Back
छात्राओं ने 12वीं नामांकन बहाल करने की गुहार लगाई!
Giridih, Jharkhand
एभीबी : शनिवार को जिले के आर के महिला कॉलेज और गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में 12वी कक्षा की कई छात्राएं डीसी कार्यालय पहुंचीं और शिक्षा अधिकारियों से गुहार लगाई। छात्राओं ने बताया कि नए शिक्षा नीति के तहत अब डिग्री कॉलेजों में 12वीं का नामांकन बंद कर दिया गया है, जिससे उनके भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। छात्राओं ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें न तो कॉलेज प्रशासन की ओर से स्पष्ट जानकारी मिल रही है, न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था बताई जा रही है। कॉलेज प्रबंधन ने सीधे तौर पर कह दिया है कि अब 12वीं कक्षा का नामांकन कॉलेज में नहीं होगा। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने 11वीं की पढ़ाई इसी कॉलेज से पूरी की है। अगर अब उन्हें 12वीं के लिए किसी अन्य विद्यालय में जाना पड़ा, तो उनका शैक्षणिक सत्र प्रभावित होगा और एक वर्ष का नुकसान हो सकता है।छात्राओं ने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग और कॉलेज प्रशासन को इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करना चाहिए, ताकि वे बिना मानसिक दबाव के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। छात्राओं ने यें भी बताया की 6 महीना की पढ़ाई होने के बाद यें नियम निकला गया है जिस वजह से उन्हें काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
छात्राओं की मांगें -
डिग्री कॉलेज में 12वीं का नामांकन बहाल किया जाए
नई शिक्षा नीति की पूरी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी जाए
यदि नामांकन अन्यत्र करना है तो उचित मार्गदर्शन और वैकल्पिक व्यवस्था की जाए
छात्राओं की इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि नई शिक्षा नीति को लेकर जमीनी स्तर पर जागरूकता और पारदर्शिता की कमी है, जिससे छात्र-छात्राएं असमंजस में हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस दिशा में क्या कदम उठाता है।
बाईट : छात्राएं
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement