखना एक शौक बन गया है,ऐसे ही तीन युवकों को आगरा की थाना निबोहरा पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है जो किसी झगड़े के मामले में भौकाल और रंगबाजी में दबंगई करने जा रहे थे,चैकिंग के दौरान जब पुलिस ने कार को रोका तो युवक घबरा गए और दो युवक पुलिस को देख मौका पाकर फरार हो गए जबकि तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
एसीपी शमशाबाद गिरीश कुमार ने बताया कि दशरथ,विजय और प्रमोद के साथ दो अन्य साथी भी थे जो मौका पाकर फरार हो गए है ये सभी लोग जमीन के किसी विवाद में रंगबाजी दिखाने जा रहे थे उसी दौरान इन्हें पकड़ा गया है इनके पास से तीन अवैध असलाह और जिन्दा कारतूस के साथ एक कार भी बरामद हुई है जबकि फरार अन्य दो की तलाश की जा रही है,फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है साथ ही सभी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
बाइट गिरीश कुमार/एसीपी शमशाबाद
0
Share
Report
RSR.B. Singh
FollowJul 13, 2025 13:33:08Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिस के कारण राजशाही समय के बड़े पुल की बंधान हुई धराशाही, वो तो गनीमत यह रही की इस बंधान से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, बंधान गिरने की सूचना मिलते ही टीकमगढ़ कलेक्टर सहित नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा और पुल के आसपास आवागमन पर रोक लगाते हुए जल्द ही पुल के निर्माण कार्य कराये जाने की बात कही है, अभी ऐतिहात के तौर पर पपौरा चौराहा से सागर रोड और पुल के ऊपर से ललितपुर रोड बंद कर दिया गया और अन्य मार्गों से आवागमन चालू किया गया है।
बी.ओ.-1- वही स्थानीय निवासी प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया की टीकमगढ़ में कई दिनों से लगातार बारिस हो रही है, जिससे राजशाही जमाने के बडे पुल की बंधान धराशाई हो गई, जिस समय पुल की बंधान गिरी थी, उस समय आवागमन नहीं था, जिससे किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, पुल के निर्माण के लिए कईबार आन्दोलन किये गये, लेकिन अभी तक न तो पुल का निर्माण हुआ और न ही पुल की बंधान बनाई गई।
वाईट-1- प्रफुल्ल द्विवेदी (स्थानीय निवासी)
0
Share
Report
Brijmanganj, Uttar Pradesh:
महाराजगंज जिले की बृजमनगंज नगर पंचायत में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। तीन वार्डों में कुल 1.35 करोड़ रुपए के कार्य प्रारंभ हो गए हैं।
वार्ड नंबर 14 के राजकीय बाग में 44 लाख रुपए से पार्क का निर्माण किया जा रहा है।
वार्ड नंबर 3 रत्तुपुर के प्राथमिक विद्यालय में 31 लाख रुपए की डिजिटल लाइब्रेरी बन रही है।
वार्ड नंबर 9 स्वामी विवेकानंद नगर में ठाकुरद्वारा पोखरे का विकास 60 लाख रुपए से हो रहा है। यहा
नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने बताया कि सभी निर्माण कार्य चल रहे हैं। इन्हें सत्र
0
Share
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 13, 2025 13:32:59Sithmara, Uttar Pradesh:
छांगुर बाबा को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं...अब ATS यूपी कि ओर से गिरफ्तार किए गए छांगुर बाबा के गैंग ने औरैया की एक लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर एक युवक से निकाह कराया था...
>
फिलहाल छांगुर बाबा सलाखों के पीछे है । पुलिस उसके गुनाहों का हिसाब कर रही है ।
0
Share
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 13, 2025 13:32:52Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-AKROSH
DATE:-13.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। शहर में मॉनसून की हल्की बारिश ने ही नगर परिषद की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के बाद शहर की कई प्रमुख सड़कों पर जलजमाव, कीचड़ और गंदगी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासकर पुरानी बाजार स्थित वार्ड नंबर 09 की हालत नारकीय हो गई है। यहां नालों की उड़ाही अब तक पूरी नहीं हो सकी है, जिससे गंदा पानी सड़कों से होते हुए घरों में घुस रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर परिषद को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। नालियों से उठती दुर्गंध के कारण रहना मुश्किल हो गया है और संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। स्थिति ऐसी है कि बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। स्कूली बच्चों ने बताया कि जलजमाव के कारण उनका पढाई भी बाधित हो रहा है। नगर परिषद की आधी-अधूरी योजनाएं जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रही हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बारिश ने नगर परिषद की तैयारियों की असलियत उजागर कर दी है, जिससे लोग अब प्रशासन से तत्काल ठोस कदम की मांग कर रहे हैं।
बाइट- चंदन कुमार, स्थानीय।
बाइट- गणेश शर्मा, स्थानीय।
बाइट- स्कूली छात्र।
बाइट- लक्की, छात्र।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 13, 2025 13:32:47Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - बारिश बढ़ने और गंदा पानी पीने से खूँटी में मरीजों की संख्या बढ़ी।
एंकर - खूँटी में लगातार बारीक है रही है। जिसके कारण खूँटी जिले को मौसम विभाग येलो जॉन घोषित किया गया है। वहीं हो रही लगातार बारिश का असर खूँटी के स्वास्थ्य पर सीधा असर दिखाई दे रहा है। वहीं खूंटी में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। जिसमें मौसमी बिमारी के अलावे मलेरिया टायफाइड मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
ग्रामीण सुरेश जायसवाल ने बताया कि साफ सफाई की कमी और भारती बारिश के कारण से लोग बीमार पड़ रहे हैं।
दुर्गा समस ने बताइए की साफ सफाई की कमी है और इस कारण से मच्छर भी पनप रहे हैं।
पार्वती देवी ने बताया कि दाढ़ी का पानी पीने को हम लोग मजबूर हैं गंदा पानी पीकर के ही जीवन यापन करते हैं इस कारण से हम लोग बीमार पड़ जाते हैं।
खूँटी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आनंद किशोर पुराने बताया कि अभी भारी बारिश के कारण से मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ गई है। ज्यादातर मौसमी बीमारी और मलेरिया टाइफाइड के मरीज बढ़ रहे हैं इसके कारण से समस्या हो रही है। ज्यादातर लोग अड़की और मूल क्षेत्र के लोगों पर मलेरिया के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में लोगों को गंदा पानी नहीं बल्कि साफ पानी पीना चाहिए। ग्रामीण लोग खेत में बने डाड़ी का गंदा पानी पी जाते हैं। वह भी एक बीमार पड़ने का बहुत बड़ा कारण है। लोगों को चाहिए कि गंदा पानी में ना रहें। पानी पीना है तो पानी उबाल कर पीयें।
बाईट - सुरेश जायसवाल पूर्व पार्षद खूँटी।
बाईट - दुर्गा स्वांसी , खूँटी।
बाईट - पार्वती देवी, ग्रामीण, हेसाहातु।
बाईट - नन्दी देवी, ग्रामीण।
बाईट - करुणा हंस , ग्रामीण।
बाईट - डॉ आनन्द किशोर उराँव डीएस खूँटी।
0
Share
Report