Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

जयपुर में शारदीय नवरात्र की घट स्थापना आज, मां दुर्गा के दर्शन?

DGDeepak Goyal
Sept 21, 2025 08:02:12
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-OFC/2C::::NAVRATRI_R_R1 ::::::::::::::::::::::::::::::::::::: एंकर- शक्ति की आराधना और आत्मबल को बढ़ाने के महापर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत दस साल बाद सोमवार से होगी। इस अवसर पर देवी मंदिरों में भक्तों का तांता उमड़ेगा। दीपोत्सव पर्व से पहले खरीदारी के लिए बाजारों में चहल पहल भी शुरू होगी। आमेर स्थित शिलामाता मंदिर, दुर्गापुरा स्थित दुर्गामाता मंदिर, झालाना कालक्या माता मंदिर, राजापार्क स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मां अंबे की आराधना के लिए रोजाना कार्यक्रम होंगें। इस बार सोमवार को घट स्थापना होने से माता रानी हाथी पर सवार होकर खुशहाली लाएगी........ :::::::::::::::::::::::: वीओ-1-आदिशक्ति मां जगदंबे की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू होंगे......सुबह शुभ मुहूर्त में घरों-मंदिरों में घट स्थापना के साथ ही भक्त पहले दिन मां भगवती के पहले रूप शैलपुत्री की आराधना करेंगे। 9 साल बाद इस बार तृतीया तिथि की वृद्धि होने से माता की आराधना एक दिन ज्यादा होने से नवरात्र 10 दिन के होंगे। विजयादशमी पर्व 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा। नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु मां भगवती और प्रभु श्रीराम की साधना में लीन रहेंगे। राजधानी में मां दुर्गा के मंदिरों में नवरात्र की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आमेर के शिला माता, मनसा माता, दुर्गापुरा में दुर्गा माता, पुरानी बस्ती में रूद्र घंटेश्वरी, घाटगेट श्मशान स्थित काली माता, झालाना पहाड़ी स्थित कालक्या माता, ब्रह्मपुरी स्थित काली माता, आमागढ़ स्थित अंबा माता, दिल्ली रोड स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में भी घट स्थापना के बाद विशेष आराधना होगी। ज्योतिषविदों के मुताबिक घटस्थापना के लिए प्रातः काल का समय श्रेष्ठ बताया गया है। प्रात 6:19 से 8:11 तक द्विस्वभाव कन्या लग्न रहेगा। यह समय घट स्थापना के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा। इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 11:56 से 12:44 तक और दिन में 9:19 से 10:49 तक शुभ के चौघड़िये में घटस्थापना की जा सकेगी। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक नवरात्र सोमवार से आरंभ होता है, तो मां दुर्गा का वाहन गज (हाथी) होता है। हाथी पर माता का आगमन सुख-समृद्धि, शांति और समृद्ध फसल का प्रतीक है। आगामी दिनों में कृषि उत्पादन की प्रबल संभावना रहेगी। पर्व के दौरान रोजाना खरीदारी के लिए तीन शुभ योग रहेंगे। पूरे दस दिनों मे आठ दिन रवियोग, गज केसरी योग और सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग रहेगा। ज्योतिषविदों के मुताबिक इस दौरान वाहन, इलेक्ट्रानिक आइटम, प्रापर्टी की खरीद करना चिरस्थायी रहेगी। :::::::::::::::::::::::: बाइट-दामोदर प्रसाद, ज्योतिषाचार्य :::::::::::::::::::::::: वीओ-2- आमेर स्थित शिला माता मंदिर में सुबह 6:25 बजे घट स्थापना होगी। इसके बाद श्रद्धालु मातारानी के सुबह साढे सात बजे से दर्शन कर सकेंगे। पुजारी बनवारी शर्मा ने बताया कि माता को जयपुर के पूर्व राजपरिवार से आई आरी तारी और स्वर्ण रंग की विशेष पोशाक धारण करवाई जाएगी। दर्शन सुबह रोजाना छह से दोपहर 12.30, शाम चार से लेकर रात 8.30 बजे तक होंगे। दुर्गापुरा स्थित दुर्गामाता मंदिर में महंत महेन्द्र भट्टाचार्य के सान्निध्य में घटस्थापना होगी। दुर्गा सप्तशती का पाठ के बाद माता का ऋतु पुष्पों से विशेष शृंगार किया जाएगा। आरी-तारी एवं गोटे के काम वाली चुनरी की पोशाक धारण कराई जाएगी। पट सुबह 6 से दोपहर 12 बजे और शाम को 5 से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे। राजापार्क, पंचवटी सर्कल स्थित माता वैष्णो मंदिर में में सुबह घट स्थापना के बाद से भक्तों को मां के दर्शन होंगे। नवरात्र के दौरान मंदिर सुबह 6:30 से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5.30 से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। माता रानी की दिनभर में नौ बार पोशाक बदली जाएगी। भक्तों को पूडी, छोले व हलवे के साथ ही प्रसाद में साड़ियां भी वितरित की जाएंगी। इसी तरह कनक घाटी मनसा माता मंदिर में सुबह 8:30 से 12 बजे तक घट स्थापना होगी....सुबह 5:30 से 6:30 बजे तक उसके बाद सुबह 8:30 से दोपहर 12:00 बजे तक दर्शन होंगे...और शाम 5:30 से रात 9 बजे तक दर्शनों का रहेगा समय। :::::::::::::::::::::::: बाइट-बनवारीलाल शर्मा, पुजारी,आमेर शिला माता मंदिर :::::::::::::::::::::::: बहरहाल, रामचरित मानस की चौपाइयां गूंजेगी तो कहीं देवी की महिमा का गुणगान किया जाएगा। भजन, कीर्तन, जागरण के आयोजन होंगे। विशेष अनुष्ठान, मेले शुरू हो जाएंगे। पूजा-अर्चना, व्रत पूजन और उपवास के बीच देर रात तक भक्ति की बयार चलेगी। जगह-जगह देवी के दरबार सजाए जाएंगे। देवी के दरबार में लोग डांडिया खड़काते, गरबा खेलते नजर आएंगे। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Sept 21, 2025 09:49:35
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर सुनीता मिश्रा को हटाने की मांग पर उतरे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आज अनुठे अंदाज में प्रदर्शन किया। दरअसल एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर कुलगुरु प्रोफेसर मिश्रा का श्राद्ध किया। कार्यकर्ताओं का कहना है की अमावस्या के दिन सर्व पितृ श्रद्धा होता है और वह इस श्राद्ध से प्रोफेसर मिश्रा की यहां से विदाई करने की प्रार्थना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रोफेसर मिश्रा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजन किया। आपको बता दे की अकबर औरंगजेब पर दिए बयान के बाद प्रोफेसर मिश्रा को कुलगुरु पद से हटाने को लेकर लगातार आंदोलन जारी है। बाईट- गौतम बन्धु, विवि इकाई सचिव,एबीवीपी
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 21, 2025 09:48:10
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 सीवरेज लाईन के पाईप कार्य के दौरान हादसा,गलेंडर मशीन से पाईप काटने के दौरान कटा हाथ,मजदूर हाकिम सिंह पटेल उत्तर प्रदेश का कटा हाथ,गंभीर हालत में चिकित्सकों ने किया रैफर,जैन मंदिर वाली गली में कार्य करने के दौरान हादसा,ठेकेदार की फिर लापरवाही, बिना सुरक्षा इंतजाम के कार्य कर रहें मजदूर, लकड़ी काटनी वाली आरी व गलेंडर से कटवा रहा बड़ा मोटा पाईप,पहले भी हो चुके कई हादसे,आखिर कब लेगें अधिकारी प्रसंज्ञान एंकर श्रीमाधोपुर शहर में चल रहे सीवरेज लाइन के कार्य के दौरान आज बड़ा हादसा हो गया। जैन मंदिर वाली गली में पाइप काटने के दौरान गलेंडर मशीन से मजदूर का हाथ कट गया। घायल मजदूर की पहचान हाकिम सिंह पटेल निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। गंभीर हालत में उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर सुरक्षा इंतजाम बिल्कुल नहीं थे। मजदूर लकड़ी काटने वाली आरी व गलेंडर से बड़े-बड़े पाइप काट रहे थे। इसी दौरान अचानक मशीन की चपेट में आने से हाकिम सिंह का हाथ कट गया। घटना के बाद मजदूरों में हड़कंप मच गया। ठेकेदार की लापरवाही के कारण पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। बिना हेलमेट, दस्ताने और अन्य सुरक्षा साधनों के मजदूरों से काम करवाया जा रहा है। लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर कब तक जिम्मेदार अधिकारी इस तरह की घटनाओं को नजर अंदाज करते रहेंगे। हादसे के बाद गली में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे के बाद हद तक तब हो गई जब ठेकेदार हादसे के बाद मजदूर को अस्पताल पहुंचाने के बजाय मौकै पर खड़ा खड़ा हंस रहा था।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 21, 2025 09:48:00
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 5वीं ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। हीरानगर के खेल ग्राउंड में आयोजित हो रही है प्रतियोगिता। एंकर नीमकाथाना में पांचवी ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया यह प्रतियोगिता ग्राम पंचायत हीरानगर के खेल ग्राउंड में आयोजित हो रही है जिसमें कई टीमें भाग ले रही हैं जिसमें अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हो रहे हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में अनेक लोग मौजूद रहे इस दौरान अतिथियों ने कहा कि खेल को खेल की भावनाओं से खेलना चाहिए खेलों से खेलना चाहिए खेलो से ही मनुष्य का शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास होता है।कोच कैलाश शर्मा ने बताया कि हीरानगर खेल स्टेडियम में पिछले दो महीनों से फुटबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसे AU फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में दर्जनों ग्रामीण प्रतिभाएँ निखर रही हैं।खिलाड़ियों को लगातार खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार किया है।संयोजक राजेश बाजिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को मंच देना, उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं तक पहुँचाना है। इस अवसर पर विधायक कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 21, 2025 09:47:49
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 नीमकाथाना सदर पुलिस की कार्रवाई। महिला से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा इनामी आरोपी गिरफ्तार।ढाणी कलाला की तन गांवडी निवासी ईनामी आरोपी कृष्ण कुमार सैनी को किया गिरफ्तार। सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई। एंकर नीमकाथाना सदर पुलिस ने कार्रवाई करते महिला से दुष्कर्म के मामले के दो हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि महिला से दुष्कर्म के मामले में ढाणी कलाला की तन गांवडी निवासी आरोपी कृष्ण कुमार सैनी को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 2000 का इनाम घोषित किया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूरी कार्रवाई सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक लुणावत के निर्देशन में की गई।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 21, 2025 09:47:40
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 नीमकाथाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई। दो अवैध पिस्टल मय मैगजीन, दो जिन्दा कारतुस व दो अन्य खाली मैगजीन के साथ हिस्ट्रीशीटर अमित दादरवाल को किया गिरफ्तार।आरोपी से एक स्कुटी भी की बरामद।आरोपी बडी वारदात को अंजाम देने की था फिराक में।पुलिस ने वारदात से पहले ही हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार। कोतवाली थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई। कोतवाली थाने के कांस्टेबल मनोज कुमार की रही विशेष भूमिका। एंकर नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर अमित दादरवाल को गिरफ्तार किया है हिस्ट्री शीटर से दो अवैध पिस्टल मय मैगजीन, दो जिन्दा कारतुस व दो अन्य खाली मैगजीन के साथ एक स्कुटी भी बरामद की है। कोतवाली थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली की हिस्ट्रीशीटर अमित दादरवाल जो बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है जिसके पास अवैध पिस्टल हैं। सूचना पर जाब्ता के हिस्ट्रीशीटर के ठिकाने पर दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर से दो अवैध पिस्टल,दो जिन्दा कारतुस अन्य दो खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपी थाने इलाके का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है जिसको पुलिस टीम द्वारा वारदात करने से पहले ही दबोच लिया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर की लगातर निगरानी की जा रही थी। आरोपी हिस्ट्रीशीटर लगातार अपने ठिकाने बदल बदल कर रह रहा था। आरोपी अमित दादरवाल के विरुद्ध पहले भी लुट, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जान से मारने जैसे संगीन मुकदमें दर्ज है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर से प्रकरण में गहनता से अनुसंधान जारी है।आरोपी को पकड़ने में मनोज कुमार की विशेष भूमिका रही।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 21, 2025 09:47:30
Churu, Rajasthan:विधानसभा क्षेत्र तारानगर जिला चुरू स्थानीय संवाददाता नरेश उपाध्याय naresh@151974 9414894327 तारानगर, चूरू कॉलेज जा रही युवती पर चाकू से हमला करने वाले प्रेमी युवक की पुलिस ने बाजार में निकाली परेड चुरू जिले में शनिवार को कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जारही अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी की रविवार को मुख्य बाजार में पुलिस ने परेड निकाली.परेड निकालकर पुलिस ने आमजन को यह संदेश दिया कि बदमाश प्रवृत्ति के लोगों की ऐसी ही हालत होती है .आरोपी विकास की पुलिस थाना से बस स्टैंड व मुख्य बाजार तक पैदल परेड निकाली गई. इसी दौरान आमजन ने पुलिस का धन्यवाद देते हुए पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए. तारानगर थाना अधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि शनिवार को 22 वर्षीय युवती पूजा कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही थी इसी दौरान उसके दोस्त विकास ने उससे नाराज होकर उसे पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार कर दिए थे जिससे वह गंभीर घायल हो गई थी वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया था थाना अधिकारी ने बताया है कि अपराध करने वालों की ऐसी दशा होती है वही मामले को लेकर डीएसपी रोहित सांखला ने बताया कि युवक -युवती का पिछले 5-6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था पिछले कुछ दिनों से दोनों में किसी बात को लेकर दोनों में अनबन के चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. परेड के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा बाइट 1 गौरव खिडिया थानाधिकारी तारानगर
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 21, 2025 09:47:19
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी। स्लग - दुर्गा पूजा पण्डाल निर्माण कार्य जोरों पर। एंकर - खूँटी में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। खूंटी में रुक रुक कर होती रही बारिश के कारण पण्डाल निर्माण कार्य बाधित तो हुआ इसलिए अब कारीगर पण्डाल निर्माण कार्य की गति बढ़ा दिये हैं ताकि समय से पण्डाल निर्माण करके मूर्ति स्थापित कर सकें। खूंटी के नेताजी चौक और भगत सिंह चौक में विशाल पूजा पण्डाल निर्माण किया जा रहा है। जिसमें लकड़ी बांस और अन्य सामग्रियों से पण्डाल का आकर्षक रुप दिया जाने लगा है। वहीं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पूजा पंडाल का निर्माण के लिए बंगाल से काफी संख्या में कारीगर पहुंचे हुए हैं। जो दिन रात लगकर पण्डाल निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। बाईट ‌- संजय मांझी, पंडाल कारीगर। बाईट ‌- नीरज चौरसिया, पदाधिकारी, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक खूँटी।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 21, 2025 09:47:07
Katihar, Bihar:अपडेट -- कटिहार जिला के फलका थाना पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर आवश्यक जाँच की गई पीड़ित परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया  कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही कोचिंग संचालक मणिकचंद्र कुमार द्वारा एक नाबालिक छात्र को पढ़ाने के बहाने अपने घर बुलाकर अप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास करने की शिकायत को लेकर गिरफ्तार किया   फलका थानाध्यक्ष ने फलका थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचिंग संचालक मणिकचंद्र कुमार द्वारा एक नाबालिक छात्र को पढ़ाने के बहाने अपने घर बुलाकर अप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास करने की शिकायत को लेकर गिरफ्तार कर लिया है ।        पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर आवश्यक जाँच की गई। पीड़ित परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कांड के नामजद अभियुक्त मणिकचंद्र कुमार उम्र-22, थाना फलका, जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया। वहीं कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। -- गिरफ्तार यवका का इमेज व पुलिस प्रेस विज्ञप्ति --
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Sept 21, 2025 09:47:00
Barwadih, Jharkhand:पलामू के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कीर्तिमान रचा गया, जहां पिछले 4 सालों से दिव्यांग की तरह जिंदगी गुजर बसर कर रहे 35 वर्षीय सोनू कुमार को नई जिंदगी मिली है। जिले के चैनपुर सीएचसी में युवक का निःशुल्क सफल Total Knee Replacement किया गया। खास बात यह है कि झारखंड में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में इतना जटिल ऑपरेशन हुआ है। डीसी की पहल पर डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ के नेतृत्व में सिविल सर्जन, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. विजय सिंह, डॉ. चमन भारद्वाज, डॉ. मनीषा, डॉ. प्रीति, डॉ. अमिता कुमार की टीम ने कई घंटे चले इस ऑपरेशन को पूरी तरह सफलतापूर्वक अंजाम दिया। मरीज सोनू कुमार अब स्वस्थ हैं और तेजी से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ऑपरेशन के महज 8 घंटे के बाद ही मरीज अपने पैर से चलने लगा है। सफल ऑपरेशन के बाद उपायुक्त समीरा एस. ने अस्पताल पहुंचकर मरीज से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। साथ ही इस उपलब्धि पर डॉक्टरों और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के कारण अब गरीब परिवारों को महंगे ऑपरेशनों के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। चैनपुर सीएचसी की इस उपलब्धि ने न केवल पलामू बल्कि पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है। अब उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी जटिल ऑपरेशन जिले के सरकारी अस्पतालों में संभव हो पाएंगे। बाइट - सोनू कुमार, लाभार्थी मरीज बाइट - डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ, ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक बाइट - समीरा एस., उपायुक्त, पलामू
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 21, 2025 09:46:48
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--राजधानी में रविवार को राज्य पंच-सरपंच संघ ने अपने अधिकारों की मांग को लेकर जोरदार आक्रोश मार्च निकाला। संघ का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी उन्हें पूर्ण अधिकार नहीं मिले हैं। न तो पेंशन की सुविधा दी गई है और न ही अन्य वाजिब अधिकारों को बहाल किया गया है। कुल 9 मांगों को लेकर आज पंच-सरपंच सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघ के अध्यक्ष आमोद निराला ने स्पष्ट कहा कि अगर उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में पंच-सरपंच संघ अपनी ताकत वोटों के जरिए दिखाएगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पंच-सरपंच शामिल हुए और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। बाइट--आमोद कुमार निराला अध्यक्ष बाइट--मिथिलेश कुमार राय मुखिया संघ अध्यक्ष
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 21, 2025 09:46:36
Chapra, Bihar:RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: बिधानसभा चुनावबतैयारी शुरू नहीं हुई की एनडीए में सिर फुटटवाल शुरू हो गया , एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में आज सोनपुर में पूर्व विधायक विनय सिंह और भाजपा से प्रत्याशी के स्वघोषित पंकज सिंह के समर्थकों के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ, बताते चले कि सोंनपुर से भाजपा के एक बार बिधायक चुने गए विनय सिंह यहां से लगातार दो चुनाव हारने के बाद बिनय सिंह एक बार फिर सक्रिय हुए हैं वहीं भाजपा के नए कार्यकर्ता पंकज सिंह विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं आज गंगजला में हुए एनडीए के सम्मेलन में दोनों नेताओं के द्वारा जमकर शक्ति प्रदर्शन किया गया इसके बाद कार्यकर्ता आपस में ही भीड़ गए, गंगाजल उच्चतर विद्यालय सोनपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़ के दौरान दो उम्मीदवार के समर्थकों के बीच खूब कुर्सी चली सभा युद्ध स्थल में बढला गया बताया जाता है कि सोनपुर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक विनय सिंह के समर्थकों व पंकज सिंह के समर्थकों के बीच जमकर चला कुर्सी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह के पहल पर मामला शांत कराया गया , मामला चाहे जो भी हो एनडीए में बढ़ते महत्वकांक्षा से आये दिन सम्मेलनों में तानातनी और धक्का मुक्की भाजपा के अंदरूनी कलह को सामने ला दिया है, BYTE: कृष्ण कुमार मंटू मंत्री
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 21, 2025 09:46:21
Churu, Rajasthan:विधानसभा क्षेत्र तारानगर जिला चुरू स्थानीय संवाददाता नरेश उपाध्याय naresh@151974 9414894327 तारानगर, चूरू कॉलेज जा रही युवती पर चाकू से हमला करने वाले प्रेमी युवक की पुलिस ने बाजार में निकाली परेड चुरू जिले में शनिवार को कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जारही अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी की रविवार को मुख्य बाजार में पुलिस ने परेड निकाली.परेड निकालकर पुलिस ने आमजन को यह संदेश दिया कि बदमाश प्रवृत्ति के लोगों की ऐसी ही हालत होती है .आरोपी विकास की पुलिस थाना से बस स्टैंड व मुख्य बाजार तक पैदल परेड निकाली गई. इसी दौरान आमजन ने पुलिस का धन्यवाद देते हुए पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए. तारानगर थाना अधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि शनिवार को 22 वर्षीय युवती पूजा कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही थी इसी दौरान उसके दोस्त विकास ने उससे नाराज होकर उसे पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार कर दिए थे जिससे वह गंभीर घायल हो गई थी वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया था थाना अधिकारी ने बताया है कि अपराध करने वालों की ऐसी दशा होती है वही मामले को लेकर डीएसपी रोहित सांखला ने बताया कि युवक -युवती का पिछले 5-6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था पिछले कुछ दिनों से दोनों में किसी बात को लेकर दोनों में अनबन के चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. परेड के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा बाइट 1 गौरव खिडिया थानाधिकारी तारानगर
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Sept 21, 2025 09:46:09
Keonjhar, Odisha:ଆଙ୍କର: କେନ୍ଦୁଝରରେ ୨୯ ଟିକିଆ ହାତୀପଲ ଭାଙ୍ଗିଲେ ୪ଟି ଘର । ନଷ୍ଟ କଲେ ବ୍ୟାପକ ଧାନ ଫସଲ । ୨୯ ଟିକିଆ ହାତୀପଲ ସଦର ରେଞ୍ଜ ଗୋପିନାଥପୁର ନୂଆଗାଁ ମୁଣ୍ଡାସାହିରେ ୪ଟି ଘର ଭାଙ୍ଗିଥିବା ବେଳେ, ଘର ନିକଟରେ ଥିବା ଧାନଜମି ପାଦରେ ଦଳି ନଷ୍ଟ କରିଛନ୍ତି । ଚାମି ମୁଣ୍ଡା, ୨ବର୍ଷର ଛୁଆକୁ ଧରି ବାପ ଘରେ ମୁଣ୍ଡ ଗୁଞ୍ଜିଥିବା ବେଳେ, ସେ ପରଘରେ ମୂଲ ଲାଗି ବହୁକଷ୍ଟରେ ନିଜ ପାଇଁ ମାଟି, ଖପର ଘର ତିଆରି କରିଥିଲେ । ହାତୀପଲ ଘର ଭାଙ୍ଗି, ଘର ଭିତରୁ ଧାନ, ଚାଉଳ ଖାଇ ଦେଇଛନ୍ତି । ନିଜେ ନଖାଇ, ବହୁ କଷ୍ଟରେ ପିଲାଙ୍କ ପାଇଁ ଦାନା ଯୋଗାଡ଼ କରୁଥିବା ଚାମି ମୁଣ୍ଡା, ଏବେ ଘର କିପରି କରିବେ ବୋଲି କୋହଭରା କଣ୍ଠରେ ପ୍ରଶ୍ନ କରିଛନ୍ତି । ସେହିପରି, ବିଧବା ରଇବାରୀ ମୁଣ୍ଡାଙ୍କ ଘର ଭାଙ୍ଗି ହାତୀ ଘର ଭିତରେ ଥିବା ୧ କ୍ଵିଣ୍ଟାଲ୍ ଚାଉଳ ଓ ବସ୍ତା ଭର୍ତ୍ତି ଧାନ ଖାଇ ଦେଇଛନ୍ତି । ତାଙ୍କର ଧାନଜମି ମଧ୍ୟ ନଷ୍ଟ କରିଛନ୍ତି ହାତୀପଲ । ଭାତ ରାନ୍ଧିବା ପାଇଁ ତାଙ୍କ ପାଖରେ ଚାଉଳ ନଥିବା ବେଳେ, ଦୁଇ ପୁଅଙ୍କୁ ଧରି ଅତି ଦୁଃଖରେ କାଳ କାଟୁଛନ୍ତି ରଇବାରୀ ମୁଣ୍ଡା । ହେଲେ, ଏଯାଏ ଏଠାରେ କୌଣସି ବନ ବିଭାଗ କର୍ମଚାରୀ ପହଞ୍ଚି ନଥିବା ସେ କହିଛନ୍ତି । ବାଇଟ ୧-
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top